*चैत्र रामनवमी पर सांसद रवि किशन ने किया बुढ़िया माता मंदिर में दर्शन*

गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने बुधवार को रामनवमी के अवसर पर पत्नी प्रीति शुक्ला के साथ बुढ़िया माता मंदिर में दर्शन किया। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

सांसद रवि किशन ने सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह पर्व लोगों के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे। सभी जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े यही कामना करता हूं।

इस दौरान मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। इस दौरान सांसद रवि किशन के गानों पर लोग झूम उठे। लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला।

रामलला की झांकी ने मोहा मन, सैकड़ों लोगों ने पाया प्रसाद


गोरखपुर : नहर रोड स्थित गुरुकृपा संस्थान कार्यालय में बुधवार को श्रीरामजन्मोत्सव का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कीर्तन मंडली की प्रस्तुतियों से सुबह से ही कार्यालय में श्रीरामजन्मोत्सव का उत्साह छा गया। जैसे-जैसे श्रीराम के प्राकट्य का समय निकट आता गया, यह उत्साह बढ़ता ही गया। पूरा परिसर भए प्रकट कृपाला... के स्वर से गूंज उठा। ढोल-मजीरे की संगत में सोहर गूंज उठे। मुख्य अतिथि संघ के प्रांत प्रचारक रमेश ने श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में सजी प्रभु श्रीराम के बालक रूप की झांकी की आरती उतारी और इसके बाद सनातन संस्कृति पुनर्जागरण के लिए संस्थान की ओर से किए जा रहे कार्यों को लेकर संस्थापक महासचिव बृजेश राम त्रिपाठी के प्रयासों को सराहा। इससे पहले मुख्य अतिथि सहित अन्य गण्यमान्य अतिथियों का स्वागत बृजेश राम त्रिपाठी एवं प्रीति त्रिपाठी ने किया।

 

इस अवसर पर प्रांत प्रचारक रमेश जी ने सभी को प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव की शुभकामना दी। कहा कि लोकजीवन में मर्यादा के आचरण का अनुसरण करना ही श्रीराम की सच्ची भक्ति है। श्रीरामजन्मोत्सव पर गुरुकृपा संस्थान का यह आयोजन लोकजीवन में श्रीराम के आदर्शों की पुनर्प्रतिष्ठा का एक पुनीत प्रयास है। विशिष्ट अतिथि गोरखपुर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक अंबेश जी ने कहा कि श्रीराम सनातन संस्कृति की प्राण वायु हैं। 

500 वर्ष बाद अयोध्याजी में रामलला के धाम में उनकी प्राणप्रतिष्ठा के बाद देश के कोने-कोने में सनातनी समाज किस तरह हर्षित और आह्लादित है, यह आयोजन उसका प्रमाण है। बृजेश राम त्रिपाठी ने दोनों अतिथियों संस्था द्वारा संचालित विभिन्न अभियान एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस बीच निरंतर भजन का क्रम जारी रहा।

 दूसरी ओर भोग प्रसाद का वितरण भी हो रहा था। व्रतियों के लिए फलाहार की भी विशेष की गई थी। शाम तक चले इस भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर अखिलेश अग्रवाल, श्रीमती अंशू अग्रवाल, डा योगेश प्रताप सिंह, रंगनाथ पांडेय, राम नाथ गुप्ता, उमेश राय, महेश चंद्र दूबे, शंकर शरण दूबे, डा प्रवीण त्रिपाठी, पंडित बीरू दूबे, गौरव त्रिपाठी, केशव पांडेय, अश्वनी पांडेय, प्रदीप त्रिपाठी, सुनील मिश्रा, गणेश पांडेय, रमा उपाध्याय, नीतू सिंह, शिवांगी पांडेय, श्वेता भट्ट, वैष्णवी, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में मनाया श्रीराम जन्मोत्सव

गोरखपुर, 17 अप्रैल। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने बुधवार दोपहर श्रीरामनवमी के महापर्व पर विधि विधान से भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया। इस अवसर पर मंदिर परिसर प्रभु श्रीराम के भजनों से गुंजायमान रहा।

