तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर फिर कसे तीखे तंज, कहा– 'जब भाजपा ने चाचा को लात मारकर भगाया

डेस्क: बिहार के गया संसदीय क्षेत्र के बाराचट्टी में शनिवार को राजद नेता तेजस्वी यादव, अब्दुलबारी सिद्दीकी और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने महागठबंधन से राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के पक्ष में चुनावी सभा की।

तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं आपके बीच में मुद्दा की बात करने आए हैं मोदी की नहीं। तेजस्वी यादव ने कहा कि देश गरीब है, क्योंकि हमारा युवा डिग्री लेकर भी बेरोजगार है। बेरोजगारी ही हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है। असली मुद्दा महंगाई, शिक्षा, गरीबी है, लेकिन भाजपा के लोग इसकी बात नहीं करते हैं।

नीतीश कुमार पर कसा तंज

तेजस्वी यादव ने कहा कि चाचा जी बोलते थे कि कहां से पैसा लाएगा। भाजपा ने जब चाचा को लात मारकर भगाया तो हमने मुख्यमंत्री बनाया। मेरे पिता जी से माफी मांगी थी, लेकिन चाचा फिर पलट गए। तेजस्वी यादव ने दावा किया कि चाचा पलट गए, लेकिन अगर हमारी सरकार होती तो 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी मिलता। सरकार हटते ही देखिए पेपर लीक हो गया।

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि अगर केंद्र में हमारी सरकार बनी तो हर एक संसदीय क्षेत्र को विकास के लिए चार हजार करोड़ रुपये देंगे। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी बताया। फिल्म अभिनेता गोविंदा का गाना तुम तो धोखेबाज हो का गाकर जमकर तालियां भी बटोरी।

गया के लोगों से पूछा सवाल

इस दौरान सभा में उपस्थित लोगों से सवाल करते हुए तेजस्वी यादव ने पूछा कि 10 साल से मोदीजी पीएम हैं। राज्य में 17 साल से डबल इंजन की सरकार है, आपके क्षेत्र के एमपी जीतते आए हैं कितना विकास हुआ है? तेजस्वी यादव ने कहा कि सर्वजीत के पिता ने गया के लिए बहुत कुछ किया है। चुनाव जीतने के बाद उनके बेटे सर्वजीत भी बहुत कुछ करेंगे, इसलिए इन्हें अपना वोट जरूर दें।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम आपके पास परिवर्तन पत्र लेकर आए हैं। 17 महीने में जो हमने किया वह 17 साल में मेरे चाचा ने नहीं किया।

वीआईपी प्रमुख ने केंद्र सरकार पर कसा तंज

इस दौरान वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि काला धन वापस करेंगे, जो अब तक पूरा नहीं हुआ। यह सरकार पूंजीपति की है गरीब की नहीं। मोदीजी झूठ बोलने वाली की सरकार है।

मुकेश साहनी ने कहा कि गरीब का बेटा हूं हमारे बदौलत नीतीश कुमार की सरकार बनी थी। मैं जब आगे बढ़ने लगा तो मुझे रोकने के लिए राजनीति कर सड़क पर ला दिया।

बिहार के इस जिले में 6400 टन गेहूं की होगी खरीदारी, सरकार से रेट जारी

डेस्क: सरकार किसानों के उत्पाद को दोगुना कीमत देने के लिए कृत संकल्पित है। राज्य सहकारिता विभाग द्वारा गेहूं खरीद के लिए जिले को 6400 टन का लक्ष्य दिया गया है। 15 मार्च से 15 जून तक खरीदारी करनी है। विभाग द्वारा गेहूं खरीदारी के लिए जिले के 91 पैक्स और चार व्यापार मंडल को जिम्मेदारी सौंपी है।

बैंक द्वारा साढ़े छह लाख रुपये संबंधित पैक्स एवं व्यापार मंडल को गेहूं खरीदारी के लिए सीसी किया गया है। 2275 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं की कीमत निर्धारित किया गया है। इसके बावजूद किसान बाजार में गेहूं की अधिक मूल्य रहने के कारण पैक्स या व्यापार मंडल में बेचना नहीं चाह रहे है।

सरकारी दर से अधिक पैसे बाजार में मिल रहे- किसान

विभाग के अधिकारी एवं कर्मी किसानों को गेहूं बेचने के लिए आग्रह कर रहे हैं। व्यापारी किसान के खलिहान से ही 2400 रुपये से अधिक प्रति क्विंटल कीमत देकर उठा ले रहे हैं। 

