बक्सर से टिकट नहीं मिलने पर केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे को पार्टी से नहीं है नाराजगी

पटना: लोकसभा का बक्सर से टिकट नहीं मिलने पर ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा था कि केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे पार्टी से नाराज चल रहे हैं, लेकिन पटना के एक कार्यक्रम में उनसे जब यह पूछा गया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है।

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि कोई नाराजगी नही है अफवाहों पर मैंने विराम लगा दिया है टिकट कटने से कोई नाराजगी नही है। 

वहीं रोहिणी आचार्य के द्वारा प्रचार करने के ऑफर पर अश्वनी चौबे ने कहा कि उनको मेरा आशीर्वाद है। और मैं चाहूंगा कि भ्रष्टाचार के जाल से बाहर आ जाओ तो और भी आशीर्वाद मिलेगा। वही तेजस्वी के एक करोड़ नौकरी के सवाल पर कहा भ्रष्टाचारियों और वंशवादियो को मेरी सलाह है उससे ऊपर उठो।

पटना से मनीष

चुनाव प्रचार में जाने से पहले एयरपोर्ट पर चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार, कही यह बात

तेजस्वी यादव को लेकर चिराग पासवान ने कहा अगर एक करोड़ लोगों को नौकरी दे सकते हैं तो लंबे समय तक उनके परिवार के लोग बिहार के सत्ता में रहे और उस वक्त कैसे नौकरियां बांटी गई यह हम में से किसी को बताने की जरूरत नहीं 

चुनावी समय में बातें बहुत बड़े-बड़े किए जाते हैं पर हकीकत जब खुद सत्ता में आते हैं तो उसके बाद पता चलता है 

आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ने मन बना लिया है फिर तीसरी बार मौजूदा प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री बनाना है बिहार की जनता उत्तर प्रदेश सरकार को देख रही है

बिहार के 40 के 40 सीट और देश के 400 सीट हमलोग जीतेंगे

चुनाव प्रचार में जाने के पहले एयरपोर्ट पर चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार

चुनाव प्रचार में जाने के पहले एयरपोर्ट पर चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार

तेजस्वी यादव को लेकर चिराग पासवान ने कहा अगर एक करोड़ लोगों को नौकरी दे सकते हैं तो लंबे समय तक उनके परिवार के लोग बिहार के सत्ता में रहे और उस वक्त कैसे नौकरियां बांटी गई यह हम में से किसी को बताने की जरूरत नहीं 

चुनावी समय में बातें बहुत बड़े-बड़े किए जाते हैं पर हकीकत जब खुद सत्ता में आते हैं तो उसके बाद पता चलता है 

आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ने मन बना लिया है फिर तीसरी बार मौजूदा प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री बनाना है बिहार की जनता उत्तर प्रदेश सरकार को देख रही है

बिहार के 40 के 40 सीट और देश के 400 सीट हमलोग जीतेंगे

लोकसभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने जारी किया घोषणा पत्र,तेजस्वी यादव ने कहा सरकार बनती है तो 1 करोड़ लोगो को सरकारी नौकरी देने का वादा

लोक सभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने जारी किया घोषणा पत्र, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जारी किया है घोषणा पत्र,आरजेडी प्रदेश कार्यालय में तेजस्वी यादव के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अब्दुल बारी सिद्दीकी मनोज झा श्याम रजक ने जारी की घोषणा पत्र। 

इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा यह हमारा परिवर्तन पत्र है।इस पत्र में 24 निर्णय है, राज्य का भविष्य है।2020 विधान सभा के वक्त जो हम लोगों ने कहा था वो कर के दिखाया है, राज्य में हमने 17 महिने की सरकार में 5 लाख युवओं को नौकरी दी है। राज्य में जातीय जनगणना करवा इस बार 2024 लेकर सभा चुनाव में देश में सरकार बनती है तो 1 करोड़ लोगो को सरकारी नौकरी देगे।

आने वाला 15 अगस्त से  बेरोजगारी खत्म होगी।आने वाले रक्षा बंधन में गरीब बहनों को 1 लाख रुपए सहायता करेंगे सरकार बनी तो गैंस की कीमत 5 सौ रुपए होगा। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा,बिहार को स्पेशलपैकेज मिलेगा।

1 लाख 60 हजार करोड़ का पैकेज मिलेगा। बिहार में बिजली 2 सौ यूनिट फ्री मिलेगा। एमएसपी मिलेगी। और अग्नीविर योजना को समाप्त करेगे। ड्यूटी के दौरान मौत होने पर सहिद का दर्जा मिलेगा। बिहार में 5 हवाई अड्डा के निर्माण हो पूर्णिया भागलपुर मुजफरपुर, रिक्शोल गोपालगंज, निर्माण होगा , मंडल कमीशन लागू होगा, देश भर में जातीय जनगणना कराएंगे। बिहार में उद्योग का बढ़ावा मिलेगे।

पुरानी पेंशन योजना लागू होगी बिहार में फिल्म और टेलीविजन प्रशिक्षण एवं फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा पुराने धरोहरों और पर्यटन क्षेत्र का बढ़ावा मिलेगी

सीएम नीतीश के बयान पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देने से किया इंकार, कहा-वह हमारे गार्जियन है, उन्हें बोलने दीजिय

पटना : आज नवादा में सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खासकर लालू परिवारर और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जहां एकबार फिर लालू को परिवारवादी बताया। वहीं तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ भी बोलता रहता था इसलिए उसे अलग कर दिए। 

इधर आज मीडिया ने तेजस्वी यादव से इसबात को लेकर सवाल किया तो उन्होंने एक बहुत ही परिपक्क राजनेता का परिचय दिया। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के बयान पर किसी भी प्रकार का पलटवार न करते हुए कहा कि वह कुछ भी बोलेंगे हमको कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरे बड़े हैं, मेरे गार्जियन है उनको बोलने दीजिए हम सुन लेंगे। 

वही प्रधानमंत्री के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ लोग सावन में मछली खाकर भावना को आहत करते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि मुद्दे को मत भटकाइए प्रधानमंत्री जी आप मुद्दे की बात कीजिए। बेरोजगारी महंगाई पर बात कीजिए आप मुद्दे से मामले को क्यों हटा रहे हैं। प्रधानमंत्री आज तक इधर-उधर की बात करते हैं वह कभी भी मुद्दे की बात नहीं करते।

पटना से मनीष प्रसाद

सावन में मीट बनाने पर नरेंद्र मोदी के प्रतिक्रिया के बाद लालू प्रसाद यादव का सत्तू खाने का वीडियो हुआ वायरल


राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपने निराले अंदाज के लिए जाने जाते है कभी वो अपनी बातो से लोगो को गुदगुदाते है तो कभी मज़ाकिए अंदाज में विपक्ष पर निशाना भी साधते है आज जब प्रधानमंत्री द्वारा एक चुनावी जनसभा में सावन में मीट बनाने और तेजस्वी यादव द्वारा नवरात्रि के पहले दिन मछली खाने का जिक्र किया गया तब सोशल मीडिया पर लालू का एक नया वीडियो आया इस वीडियो में लालू ख़ुद भी सत्तू खाते नजर आये और अपनी पोती कात्यायनी को भी सत्तू खिलाते दिखे इस वीडियो में लालू की बेटी रोहिणी आचार्य भी नज़र आ रही हैं 

 

नॉनवेज खाने पर विवाद हो गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरीके से आज नॉनवेज खाने पर पलटवार किया है उसके बाद लालू यादव का यह वीडियो जिसमें वह खुद भी सत्तू खा रहे हैं और अपनी पोती को भी सत्तू खिला रहे हैं.

महाराजगंज सीट पर कोई दलिए उम्मीदवार हो या निर्दलीय, जीत एनडीए समर्थित सिग्रीवाल की होगी : प्रभाकर मिश्रा

पटना : महाराजगंज चुनाव मैदान में कोई भी हो जीत एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की होगी। उक्त दावा बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने किया है।

उन्होंने कहा है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव कोई भी लड़ सकता है। चाहे वह इंजीनियर सचिदानंद राय हो या और कोई। सचिदानंद राय के पीछे कौन खड़े हैं और कौन समर्थन कर रहा है इन बातों का कोई महत्व नहीं है। भाजपा उम्मीदवार को कोई फर्क नहीं पड़ता।

ऐसा इसलिए कि बिहार समेत पूरे देश की जनता एनडीए को 400 से ज्यादा सीट पर जीत का मन बना चुकी है। अगर इंजीनियर सच्चिदानंद राय के पीछे एक आदमी या एक संगठन खड़ा है तो सिग्रीवाल के साथ पीएम मोदी और उनका परिवार खड़ा है। सच्चिदानंद के साथ अर्थ बल है तो सिग्रीवाल के साथ नीतीश कुमार का विकास और सुशासन की शक्ति है। महाराजगंज के महाराजा सिग्रीवाल ही होंगे। 

कहा कि एनडीए के आंधी के सामने या कोई दलिए उम्मीदवार हो या कोई निर्दलीय कोई टिक नहीं सकता।

पटना से मनीष प्रसाद

ब्रेकिंग पटना : सिलेंडर ब्लास्ट होने से हॉस्टल में लगी आग, मची अफरा-तफरी

 

 पटना : अभी-अभी राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक हॉस्टल मे आग लगी है। आग लगने का कारण सिलेंडर में ब्लास्ट होना बताया जा रहा है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

घटना राजधानी के पॉस इलाका बोरिंग रोड स्थित श्री कृष्णा अपार्टमेंट के पीछे लाल बहादुर शास्त्री मार्ग मे हुई है। स्थानीय लोगो की माने तो सिलेंडर मे ब्लास्ट के कारण आग हॉस्टल लगी है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसके पुरी थाना पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां पहुंच आग बुझाने में जुट गयी है।

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि एक सिलेंडर मे ब्लास्ट हुआ था और कोई हताहत नही हुआ है।

पटना से मनीष प्रसाद

तेजस्वी के मछली और संतरा वाले फोटो पर जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने किया पलटवार, 4 जून को इस चिढ़ाने का मिल जायेगा परिणाम

पटना : बीते कुछ दिनों से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान हैलीकाप्टर में पहले मछली-रोटा और फिर संतरा खाने का तेजस्वी द्वारा अपने सोशल मीडिया पर फोटो डाला गया है। साथ ही इसे लेकर एनडीए नेताओं पर कटाक्ष भी किया गया है। 

इधर इस मामले पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पटना में आज एक बयान दिया और कहा कि तेजस्वी यादव मछली खा रहे हैं और संतरा खाने का फोटो उन्होंने शेयर किया है। उन्होंने नवरात्र में उपवास रखा नहीं और फलाहार कर रहे हैं। यानि नवरात्रि में जो फलहार करते हैं वैसे श्रद्धालु को वह चिढा रहे हैं। 4 जून को जब रिजल्ट आएगा तो सब उनको चिढ़ाएंगे। 

वहीं राहुल गांधी के संभावित 19 अप्रैल को बिहार आने कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहार चुनाव सभा में आ जाए यही बड़ी बात है। हो सकता है बिहार के जगह विदेश चले जाएं घूमने। इसलिए कि यहां गर्मी बहुत पड़ रही है और बिहार की गर्मी बर्दाश्त उन्हें नहीं होगी। बिहार में ऐसे ही महागठबंधन को राजनीतिक गर्मी लग चुकी है। तेजस्वी यादव खुद महागठबंधन के नेता बनकर प्रचार कर रहे हैं। तेज प्रताप हो या वाम दल किसी को हेलीकॉप्टर नहीं चढ़ने दे रहे हैं। उन्होंने महागठबंधन की दुर्दशा करके रख दी है। 

