अंबेडकर नगर।हीट स्ट्रोक को लेकर अलर्ट हुआ स्वास्थ्य महकमा,कर रहा ये काम...
अप्रैल माह में पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी की वजह से अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के मरीज बढ़ गए हैं। वही स्वास्थ्य विभाग ने हीट स्ट्रोक के मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पांच-पांच बेड के विशेष वार्ड की स्थापना करते हुए अस्पतालों में ओआरएस कॉर्नर बनाने की पहल शुरू कर दी है।
हीट स्ट्रोक से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग जागरूकता अभियान चलाकर सी एच ओ, ए एन एम और आशा बहू के माध्यम से लू और तेज धूप से बचाव के बारे में जानकारी देगा।
सीएमओ अंबेडकर नगर ने बताया कि अस्पतालों में इस व्यवस्था को लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं साथ ही जरूरी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है।
अंबेडकर नगर: कूड़े की चिंगारी से घर में लगी आग, गृहस्थी जलकर हुई खाक
अंबेडकर नगर।
अप्रैल महीने में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी और तेज हवाओं के चलते आग लगने की घटनाओं में इजाफा हुआ है।एक बार फिर हुई आग लगने की नई घटना में कूड़े की चिंगारी से घर में लगी भीषण आग में गृहस्थी जलकर खाक हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मामला आलापुर थाना क्षेत्र के रामपुर इंडी पिंडी के भीखपुर पुरवे का है। बताया जाता है की कूड़े की चिंगारी से रामपुर इंडी पिंडी के भीखपुर पूर्व के राम गोवर्धन के घर आग लग गई।भीषण गर्मी और तेज हवाओं के चलते आग ने बेहद कम समय में विकराल रूप धारण कर लिया। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आप पर काबू पाया जा सका।
गृहस्थी समेत नकदी और गहनों के जल जाने की वजह से आग लगने के कारण लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। पीड़ित परिवार एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
अंबेडकर नगर:गैंगस्टर आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता
अंबेडकर नगर तथा आजमगढ़ जनपद में कई मुकदमों के वांछित गैंगस्टर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस के दावे के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाने के महियापार गांव निवासी मुनीश पुत्र मुनमुन को शनिचरा बाजार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया है।
गैंगस्टर आरोपी युवक के विरुद्ध धोखाधड़ी, जालसाजी, कूट रचना समेत अन्य विभिन्न धाराओं में आजमगढ़ और अंबेडकर नगर जनपद के कई थानों में मुकदमें दर्ज है। जैतपुर थाने में आरोपी के विरुद्ध अप गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पूर्व में दर्ज है।हेड कांस्टेबल सुरेश यादव कांस्टेबल गौरव कुमार भारती पुलिस टीम में शामिल रहे।
अंबेडकर नगर: गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन पर शिकंजा,शिक्षा विभाग की टीम ने मारा छापा
अंबेडकर नगर
खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की टीम द्वारा गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ औचक छापेमारी के दौरान हड़कंप मचा रहा।विदित हो कि शासन के निर्देश पर
शिक्षा विभाग द्वारा गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।जलालपुर शिक्षा क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान आठ विद्यालयों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम द्वारा सघन निरीक्षण करते हुए स्व. राम आसरे पब्लिक स्कूल लखनिया, नेशनल चिल्ड्रन एकेडमी रामपुर चाडीडीहा,अर्जुन पब्लिक स्कूल/स्मार्ट कैरियर पब्लिक स्कूल जहांगीरपुर,श्री राम पाल शिक्षण संस्थान पट्टी मुइय्यन,मां सरस्वती पब्लिक स्कूल रहीमपुर पट्टी चौराहा, जीडी एकेडमी ताहापुर मालीपुर, मदरसा रजिया सुल्तान टड़वा सिसारा और श्री राम लाल चिल्ड्रन एकेडमी रूढ़ा धमरूआ का संचालन बंद करने तथा भविष्य में संचालन होता पाए जाने पर जुर्माने के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बीएसए द्वारा नामित टीम में एसडीआई मीनाक्षी सिंह,एआरपी मित्र सेन वर्मा समेत संबंधित न्याय पंचायत के नोडल शिक्षक इस दौरान मौजूद रहे।
वायरल हुए ऑडियो ने बढ़ाई सियासी हलचल, थमा बसपा प्रत्याशी के प्रचार का पहिया
संभावित प्रत्याशी मोहम्मद कलाम शाह का ऑडियो हुआ वायरल टिकट कटवाने की रची जा रही साजिश - कलाम शाह का आरोप टिकट कटवाने के बदले सपा प्रत्याशी की तरफ 50 लाख का ऑफर दिया गया साजिश में पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार भी शामिल- कलाम शाह

अंबेडकर नगर:नदी में उतराता मिला युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
