Bihar

Apr 17 2024, 13:38

आज रामनवमी के दिन से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने चुनाव प्रचार का किया शुभारंभ, बेटी रोहिणी के पक्ष में प्रचार करने के लिए छपरा हुए रवाना

डेस्क : प्रथम चरण के चुनाव के लिए आज शाम प्रचार-प्रसार खत्म हो जायेगा। लेकिन अब राजद सुप्रीमो द्वारा चुनाव प्रचार में नहीं उतरने को लेकर विपक्ष द्वारा कई तरह की चर्चाए की जा रही थी। लेकिन अब उसपर विराम लग गया है। आज बुधवार को रामनवमी के दिन से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया। 

लालू प्रसाद इसकी शुरुआत सारण से राजद उम्मीदवार अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के लिए चुनाव प्रचार करने सारण रवाना हो गए हैं। बता दें सारण से ही लालू यादव ने अपनी सियासी पारी शुरू की थी और अब उनकी बेटी रोहिणी भी पहली बार सारण से ही सियासी किस्मत आजमा रही है। ऐसे में अपनी लाडली बेटी को चुनाव में जीत दिलाने के लिए जन सम्पर्क अभियान पर अब खुद लालू यादव निकले हैं। 

गौरतलब है कि लालू यादव को रोहिणी आचार्य ने ही किडनी दान दिया था जिसके बाद उनके सिंगापुर में उपचार हुआ था। ऐसे में अब चुनाव में उतरी रोहिणी को मजबूत करने के लिए लालू यादव ने खुद प्रचार करने की बीड़ा उठाया है।

Bihar

Apr 17 2024, 10:55

झंझारपुर के बाद अब वीआईपी ने गोपालगंज सीट से अपने प्रत्याशी के नाम का किया एलान, बीजेपी के इस कदावर नेता के बेटे को बनाया अपना प्रत्याशी

डेस्क : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में अब सिर्फ दो दिन बाकी रह गए है। 19 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान होना है। वहीं सभी राजनीतिक दलों द्वारा बाकी बचे चरणों के लिए अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में इंडी गठबंधन में शामिल वीआईपी ने अपने खाते में आई तीन सीटों में अब झंझारपुर लोकसभा सीट के बाद गोपालगंज सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है। 

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने गोपालगंज से प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान को को प्रत्याशी बनाया है। एनडीए प्रत्याशी व सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन को अब चंचल पासवान सीधी टक्कर देंगे। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने इसकी विधिवत घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी के परामर्श के बाद प्रत्याशी की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि महागठबंधन में वीआईपी को तीन सीटें झंझारपुर, गोपालगंज और मोतिहारी सीट मिली है। पार्टी ने दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है, जल्द ही मोतिहारी सीट से भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी।

बता दें इससे पहले वीआईपी ने अपने कोटे मे आई तीन सीटों मोतिहारी, गोपालगंज और झंझारपुर में झंझारपुर से सुमन कुमार को पहले ही अपना प्रत्याशी बना चुकी है। सुमन कुमार इसके पूर्व 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मधुबनी विधानसभा सीट से वीआईपी के प्रत्याशी रह चुके हैं। तब, उन्हें राजद के उम्मीदवार समीर कुमार महासेठ ने हराया था।

कौन है प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान

प्रेमनाथ उर्फ चंचल पासवान को वीआईपी पार्टी से सिंबल मिलने के बाद सोशल मीडिया पर कोई बीजेपी परिवार का सदस्य बता रहा तो कोई बीजेपी से पुराना रिश्ता होने का दावा कर रहा है। आखिर ऐसा क्यों? बता दें कि वीआईपी उम्मीदवार प्रेमनाथ चंचल पासवान के पिता ई. सुदामा मांझी गोपालगंज बीजेपी के कद्दावर नेता हैं और पिछड़ा वर्ग खास पकड़ रखते हैं, इसलिए बीजेपी ने उन्हें अनुसूचित जाति मोर्चा का जिलाध्यक्ष बना रखा है।

विकासशील इंसान पार्टी ने गोपालगंज सीट से प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान को प्रत्याशी बनाया है।

Bihar

Apr 17 2024, 10:00

मौसम का मिजाज : बिहार में गर्मी ने लोगों का जीना किया मुहाल, राजधानी पटना समेत कई जिलों में पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार

डेस्क : प्रदेश में अप्रैल माह में ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना अभी से मुहाल करना शुरु कर दिया है। राजधानी पटना समेत प्रदेश के करीब 14 जिले अभी से ही हीच वेव की चपेट में आ गए है। बीते मंगलवार को राजधानी पटना का अधिकतम पारा भी पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। 

