*लोकसभा चुनाव : आज बिहार दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, गया और पूर्णिया में जनसभा को करेंगे संबोधित*

डेस्क : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज चार दिन बाकी रह गये है। ऐसे चुनावी सरगर्मी भी तेज हो गई है। सभी दल और गठबंधन अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुटे गए है। सभी पार्टी के बड़े नेताओं का ताड़तोड़ चुनाव सभा जारी है। इसी कड़ी में आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकबार फिर बिहार दौरे पर आ रहे है। जहां वे गया और पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर वोट मांगेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले सुबह 9।30 बजे गया शहर के गांधी मैदान में आयोजित सार्वजनिक जनसभा में भाग लेंगे। इस जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी एनडीए से हम सेक्युलर के उम्मीदवार जीतन राम मांझी के पक्ष में वोट मांगेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री पूर्णिया के लिए रवाना हो जायेंगे। पूर्णिया के रंगभूमि मैदान पर दोपहर 12 बजे से उनकी सभा होगी। इस सभा में वे पूर्णिया लोकसभा से एनडीए के जदयू उम्मीदवार संतोष कुशवाहा के लिए चुनाव प्रचार करते हुए वोट मांगेंगे। पूर्णिया की सभा के बाद प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो जायेंगे।
शेखपुरा में एनडीए के लोजपा (आर) प्रत्याशी के पक्ष में सीएम ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित, राजद पर साधा जमकर निशाना

डेस्क : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज चार दिन बाकी रह गये है। ऐसे चुनावी सरगर्मी भी तेज हो गई है। सभी दल और गठबंधन अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुटे गए है। इसी कड़ी में एनडीए के जमुई (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से लोजपा रामविलास के उम्मीदवार के पक्ष में सीएम ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम नीतीश शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड में चुनावी जनसभा को संबोधित के लिए पहुँचे।

शेखपुरा पहुँचते ही सीएम नीतीश कुमार का एनडीए कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, एनडीए के लोजपा (आर) प्रत्याशी अरुण भारती के अलावे एनडीए गठबंधन के सभी घटक दल के नेता मौजूद रहे। 

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने एकबार फिर राजद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पति पत्नी (लालू- राबड़ी) के 15 वर्षों की सरकार ने क्या किया वह सबको पता है।

सीएम ने कहा कि जब हमारी सरकार बिहार में आई तो सभी क्षेत्रों में विकास किया गया। उन्होंने कहा कि लड़कियों को शिक्षित करने पर जोर दिया गया। जबकि युवाओं को नौकरी देने का काम किया। लेकिन पिछली सरकार द्वारा हमारे काम को भी अपना क्रेडिट लिया जा रहा था। जिसके बाद हमने गठबंधन तोड़ दिया और अब एनडीए के साथ ही रहने की बात कही। उन्होंने बिहार के साथ देश में विकास को लेकर वोट दिए जाने की बात कही।

लोकसभा चुनाव में राजद की बढ़ रही मुश्किलें, अब पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्य ने राजद सुप्रीमों के खिलाफ खोला मोर्चा

डेस्क : लोकसभा चुनाव में राजद की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पार्टी के कई नेता और विधायक पहले ही पार्टी सुप्रीमों लालू प्रसाद के फैसले से नाराज होकर खुलकर सामने आ गये है। वहीं अब पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद यादव ने राजद सुप्रीमो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद यादव ने खुलेआम प्रेस वार्ता कर राजद सुप्रीमो पर मनमानी और पार्टी के सिद्धातों के उलट काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि लालू यादव सामाजिक न्याय के नहीं, दरअसल, पारिवारिक न्याय के पुरोधा हैं। आज लालू जी सिद्धांत से समझौता कर रहे हैं, मैं साथियों से विमर्श करके आगे का रास्ता तय करूंगा।