सरयू नदी में काली घाट मुबारकपुर के पास एक अज्ञात युवक का शव नज़र आने के बाद स्थानीय लोगों ने सभासद आशीष मांझी,अमरदीप मांझी, बृजेश मांझी, रंगीलाल यादव, संदीप मांझी आदि ने शव को नदी के बाहर निकाल कर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर तत्काल कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी,मुबारकपुर चौकी इंचार्ज आशुतोष शर्मा,संतोष यादव पुलिस बल के साथ पहुंच गए। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि लगभग 23 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है जिसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। युवक के शरीर पर प्रथम दृष्टया चोट आदि का कोई निशान नज़र नहीं आ रहा है।मृतक ब्लू जींस व ब्लैक ब्राउन चेकदार
शर्ट पहने हुए है। टाण्डा कोतवाली पुलिस ने पंचनामा कर शव को मर्चरी हाउस भेज दिया है तथा सोशल मीडिया समेत विभिन्न माध्यमों से मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
अंबेडकर नगर:अपने ही दुपट्टे से लटका मिला युवती का शव,मचा हड़कंप
जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के बिड़हर खास गांव में एक युवती ने अपने दुप्पटे से फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने में जुटी हुई है।

अंबेडकर नगर रामनवमी को देखते हुए किए गए विशेष इंतजाम, अयोध्या जाने वाले वाहनों पर लागू हुए प्रतिबंध
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली बार रामनवमी के अवसर पर बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के अयोध्या धाम पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए शासन की तरफ से प्रभावी इंतजाम किए जा रहे हैं।
श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मंगलवार से अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहन ट्रक, ट्रेलर और चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लागू कर दिए हैं।
ऐसे वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होकर आगे जाने की छूट रहेगी। अकबरपुर इब्राहिमपुर भीटी और अहिरौली थाना क्षेत्र में भी बैरियर को प्रभावी कर दिया गया है। बस्ती व गोरखपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को नेशनल हाईवे होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे भेजा जा रहा है,जबकि आजमगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों को न्यौतरिया से ही एनएच पर भेज दिया जाएगा।
मालीपुर की तरफ से आने वाले वाहन नेशनल हाईवे से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की तरफ बढ़ाए जाएंगे। छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों का यह डायवर्जन 19 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। प्रशासन ने डायवर्जन का पूरी तरीके से पालन करने के लिए सभी बैरियरों पर विशेष ड्यूटी लगाई है, वही रामनवमी पर श्रद्धालुओं को जाने के लिए चलाई जा रही 35 रोडवेज बसों को डायवर्जन से छूट मिलेगी।
अंबेडकर नगर: सरे राह छेड़खानी के मामले में पीड़िता पहुंची थाने..पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
राह चलते जबरन रोककर छेड़खानी व मारपीट करने के मामले में विवाहिता ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।पुलिस आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
जहांगीरगंज के एक गांव निवासिनी विवाहिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि वह जहांगीरगंज बाजार से घर जा रही थी।राजेसुल्तानपुर रोड पर ककरापार गांव के निकट पहुंची ही थी कि राजेसुल्तानपुर के बैरी नसीरपुर निवासी आरोपी प्रमोद वहां पहुंचा और जबरन उसे रोक लिया और
अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी करना शुरू कर दिया।पीड़िता ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो आरोपित ने गाली-गलौज देते हुए उसे मारा-पीटा आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो वह धमकी देते हुए।
प्रभारी निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
अंबेडकर नगर: विद्यालय जा रही शिक्षिकाएं हुई दुर्घटना का शिकार,जिला अस्पताल रेफर
विद्यालय जाते समय दो अध्यापिकाएं हादसे का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
प्रकरण अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदापुर के पास का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर बसखारी रोड पर नंदापुर के निकट बसखारी ब्लॉक में तैनात वाजिदा और सरोज तब दुर्घटना का शिकार हो गई जब वह अपनी स्कूटी से शिक्षण कार्य हेतु विद्यालय जा रही थीं। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों और राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों महिलाओं के परिजनों को सूचना देते हुए अस्पताल भिजवाया। घायल अध्यापिकाओं की हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।