Bihar

Apr 22 2024, 19:12

हिना शहाब के निर्दलिए मैदान में उतरने से सीवान में त्रिकोणिए हुआ मुकाबला, जानिए इसका किसको होगा फायदा और किसे होगा नुकसान

डेस्क : इस बार लोकसभा चुनाव में बिहार के सभी राजनीतिक दलों की परेशानियां बढ़ी हुई है। गठबंधन में चुनाव लड़ने के वजह से सभी पार्टियों को गठबंधन में सीट शेयरिंग करनी पड़ी है। जिसकी वजह से दलों के कई नेता निवर्तमान सांसद रहने के बावजूद बेटिकट हो गए है। वहीं कई को मनमाफिक सीट नहीं मिलने से नाराजगी। वहीं कई नेता पार्टी के अंदर अनदेखी किये जाने से नाराज होकर निर्दलिए ही चुनाव मैदान में उतर गए है। 

इस राजनीतिक खेल में इसबार सबसे जहां कई लोकसभा सीटों पर त्रिकोणिए मुकाबला हो रहा है। वहीं प्रदेश की बड़ी पार्टियों को भीतरघात का अंदेशा सता रहा है। राजनीति की इस खेल में सबसे ज्यादा नुकसान इसबार राजद को होता दिख रहा है। वही इसका फायदा एनडीए गठबंधन को हो सकता है। 

महागठबंधन में शामिल राजद को अभी नवादा और पूर्णिया में अपनी पार्टी और गठबंधन के नेताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच सीवान में दिवंगत पूर्व बाहुबली सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने निर्दलिए मैदान में उतरने का एलान कर इस परेशानी को बढ़ा दी है। जिसका सीधा फायदा यहां से एनडीए की जदयू प्रत्याशी को हो सकता है। 

दरअसल राजद ने इसबार सीवान से हिना शहाब की जगह पार्टी के वरिष्ठ नेता व बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। वैसे तो अवध बिहारी चौधरी राजद के ऐसे नेता है जिनकी छवि साफ-सुथरी है। ये सीवान से लगातार विधायक भी बनते रहे है। लेकिन दिवंगत बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दी की पत्नी हिना शहाब ने यहां से निर्दलिए मैदान में उतर उनकी परेशानी बढ़ा दी है। 

यह पहला मौका है जब हिना शहाब राजद के बदले निर्दलिए चुनाव मैदान में है। लोकसभा चुनाव के एलान होने के साथ ही दिवंगत बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की पत्नी का दर्द छलका था। हिना शहाब ने राजद से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि उनके पति ने राजद को जमीन से आसमान तक पहुंचाने का काम किया। आज उनके जाने के बाद सभी लोग बदल गए। उन्होंने कहा था कि उनके परिवार को इग्नोर किया जा रहा है। हिना शहाब ने सिवान के लोगों से एक होने की अपील की थी कि साहेब ने जिस पार्टी को सींचकर जमीन से आसमान तक पहुंचाया। उनके जाने के बाद वे लोग इग्नोर करना शुरू कर दिया है, लेकिन कोई बात नहीं है। साहेब ने जो विकास की लकीर खींची है, उसपर हम लोगों को गर्व है कि हम सिवान के हैं। हम चाहते हैं कि पूरा परिवार एक हो जाए। इसमें सबकी सहमति बनी रहे।

बता दें कि हिना शहाब तीन बार लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन हर बार हार का सामना करना पड़ा है। वह 2009 में पहली बार सीवान से लोकसभा चुनाव लड़ी थीं। 2014 और 2019 में भी उन्हें हार का सामना पड़ा था।

गौरतलब है कि सीवान में राजद का दबदबा का सबसे बड़ा कारण दिवंगत पूर्व बाहुबली सांसद मो. शहाबुद्दीन की वजह से रहा है। शहाबुद्दीन जब तक इस सीट से चुनाव लड़े वो जीते। उनके दबदबा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब वो चुनाव लड़ते थे तो किसी भी पार्टी का झंडा-वैनर तक सीवान में नजर नही आता था। वे खुद जितनी बार चुनाव लड़े जीते। 