किसानों का कहना है कि सरकारी दर से अधिक बाजार में हम लोगों को मिल रहा है। व्यापारी के हाथों बेचने में किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं होती है। व्यापारी खुद बोरा, तराजू एवं वाहन को खलिहान में लेकर पहुंच जा रहे हैं। हालांकि, जिले में अभी कुछ किसानों का गेहूं खेत में ही लगी है।

सहकारिता पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार प्रसाद ने क्या कुछ बताया

सहकारिता पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि खरीदारी के लिए विभाग तैयार है। बैंक द्वारा सीसी भी कर दिया गया है। खरीदारी के लिए संबंधित पैक्स एवं व्यापार मंडल को सारी सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। बीसीओ एवं समिति के प्रतिनिधि किसानों से धान बेचने के लिए पंजीयन कराने का भी आग्रह कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किसान जब तक गेहूं पैक्स या व्यापार मंडल में नहीं बेचेंगे तब तक बैंक से किया हुआ सीसी का निकासी नहीं हो सकता है। बैंक द्वारा किया हुआ सीसी केवल पैक्स और व्यापार मंडल के खाता में दिखता है। जितनी गेहूं की खरीदारी होगी उसी अनुसार पैसा सिस्टम के माध्यम से ट्रांसफर होता है।

उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अपने उत्पाद को समिति के पास बेचकर 48 घंटे के अंदर पैसा प्राप्त कर ले। गेहूं बेचने में किसानों को किसी प्रकार का कोई समस्या नहीं होगी।

200 यूनिट फ्री बिजली, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और 1 करोड़ नौकरियां: पढ़ें तेजस्वी यादव के घोषणापत्र के 24 वादे

डेस्क: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एलान किया है कि देश मे अगर I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार बनती है तो देश में 5 साल में एक करोड़ रोजगार दिए जाएंगे। साथ ही महिलाओं को सलाना 1 लाख रुपये देने का एलान भी किया।

सरकार बनने पर महिलाओं को 1 लाख रुपये सालाना देंगे

तेजस्वी यादव ने कहा कि रक्षाबंधन पर गरीब वर्ग की महिलाओं को प्रत्येक वर्ष एक लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। इतना ही नहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज भी दिया जाएगा।

तेजस्वी यादव ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में 2024 के लोकसभा चुनाव का परिवर्तन पत्र जारी किया। उन्होंने कहा हम जो कहते हैं उसे पूरा भी करते हैं। परिवर्तन पत्र में जो वचन दिए गए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा।

अग्निवीर योजना को समाप्त करेंगे 

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने एलान किया कि हमारी सरकार बनी तो चार वर्ष की अग्निवीर योजना समाप्त की जाएगी। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का भी एलान किया।

लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे। गरीब लोगों और किसान भाइयों को सहूलियत होगी।

तेजस्वी बोले- सरकार बनने पर 1 करोड़ नौकरी देंगे

तेजस्वी यादव ने कहा बिहार में 17 साल बनाम 17 महीने के तर्ज पर हम सभी सरकारी विभागों और सार्वजनिक संस्थानों में रिक्त 30 लाख पदों के अलावा 70 लाख पदों का सृजन कर कुल 1 करोड़ नौकरियां देंगे। आने वाले 15 अगस्त से बेरोजगारी खत्म करने की पहल शुरू हो जाएगी।

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग लगभग दो दशक पुरानी है बिहार के विकास के बगैर देश विकसित नहीं हो सकता। उन्होंने ऐलान किया केंद्र में अगर हमारे गठबंधन की सरकार बनी तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा साथ ही 1.60 लाख करोड़ का विशेष पैकेज भी दिया जाएगा। बिहार की प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र को 4000 करोड रुपए की विशेष धनराशि मिलेगी जो इस पैकेज के तहत होगी।

गैस सिलेंडर 500 रुपये में देंगे

नेता प्रतिपक्ष ने ऐलान किया कि देश में आज गैस के सिलेंडरों की कीमत आसमान छू रही है महागठबंधन की सरकार बनने पर घरेलू गैस सिलेंडर कीमत ₹500 निर्धारित की जाएगी इससे अधिक नहीं होगी उन्होंने कहा बिहार में सर्वाधिक महंगी बिजली है सरकार बनने पर बिजली की बेतहाशा की बढ़ती की मुद्दों पर लगाम लगाने के लिए एक आयोग का गठन किया जाएगा साथ ही हर एक घरेलू उपभोक्ता को हर महीने 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।