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी चंपारण सहित 14 जिले हीटवेव की चपेट में रहे। 14 जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया। रडार या उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार बिहार में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम पारा और चढ़ेगा। इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।

मंगलवार को राजधानी पटना सहित 29 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। किशनगंज और खगड़िया के अधिकतम तापमान में गिरावट आई। इस दौरान राजधानी सहित प्रदेश में लगभग 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म पछुआ हवा चल रही थी। प्रदेश का सबसे गर्म जिला 42 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा रहा। पटना के अधिकतम तापमान में 0।7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। राजधानी का अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पटना 40, गया 40।4, बाल्मीकि नगर 40।6, डेहरी 40।6, मधुबनी 40।9, मोतिहारी 41।2, शेखपुरा 42, जमुई 40।5, भोजपुर 40।9, औरंगाबाद 41।3, खगड़िया 40।4, बांका 40।7, नवादा 40।9 और जीरादेई का अधिकतम तापमान 40।2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मुजफ्फरपुर में चिलचिलाती धूप के साथ गर्मी चरम पर पहुंच गयी है। दिन का पारा रिकॉर्ड 38 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार अभी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। विभाग की ओर से अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया गया है, इस अवधि में 21 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 39 से 40 डिग्री के बीच रहने की संभावना जतायी गयी है। इस वजह से दोपहर के समय लू चलने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। उत्तर बिहार के जिलों में मौसम सूखा रहने का अनुमान है।

Bihar

Apr 17 2024, 09:33

*लोकसभा चुनाव : आज बुधवार से थम जायेगा पहले चरण का चुनाव प्रचार, 19 अप्रैल को होगा मतदान*

डेस्क : लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। जिसे लेकर आज बुधवार से चुनाव प्रचार आज थम जाएगा। प्रथम चरण में बिहार की 4 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसमें जमुई, नवादा, औरंगाबाद और गया शामिल है। पहले चरण में इन चार लोकसभा क्षेत्रो में होने जा रहे चुनाव को लेकर 38 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसके भाग्य का फैसला होना है। आज सभी प्रत्याशियों तथा राजनीतिक दलों की ओर से आखिरी दिन का प्रचार जोरशोर से किया जायेगा। राजनीतिक दलों ने पहले चरण की चार सीटों पर अपनी कमर कस ली है। गठबंधन के तमाम दलों को जोड़कर एकजुटता की कोशिश हो रही है। *पहले चरण में इन दो पार्टियों के बीच सीधी टक्कर* 19 अप्रैल शुक्रवार को बिहार की दो सुरक्षित लोकसभा क्षेत्रों गया, जमुई तथा दो सामान्य संसदीय क्षेत्रों नवादा तथा औरंगाबाद में मतदान होंगे। पहले चरण की चार सीटों पर कुल 38 प्रत्याशियों की साख प्रतिष्ठा पर लगी है। गया में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी तथा पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत तो औरंगाबाद में वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह तथा राजद के अभय कुशवाहा आमने-सामने हैं। नवादा में भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर, राजद उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा, निर्दलीय विनोद यादव तथा गुंजन कुमार समेत आठ प्रत्याशी मैदान में हैं। जमुई में लोजपा आर के अरुण भारती तथा राजद की अर्चना कुमारी ताल ठोंक रहे हैं।

Bihar

Apr 16 2024, 18:47

रामनवमी के अवसर पर राजधानी पटना में होगा भव्य आयोजन : 54 पूजा समितियां निकाली जाएगी शोभा-यात्रा


स्थानीय के साथ दूसरे राज्यों के कलाकार होंगे शामिल

डेस्क : कल रामनवमी के अवसर पर श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के द्वारा राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहे पर भव्य आयोजन की तैयारी की गई है। अभिनंदन समिति ने बताया कि मंत्री सह संयोजक नितिन नवीन तथा अध्यक्ष जगजीवन सिंह बबलू ने विस्तार से कल की तैयारी की चर्चा की। कुल मिलाकर 54 पूजा समितियां के द्वारा पटना के विभिन्न इलाकों से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो राजधानी के लगभग सभी गली मोहल्ले तथा मुख्य मार्गो से होकर डाक बंगला श्री राम चौक आएगी, जहां अभिनंदन समिति के मुख्य आयोजन स्थल के पास उनका स्वागत मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथियों के द्वारा किया जाएगा।

मंच पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री साहब पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी समेत प्रदेश के कई नेता एवं वरिष्ठ तथा गण्यमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि अयोध्या में श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत होने वाले इस वर्ष के रामनवमी कई महीनों में विशेष है। लोगों में अपने आराध्य प्रभु श्री राम के प्रति आस्था और गहरी हुई है, कुल मिलाकर इस बार के रामनवमी उत्साह और उमंग का त्यौहार है।

उन्होंने कहा कि पटना के सभी सड़कों पर हजारों की संख्या में श्रीराम ध्वज लगाए गए हैं। इसके साथ ही आकर्षक तोरण द्वार तथा मनमोहक प्रकाश व्यवस्था एवं एलईडी स्क्रीन डाक बंगला के आसपास लगाई गई है। मंच के पास अयोध्या के रामलीला भव्य मंदिर की विशाल प्रतिकृति भी पटना वीडियो के आकर्षण का केंद्र होगा आयोजन में शामिल सभा यात्रा में मुख्ता स्थानीय कलाकारों के साथ कुछ झांकियां के लिए झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ तथा बंगाल के कलाकार भी शामिल होंगे।

Bihar

Apr 16 2024, 13:59

राजधानी पटना में भीषण सड़क दुर्घटना : ऑटो और क्रेन की टक्कर में ऑटो पर सवार 7 लोगों की मौत

डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां आज मंगलवार की अहले सुबह भीषण सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बच्चा भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि पटना बाइपास पर चल रहे मेट्रो निर्माण कार्य में लगे क्रेन में ऑटो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में जहां मौके पर ही 4 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं तीन लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ के नजदीक की है।

मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो में सवार होकर सभी रेलवे स्टेशन से बस पकड़ने के लिए रवाना हुए थे। ऑटो अहले सुबह मीठापुर से जीरोमाइल की ओर जा रहा था। ऑटो में यात्री भरे हुए थे। इसी दौरान रास्ते में मेट्रो निर्माण के लिए क्रेन से काम किया जा रहा था। ऑटो क्रेन के नजदीक पहुंचा और दोनों की जोरदार टक्कर हो गयी।

इस हादसे में 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में 3 पुरुष व 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। एक व्यक्ति के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना है। रोहतास, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और वैशाली के रहने वाले बताए जा रहे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। वहीं मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।

Bihar

Apr 16 2024, 09:36

लोकसभा चुनाव : आज लगातार दूसरे दिन बिहार दौरे पर आ रहे है यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, जुमई में भरेंगे हुंकार

डेस्क : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज चार दिन बाकी रह गये है। ऐसे चुनावी सरगर्मी भी तेज हो गई है। सभी दल और गठबंधन अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुटे गए है। सभी पार्टी के बड़े नेताओं का ताड़तोड़ चुनाव सभा जारी है। इसी कड़ी में आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकबार फिर बिहार दौरे पर आ रहे है। वहीं आज लगातार दूसरे दिन उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बिहार दौरे पर आ रहे है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को जमुई में एनडीए से लोजपा (आर) प्रत्याशी चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। बताते चलें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते सोमवार को बिहार के औरंगाबाद और नवादा में चुनावी सभा को संबोधित किया था। योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को औरंगाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी पर जोरदार हमला बोला था। औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो कानून नहीं मानता उसका राम नाम सत्य हो जाता है। उन्होंने आगे कहा कि हमने सिर्फ राम मंदिर का निर्माण नहीं किया है बल्कि यूपी में बदमाशों का राम नाम सत्य हुआ है। कुछ जेल चले गए, तो कुछ जहन्नुम पहुंच गए। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी और सपा पर एक साथ हमला बोला। कहा कि यूपी में गुंडों का इलाज अच्छे से हो रहा है। किसी मां, बेटी या व्यवसायी से कोई छेड़छाड़ कर देता है तब उसे उल्टा लटका दिया जाता है। योगी ने कहा कि इस बार का चुनाव नेशन फर्स्ट बनाम फैमली फर्स्ट का है। आपलोग राजद पर भरोसा मत कीजिए। ये लोग सिर्फ अपने परिवार को बढ़ाना जानते हैं। योगी ने कहा था कि बिहार के अंदर तो लालू के परिवार को ही सीटें कम पड़ रही थी। लालू अपने परिवार तक ही सीमित रहे गए। परिवार से आगे उनकी सोच ही नहीं हैं। विकास होना है तो केवल परिवार का ही और सीट भी मिलनी है तो सिर्फ परिवार को ही। योजनाओं का लाभ लेना है तो सिर्फ परिवार के लोगों को लेना है हालांकि आप जानते हैं कि एक परिवार यहां है तो एक परिवार इनका यूपी में भी है। यूपी की जनता तो पहले ही उनको जवाब दे चुकी है और अब बिहार के लोगों को भी जवाब देने के लिए तैयार होना होगा। इसी लिए मैं यहां आया हूं।

Bihar

Apr 16 2024, 09:27

पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले नेता प्रतिपक्ष ने उनसे पूछे 10 सवाल, जानिए*

डेस्क : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज चार दिन बाकी रह गये है। ऐसे चुनावी सरगर्मी भी तेज हो गई है। सभी दल और गठबंधन अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुटे गए है। सभी पार्टी के बड़े नेताओं का ताड़तोड़ चुनाव सभा जारी है। इसी कड़ी में आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकबार फिर बिहार दौरे पर आ रहे है। वहीं पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर उसने 10 सवाल पूछे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि “प्रधानमंत्री जी का आज फिर बिहार की गौरवशाली धरती पर स्वागत है। आप विगत 10 वर्षों से देश के प्रधानमंत्री हैं। आशा है अब आप हर नाकामी के लिए विपक्ष को दोष ना देकर निष्पक्षता से सरकार की खामियों का अवलोकन कर उस पर अपना भाषण केंद्रित करेंगे। उम्मीद है आप एकालाप ना कर बिहारी जनमानस के निम्नलिखित वाजिब सवालों का तथ्यात्मक उत्तर अपने भाषण में देंगे।” 1. प्रधानमंत्री जी, जब कोई नेता विपक्ष में होता है जब वो आपकी नजर में महाभ्रष्ट होता है लेकिन बीजेपी में आते ही वो ईमानदारी का पर्याय राजा हरिश्चंद्र कैसे हो जाता है? आपके अनुसार 70 हजार का घोटाला करने वाले अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल, रेड्डी ब्रदर्स, हेमंत विस्वा शर्मा, मुकुल रॉय, नारायण राणे, अशोक चव्हाण, शुभेंदु अधिकारी इत्यादि जाँच झेल रहे 23 नेताओं को बीजेपी में शामिल करा कर, क्या आपने ईमानदारी का परिचय दिया है? 2. प्रधानमंत्री जी, विगत चुनावी सभाओं में जब आप कुछ दिन जेडीयू के साथ नहीं थे तब आप नीतीश सरकार में हुए कथित 33 घोटाले एक लंबी सूची के साथ एक लंबी सांस में गिनाते थे। क्या आप अब भी मानते है कि वो 33 घोटाले हुए थे? अगर हुए थे तो क्या आपकी सरकार ने कोई जांच करवाई? अगर आपको वो 33घोटाले याद नहीं है तो क्या उसका वीडियो भेजें? 3. प्रधानमंत्री जी, क्या आपने एनसीआरबी की ओर से जारी बिहार के 1990 से लेकर 2005 और 2005 से लेकर 2023 तक साल दर साल अपराध की विभिन्न श्रेणियों का तुलनात्मक अध्ययन किया है? विशेषत: उन 15 वर्षों का जब आपकी पार्टी यहाँ सरकार में रही है? क्या आप एनसीआरबी के प्रतिवर्ष के तुलनात्मक आंकड़े देख अपराध और कथित जंगलराज पर भाषण रूपी प्रवचन देना चाहेंगे? 4. प्रधानमंत्री जी, जब आप बिहार आते हैं तब भ्रष्टाचार, वंशवाद और विधि व्यवस्था पर वही पुराना कैसेट बजाना क्यों शुरू कर देते है? क्या आप भूल जाते हैं कि 15 वर्षों से अधिक समय से बीजेपी बिहार सरकार में बड़ी भागीदार है? क्या आप नहीं जानते कि 2005 में जन्मा बच्चा आज वोटर है? आप उसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य व विधि व्यवस्था एवं नौकरी रोजगार देने की बजाय भूतकाल का भूत इसलिए दिखाते है ताकि वो आपसे नौकरी रोजगार पर सवाल ना कर सके? यह सच बात है ना? 5. प्रधानमंत्री जी, क्या यह सच है कि आप बीजेपी के संगठित, संस्थानिक और व्यवस्थित भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए ही हमेशा विपक्ष को भ्रष्टाचारी बताते हैं? 6. प्रधानमंत्री जी, आपने 5 वर्ष इलेक्टोरल बॉन्ड क्यों चलवाए और उसका सबसे अधिक फायदा बीजेपी को ही क्यों मिला? अगर यह इतना पारदर्शी था तो केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में यह क्यों कहा कि नागरिकों को राजनीतिक पार्टियों का चुनावी चंदा जानने का कोई अधिकार नहीं है? 7. आपके अनेक राज्यों के पार्टी प्रत्याशी व सांसद खुलेआम संविधान बदलने के नाम पर वोट मांग रहे हैं। आपने उन सब पर क्या कार्रवाई की? इसका मतलब क्या आप भी उनके संविधान बदलने के इरादे का समर्थन करते है? अगर नहीं करते तो उन्हें प्रत्याशी क्यों बनाया गया है? 8. हमने बिहार सरकार में रहते आरक्षण सीमा 75 फीसद तक बढ़ाई और केंद्र सरकार को इसे संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा था। आपने महीनों बीतने के बाद भी इसे 9वीं अनुसूची में शामिल क्यों नहीं किया? क्या आप आरक्षण के विरुद्ध है? 9. प्रधानमंत्री जी, क्या आप देश के सबसे अधिक युवा आबादी वाले प्रदेश बिहार को बताएंगे कि आपने केंद्र में 10 वर्षों में बिहार के कितने युवाओं को नौकरियां दी? नौकरियों के इंतज़ार में करोड़ों युवा तो Overage हो गए? आपको 39 सांसद जिताने वाले बिहार में आपने अपने गृह राज्य की तुलना में कितनी इंडस्ट्री स्थापित की तथा कितना निवेश किया? 10. प्रधानमंत्री जी, 10 वर्ष पूर्व आपने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा,