उन्होंने बीमा भारती और मुकेश सहनी को लेकर राजद सुप्रीमो पर हमला बोलते हुए कहा कि आज पार्टी में आयातित लोगों को सिंबल दिया जा रहा है। पूर्णिया सीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पप्पू यादव को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह बनाकर घेरा गया लेकिन वह सही इंसान है। वह लाक्षागृह भेदकर निकलेगा। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने आगे की रणनीति के सवाल पर कहा कि मै लव लेटर का इंतजार कर रहा हूं। मैंने इस्तीफा नहीं दिया है। हमको टिकट की परवाह नहीं, पांच बार सांसद रहा हूं। हमारी जगह कार्यकर्ता को टिकट दे दें लेकिन आरएसएस के लोगों को टिकट दिया जा रहा है।

बता दें पूर्णिया में देवेन्द्र यादव ने खुले तौर पर अपनी पार्टी की प्रत्याशी बीमा भारती का विरोध करते हुए निर्दलिए पप्पू यादव का समर्थन करने का एलान किया है।

बड़ी खबर : सीवान सीट से महागठबंधन प्रत्याशी को लेकर बना संस्पेंश हुआ खत्म, राजद ने इन्हें बनाया अपना प्रत्याशी

डेस्क : बिहार के सबसे हॉट सीट मे एक सीवान लोकसभा क्षेत्र महागठबंधन में हुए सीट बंटवारे में राजद कोटे में गई है। इस सीट पर राजद से कौन प्रत्याशी होगा इसे लेकर सस्पेंश अबतक बरकरार था। सीवान लोकसभा क्षेत्र में राजद के वरिष्ठ नेता व बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के प्रत्याशी बनाए जाने और उन्हें सिंबल दिए जाने की बात सामने आई थी। लेकिन जब राजद की ओर से अपने प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी की गई तो उसमें से सीवान का नाम गायब था। जिसके बाद यह चर्चा जोरो पर थी कि एकबार फिर सीवान से दिवंगत पूर्व बाहुबली सांसद शाहबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को यहा से प्रत्याशी बनाया जायेगा। लेकिन अब सीवान सीट राजद के प्रत्याशी को लेकर चल रहा सस्पेंश खत्म हो गया है।  

राजद ने सीवान सीट से बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने उन्हें सिंबल दिया। रविवार को इस बात की जानकारी खुद अवध बिहारी चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर दी । इसके साथ ही अब राजद कोटे के सभी 23 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो गई। 

चौधरी ने सोशल मीडिया पर कहा कि आज राजद द्वारा मुझे आधिकारिक रूप से सिंबल दिया गया। इसके साथ ही मेरी जिम्मेदारी भी बढ गयी। सीवान के तमाम अमन पसंद लोगों की आज जीत हुई है, सीवान में रह रहे सभी गांधीवादी विचाराधारा के मित्रों की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि मैं पूर्व की तरह ही हमेशा सेवा में रहूंगा।

मालूम हो कि पिछले दिनों राजद ने सीवान को छोड़कर शेष 22 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था। सीवान सीट से हेना शहाब भी राजद की दावेदार मानी जा रही थीं। यहां से भाकपा माले ने भी महागठबंधन में दावा ठोका था।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के आज तीसरे दिन डूबते सूर्य को दिया गया पहला अर्ध्य, कल उगते सूर्य के अर्ध्य के साथ पर्व का होगा समापन

डेस्क : बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ का बड़ा महत्व है। बिहार और झारखंड में छठ पूजा को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। हालांकि अब इन राज्यों के साथ ही अन्य राज्यों में भी लोग छठ पूजा के महत्व को समझ रहे हैं। 

चार दिवसीय लोकआस्था के पर्व चैती छठ का आज तीसरा दिन है। आज अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को छठव्रतियों ने अर्घ्य अर्पित किया। डूबते हुए भगवान सूर्य की पूजा अर्चना कर उन्हें अर्घ्य देकर परिवार की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की गयी। पटना के गंगा घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी। छठव्रती अपने पूरे परिवार के सदस्यों के साथ अर्घ्य देने छठ घाट पर पहुंचे। छठव्रतियों के साथ-साथ परिवार के सदस्यों ने भी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया।