वासंतिक नवरात्र की नवमी तिथि पर गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन का अनुष्ठान पूर्ण करने के बाद मुख्यमंत्री मंदिर परिसर स्थित रामदरबार पहुंचे। दोपहर के बारह बजते ही उन्होंने पालने में विराजमान प्रभु श्रीराम के बाल स्वरूप के विग्रह की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना की। प्रभु विग्रह को तिलक लगाने और माल्यार्पण करने के बाद आरती उतारी।

पूजन का अनुष्ठान पूर्ण करने के साथ सीएम योगी ने बाल स्वरूप भगवान को पालने में झुलाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीराम से लोकमंगल की प्रार्थना की।

सीएम योगी ने कन्या पूजन कर की मातृ शक्ति की आराधना

गोरखपुर, 17 अप्रैल। मातृ शक्ति के प्रति अगाध श्रद्धा रखने वाले मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने वासंतिक नवरात्र की नवमी तिथि पर बुधवार को गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार कन्या पूजन किया। नवमी तिथि के अनुष्ठान की कड़ी में गोरखनाथ मंदिर के नव भोजनालय में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में योगी ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उनका विधि विधान से पूजन किया, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया और दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया।

मुख्यमंत्री ने परम्परा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया।

वासंतिक नवरात्र की नवमी तिथि के अनुष्ठान में सीएम योगी एवं गोरक्षपीठाधीश्वर ने सबसे पहले कुंवारी कन्याओं के पांव धोये। उनके माथे पर रोली, चंदन, अक्षत आदि का तिलक लगाया। चुनरी ओढ़ाकर एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने सभी कुंवारी कन्याओं व बटुकों की श्रद्धाभाव से आरती भी उतारी। पूजन के बाद इन कन्याओं को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद योगी ने अपने हाथों से परोसा।

कन्याओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पहुंचे बटुकों को भी श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार व दक्षिणा दिया गया।

मुख्यमंत्री यह भी ख्याल रखते रहे कि किसी भी कन्या या बटुक की थाली में भोजन प्रसाद की कोई कमी न रहे। इसे लेकर वह मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को निर्देशित करते रहे। पूजन के दौरान गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, द्वारिका तिवारी, वीरेंद्र सिंह, दुर्गेश बजाज, विनय गौतम आदि उपस्थित रहे।

मतदान हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है-डीआईओएस

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के गणेश पाण्डेय इंटरकॉलेज कटघर खजनी से विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर क्षेत्रीय मतदाताओं को शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पूर्व आयोजित जागरूकता गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) डॉक्टर अमरकांत सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का बहुत बड़ा महत्व है।

लोकतंत्र अर्थात जनता के द्वारा जनता के बीच से चुने गए जनप्रतिनिधियों को सत्ता की बागडोर सौंप कर उनसे बेहतर जनहित के कार्यों को पूरा कराने का अधिकार होता है। यह अधिकार देश के सभी व्यस्क नागरिकों को प्राप्त है। किंतु मतदान करना सिर्फ हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने का बहुत ही बड़ा कर्तव्य भी है।

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह जिला परियोजना अधिकारी (पीडी) अनिल सिंह तथा बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बीईओ सावन कुमार दूबे समेत सभी शिक्षकों ने मतदान का सामूहिक संकल्प भी लिया। पोस्टर बैनर और जागरूकता के नारे लिखी तख्तियां हाथों में लिए रैली में शामिल विद्यार्थियों और शिक्षकों ने नारे लगाते हुए आसपास के क्षेत्र में भ्रमण करते हुए स्थानीय मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए उन्हें अपना अमूल्य वोट देने के लिए प्रेरित किया।

बाइक रैली खजनी से निकल कर बेलघाट तक पहुंची। जिसमें इंटरकॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.रणजीत सिंह समेत आसपास के सभी इंटरकॉलेज और परिषदीय सरकारी स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

संपूर्ण जगत के पालनहार हैं श्री राम- अमर सिंह

गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर( 10 +2) पक्की बाग गोरखपुर में श्री रामनवमी कार्यक्रम हर्षोलाशपूर्वक मनाया गया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री अमर सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री राम संपूर्ण जगत के पालनहार हैं।

परिस्थिति कैसी भी आई परंतु भगवान राम ने अपना सम्पूर्ण जीवन मर्यादा में रहकर व्यतीत किया कभी धैर्य नहीं खोया। श्री राम के जीवन चरित्र से हमें जीवन जीने की, परिवार व राज्य चलाने की सीख मिलती है। इनके द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलने से व्यक्ति को कभी दुखों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने जीवन भर धर्म सम्मत आचरण किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम हमेशा लोभ, भय, क्रोध, मोह, से दूर रहे।

उन्होंने रामायण के प्रसंग सुनाते हुए भैया बहनो को बताया कि रामायण के अनुसार अयोध्या के राजा दशरथ की तीन पत्नियाँ थीं लेकिन बहुत समय तक कोई भी राजा दशरथ को सन्तान का सुख नहीं दे पायी थीं जिससे राजा दशरथ बहुत परेशान रहते थे। पुत्र प्राप्ति के लिए राजा दशरथ को ऋषि वशिष्ठ ने पुत्रकामेष्टि यज्ञ कराने को विचार दिया। इसके पश्चात् राजा दशरथ ने, महर्षि ऋष्यश्रृंग से यज्ञ कराया। तत्पश्चात यज्ञकुण्ड से अग्निदेव अपने हाथों में खीर की कटोरी लेकर बाहर निकले।

यज्ञ समाप्ति के बाद महर्षि ऋष्यश्रृंग ने दशरथ की तीनों पत्नियों को एक-एक कटोरी खीर खाने को दी। खीर खाने के कुछ महीनों बाद ही तीनों रानियाँ गर्भवती हो गयीं। ठीक 9 महीनों बाद राजा दशरथ की सबसे बड़ी रानी कौशल्या ने श्रीराम को जो भगवान विष्णु के सातवें अवतार थे, कैकयी ने भरत को और सुमित्रा ने जुड़वा बच्चों लक्ष्मण और शत्रुघ्न को जन्म दिया।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्री निर्मल यादव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेश सिंह, प्रथम सहायक रुक्मिणी उपाध्याय, आचार्या सुधा त्रिपाठी, संगीताचार्या अरुणिमा श्रीवास्तवा , सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

भाजपा की क्षेत्रीय प्रबंधन समिति चुनाव तैयारी को देगी धार

गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर आहूत बैठक में गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष सहजानंद राय ने लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की 15 टीमों की घोषणा की। यहां चुनाव की तैयारियों को और धार देने की रणनीति बनाई गई।

क्षेत्रीय अध्यक्ष के अनुसार

बूथ प्रबंधन कार्य का कार्य सिद्धार्थ शंकर पांडेय, आदित्य द्विवेदी, आशीष गुप्ता ,दिनेश प्रताप सिंह, मधुसूदन पांडेय, चुनाव आयोग संपर्क प्रशासनिक अनुमति, एविएशन विभाग का कार्य वीरेंद्र शाही एडवोकेट, संतोष तिवारी, दिनेश सिंह, एडवोकेट नरेंद्र महंता, कोष व्यवस्था प्रमुख पुष्प दत्त जैन ,अनूप किशोर अग्रवाल ,सत्यमित्र सिंह, मोर्चा अभियान प्रमुख राहुल श्रीवास्तव, गोपेश्वर तिवारी ,पुरुषार्थ सिंह, श्रीमती अमित गुप्ता, शिवनाथ चौधरी ,नसरुद्दीन अंसारी, चंदू सरोज ,सुखराम गोड, सभा रैली का कार्य दुर्गा राय देखेंगे।

इसी तरह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को विधायक पी एन पाठक तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष, गृह मंत्री ,रक्षा मंत्री का कार्यक्रम विधायक प्रदीप शुक्ला, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम को जनार्दन तिवारी,

अन्य सभा /रैली /नुक्कड़ सभा सिद्धार्थ शंकर पांडेय ,बजरंगी सिंह बज्जू, सामाजिक टोली संपर्क का कार्य अजय सिंह, अरविंद जयसवाल के जिम्मे है।संगठनात्मक बैठक एवं प्रवास का कार्य सुनील गुप्ता, विश्वजीतांशु सिंह आशु ,पंकज सिंह, कार्यालय व्यवस्था सत्येंद्र मिश्रा, सोमेश्वर पांडे,

अतिथि स्वागत प्रमुख ध्रुव श्रीवास्तव ,शचींद्र त्रिपाठी गुड्डू, राजीव रिषी त्रिपाठी, करुणेश पांडेय, वाहन व्यवस्था दिव्येंदु नाथ ,हौसला सिंह, धर्मवीर सिंह, अखिलेश प्रताप उर्फ विक्की चंद, प्रवासी कार्यकर्ता (अन्य प्रदेश) समन्वय का कार्य डा. सत्येंद्र सिन्हा, विनय सिंह जे आर एफ, आईटी का कार्य देव शर्मा, अनादि प्रिय पाठक, पियूष मिश्रा, मीडिया का कार्य डा बच्चा पांडेय नवीन, ध्रुव श्रीवास्तव ,राहुल तिवारी तथा

प्रचार सामग्री छोटेलाल निगम, राहुल त्रिपाठी और वीडियो वैन की जिम्मेदारी साकेत सिंह सोनू को सौंपी गई है।

एसडीएम खजनी शिवम सिंह बने आईएएस अधिकारी

गोरखपुर। संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) 2023 के लिए अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। 1016 आवेदकों ने सफलता पाई है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

इस साल यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है तो वही एसडीएम खजनी शिवम सिंह को मिला 877 वी रैंक। दूसरे नंबर अनिमेष प्रधान रहे, जबकि तीसरे स्थान डोनुरु अनन्या रेड्डी ने पाया है। आईएएस 2023 की परीक्षा में टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ के रहने वाले हैं।यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक सार्वजनिक सूचना के माध्यम से परिणामों की घोषणा की। "संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सितंबर, 2023 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2023 के लिखित भाग और जनवरी-अप्रैल 2024 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर, नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों की योग्यता सूची जारी की गई है।

मृदुल भाषी शिवम सिंह रायबरेली के प्रगतिपुरम में रहने वाले राम नरेश सिंह के छोटे सुपुत्र है।

"आग जिसमे लगन की जलती है, कामयाबी उसी को मिलती है", रायबरेली के शिवम पर यह पंक्ति बिल्कुल सटीक बैठती है।

बेहद साधारण से परिवार में जन्मे शिवम सिंह ने अपनी काबिलियत और मेहनत के बलबूते पहली ही बार मे सूबे की पीसीएस परीक्षा में 38 वी रैंक हासिल की थी अब सिविल सर्विस परीक्षा में 877 वी रैंक हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया अब देखना है कि रैंक के हिसाब से केडर कौन सा मिलता है श्री सिंह वर्तमान में खजनी तहसील के उप जिलाधिकारी के पद पर ईमानदारी के साथ अपनी सेवा दे रहे हैं यह जानकारी होने पर खजनी एसडीएम के सिविल सर्विस परीक्षा के अंतिम परिणाम आने के बाद 877 वी रैंक हासिल हुआ है तहसील सहित शुभचिंतकों माता-पिता ने प्रसन्नता व्यक्त किया।

माता पिता ने कहां की बेटे की मेहनत रंग लाई है श्री सिंह ने बातचीत में बताया कि अभी देखना होगा कि केडर कौन सा मिलता है और किस पद पर नियुक्ति मिलती है उसी हिसाब से अपना निर्णय लेंगे मृदुल भाषी श्री सिंह कभी अपने पद का घमंड नहीं किया जिसका नतीजा रहा कि आज सिविल सर्विस परीक्षा के अंतिम परिणाम आने के बाद भी किसी तरह का गुरुर नही है।श्री सिंह ने कहा कि दिए गए दायित्वों का बखूबी से निर्वहन कर रहा हूं और आगे भी अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए देश की सेवा करूंगा।

