अंबेडकर नगर रामनवमी को देखते हुए किए गए विशेष इंतजाम, अयोध्या जाने वाले वाहनों पर लागू हुए प्रतिबंध
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली बार रामनवमी के अवसर पर बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के अयोध्या धाम पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए शासन की तरफ से प्रभावी इंतजाम किए जा रहे हैं।
श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मंगलवार से अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहन ट्रक, ट्रेलर और चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लागू कर दिए हैं।
ऐसे वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होकर आगे जाने की छूट रहेगी। अकबरपुर इब्राहिमपुर भीटी और अहिरौली थाना क्षेत्र में भी बैरियर को प्रभावी कर दिया गया है। बस्ती व गोरखपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को नेशनल हाईवे होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे भेजा जा रहा है,जबकि आजमगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों को न्यौतरिया से ही एनएच पर भेज दिया जाएगा।
मालीपुर की तरफ से आने वाले वाहन नेशनल हाईवे से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की तरफ बढ़ाए जाएंगे। छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों का यह डायवर्जन 19 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। प्रशासन ने डायवर्जन का पूरी तरीके से पालन करने के लिए सभी बैरियरों पर विशेष ड्यूटी लगाई है, वही रामनवमी पर श्रद्धालुओं को जाने के लिए चलाई जा रही 35 रोडवेज बसों को डायवर्जन से छूट मिलेगी।
Apr 18 2024, 11:34