Bihar

Apr 16 2024, 09:19

*लोकसभा चुनाव : आज बिहार दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, गया और पूर्णिया में जनसभा को करेंगे संबोधित*

डेस्क : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज चार दिन बाकी रह गये है। ऐसे चुनावी सरगर्मी भी तेज हो गई है। सभी दल और गठबंधन अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुटे गए है। सभी पार्टी के बड़े नेताओं का ताड़तोड़ चुनाव सभा जारी है। इसी कड़ी में आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकबार फिर बिहार दौरे पर आ रहे है। जहां वे गया और पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर वोट मांगेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले सुबह 9।30 बजे गया शहर के गांधी मैदान में आयोजित सार्वजनिक जनसभा में भाग लेंगे। इस जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी एनडीए से हम सेक्युलर के उम्मीदवार जीतन राम मांझी के पक्ष में वोट मांगेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री पूर्णिया के लिए रवाना हो जायेंगे। पूर्णिया के रंगभूमि मैदान पर दोपहर 12 बजे से उनकी सभा होगी। इस सभा में वे पूर्णिया लोकसभा से एनडीए के जदयू उम्मीदवार संतोष कुशवाहा के लिए चुनाव प्रचार करते हुए वोट मांगेंगे। पूर्णिया की सभा के बाद प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो जायेंगे।

Bihar

Apr 15 2024, 18:25

शेखपुरा में एनडीए के लोजपा (आर) प्रत्याशी के पक्ष में सीएम ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित, राजद पर साधा जमकर निशाना

डेस्क : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज चार दिन बाकी रह गये है। ऐसे चुनावी सरगर्मी भी तेज हो गई है। सभी दल और गठबंधन अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुटे गए है। इसी कड़ी में एनडीए के जमुई (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से लोजपा रामविलास के उम्मीदवार के पक्ष में सीएम ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम नीतीश शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड में चुनावी जनसभा को संबोधित के लिए पहुँचे।

शेखपुरा पहुँचते ही सीएम नीतीश कुमार का एनडीए कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, एनडीए के लोजपा (आर) प्रत्याशी अरुण भारती के अलावे एनडीए गठबंधन के सभी घटक दल के नेता मौजूद रहे। 

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने एकबार फिर राजद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पति पत्नी (लालू- राबड़ी) के 15 वर्षों की सरकार ने क्या किया वह सबको पता है।

सीएम ने कहा कि जब हमारी सरकार बिहार में आई तो सभी क्षेत्रों में विकास किया गया। उन्होंने कहा कि लड़कियों को शिक्षित करने पर जोर दिया गया। जबकि युवाओं को नौकरी देने का काम किया। लेकिन पिछली सरकार द्वारा हमारे काम को भी अपना क्रेडिट लिया जा रहा था। जिसके बाद हमने गठबंधन तोड़ दिया और अब एनडीए के साथ ही रहने की बात कही। उन्होंने बिहार के साथ देश में विकास को लेकर वोट दिए जाने की बात कही।