कुछ अन्य प्रमुख घोषणाएं

 सी भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी ड्यूटी के दौरान अर्धसैनिक बलों के जवान की मृत्यु होने पर उसे शाहिद का दर्जा दिया जाएगा रेलवे की नियुक्ति 2014 के पूर्व बालको पर ले जाकर इसे दोगुना करते हुए निराश युवाओं को नौकरी देने का अवसर प्रदान किया जाएगा शानदार कनेक्टिविटी के लिए बिहार में पूर्णिया गोपालगंज मुजफ्फरपुर भागलपुर एवं रक्सौल में एयरपोर्ट का निर्माण कराया जाएगा।

राज्य के आर्थिक विकास पर्यटन एवं युवतियों की सहूलियत के लिए यह एयरपोर्ट आवश्यक है सभी प्रदेशों और पूर्वी पड़ोसी देशों के साथ हमारी कनेक्टिविटी तब और बेहतर होगी बिहार के कृषि उत्पादों के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य सुनिश्चित करेंगे। कृषकों को समर्पित नीतियां किसानों के साथ बैठकर बनाएंगे स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफारिश से लागू करेंगे वंचितों, उपेक्षितों के कल्याण के लिए मंडल कमीशन की शेष सिफारिश को लागू किया जाएगा।

कई सीटों पर राजद की बढ़ी परेशानी, कही गठबंधन के तो कही अपने ही दल के नेताओं का दिख रहा बगावती तेवर

डेस्क : इस बार लोकसभा चुनाव में राजद को प्रदेश के कई सीटों पर अपने ही नेताओं और साथी दलों के नेताओं के बगावती तेवर के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद पूर्णिया और नवादा लोकसभा सीट पर राजद को परेशान करने वाली स्थिति सामने आ गई है। कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय करने वाले पप्पू यादव ने पार्टी के अल्टीमेटम के बाद भी निर्दलिए के तौर पर पूर्णिया से चुनाव मैदान में डटे हुए है। 

सबसे पहले हम पूर्णिया लोकसभा सीट की बात करते है। यहां पर निर्दलीए पप्पू यादव के मैदान में डटे रहने के बाद अब राजद प्रत्याशी बीमा भारती, एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा और इनके बीच त्रिकोणिय मुकाबला होना तय हो गया है। 

बीमा भारती के पति अवधेश मंडल की छवि एक बाहुबली की है। वहीं बीमा भारती ओबीसी गंगौंता जाति से आती हैं। चुनाव में वह ओबीसी का कार्ड भी खेलना शुरू कर दी है। बीमा भारती अपने प्रचार में कह रही हैं कि नीतीश कुमार ने उनके पति और बेटा को जेल भेज दिया। उनको यानी अति पिछड़ा महिला को अपमानित करने का काम किया। वह कहती हैं कि लालू यादव ने एक महिला को टिकट देकर महिला का सम्मान बढ़ाया है। 

वहीं पप्पू यादव की छवि बाहुबली होने के साथ-साथ पूर्णिया में अच्छी पकड़ है। बीते वर्षो में उन्होंने पूर्णिया में कई सामाजिक कार्य कर अपनी पकड़ को मजबूत किया है। वे हमेशा यह कहते है कि पूर्णिया उनकी मां है। वहीं पूर्णिया में यादवों की संख्या भी अच्छी खासी है। 

वहीं सबसे बड़ा खेल तो यह हो गया है कि राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पूर्णिया में पप्पू यादव का खुला समर्थन किया। पत्रकारों से बात करते हुए देवेंद्र यादव ने साफ कहा कि जिस तरह राजद ने टिकट बंटवारे में परिवारवाद और दूसरे पार्टी के लोगों को जगह दी उससे यह स्पष्ट हो गया कि राजद मनुवादियों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव को जनता का आशीर्वाद प्राप्त है और पप्पू यादव की जीत पूर्णिया की जनता की जीत होगी। 

