ambedkarnagr.sb

Apr 18 2024, 11:34

अंबेडकर नगर:अपने ही दुपट्टे से लटका मिला युवती का शव,मचा हड़कंप
जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के बिड़हर खास गांव में एक युवती ने अपने दुप्पटे से फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने में जुटी हुई है।

ambedkarnagr.sb

Apr 16 2024, 09:38

अंबेडकर नगर रामनवमी को देखते हुए किए गए विशेष इंतजाम, अयोध्या जाने वाले वाहनों पर लागू हुए प्रतिबंध
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली बार रामनवमी के अवसर पर बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के अयोध्या धाम पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए शासन की तरफ से प्रभावी इंतजाम किए जा रहे हैं।
श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मंगलवार से अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहन ट्रक, ट्रेलर और चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लागू कर दिए हैं।
ऐसे वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होकर आगे जाने की छूट रहेगी। अकबरपुर इब्राहिमपुर भीटी और अहिरौली थाना क्षेत्र में भी बैरियर को प्रभावी कर दिया गया है। बस्ती व गोरखपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को नेशनल हाईवे होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे भेजा जा रहा है,जबकि आजमगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों को न्यौतरिया से ही एनएच पर भेज दिया जाएगा।
मालीपुर की तरफ से आने वाले वाहन नेशनल हाईवे से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की तरफ बढ़ाए जाएंगे। छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों का यह डायवर्जन 19 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। प्रशासन ने डायवर्जन का पूरी तरीके से पालन करने के लिए सभी बैरियरों पर विशेष ड्यूटी लगाई है, वही रामनवमी पर श्रद्धालुओं को जाने के लिए चलाई जा रही 35 रोडवेज बसों को डायवर्जन से छूट मिलेगी।

ambedkarnagr.sb

Apr 15 2024, 14:07

अंबेडकर नगर: सरे राह छेड़खानी के मामले में पीड़िता पहुंची थाने..पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
राह चलते जबरन रोककर छेड़खानी व मारपीट करने के मामले में विवाहिता ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।पुलिस आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
जहांगीरगंज के एक गांव निवासिनी विवाहिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि वह जहांगीरगंज बाजार से घर जा रही थी।राजेसुल्तानपुर रोड पर ककरापार गांव के निकट पहुंची ही थी कि राजेसुल्तानपुर के बैरी नसीरपुर निवासी आरोपी प्रमोद वहां पहुंचा और जबरन उसे रोक लिया और
अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी करना शुरू कर दिया।पीड़िता ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो आरोपित ने गाली-गलौज देते हुए उसे मारा-पीटा आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो वह धमकी देते हुए।
प्रभारी निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ambedkarnagr.sb

Apr 15 2024, 14:02

अंबेडकर नगर: विद्यालय जा रही शिक्षिकाएं हुई दुर्घटना का शिकार,जिला अस्पताल रेफर
विद्यालय जाते समय दो अध्यापिकाएं हादसे का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
प्रकरण अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदापुर के पास का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर बसखारी रोड पर नंदापुर के निकट बसखारी ब्लॉक में तैनात वाजिदा और सरोज तब दुर्घटना का शिकार हो गई जब वह अपनी स्कूटी से शिक्षण कार्य हेतु विद्यालय जा रही थीं। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों और राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों महिलाओं के परिजनों को सूचना देते हुए अस्पताल भिजवाया। घायल अध्यापिकाओं की हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

ambedkarnagr.sb

Apr 15 2024, 14:00

अंबेडकर नगर:पुरानी किताबों से पढ़ाई कर रहे परिषदीय विद्यालयों के छात्र,अब तक नही मिल सकी किताबे
परिषदीय विद्यालय में पढ़ रहे कक्षा एक और दो के बच्चे अभी तक पुरानी किताबों से ही पढ़ाई कर रहे हैं। जिले के 1062 प्राथमिक विद्यालय में तकरीबन 22 हजार बच्चे कक्षा एक व दों में है।
1 अप्रैल से शुरू हुए नए शिक्षा सत्र में बच्चे स्कूल तो जा रहे हैं लेकिन कक्षा एक व दो के बच्चों को अभी किताबें नहीं मिल सकी है।
बीएसए कार्यालय के अनुसार कक्षा एक व दो के बच्चों की एनसीईआरटी पाठ्यक्रम आधारित पुस्तके एक पखवाड़े के अंतर्गत जिले में पहुंच जाएंगी। बीएसए ने बताया कि पीतांबरा पब्लिकेशन झांसी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही इन पुस्तकों के क्रय के निर्देश दे दिए गए हैं, जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी।

