अंबेडकर नगर रामनवमी को देखते हुए किए गए विशेष इंतजाम, अयोध्या जाने वाले वाहनों पर लागू हुए प्रतिबंध
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली बार रामनवमी के अवसर पर बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के अयोध्या धाम पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए शासन की तरफ से प्रभावी इंतजाम किए जा रहे हैं।
श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मंगलवार से अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहन ट्रक, ट्रेलर और चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लागू कर दिए हैं।
ऐसे वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होकर आगे जाने की छूट रहेगी। अकबरपुर इब्राहिमपुर भीटी और अहिरौली थाना क्षेत्र में भी बैरियर को प्रभावी कर दिया गया है।बस्ती व गोरखपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को नेशनल हाईवे होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे भेजा जा रहा है,जबकि आजमगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों को न्यौतरिया से ही एनएच पर भेज दिया जाएगा।
मालीपुर की तरफ से आने वाले वाहन नेशनल हाईवे से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की तरफ बढ़ाए जाएंगे। छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों का यह डायवर्जन 19 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। प्रशासन ने डायवर्जन का पूरी तरीके से पालन करने के लिए सभी बैरियरों पर विशेष ड्यूटी लगाई है, वही रामनवमी पर श्रद्धालुओं को जाने के लिए चलाई जा रही 35 रोडवेज बसों को डायवर्जन से छूट मिलेगी।

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली बार रामनवमी के अवसर पर बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के अयोध्या धाम पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए शासन की तरफ से प्रभावी इंतजाम किए जा रहे हैं।
बस्ती व गोरखपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को नेशनल हाईवे होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे भेजा जा रहा है,जबकि आजमगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों को न्यौतरिया से ही एनएच पर भेज दिया जाएगा।

राह चलते जबरन रोककर छेड़खानी व मारपीट करने के मामले में विवाहिता ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।पुलिस आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
विद्यालय जाते समय दो अध्यापिकाएं हादसे का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
परिषदीय विद्यालय में पढ़ रहे कक्षा एक और दो के बच्चे अभी तक पुरानी किताबों से ही पढ़ाई कर रहे हैं। जिले के 1062 प्राथमिक विद्यालय में तकरीबन 22 हजार बच्चे कक्षा एक व दों में है।
डेढ़ महीने पहले बारात घर से रूपयो से भरा बैग छीनकर फरार होने वाले दो युवकों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। बीते 4 मार्च को गंगासागर गांव के निकट एक मैरिज हॉल में संत कबीर नगर जनपद से बारात आई थी,द्वार पूजा के बाद बारात मालिक सुभाष तिवारी से रुपए भरा बैग छीन कर बाइक सवार तीन युवक फरार हो गए थे।तत्समय मुकदमा दर्ज कर पुलिस युवकों की तलाश में थी।मुखबिर की सूचना पर जहांगीरगंज पुलिस ने दोनों युवकों को एनवा मोड़ नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान पंकज लोना तथा देव निवासी शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर के रूप में हुई। गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से बाइक तथा 4 हजार से अधिक की नकदी बरामद की गई।
नई व्यवस्था करते हुए परिवहन महकमें द्वारा प्रदूषण प्रमाण पत्र के लिए वाहन स्वामियों को प्रदूषण केंद्र तक वहां ले जाना अनिवार्य कर दिया है जहां आगे और पीछे के फोटो खींचने के साथ ही 10 सेकंड का वीडियो भी ऐप पर अपलोड करना होगा जिसके बाद ही प्रमाण पत्र निर्गत हो सकेगा। जिले के तकरीबन 3 लाख 69 हजार से अधिक छोटे बड़े वाहनो में लगभग 50 हजार बगैर प्रदूषणमुक्त प्रमाणपत्र के ही संचालित हैं। ऐसे वाहन मालिकों को अब दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
आलापुर तहसील क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचने के बाद अवैध तरीके से संचालित हो रहे अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया।
स्नान के दौरान वृद्ध नदी में डूब गया,जिसकी तलाश के लिए गोताखोरो की टीम लगातार प्रयास कर रही है।मामला अंबेडकर नगर जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।प्रत्येक रविवार को सरयू नदी के तट पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ स्नान के लिए पहुंचती है।इसी दौरान जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव के निकट थाना क्षेत्र के सराय नीलकंठ गांव के रहने वाले राम खिलाड़ी पुत्र जगरूप अपने पोते के साथ स्नान करने गए थे।
स्नान करते समय राम खिलाड़ी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने सुराग लगाने का प्रयास किया लेकिन पता नहीं चला।
Apr 18 2024, 11:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1