इसबार हिना शहाब के राजद से अलग निर्दलिए चुनाव लड़ने का सीधा असर राजद को होगा। दरअसल सीवान में मुसलमानों की संख्या अच्छी खासी है। इनका वोट किसी भी प्रत्याशी की हार-जीत में अहम साबित होता है। राजद अबतक मुसलमानो के वोट को अपना कैडर वोट मानता रहा है। लेकिन हिना शहाब के निर्दलिए मैदान में होने से राजद का यह कैडर वोट खिसक सकता है। ऐसे में इसका सीधा फायदा जदयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी को हो सकता है और जदयू यहां से अपनी सीट पर कब्जा बरकरार रखने में एकबार फिर कामयाब हो सकती है।

Bihar

Apr 22 2024, 12:55

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर कविता के माध्यम से बिहार की जनता से किया यह अपील, जानिए

डेस्क : लोकसभा चुनाव में राजद नेता व बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अकेले ही महागठबंधन की ओर से विपक्ष पर हमला बोलने का कमान संभाले हुए है। वे लगातार बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और सीएम नीतीश कुमार पर एक के बाद एक तीखे तंज कस रहे है और बिहार की जनता को लगातार अपने पक्ष में समर्थन करने के लिए प्रेरित कर रहे है।  

तेजस्वी यादव ने बीते दिनों केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा बिहार में जनसभा के दौरान राजद पर किए गए हमले पर पलटवार करते हुए उन्हें दिमाग ठंडा रखने की सलाह दिया था। इसके लिए तेजस्वी ने उपाय सुझाते हुए कहा था कि अमित शाह जी बिहार आने पर सत्तू पीजिए। इससे गर्मी में दिमाग ठंडा रहता है। 

वहीं अब उन्होंने अब प्रदेश की जनता को कविता के माध्यम से हक़ की जंग लड़ने के लिए प्रेरित किया है। तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है.... कहा कि ये हक़ की जंग/ अब मिल के संग संग, जी जान से लड़नी है/ हर हाल में इस बार ये सरकार बदलनी है।/ अत्याचार की काली कहानी मिल के मिटानी है/ हर हाल में इस बार ये सरकार बदलनी है/ अब ललकार के इस सरकार की छुट्टी करनी है / हर हाल में इस बार ये सरकार बदलनी है / इस सरकार की तानाशाही और ना सहनी है/ हर हाल में इस बार ये सरकार बदलनी है।

Bihar

Apr 22 2024, 09:42

कांग्रेस ने अपने हिस्से के बाकी बचे सभी सीटों पर प्रत्याशी के नाम किया तय, जानिए किसे बनाया कहां से उम्मीदवार

डेस्क : प्रथम चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है। वहीं दूसरे चरण के चुनाव में अब महज चार दिन बाकी है। इसी बीच कांग्रेस ने अपने हिस्से की बाकी बची छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए है। रविवार को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति बैठक में छह सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगी। जिसका औपचारिक ऐलान जल्द किया जायेगा।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक पटना साहिब से कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल कुमार अभिजीत को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि मीरा कुमार द्वारा चुनाव नहीं लड़ने के एलान के बाद सासाराम से विश्वनाथ राम को उम्मीदवार बनाया गया है। 

महाराजगंज से आकाश सिंह के नाम पर मुहर लगी है। आकाश सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह के बेटे हैं। समस्तीपुर से बिहार सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी को उतारा है। 

पश्चिम चंपारण से पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के नाम पर मुहर लगी है। वहीं मुजफ्फरपुर से भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए मौजूदा सांसद अजय निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि भागलपुर से अजीत शर्मा, कटिहार से तारिक अनवर और किशनगंज से मो जावेद को पहले ही उम्मीदवार बनाया जा चुका है।

Bihar

Apr 22 2024, 09:22

स्टेट बार काउंसिल का बड़ा निर्णय, प्रदेश के सभी वकीलों को मिलेगा इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ*

