भाजपा की क्षेत्रीय प्रबंधन समिति चुनाव तैयारी को देगी धार
गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर आहूत बैठक में गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष सहजानंद राय ने लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की 15 टीमों की घोषणा की। यहां चुनाव की तैयारियों को और धार देने की रणनीति बनाई गई।
क्षेत्रीय अध्यक्ष के अनुसार
बूथ प्रबंधन कार्य का कार्य सिद्धार्थ शंकर पांडेय, आदित्य द्विवेदी, आशीष गुप्ता ,दिनेश प्रताप सिंह, मधुसूदन पांडेय, चुनाव आयोग संपर्क प्रशासनिक अनुमति, एविएशन विभाग का कार्य वीरेंद्र शाही एडवोकेट, संतोष तिवारी, दिनेश सिंह, एडवोकेट नरेंद्र महंता, कोष व्यवस्था प्रमुख पुष्प दत्त जैन ,अनूप किशोर अग्रवाल ,सत्यमित्र सिंह, मोर्चा अभियान प्रमुख राहुल श्रीवास्तव, गोपेश्वर तिवारी ,पुरुषार्थ सिंह, श्रीमती अमित गुप्ता, शिवनाथ चौधरी ,नसरुद्दीन अंसारी, चंदू सरोज ,सुखराम गोड, सभा रैली का कार्य दुर्गा राय देखेंगे।
इसी तरह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को विधायक पी एन पाठक तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष, गृह मंत्री ,रक्षा मंत्री का कार्यक्रम विधायक प्रदीप शुक्ला, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम को जनार्दन तिवारी,
अन्य सभा /रैली /नुक्कड़ सभा सिद्धार्थ शंकर पांडेय ,बजरंगी सिंह बज्जू, सामाजिक टोली संपर्क का कार्य अजय सिंह, अरविंद जयसवाल के जिम्मे है।संगठनात्मक बैठक एवं प्रवास का कार्य सुनील गुप्ता, विश्वजीतांशु सिंह आशु ,पंकज सिंह, कार्यालय व्यवस्था सत्येंद्र मिश्रा, सोमेश्वर पांडे,
अतिथि स्वागत प्रमुख ध्रुव श्रीवास्तव ,शचींद्र त्रिपाठी गुड्डू, राजीव रिषी त्रिपाठी, करुणेश पांडेय, वाहन व्यवस्था दिव्येंदु नाथ ,हौसला सिंह, धर्मवीर सिंह, अखिलेश प्रताप उर्फ विक्की चंद, प्रवासी कार्यकर्ता (अन्य प्रदेश) समन्वय का कार्य डा. सत्येंद्र सिन्हा, विनय सिंह जे आर एफ, आईटी का कार्य देव शर्मा, अनादि प्रिय पाठक, पियूष मिश्रा, मीडिया का कार्य डा बच्चा पांडेय नवीन, ध्रुव श्रीवास्तव ,राहुल तिवारी तथा
प्रचार सामग्री छोटेलाल निगम, राहुल त्रिपाठी और वीडियो वैन की जिम्मेदारी साकेत सिंह सोनू को सौंपी गई है।
Apr 16 2024, 19:38