अब ऐसे में राजद प्रत्याशी बीमा भारती के लिए मुशीबत खड़ी हो सकती है। 

हालांकि इन सबके बीच इसका सबसे बड़ा फायदा निवर्तमान सांसद व एनडीए से जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा हो सकता है। यदि बीमा भारती और पप्पू यादव के बीच वोट बंटवारा होता है तो इसका सीधा फायदा संतोष कुशवाहा को होगा। 

वही नवादा सीट की बात करें तो वहां राजद के साथ बड़ा खेल हो गया है। पार्टी क़े दो विधायकों ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद क़े फैसले के खिलाफ लोकसभा चुनाव में बिगुल फूंक दिया है। नवादा क़े राजद विधायक विभा देवी और प्रकाशवीर दोनों विधायकों ने राजद क़े प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा क़े खिलाफ राजद से बागी होकर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव क़े समर्थन में खुले तौर उतर गए हैं। वे न सिर्फ अपना समर्थन दिया, बल्कि दिन -रात एक कर निर्दलीय प्रत्याशी को जीत दिलाने और राजद प्रत्याशी क़ो करारी हार देने की बात भी कर रहे हैं। इन दोनों विधायकों द्वारा लोकसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव क़े साथ घुम- घुमकर मंच भी साझा कर रहे हैं। 

दरअसल नवादा के विनोद यादव को तेजस्वी यादव ने प्रदेश महासचिव बनाया था। विनोद कुशवाहा नवादा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर काफी पहले से तैयारी कर रहे थे। लेकिन उन्हें टिकट न देकर श्रवण कुशवाहा क़ो नवादा से उम्मीदवार बनाया। जिसके बाद विनोद यादव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कराया। उसके बाद राजद क़े दोनों विधायक और निर्दलीय एमएलसी अशोक यादव अपना समर्थन निर्दलीय उम्मीदवार विनोद यादव समर्थन देकर राजद सुप्रीमो के फैसले को चुनौती दे दिया है।

नवादा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लालू परिवार पर जमकर बरसे सीएम नीतीश कुमार, चुन-चुनकर गिनाए राजद के कामकाज

डेस्क : पहले चरण के चुनाव के मतदान में अब महज एक सप्ताह का समय शेष है। बिहार में पहले चरण का मतदान आगामी 19 अप्रैल को होना है और इस चरण में प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। जिसमें जमुई (सु), गया (सु), औरंगाबाद और नवादा की सीट शामिल है। ऐसे में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार में जुटे गये है। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार नवादा से एनडीए प्रत्याशी बीजेपी के विवेक ठाकुर के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए नवादा पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। 

इस दौरान नीतीश कुमार ने लालू परिवार और परिवारवाद पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा है ने लालू यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि मैं भी केंद्र में मंत्री रहा और यहां भी मुख्यमंत्री रहा। लेकिन आप पूछ लीजिए किसी भी आदमी से, आज तक एक पैसा भी मैंने नहीं लिया। एक वह लोग हैं जो सिर्फ पैसे के पीछे भागते हैं और उल्टा -पुल्टा काम करते रहते हैं। इसी वजह से तो हम उनका साथ छोड़ देते हैं। अब वे जहां हैं वहीं रहेंगे। 

सीएम ने कहा कि आज चुनाव का माहौल है तो आप ही देख लीजिए कि राजद कितने लोगों को इस बार टिकट दे रहा है। एक ही परिवार को टिकट दे रहा है। पहले पति-पत्नी और उसके बाद बेटा- बेटी को टिकट दे रहा है। आप लोग बताइए कि हमने कभी अपने परिवार में से किसी को टिकट दिया है क्या? कोई जानता भी है मेरे परिवार के बारे में? लेकिन इन लोगों को जब भी मौका मिलता है तो सिर्फ अपना परिवार को आगे बढाता है। इस बार अपने परिवार और अपनी को जाति को छोड़कर दूसरी जाति से कितने लोगों को राजद ने टिकट दिया है।

नीतीश कुमार ने जंगलराज की चर्चा करते हुए कहा कि यदि बिहार के अंदर एनडीए की सरकार नहीं बनती तो बिहार के लोग घर में सोए हुए रह जाते। यहां के लोगों को कोई काम नहीं मिल पाता। वह तो हम सरकार में आए तो उसके बाद लड़का-लड़की दोनों को उच्च शिक्षा में बराबर का हक़ मिला। पहले कोई साधन नहीं मिलता है। हमारे आने से पहले पूरे बिहार में कहीं कुछ भी नहीं था। हम आए तभी बिहार का विकास हो सका है। हम जो काम किए हैं, उसपर लोग अधिक ध्यान नहीं देता है। हम तो सबसे यही कहते रहते हैं कि आप दिखाइए कि कहां काम नहीं हुआ है। कम से कम ट्वीट कर दिया कीजिए ताकि हमें पता चल जाए।  