पटना से मनीष प्रसाद

बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तेजस्वी से मांगा जवाब, राजद राज में वेतन बंद होने से कर्मचारी क्यों कर रहे थे आत्मदाह

पटना : राजद के नेता तेजस्वी यादव के सभी चुनावी सभाओं में राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद को गरीबों के मसीहा बताये जाने पर भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी को यह बयान देने से पहले उस दौर के प्रदेश की हालत की भी जानकारी ले लेनी चाहिए थी। उन्होंने यह भी कहा कि कहने से कोई मसीहा नहीं बनता। 

भाजपा मीडिया सेंटर में आज मीडिया से बातचीत करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी के माता, पिता के राज में बिहार के सभी निगमों के करीब 35 हजार कर्मचारियों के 9 साल तक वेतन बंद हो गया था, जिससे करीब 2.45 लाख लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गयी। इन कर्मचारियों के लिए सरकार को चिंता नहीं थी। दरअसल इन कर्मचारियों को सरकार वेतन देने में सक्षम नहीं थी।भुखमरी के कारण ये आत्मदाह कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि ऐसे ही एक युवक थे चंदन भट्टाचार्य जो 2002 में आत्महत्या कर ली थी। ये परितोष भट्टाचार्य के पुत्र थे और स्कूल का फीस नहीं भर पा रहे थे।

उन्होंने तेजस्वी से अपने माता - पिता के शासनकाल में बिहार की हालत पर जवाब मांगते हुए कहा कि राजद राज में वेतन बंद होने से कर्मचारी क्यों आत्मदाह कर रहे थे, तेजस्वी को यह भी बताना चाहिए। 

श्री मिश्रा ने कहा कि उस दौर में सरकार अपनी विश्वसनीयता खो चुकी थी। लोग शाम होते अपनी बेटियों को घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दिए थे। उद्योग के रूप में अपहरण उद्योग चल रहा था, जिसका मुख्यालय सीएम आवास हो गया था। उन्होंने कहा कि उस दौर को बिहार के लोगों ने झेला है। मुख्यमंत्री के परिवार के लोग फुटपाथ सहित अन्य दुकानदारों से हफ्ता वसूलते थे। 

उन्होंने तेजस्वी से राजद के उस दौर की जानकारी लेने की सलाह देते हुए कहा कि पहले उस दौर का पता कर लें तब अपने पिता को गरीबों का मसीहा बताये। कहा कि पति-पत्नी के शासनकाल में शाम गहराते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था। लोग डर के मारे अपने घरों से नहीं निकलते थे। बिजली के खंभे थे, उसपर तार भी थे, पर उसमें बिजली नहीं थी। बिजली के तार कपड़े सुखाने के काम में आते थे। शिल्पी-गौतम हत्याकांड के बाद तो लोग लड़कियों को दिन में भी घर से बाहर नहीं भेजते थे। शिक्षित युवाओं के लिए को वैकेंसी नहीं थी। कुछ वैकेंसी आती थी, तो बहाली के लिए उसपर बोली लगती थी। जो सबसे अधिक बोली लगाता था, उसी को नौकरी मिलती थी। सड़कों का हाल ऐसा था कि पता नहीं लगता था कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है। अस्पताल आवारा पशुओं के आरामगाह बन गये। अस्पतालों के बेड पर आवारा कुत्ते आराम फरमाते थे।

श्री मिश्रा ने कहा कि उस दौर में स्कूल में न तो बच्चे थे और न गुरुजी। बेंच-डेस्क और कुर्सी भी नहीं थे। स्कूल भवन बारातियों के ठहरने और भूंसा रखने का काम आता था। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी की सरकार कर्मचारियों की आधारभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में हर तरह से विफल रही थी।

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अगर युवाओं से तेजस्वी को हमदर्दी है तो वे 26 साल में 53 बेशकीमती सम्पत्तियों के मालिक बनने का तरीका बता दें, सभी युवा उनकी तरह हो जाएंगे।

पटना से मनीष प्रसाद