डेस्क : बिहार के अधिवक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। स्टेट बार काउंसिल ने राज्य के तमाम वकीलों को कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने का निर्णय लिया है। बीते रविवार को राजधानी पटना स्थित एलएन मिश्रा संस्थान के सभागार में आयोजित स्टेट बार काउंसिल बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रदेश के 126 वकील संघो के साथ हुई बैठक में सर्वसम्मति से वकीलों को पेंशन योजना, मेडिक्लेम, बीमा योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने 1991 के मॉडल रूल में संशोधन किये जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि हाजिरी फॉर्म की बिक्री से हुई आमदनी का पांच प्रतिशत पैसा स्टेट बार काउंसिल को दिया जाता हैं। इस पैसा से वकीलों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने संभव नहीं है। इसी कारण मॉडल रूल में संशोधन किया गया है। वहीं बीसीआई के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में करीब सवा लाख वकील पंजीकृत हैं और 65 हजार से ज्यादा वकील सक्रिय रूप से वकालत पेशा से जुड़े हुए हैं। चेयरमैन ने बीच का रास्ता अख्तियार करते हुए प्रत्येक हाजिरी फॉर्म पर पन्द्रह रुपये और वकालतनामा पर चालीस रुपये देने की बात कही। उनका कहना था कि पेंशन योजना में वकील के साथ उनके परिवार के सदस्यों को भी रखा गया है। इसके बाद कई वकील संघो के प्रतिनिधियों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। जबकि एक दो प्रतिनिधियों ने इस का विरोध किया। योजना की निगरानी के लिए बार काउंसिल तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करेगी ताकि क्रियान्वयन सही तरीके से हो सकें। उनका कहना था कि अब प्रत्येक वर्ष तीन बार राज्य के वकील संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जायेगी। मौजूद समय में राज्य के 80 प्रतिशत अधिवक्ता संघों ने मॉडल रूल को लागू नहीं किया है। अंत में योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके पूर्व प्रदेश के 126 वकील संघो के प्रतिनिधियों के साथ गहन विचार विमर्श किया गया। अंत में काउंसिल के सदस्य वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Bihar

Apr 21 2024, 17:45

कटिहार में बोले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह : देश आज सुरक्षित हाथ में, देश की जनता को यह तय करना है कि पीएम किसको रखना है

डेस्क : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होना है। इधर सभी राजनीतिक दलों द्वारा चुनावी प्रचार-प्रसार का कार्य भी जोरो पर है। कटिहार में दूसरे चरण में मतदान होना है। जिसे लेकर सभी पार्टियों की चुनावी दौरा अब चरम पर पहुंच गया है। 

इसी कड़ी मे आज रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम नीतीश कुमार ने कटिहार से एनडीए के जदयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश की मोदी सरकार में 10 सालों में बिहार के साथ-साथ पूरे देश का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि देश आज सुरक्षित हाथों में है। और बीते दस सालो में सुरक्षा के मामले में भारत काफी मजबूत हुआ है।  

कहा कि देश का सुरक्षा का मामला हो या फिर देश में हो रहे विकास के मामले पर कभी भी केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने समझौता नहीं किया है। उन्होंने कहा की धारा 370 मामले में लालू यादव और कांग्रेस की सरकार ने 70 साल से दबा कर रखा हुआ था। जिससे मोदी सरकार ने खत्म कर कश्मीर को भारत का अंग बनाया। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार के लोग बताएं कि कश्मीर हमारा है या नहीं ? 

अमित शाह ने कहा कि देश की जनता को यह तय करना है कि पीएम किसको रखना है। हर जगह लोग मोदी जी को जीताना चाहते हैं। आपलोग भी एनडीए को वोट दीजिए। मोदी जी ने इस देश से परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण को दूर किया है। मोदी जी ने हरेक व्यक्ति का विकास किया है। एक तरफ वो लोग हैं जो कहते हैं कि बिहार-राजस्थान को कश्मीर से क्या मतलब है। उन्हें नहीं पता कि बिहार का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान दे सकता है। 

उन्होंने कहा कि मोदी ने पूरी और पुलवामा के हमले के बाद 10 दिन में ही सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर उनका सफाया कर देश को सुरक्षा देने का कार्य किया है। गृह मंत्री ने कहा कि देश आज सुरक्षित हाथों में है। कहा की अब देश की जनता को फैसला लेना है कि देश को सुरक्षित हाथों में रखना है या फिर कांग्रेस की हाथों में देकर देश को पुनः गुलामी की ओर ले जाना है। 

