अंबेडकर नगर: गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन पर शिकंजा,शिक्षा विभाग की टीम ने मारा छापा
अंबेडकर नगर
खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की टीम द्वारा गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ औचक छापेमारी के दौरान हड़कंप मचा रहा।विदित हो कि शासन के निर्देश पर
शिक्षा विभाग द्वारा गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।जलालपुर शिक्षा क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान आठ विद्यालयों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम द्वारा सघन निरीक्षण करते हुए स्व. राम आसरे पब्लिक स्कूल लखनिया, नेशनल चिल्ड्रन एकेडमी रामपुर चाडीडीहा,अर्जुन पब्लिक स्कूल/स्मार्ट कैरियर पब्लिक स्कूल जहांगीरपुर,श्री राम पाल शिक्षण संस्थान पट्टी मुइय्यन,मां सरस्वती पब्लिक स्कूल रहीमपुर पट्टी चौराहा, जीडी एकेडमी ताहापुर मालीपुर, मदरसा रजिया सुल्तान टड़वा सिसारा और श्री राम लाल चिल्ड्रन एकेडमी रूढ़ा धमरूआ का संचालन बंद करने तथा भविष्य में संचालन होता पाए जाने पर जुर्माने के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बीएसए द्वारा नामित टीम में एसडीआई मीनाक्षी सिंह,एआरपी मित्र सेन वर्मा समेत संबंधित न्याय पंचायत के नोडल शिक्षक इस दौरान मौजूद रहे।
Apr 20 2024, 16:49