अंबेडकर नगर: गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन पर शिकंजा,शिक्षा विभाग की टीम ने मारा छापा
अंबेडकर नगर
खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की टीम द्वारा गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ औचक छापेमारी के दौरान हड़कंप मचा रहा।विदित हो कि शासन के निर्देश पर
शिक्षा विभाग द्वारा गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।जलालपुर शिक्षा क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान आठ विद्यालयों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम द्वारा सघन निरीक्षण करते हुए स्व. राम आसरे पब्लिक स्कूल लखनिया, नेशनल चिल्ड्रन एकेडमी रामपुर चाडीडीहा,अर्जुन पब्लिक स्कूल/स्मार्ट कैरियर पब्लिक स्कूल जहांगीरपुर,श्री राम पाल शिक्षण संस्थान पट्टी मुइय्यन,मां सरस्वती पब्लिक स्कूल रहीमपुर पट्टी चौराहा, जीडी एकेडमी ताहापुर मालीपुर, मदरसा रजिया सुल्तान टड़वा सिसारा और श्री राम लाल चिल्ड्रन एकेडमी रूढ़ा धमरूआ का संचालन बंद करने तथा भविष्य में संचालन होता पाए जाने पर जुर्माने के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बीएसए द्वारा नामित टीम में एसडीआई मीनाक्षी सिंह,एआरपी मित्र सेन वर्मा समेत संबंधित न्याय पंचायत के नोडल शिक्षक इस दौरान मौजूद रहे।

अंबेडकर नगर

सरयू नदी में काली घाट मुबारकपुर के पास एक अज्ञात युवक का शव नज़र आने के बाद स्थानीय लोगों ने सभासद आशीष मांझी,अमरदीप मांझी, बृजेश मांझी, रंगीलाल यादव, संदीप मांझी आदि ने शव को नदी के बाहर निकाल कर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर तत्काल कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी,मुबारकपुर चौकी इंचार्ज आशुतोष शर्मा,संतोष यादव पुलिस बल के साथ पहुंच गए। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि लगभग 23 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है जिसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। युवक के शरीर पर प्रथम दृष्टया चोट आदि का कोई निशान नज़र नहीं आ रहा है।मृतक ब्लू जींस व ब्लैक ब्राउन चेकदार
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली बार रामनवमी के अवसर पर बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के अयोध्या धाम पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए शासन की तरफ से प्रभावी इंतजाम किए जा रहे हैं।
बस्ती व गोरखपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को नेशनल हाईवे होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे भेजा जा रहा है,जबकि आजमगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों को न्यौतरिया से ही एनएच पर भेज दिया जाएगा।
राह चलते जबरन रोककर छेड़खानी व मारपीट करने के मामले में विवाहिता ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।पुलिस आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
विद्यालय जाते समय दो अध्यापिकाएं हादसे का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
परिषदीय विद्यालय में पढ़ रहे कक्षा एक और दो के बच्चे अभी तक पुरानी किताबों से ही पढ़ाई कर रहे हैं। जिले के 1062 प्राथमिक विद्यालय में तकरीबन 22 हजार बच्चे कक्षा एक व दों में है।
डेढ़ महीने पहले बारात घर से रूपयो से भरा बैग छीनकर फरार होने वाले दो युवकों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। बीते 4 मार्च को गंगासागर गांव के निकट एक मैरिज हॉल में संत कबीर नगर जनपद से बारात आई थी,द्वार पूजा के बाद बारात मालिक सुभाष तिवारी से रुपए भरा बैग छीन कर बाइक सवार तीन युवक फरार हो गए थे।तत्समय मुकदमा दर्ज कर पुलिस युवकों की तलाश में थी।मुखबिर की सूचना पर जहांगीरगंज पुलिस ने दोनों युवकों को एनवा मोड़ नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान पंकज लोना तथा देव निवासी शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर के रूप में हुई। गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से बाइक तथा 4 हजार से अधिक की नकदी बरामद की गई।
Apr 19 2024, 13:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k