ambedkarnagr.sb

Apr 15 2024, 13:57

अंबेडकर नगर:छिनैती करने वाले बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे..भेजा जेल
डेढ़ महीने पहले बारात घर से रूपयो से भरा बैग छीनकर फरार होने वाले दो युवकों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। बीते 4 मार्च को गंगासागर गांव के निकट एक मैरिज हॉल में संत कबीर नगर जनपद से बारात आई थी,द्वार पूजा के बाद बारात मालिक सुभाष तिवारी से रुपए भरा बैग छीन कर बाइक सवार तीन युवक फरार हो गए थे।तत्समय मुकदमा दर्ज कर पुलिस युवकों की तलाश में थी।मुखबिर की सूचना पर जहांगीरगंज पुलिस ने दोनों युवकों को एनवा मोड़ नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान पंकज लोना तथा देव निवासी शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर के रूप में हुई। गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से बाइक तथा 4 हजार से अधिक की नकदी बरामद की गई।

ambedkarnagr.sb

Apr 14 2024, 15:29

अंबेडकर नगर:फिटनेस को लेकर परिवहन महकमे में लागू हुई नई व्यवस्था,क्या हुआ बदलाव?पढ़िए खबर
नई व्यवस्था करते हुए परिवहन महकमें द्वारा प्रदूषण प्रमाण पत्र के लिए वाहन स्वामियों को प्रदूषण केंद्र तक वहां ले जाना अनिवार्य कर दिया है जहां आगे और पीछे के फोटो खींचने के साथ ही 10 सेकंड का वीडियो भी ऐप पर अपलोड करना होगा जिसके बाद ही प्रमाण पत्र निर्गत हो सकेगा। जिले के तकरीबन 3 लाख 69 हजार से अधिक छोटे बड़े वाहनो में लगभग 50 हजार बगैर प्रदूषणमुक्त प्रमाणपत्र के ही संचालित हैं। ऐसे वाहन मालिकों को अब दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
15 अप्रैल के बाद बगैर प्रदूषण मुक्त प्रमाणपत्र के सड़क पर वाहन दौड़ते मिले तो 10 हजार रुपए का जुर्माने के साथ साथ अन्य कार्रवाई भी होगी। एआरटीओ सतेंद्र यादव ने बताया कि शासन के निर्देश पर नई व्यवस्था 15 अप्रैल से लागू की जाएगी। इसके तहत मोबाइल एप के जरिये प्रदूषण प्रमाण पत्र निर्गत किए जाएंगे।

ambedkarnagr.sb

Apr 14 2024, 15:15

अंबेडकर नगर: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया औचक निरीक्षण,मचा हड़कंप
आलापुर तहसील क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचने के बाद अवैध तरीके से संचालित हो रहे अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया।
अस्पतालों में धड़ाधड़ तले बंद हो गए हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राइवेट अस्पतालों की जांच नहीं की।
पैरामेडिकल डायरेक्टर के अलावा सीएमओ डॉक्टर राजकुमार,एडिशनल सीएमओ डॉक्टर रामानंद, डॉक्टर आशुतोष सिंह आलापुर तहसील क्षेत्र के रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर व्यवस्थाओं का मुआयना किया।वही जहांगीरगंज सीएचसी का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान कर्मचारियों को साफ सफाई और अन्य सुविधाओं के लिए भी कड़ी फटकार लगाई गई। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर उदय चंद यादव समेत अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।

ambedkarnagr.sb

Apr 14 2024, 15:10

जयंती पर भावपूर्ण तरीके से याद किए गए बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर
बीजेपी ने बूथ स्तर पर आयोजित किए कार्यक्रम, बड़ी संख्या लोगों ने लिया हिस्सा,गूंजा जय भीम का नारा सांसद तथा भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय ने लोगों को किया संबोधित पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

ambedkarnagr.sb

Apr 14 2024, 11:22

अंबेडकर नगर:नदी में डूबा वृद्ध,नही लगा सुराग..पहुंची गोताखोरों की टीम
स्नान के दौरान वृद्ध नदी में डूब गया,जिसकी तलाश के लिए गोताखोरो की टीम लगातार प्रयास कर रही है।मामला अंबेडकर नगर जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।प्रत्येक रविवार को सरयू नदी के तट पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ स्नान के लिए पहुंचती है।इसी दौरान जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव के निकट थाना क्षेत्र के सराय नीलकंठ गांव के रहने वाले राम खिलाड़ी पुत्र जगरूप अपने पोते के साथ स्नान करने गए थे। स्नान करते समय राम खिलाड़ी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने सुराग लगाने का प्रयास किया लेकिन पता नहीं चला।
अंबेडकर नगर जिले के अलग-अलग हिस्सों से लोग सरयू नदी के तट पर पहुंचते हैं लेकिन नहाने के लिए कोई उचित स्थान नहीं होने के चलते आए दिन घटनाएं होती है नदी में डूबने का कोई पहला मामला नहीं है इसके पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं।