मतदान हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है-डीआईओएस
खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के गणेश पाण्डेय इंटरकॉलेज कटघर खजनी से विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर क्षेत्रीय मतदाताओं को शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पूर्व आयोजित जागरूकता गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) डॉक्टर अमरकांत सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का बहुत बड़ा महत्व है।
लोकतंत्र अर्थात जनता के द्वारा जनता के बीच से चुने गए जनप्रतिनिधियों को सत्ता की बागडोर सौंप कर उनसे बेहतर जनहित के कार्यों को पूरा कराने का अधिकार होता है। यह अधिकार देश के सभी व्यस्क नागरिकों को प्राप्त है। किंतु मतदान करना सिर्फ हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने का बहुत ही बड़ा कर्तव्य भी है।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह जिला परियोजना अधिकारी (पीडी) अनिल सिंह तथा बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बीईओ सावन कुमार दूबे समेत सभी शिक्षकों ने मतदान का सामूहिक संकल्प भी लिया। पोस्टर बैनर और जागरूकता के नारे लिखी तख्तियां हाथों में लिए रैली में शामिल विद्यार्थियों और शिक्षकों ने नारे लगाते हुए आसपास के क्षेत्र में भ्रमण करते हुए स्थानीय मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए उन्हें अपना अमूल्य वोट देने के लिए प्रेरित किया।
बाइक रैली खजनी से निकल कर बेलघाट तक पहुंची। जिसमें इंटरकॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.रणजीत सिंह समेत आसपास के सभी इंटरकॉलेज और परिषदीय सरकारी स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Apr 17 2024, 14:33