वहीं उन्होंने बिहार सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज नीतीश कुमार ने घर-घर में बिजली पहुंचाने का कार्य किया है। आज बिहार हर बिजली हो या सड़क हर मामले में तरक्की कर रहा है।

Bihar

Apr 21 2024, 17:42

कटिहार में राजद पर जमकर बरसे सीएम नीतीश कुमार, लालू-राबड़ी के शासन काल की याद दिलाते हुए अपनी सरकार के गिनाए काम

डेस्क : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होना है। इधर सभी राजनीतिक दलों द्वारा चुनावी प्रचार-प्रसार का कार्य भी जोरो पर है। कटिहार में दूसरे चरण में मतदान होना है। जिसे लेकर सभी पार्टियों की चुनावी दौरा अब चरम पर पहुंच गया है। 

इसी कड़ी मे आज रविवार को कटिहार मे एनडीए प्रत्याशी जदयू के दुलाल चंद गोस्वामी के पक्ष में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम नीतीश कुमार ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी शासन काल को याद करते हुए राजद पर जोरदार हमला बोला।

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले जो लोग सत्ता में थे, वो कोई काम नहीं कर रहे थे। यहां के मुस्लिम समुदाय के लिए भी पहले कुछ कहां कुछ करते थे। पहले हमेशा आपसी झगडे होते रहता था। लोग भाजपा के बारे में कुछ-कुछ बोलते रहते थे। लेकिन जब हमलोग साथ आ गए तो कहां कही बिहार में हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता है। हिंदू हों, मुस्लिम हों या कोई भी जाति के लोग हों, सबके लिए हमलोगों ने काम किया है। सबके हित में काम किया है, इसलिए सबकी हालत भी पहले से बेहतर हुई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ हमारा संबंध आज से नहीं है। बल्कि जब बीजेपी का नामकरण हुआ था, उसके पहले भी हम लोग साथ थे। हम तो अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में भी रहे और वह भी कई बार यहां आकर हमको मुख्यमंत्री बनाते रहे। लेकिन यहां पर वर्ष 2005 से जो हम लोगों ने मिलकर काम किया तो हम लोगों ने सभी चीजों को ठीक कर दिया। 

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग हों या फिर महिलाएं हों। सभी के लिए हमलोगों ने काम किया है। केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हित में काम होता है। बिहार के लिए वह मदद कर रहे हैं। बिहार में 40 में से 40 सीट हमलोग जीतेंगे। देशभर में चार सौ से ज्यादा सीट हमलोग जीतने जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और देश तेजी से आगे बढ़ेगा। जब देश आगे बढ़ेगा तो बिहार भी उसी तेजी से आगे बढ़ता जाएगा।

उन्होंने कहा कि बीच में हम इधर-उधर भागे हुए थे। तब भी अमित शाह से हमारी बात होती रहती थी। लेकिन अब सब ठीक है और अब हम कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे। जहां पहले थे, अब वहीं रहेंगे और सभी लोग साथ मिलकर काम करेंगे। कुछ लोग तो बिना मतलब का भाषण देते रहता है। जब आएगा, तो बिना मतलब का भाषण देगा। मुस्लिम लोग को तो हम बता ही दिए हैं कि ये लोग पहले किसी की रक्षा नहीं करता था। लेकिन हम लोगों ने सब कुछ ठीक कर दिया है। पहले लोग शाम में घर से नहीं निकलते थे। लेकिन अब कोई दिक्कत है। अब लड़का-लड़की सब रातभर घूमते रहते हैं। हम लोगों ने आमलोगों के हित में यह सब काम किया है। हिंदू हों, मुस्लिम हों या कोई भी जाति के लोग हों, सबके लिए हमलोगों ने काम किया है। सबके हित में काम किया है, इसलिए सबकी हालत भी पहले से बेहतर हुई है।

Bihar

Apr 21 2024, 12:46

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने चौथी बार करेंगे बिहार दौरा, मुंगेर और अररिया में जनसभा की पीएमओ से मिली मंजूरी