इस दौरान पटना सिटी के गंगा घाटों पर भी लोगों की भारी भीड़ देखी गयी। कई छठ व्रतियों ने अपने-अपने घर के छत पर भी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। कल सोमवार को छठव्रती उदयगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे। कल सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठव्रती प्रसाद ग्रहण करेंगे। प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही उनके 36 घंटे का निर्जला उपवास सम्पन्न हो जाएगा। 

कल सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय महापर्व को व्रती पारण के साथ व्रत तोड़ेंगी। कल यानि 15 अप्रैल (सोमवार) की सुबह 5.31 के बाद से व्रती उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दे सकेंगे। सुकर्मा योग में अर्घ्य देने के बाद छठ व्रति पारण करेंगे।

वीआईपी ने अपने खाते में आई तीन में एक सीट पर प्रत्याशी के नाम किया एलान, झंझारपुर से इन्हें बनाया अपना उम्मीदवार

डेस्क : महागठबंधन में शामिल मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक सीट पर अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है। महागठबंधन में शामिल वीआईपी को तीन सीटे झंझारपुर, गोपालगंज और मोतिहारी में झंझारपुर सीट से अपने प्रत्याशी के नाम का एलान आज कर दिया है। 

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने झंझारपुर से सुमन कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं कहा है कि वीआईपी जल्द ही दो अन्य सीटों के लिए भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी।

बता दें महागठबंधन का हिस्सा बनने के बाद मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी को राजद ने अपने कोटे की तीन सीटें दी है। जिसमें मोतिहारी, झंझारपुर और गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र शामिल है। 

गौरतलब है कि वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने खुद किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है।

जमुई और बांका में लालू परिवार पर जमकर बरसे केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिया इस कहावत का उदाहरण

डेस्क : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। इधर बिहार में पहले चरण का चुनाव प्रचार अभियान अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। सभी दल के बड़े नेताओं द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष चुनाव प्रचार किया जा रहा है। 

वहीं बिहार में पीएम मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री के बाद आज रविवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बिहार दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने जमुई और बांका में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में दो चुनावी सभा को संबोधित किया और आम जनता को एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील की।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहले जमुई पहुंचे। जहां श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में आयोजित जनसभा में एनडीए से चिराग रामविलास की पार्टी के उम्मीदवार अरुण भारती के पक्ष में वोट मांगे। राजनाथ सिंह ने जमुई की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए वहां की जनता से चिराग पासवान बहनोई अरुण भारती को अपना आशीर्वाद देने की अपील की। कहा कि चिराग पासवान एनडीए की पिच के रन हिटर हैं। जितने रन बनाने की जरूरत होगी, उतनी रन बनाने की क्षमता चिराग पासवान रखते हैं। आज मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि श्रद्धेय रामविलास पासवान जी का जो सपना था, उसे वे निश्चित रूप से साकार करेंगे। 

जमुई में जनसभा को संबोधित करने के बाद राजनाथ सिंह बांका के लिए रवाना हो गये। जहां शंभुगंज स्थित हाई स्कूल मैदान में दूसरी चुनावी जनसभा को संबोधित किया। दूसरे चरण में निर्धारित बांका लोकसभा सीट से एनडीए ने जदयू के गिरधारी यादव को उम्मीदवार बनाया है। 

राजनाथ सिंह जमुई और बांका दोनो जगहों पर अपने संबोधन में में लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा। राजनाथ सिंह ने पिछले दिनों लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती द्वारा केन्द्र की महागठबंधन सरकार बनने पर पीएम मोदी और एनडीए नेताओं के जेल में होने के बयान का जिक्र करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी। जो लोग खुद ही बेल पर जेल से हों, वह क्या मोदी जी को जेल में भेजेंगे? 

