अंबेडकर नगर:खामोश हुई शिक्षा क्षेत्र की मानिंद शख्सियत,इलाज के दौरान हुआ निधन
अंबेडकर नगर के जलालपुर स्थित मुलायम सिंह यादव पीजी महिला कॉलेज के संस्थापक सपा नेता का बीमारी के बाद हुए निधन से समाजसेवियों, शिक्षाविदों और समर्थकों में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
बीते कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे सपा नेता फूलचंद यादव ने लखनऊ स्थित निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली।राजनीति की शुरुआत से ही सपा से जुड़े दिवंगत नेता के मधुर संबंध सभी दलों के नेताओं से थे।
श्रद्धांजलि देते हुए वरिष्ठ नेता रामप्रकाश यादव ने कहा कि जिले के शिक्षा समाजसेवियों में शुमार एक बड़ा और पुराना नाम अब खामोश हो गया है,उनके जाने से उत्पन्न रिक्तता अपूर्णीय है।
कई शिक्षण संस्थानों के प्रबंधक और वरिष्ठ शिक्षक समाजसेवी कमला प्रसाद वर्मा,पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा,सपा जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव,भाजपा जिला मंत्री पंकज वर्मा,पूर्व विधायक सुभाष राय, हरिश्याम पाठक,सुरेश वर्मा समेत क्षेत्र और आसपास की मानिंद शख्सियतों ने हुतात्मा की शांति की प्रार्थना के साथ साथ शोकाकुल परिवार और शुभचिंतकों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है।

अंबेडकर नगर के जलालपुर स्थित मुलायम सिंह यादव पीजी महिला कॉलेज के संस्थापक सपा नेता का बीमारी के बाद हुए निधन से समाजसेवियों, शिक्षाविदों और समर्थकों में शोक की लहर व्याप्त हो गई।

अम्बेडकर नगर में आपसी विवाद में भाजपा बूथ अध्यक्ष की गांव के ही दूसरे पक्ष ने जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद गंभीर हालत में परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया।
अंबेडकर नगर।
लोकसभा चुनाव के पूर्व बढ़ी हुई राजनीतिक सरगर्मियों के बीच एक बार फिर दल बदल के घटनाक्रम ने दस्तक दी है। इस बार भाजपा और बसपा दोनों को ही झटका देते हुए जलालपुर विधानसभा में एक दूसरे के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुके, प्रत्याशी रहे दो नेताओं ने, एक साथ समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है।
अपने अपने समर्थकों के साथ बसपा नेता और विधानसभा प्रत्याशी रहे राजेश सिंह और बीजेपी से विधानसभा चुनाव में ताल ठोक चुके सुभाष राय ने सपा की सदस्यता ग्रहण की है।लखनऊ में सपा मुख्यालय पर अखिलेश यादव के साथ मीडिया वार्ता के दौरान खींचा गया फोटो सोशल मीडिया पर इस समय जमकर वायरल हो रहा है जहां लोकसभा प्रत्याशी लाल जी वर्मा और सपा की कद्दावर नेताओं के साथ राजेश सिंह और सुभाष राय मौजूद रहे।
नौकरी के नाम पर रुपये हडपने का मामला प्रकाश में आया है ,जहां पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
Apr 13 2024, 12:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k