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस महीने चौथा बिहार दौरा तय हो गया है। पीएम मोदी 26 अप्रैल को अररिया और मुंगेर लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बिहार बीजेपी के नेताओं ने इसकी पुष्टि की है। प्रधानमंत्री की 26 अप्रैल को अररिया के फारबिसगंज में बीजेपी के मौजूदा सांसद एवं प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के समर्थन में रैली होगी। इसी दिन पीएम मोदी मुंगेर में जेडीयू प्रत्याशी एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह के समर्थन में भी जनसभा करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी बिहार में इस महीने तीन रैलियां कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर बिहार बीजेपी के नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्थानीय नेताओं ने पीएम का कार्यक्रम पहले ही तय कर लिया था। पीएमओ से मंजूरी मिलने के बाद उनकी रैली फाइनल हो गई है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार 21 अप्रैल को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे कटिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा 23 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भागलपुर के शारदा पाठशाला मैदान में रैली होनी है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने 4 अप्रैल को जमुई, 7 अप्रैल को नवादा और 16 अप्रैल को गया एवं पूर्णिया में चुनावी रैली की थी। अब वे 26 अप्रैल को फारबिसगंज और मुंगेर में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे। पीएम मोदी बीजेपी के साथ ही अपने सहयोगी दलों को जिताने के लिए भी दनादन रैलियां कर रहे हैं। मुंगेर से जेडीयू के ललन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं, पीएम उनके लिए वोट मांगते हुए नजर आएंगे। 

पीएम मोदी की जनसभाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे या नहीं, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। पिछली गया और पूर्णिया की चुनावी सभाओं में नीतीश मंच पर नहीं दिखे थे, आरजेडी ने इस पर सवाल भी उठाए थे। हालांकि, नवादा और जमुई में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के साथ मंच साझा किया था।

Bihar

Apr 21 2024, 12:14

राजद में शामिल महबूब अली कैसर, तेजस्वी यादव ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

डेस्क : इसबार के लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं के दल-बदल करने का सिलसिला जारी है। लोकसभा टिकट की आस लगाए नेताओ को अपनी पार्टी से निराशा हाथ लगने के बाद वे दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे है। बिहार में तकरीबन दलों की यही स्थिति है। इसी कड़ी में आज खगड़िया के निवर्तमान सांसद महबूब अली कैसर ने दल बदल करते हुए राजद का दामन थाम लिया। तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। 

दरअसल, एनडीए में शामिल पशुपति कुमार पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोजपा को इसबार लोकसभा में एक भी सीट नहीं मिली है। जिसके बाद पार्टी में भगदड़ मची। वैशाली से सांसद वीणआ देवी पहले ही लोजपा (आर) का दामन थाम चुकी थी और उन्हें फिर वैशाली से लोकसभा का टिकट भी मिल गया है। हालांकि खगड़िया से राष्ट्रीय लोजपा के सांसद महबूब अली कैसर भी चिराग से मिलने पहुंचे थे और पारस की पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही चिराग की लोजपा (रामविलास) में शामिल हो जाएंगे। लेकिन चिराग पासवान के साथ उनकी बात नहीं बनी।

जिसके बाद आज खगड़िया के सीटिंग एमपी चौधरी महबूब अली कैसर रालोजपा (पारस गुट) छोड़ राजद में शामिल हो गए हैं। इसके लिए वो राजद कार्यालय पहुंचे। जहां तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है। महबूब अली कैसर के साथ उनके बेटे युसूफ कैसर भी मौजूद हैं। कैसर दो बार खगड़िया से सांसद रह चुके हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में उनको काफी वोट भी मिले थे, लेकिन 2024 में उन्हें टिकट नहीं मिला।

वहीं, खगड़िया सांसद को राजद में शामिल करवाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि महबूब अली कैसर ने संविधान बचाने के हित में और लोकतंत्र बचाने के हित में यह फैसला लिया है। यहां दो खेमा है,एक तलवार बांटने वाला है और एक हमलोग हैं जो कलम बांटने वाले हैं। अब कैसर साहब ने जो निर्णय लिया है उससे बिहार और देश में एक सन्देश गया है।इनके निर्णय से पूरे देश और राज्य में जो निर्णय जाएगा वो देश बचाने के लिए जाएगा।

Bihar

Apr 21 2024, 10:31

चिराग पासवान का बड़ा बयान : हुड़दंगियों को बढ़ावा देना और उन्हें संरक्षित करना राजद की संस्कृति, जिस क्षेत्र से महागठबंधन का प्रत्याशी जीता

डेस्क : जमुई में तेजस्वी की सभा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान की पत्नी व लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की मां के विषय में कुछ लोगों ने अभद्र टिप्पणी की थी। जिसे लेकर चिराग पासवान की नाराजगी जारी है। 

उस मामले को लेकर चिराग पासवान ने एकबार फिर राजद पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि हुड़दंगियों को बढ़ावा देना और उन्हें संरक्षित करना राजद की संस्कृति है। जमुई में तेजस्वी यादव की सभा में जो कुछ हुआ, वह इसे प्रमाणित करता है। इस घटना ने जंगलराज की याद दिला दी। जिस क्षेत्र में महागठबंधन का उम्मीदवार जीता, वहां मां-बहनों-बेटियों व गरीब, वंचित वर्ग के लोगों का रहना असंभव हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि छोटे भाई तेजस्वी से उम्मीद थी कि वह कार्रवाई करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने तेजस्वी को पत्र भी लिखा लेकिन उसका भी संज्ञान नहीं लिया। बड़ी दीदी होने के नाते मीसा भारती से भी उम्मीद थी कि वह इसका विरोध करेंगी, लेकिन उन्होंने भी निराश किया। चिराग ने कहा कि 2019 में जीरो पर आउट होने वालों को इस चुनाव में अपनी वास्तविक ताकत का अहसास हो जाएगा।

Bihar

Apr 21 2024, 09:47

लोकसभा चुनाव : पहले चरण मे मतदान प्रतिशत कम होने के लेकर चुनाव आयोग गंभीर, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिया यह निर्देश

डेस्क : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव बीते शुक्रवार 19 अप्रैल को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। भीषण गर्मी के बीच हो रहे चुनाव में मतदाताओं ने बढ़-चढकर अपनी हिस्सेदारी निभाई। हालांकि इसबार बिहार की 4 सीटों पर कुल 48.23 फीसदी वोट पड़े। जो की वर्ष 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 5 फीसद कम है। 

इधर पहले चरण के चार लोकसभा क्षेत्रों औरंगाबाद, गया (सु.), नवादा एवं जमुई (सु.) में शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान वोटर टर्नआउट (मतदान प्रतिशत) में कमी को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। आयोग ने इसकी समीक्षा करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरूकता अभियान व बूथ प्रबंधन पर जोर देने का निर्देश दिया है।

बीते शनिवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) एचआर श्रीनिवास ने पहले चरण के चुनाव क्षेत्रों के जिलों नवादा शेखपुरा व जमुई को छोड़कर शेष सभी छह चरणों के होने वाले चुनाव क्षेत्रों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षक के साथ बैठक की। करीब दो घंटे तक चली बैठक में आगामी चरणों के चुनाव एवं मतदान की तैयारियों की समीक्षा की गयी। इस बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। 

बिहार में जारी प्रचंड गर्मी को देखते हुए बिहार के सीईओ एचआर श्रीनिवास ने सभी जिलों के डीएम को सभी बूथों पर पेयजल की सुविधा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने एवं धूप से बचाव को लेकर शामियाना लगाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही, दिव्यांगजनों व 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं से नियमानुसार पोस्टल बैलेट से वोट देने की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सहायता के लिए हरेक बूथ पर व्यवस्था करने को कहा। पुलिस प्रशासन की ओर से एरिया डोमिनेशन एवं सुरक्षा की सख्त व्यवस्था उपलब्ध कराने की तैयारियों की भी समीक्षा की गयी।

इस बैठक में सीईओ, बिहार के अतिरिक्त स्टेट पुलिस नोडल ऑफिसर सह अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा व आलोक रंजन घोष, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी व संजय कुमार मिश्र, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी माधव कुमार एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।