उन्होंने कहा कि आरजेडी का अहंकार इस हद तक बढ़ गया है कि कहते हैं हमारी सरकार बनेगी तो PM मोदी को जेल में डाल देंगे। किसने मां का दूध पिया है जो मोदी जी को जेल में डालेगा। 

वही तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर में बैठक मछली खाने पर कहा कि आपको कुछ भी खाना हो, खाओ लेकिन दिखाने की क्या जरूरत है? मैं लालू यादव से कहूंगा कि ऐसे लोगों को संभालिए। रक्षामंत्री बांका में जनसभा को संबोधित करने के बाद देवघर होते हुए वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

लोकसभा चुनाव : अब थोड़ी देर बाद बिहार पहुंचेगे केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जुमई और बांका में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

डेस्क : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। इधर बिहार में पहले चरण का चुनाव प्रचार अभियान अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। सभी दल के बड़े नेताओं द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष चुनाव प्रचार किया जा रहा है। 

वहीं बिहार में पीएम मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री के बाद आज रविवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बिहार दौरा होने जा रहा है। कन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार के जमुई और बांका में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं,सोमवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नवादा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इधर, पहले चरण के लिए चुनावी सभाओं को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को वर्चुअल माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाना है। 

रक्षा मंत्री अब से थोड़ी देर बाद दोपहर 12 बजे सबसे पहले जमुई पहुंचेंगे। वे जमुई के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में आयोजित जनसभा में एनडीए से चिराग रामविलास के उम्मीदवार अरुण भारती के पक्ष में वोट मांगेंगे। इसके बाद श्री सिंह बांका के लिए रवाना हो जायेंगे। 

वहीं, बांका के शंभुगंज स्थित हाइ स्कूल मैदान पर दोपहर 2.30 बजे उनकी दूसरी चुनावी जनसभा होगी। दूसरे चरण में निर्धारित बांका लोकसभा सीट से एनडीए ने जदयू के गिरधारी यादव को उम्मीदवार बनाया है। रक्षा मंत्री बांका में जनसभा को संबोधित करने के बाद देवघर होते हुए वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर फिर कसे तीखे तंज, कहा– 'जब भाजपा ने चाचा को लात मारकर भगाया

डेस्क: बिहार के गया संसदीय क्षेत्र के बाराचट्टी में शनिवार को राजद नेता तेजस्वी यादव, अब्दुलबारी सिद्दीकी और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने महागठबंधन से राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के पक्ष में चुनावी सभा की।

तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं आपके बीच में मुद्दा की बात करने आए हैं मोदी की नहीं। तेजस्वी यादव ने कहा कि देश गरीब है, क्योंकि हमारा युवा डिग्री लेकर भी बेरोजगार है। बेरोजगारी ही हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है। असली मुद्दा महंगाई, शिक्षा, गरीबी है, लेकिन भाजपा के लोग इसकी बात नहीं करते हैं।

नीतीश कुमार पर कसा तंज

तेजस्वी यादव ने कहा कि चाचा जी बोलते थे कि कहां से पैसा लाएगा। भाजपा ने जब चाचा को लात मारकर भगाया तो हमने मुख्यमंत्री बनाया। मेरे पिता जी से माफी मांगी थी, लेकिन चाचा फिर पलट गए। तेजस्वी यादव ने दावा किया कि चाचा पलट गए, लेकिन अगर हमारी सरकार होती तो 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी मिलता। सरकार हटते ही देखिए पेपर लीक हो गया।

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि अगर केंद्र में हमारी सरकार बनी तो हर एक संसदीय क्षेत्र को विकास के लिए चार हजार करोड़ रुपये देंगे। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी बताया। फिल्म अभिनेता गोविंदा का गाना तुम तो धोखेबाज हो का गाकर जमकर तालियां भी बटोरी।