रायबरेली शहर के प्रगतिपुरम में रहने वाले राम नरेश सिंह विकास भवन के बाहर सालों से छोटी सी स्टेशनरी की दुकान लगाते हैं

शिवम सिंह अपनी कामयाबी का श्रेय मां-बाप को देते हुए शिवम कहते हैं कि उनकी ही बदौलत वह आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं और सही मायने में बंधाई के पात्र वही दोनों लोग हैं ।

शहर के सेंट पीटर्स स्कूल के छात्र रहे शिवम कहते हैं कि सीमित संसाधनों के बावजूद पिता ने पढ़ाई में कोई अड़चन आड़े आने नही दी. 12वीं के बाद लखनऊ के एक निजी इंजीनियर कॉलेज से बीटेक पढ़ाई पूरी की फिर धनबाद के आईआईटी से एमटेक करने का अवसर मिला एमटेक करने के दौरान ही निजी कंपनी में प्लेसमेंट हुआ पर उसमें ज्वॉइन न करते हुए सिविल सर्विसेज की तैयारी में लग गए वैसे तो शिवम सिंह का एक ही सपना था इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में हमारा चयन हो और वर्तमान में जो रैंक श्री सिंह ने सिविल सर्विस परीक्षा के अंतिम परिणाम में पाया है उनको इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में जाने के लिए कोई अणचन नहीं आएगी।

सिविल सर्विस परीक्षा में 877 वी रैंक प्राप्त करने पर श्री सिंह के माता-पिता ने भाउक होते हुए बताया कि हमारा छोटा बेटा शिवम अपने पढ़ाई के बदौलत नंबर एक पर हमेशा रहता था पहले तो 2019 में पीसीएस की परीक्षा में 38 वी रैंक हासिल किया था अब सिविल सर्विस की परीक्षा के अंतिम परिणाम में 877 वीं रैंक हासिल कर हमारे मान सम्मान को और बढ़ाने का कार्य किया है अभी तक यूपी सरकार के अधीनस्थ अपनी सेवा दे रहा है अब भारत सरकार के अधीनस्थ अपनी सेवा देते हुए देश के विकास कार्यों में अपना अहम योगदान देने का कार्य करेगा।

खेत में भूंसा बनाने पर मारपीट, गैर इरादतन हत्या के प्रयास का केस

खजनी गोरखपुर।थाने की उनवल चौकी क्षेत्र के ढढ़ौना गांव में खेत में जबरन भूंसा बनाने के विवाद में दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास समेत धमकी और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ढढ़ौना गांव के रहने वाले अश्वनी सिंह अपने चाचा ओमप्रकाश सिंह के हिस्से के खेतों की जुताई बुवाई और देखभाल करते हैं, आरोप है कि ओमप्रकाश सिंह के पट्टिदार जयप्रकाश सिंह के पुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह खेत में पहुंच कर मना करने के बाद भी रिपर से जबरन भूंसा बनाने लगे।

विरोध करने पर सहयोगियों के साथ मिलकर अश्वनी सिंह को मारपीट कर अधमरा कर दिया, उनके पांव और सर में गंभीर चोटें आई हैं।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने देवेन्द्र प्रताप सिंह तथा धीरेन्द्र प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 151/2024 की धाराओं 323,308,504,506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

चौकी इंचार्ज उनवल सोनेंद्र सिंह के द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि ढढ़ौना गांव में हुई मारपीट की घटना में विधिक कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।