वहीं तेजस्वी यादव को आडे हाथों लेते हुए कहा कि पहले मां-बाप ने तो बिहार को लूट लिया। उसके बाद अब बेटा भी बोलता रहता है। हम तो यह कहना चाहते हैं कि अरे भाई! तुमने क्या किया है? वह तो हमने तुमको मौका दिया। उसके बाद तुम सत्ता में आए और उसके बाद अनाप -शनाप बोलने लगे तो हमने तुमको हटा दिया और हम भाजपा के साथ आ गए।

*लोक आस्था का महापर्व चैती छठ का नहाय खाय के साथ आज से हो रहा शुभारंभ*

डेस्क : लोक आस्था का महापर्व चैती छठ का आज शुक्रवार 12 अप्रैल को नहाय-खाय शुरू हो रहा है। कल शनिवार 13 अप्रैल को खरना के साथ व्रती 36 घंटों का निर्जला उपवास करेंगे। 14 अप्रैल की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और 15 अप्रैल को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही पर्व की समाप्ति होगी। इसके पहले गुरुवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने राजधानी के विभिन्न गंगा घाटों पर पहुंचे। गंगा स्नान के बाद अपने घर में पूजा के लिए गंगा जल भरकर ले गए। चैती छठ करने वाले श्रद्धालुओं ने छठ के लिए जरूरी सामग्री की खरीदारी भी की। इसमें गेहूं, गुड़, घी, सूप, दउरा से लेकर छठ के लिए चूल्हा तक शामिल रहा। नहाय-खाय के बाद श्रद्धालु गंगा जल मिलाकर गेंहू धोएंगे और सुखाएंगे। गेहूं के आटा से ठेकुआ आदि प्रसाद छठ पर्व में भगवान भास्कर को चढ़ाने की परंपरा रही है। ई-कॉमर्स साइट पर 10 किलो लकड़ी 999 रुपए में चैती छठ को लेकर बाजार में आम की लकड़ी और मिट्टी के चूल्हों की बिक्री तेज हो गई है। छठ प्रसाद मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से बनाने की परंपरा बहुत से श्रद्धालु निभाते हैं। जहां बाजार में आम की लकड़ी 180 रुपये पसेरी (5 किलो) बिक रही है। वहीं ई-कॉमर्स साइट पर आम की लकड़ी की कीमत 999 रुपये (10 किलो) है, जबकि गोइठा की कीमत ई. कामर्स साइट पर 250 रुपये (1 किलो-12 पीस का सेट) में उपलब्ध है। श्रद्धालु सौ रुपये से लेकर साढ़े तीन सौ रुपये के बीच मिट्टी के चूल्हा की खरीदारी कर रहे हैं।
ईद को लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर

डेस्क : आज देशभर में धूमधाम से ईद मनाई जा रही है। बिहार में भी ईद हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जा रही है। पटना के गांधी मैदान में बड़ी संख्या में मुसलमानों ने नमाज अदा की। वहीं पर्व को लेकर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है।  

ईद पर राजधानी में दो हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। गांधी मैदान में भी बड़ी संख्या में जवान तैनात किए गए हैं। सभी गेटों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। 

स्टेट रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की तैनाती पूरे पटना शहर में की गयी है। कई थानों में भी उनकी ड्यूटी लगायी गयी है। रैफ के जवान आज गुरुवार को दिन से लेकर रात तक गश्त लगाएंगे। पर्व के मौके पर उन्हें अलर्ट रहने को कहा गया है। क्यूआरटी के जवान भी थानों में तैनात किए गए हैं।

पटना के गांधी मैदान में अदा की गई ईद की नमाज, सीएम नीतीश कुमार भी हुए शामिल

डेस्क : आज देशभर में धूमधाम से ईद मनाई जा रही है। बिहार में भी ईद हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जा रही है। पटना के गांधी मैदान में बड़ी संख्या में मुसलमानों ने नमाज अदा की। 

बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश आज सुबह सुबह पटना के गांधी मैदान पहुंचे। जहां वो ईद के नामाज में शामिल हुए और लोगो को ईद की बधाई दी। वहीं इसके बाद सीएम नीतीश अपने आवास के लिए रवाना हो गए। सीएम नीतीश पारंपरिक वेशभूषा में नजर आएं।  

पटना के गांधी मैदान में ईद को लेकर विशेष तैयारियां की गई थी। करीब 15 हजार से अधीक नामीजियों ने गांधी मैदान में नामाज पढ़ा। 

बता दें ईद उल फितर मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार है, जो रमजान के महीने के पूरा होने पर मनाया जाता है। ईद उल फितर के साथ ही रोजे खत्म हो जाते हैं। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है। सुबह की नमाज से इसकी शुरुआत हो जाती है। इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक, रमजान के दौरान पाक मन से रोजे रखने वालों और नमाज अदा करने वालों के अल्लाह सारे गुनाह माफ कर देता है।  

इस्लाम के अनुसार रमजान महीने के अंत में ही पहली बार कुरान आई थी। मक्का से मोहम्मद पैगंबर के प्रवास के बाद पवित्र शहर मदीना में ईद-उल-फितर का उत्सव शुरू हुआ। माना जाता है कि पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने बद्र की लड़ाई में जीत हासिल की थी। इस जीत की खुशी में उन्होंने सबका मुंह मीठा करवाया गया था। इसी दिन को मीठी ईदी या ईद-उल-फितर के रूप में मनाया जाता है। ईद-उल-फितर के खास मौके पर राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश , राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने शुभकामना संदेश दिया है।

*ईद उल फितर आज, मुख्यमंत्री ने प्रदेश व देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को ईद की बधाई व शुभकामनाएं दी*

डेस्क : बीते बुधवार को चांद का दीदार हुआ। जिसके बाद आज ईद उल फितर मनाया जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद उल फितर पर प्रदेश व देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को ईद की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पवित्र रमजान के महीने में रोजेदारों द्वारा की गई इबादत से उनके घर-परिवार के साथ-साथ प्रदेश और देश में शांति एवं समृद्धि आएगी। मेरी कामना है कि समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे। ईद का दिन इनाम का दिन है। खुदा इस मुबारक दिन पर अपने नेक बंदों को इनाम से नवाजते हैं। खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सबों का जीवन सुख, शांति, समृद्धि से भरा रहे। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि भारत एक महान देश है। यहां विभिन्न धर्मों, संप्रदायों एवं मतावलंबियों के बीच पारस्परिक सौहार्द, प्रेम और सहिष्णुता बेमिसाल है। यहां सभी लोग एक दूसरे के पर्व त्योहारों में शामिल होकर खुशियां बांटते हैं और एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं।
*बीते बुधवार की शाम चांद दीदार होते लोगों के चेहरे पर छाई खुशी और उत्साह, सभी ने एक-दूसरे को दी ईद की बधाई*

डेस्क : तीस रोजे रखने के बाद बुधवार की शाम चांद का दीदार हुआ। शाम ढलने के बाद ही आसमान में टकटकी लगाए लोगों को जैसे ही ईद की चांद का दीदार हुआ, उनके चेहरे खुशी और उत्साह से दमक उठे। चांद देखने के बाद अकीदतमंदों ने हाथ उठाकर अल्लाह को उसकी नेमत के लिए धन्यवाद दिया। एक-दूसरे को चांद रात की मुबारकबाद दी। ईद को देखते हुए लोग बाजार से अंतिम समय की खरीदारी के लिए भी निकले। शहर में सब्जीबाग, पटना सिटी, फुलवारी शरीफ, राजाबाजार आदि इलाकों में देर रात तक दुकानें चांद रात की खरीदारी के लिए खुली रहीं। बिहार राज्य व्यावसायिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं कि ईद का बाजार 60 करोड़ रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है। ड्राइफ्रूट विक्रेताओं ने बताया कि इस बार रमजान के महीने में खजूर की खूब बिक्री हुई। ईरान और सउदी के कलमी खजूर, फर्द खजूर को लोगों ने बड़े चाव से खरीदा। चांद रात में लोगों ने कुर्ता-पायजामा की खूब खरीदारी की। आठ सौ से दो हजार रुपये के बीच लोगों ने कुर्ता पायजामा खरीदा। डिजाइनर कुर्ता-पायजामा खूब पसंद आया।