गया के लोगों से पूछा सवाल

इस दौरान सभा में उपस्थित लोगों से सवाल करते हुए तेजस्वी यादव ने पूछा कि 10 साल से मोदीजी पीएम हैं। राज्य में 17 साल से डबल इंजन की सरकार है, आपके क्षेत्र के एमपी जीतते आए हैं कितना विकास हुआ है? तेजस्वी यादव ने कहा कि सर्वजीत के पिता ने गया के लिए बहुत कुछ किया है। चुनाव जीतने के बाद उनके बेटे सर्वजीत भी बहुत कुछ करेंगे, इसलिए इन्हें अपना वोट जरूर दें।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम आपके पास परिवर्तन पत्र लेकर आए हैं। 17 महीने में जो हमने किया वह 17 साल में मेरे चाचा ने नहीं किया।

वीआईपी प्रमुख ने केंद्र सरकार पर कसा तंज

इस दौरान वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि काला धन वापस करेंगे, जो अब तक पूरा नहीं हुआ। यह सरकार पूंजीपति की है गरीब की नहीं। मोदीजी झूठ बोलने वाली की सरकार है।

मुकेश साहनी ने कहा कि गरीब का बेटा हूं हमारे बदौलत नीतीश कुमार की सरकार बनी थी। मैं जब आगे बढ़ने लगा तो मुझे रोकने के लिए राजनीति कर सड़क पर ला दिया।

बिहार के इस जिले में 6400 टन गेहूं की होगी खरीदारी, सरकार से रेट जारी

डेस्क: सरकार किसानों के उत्पाद को दोगुना कीमत देने के लिए कृत संकल्पित है। राज्य सहकारिता विभाग द्वारा गेहूं खरीद के लिए जिले को 6400 टन का लक्ष्य दिया गया है। 15 मार्च से 15 जून तक खरीदारी करनी है। विभाग द्वारा गेहूं खरीदारी के लिए जिले के 91 पैक्स और चार व्यापार मंडल को जिम्मेदारी सौंपी है।

बैंक द्वारा साढ़े छह लाख रुपये संबंधित पैक्स एवं व्यापार मंडल को गेहूं खरीदारी के लिए सीसी किया गया है। 2275 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं की कीमत निर्धारित किया गया है। इसके बावजूद किसान बाजार में गेहूं की अधिक मूल्य रहने के कारण पैक्स या व्यापार मंडल में बेचना नहीं चाह रहे है।

सरकारी दर से अधिक पैसे बाजार में मिल रहे- किसान

विभाग के अधिकारी एवं कर्मी किसानों को गेहूं बेचने के लिए आग्रह कर रहे हैं। व्यापारी किसान के खलिहान से ही 2400 रुपये से अधिक प्रति क्विंटल कीमत देकर उठा ले रहे हैं। 

किसानों का कहना है कि सरकारी दर से अधिक बाजार में हम लोगों को मिल रहा है। व्यापारी के हाथों बेचने में किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं होती है। व्यापारी खुद बोरा, तराजू एवं वाहन को खलिहान में लेकर पहुंच जा रहे हैं। हालांकि, जिले में अभी कुछ किसानों का गेहूं खेत में ही लगी है।

सहकारिता पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार प्रसाद ने क्या कुछ बताया

सहकारिता पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि खरीदारी के लिए विभाग तैयार है। बैंक द्वारा सीसी भी कर दिया गया है। खरीदारी के लिए संबंधित पैक्स एवं व्यापार मंडल को सारी सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। बीसीओ एवं समिति के प्रतिनिधि किसानों से धान बेचने के लिए पंजीयन कराने का भी आग्रह कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किसान जब तक गेहूं पैक्स या व्यापार मंडल में नहीं बेचेंगे तब तक बैंक से किया हुआ सीसी का निकासी नहीं हो सकता है। बैंक द्वारा किया हुआ सीसी केवल पैक्स और व्यापार मंडल के खाता में दिखता है। जितनी गेहूं की खरीदारी होगी उसी अनुसार पैसा सिस्टम के माध्यम से ट्रांसफर होता है।

उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अपने उत्पाद को समिति के पास बेचकर 48 घंटे के अंदर पैसा प्राप्त कर ले। गेहूं बेचने में किसानों को किसी प्रकार का कोई समस्या नहीं होगी।