ओबीसी समाज के उत्थान और राजनीतिक भागीदारी सहित अन्य विषयों को लेकर किया गया मंथन

गोरखपुर। बैंक रोड स्थित होटल विवेक के के सभागार में श्रीकृष्ण धर्म ट्रस्ट द्वारा " राष्ट्रीय यादव दिवस" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री कृष्ण धर्म ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी ने कहा कि आज से करीब 127 वर्ष पहले दिनांक 15 अप्रैल 1897 नरसिंहगढ़ देवरिया में रामनवमी के दिन जन्म लेने वाले यादव गांधी के नाम से प्रसिद्ध यदुकुल के उत्थान के लिए उत्तर भारत से दक्षिण भारत तक "यादव टाइटल" लगाने के लिए अभियान चलाने वाले तथा यदुकुल के मान स्वाभिमान के लिए संघर्ष करने वाले महापुरुष, विद्वान, लेखक और संपादक स्वर्गीय चौधरी राजित सिंह यादव जी के जन्मदिवस दिनांक 15 अप्रैल को आज संपूर्ण भारत वर्ष में "राष्ट्रीय यादव दिवस" के रूप में मनाया जाता है.

कालीशंकर यदुवंशी ने कहा की यदुकुल के लोग राष्ट्रवादी सोच के लोग हैं और राष्ट्र के विकास में उनका अहम योगदान है परंतु दुर्भाग्य की बात है कि वर्तमान नेताओं ने यदुकुल के लोगों का केवल उपयोग कर उन्हें वोट बैंक में तब्दील कर दिया अब यह नहीं होगा. हम सभी जाति धर्मों का सम्मान करते हुए यदुकुल तथा पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित और संकल्पित हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दूरदर्शन गोरखपुर के कार्यक्रम प्रमुख डॉ ब्रजेंद्र नारायण यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय यादव दिवसएक पूरे राष्ट्र में महान विभूति चौधरी राजित सिंह जी के जन्मदिवस पर मनाया जाना गौरव की बात है। समाज को एक होने की जरूरत है और वातावरण के अनुकूल अपने आपको डालकर के मजबूत करने की जरूरत है हमें अपने आदर्श महान विभूतियों से सीख लेते हुए समाज के हित में काम करने की जरूरत है।

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए चौधरी राजित सिंह यादव जी के पौत्र एडवोकेट अरुण यादव एवं प्रमोद सिंह यादव ने कहा की हमें चौधरी साहब के आदर्शों पर चलते हुए पिछड़ी जातियों और यादव समाज के विकास पर एकजुट होना चाहिए.

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित श्री अखिलेश यादव ने चौधरी साहब के जीवन चरित्र पर एक लेख प्रस्तुत किया और कहा कि समाज को आगे आकर एक होने की जरूरत है और समाज में शिक्षा, उद्यमिता और महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए जिसके लिए समाज को मिल बैठकर रणनीति के तहत काम करने की जरूरत है।

श्रीकृष्ण धर्म ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यक्रम के आयोजक कालीशंकर यदुवंशी ने राष्ट्रीय यादव दिवस कार्यक्रम में लोगो से संकल्प दिलवाकर सर्वसम्मिति से प्रस्ताव पास कराया कि उनके लिए राष्ट्र सर्वप्रथम है तथा वह यदुकुल तथा पिछड़े वर्ग के चौमुखी विकास के लिए अपना अहम योगदान देंगे.

कार्यक्रम को ओबीसी समाज के लोगों ने भी सपोर्ट किया और आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए एक दूसरे की जातियों के कार्यक्रमों में शामिल होने का भी निर्णय लिया जिस क्रम में आज ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल, विकास गुप्ता, अजीत शर्मा, सूरज जायसवाल भाग लेकर पिछड़ी जातियों के आपसी एकता की मिसाल प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ राधेश्याम यादव, अखिलेश यादव, लालदेव यादव, श्रीमती चंदा यादव, राम किशन यादव, जयप्रकाश यादव, योगाचार्य प्रमोद यादव, आकाश यादव, राजेंद्र यादव, संजय यादव, इंद्रजीत यादव, श्रीराम यादव, प्रदीप यादव, एस.पी. यादव, एडवोकेट मुनिब यादव, अजय यादव, संतोष कुमार यादव, अमरनाथ यादव, पंकज यादव आदि रहे।