नालंदा - 2020 बैच के 1903 पुलिस अवर निरीक्षकों को पासिंग परेड में डीजीपी ने दिलाई पद एवं निष्ठा की शपथ ,

राजगीर के बिहार पुलिस अकादमी में 2020 बैच के 1903 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों ने पासिंग आउट परेड का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार पुलिस महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्ठी सभी को पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाई | 

इसके पूर्व उन्होंने परेड का निरीक्षण किया | इसके बाद प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों के दल ने परेड की सलामी दी। पुलिस महानिदेशक आर एस भट्टी ने कहा कि आगामी एक जुलाई से बिहार की पुलिसिंग बदल जाएगी। नए कानून एक जुलाई से लागू हो जाएंगे और इन कानूनों के प्रावधानों एवं टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से अनुसंधान एवं विचारण का क्रियान्वयन अधिक से अधिक वैज्ञानिक तरीके से किया जा सकेगा।

उन्होंने डिजिटल पुलिस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपराध एवं अनुसंधान की प्रकृति तेजी से बदल रही है और नए तरह के अपराध हो रहे हैं, जिनके नियंत्रण में डिजिटल माध्यमों के प्रयोग एवं अनुसंधान तकनीक की आवश्यकता है।

इस दौरान बिहार पुलिस अकादमी के निदेशक भृगु श्रीनिवासन ने प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। पुलिस महानिदेशक ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को सम्मानित किया। वहीं दीक्षांत परेड समारोह के बाद शौर्य पराक्रम प्रदर्शन के दौरान पुलिस के जवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। जिसमें बाईक स्टंट आदि के अलावे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल था। इस अवसर पर सहायक निदेशक प्रशिक्षण सुशील कुमार, सहायक निदेशक प्रशासन वीणा कुमारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक स्मिता सुमन सहित कई लोग मौजूद थे |

निश्चय रथ पर सवार हो नालन्दा पहुँचे सीएम नीतीश कुमार, एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में किया रोड शो

नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार चुनावी दौरे पर शुक्रवार को नालंदा पहुँचे। चुनाव प्रचार को लेकर नवादा जाने की क्रम में बिहार शरीफ के अंबेडकर चौराहा स्थित देवीसराय में एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालन्दा संसदीय क्षेत्र के 17 नंबर तालाब पर से रोड शो करते हो डॉक्टर भीमराव अंबेडकर देवीसराय चौराहा पर पहुँचे जहाँ आम लोगों को संबोधित करना था हालांकि वे संबोधन के बिना ही कारगिल चौक चोरा बगीचा तक रोड शो करते हुए नवादा की ओर प्रस्थान कर गए।

ढ़ोल नगाड़े लिए जूट रहें एनडीए के कार्यकर्ता

सुबह से एनडीए के कार्यकर्ता देवीसराय चौक के पास जुटना शुरू हो गए थे। ढोल नगाड़े और हाथों में फूल माला लिए कार्यकर्ताओं ने अपने नेता नीतीश कुमार का स्वागत किया। वहीं एनडीए गठबंधन के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहें। 

मुख्यमंत्री ने लोगों का किया अभिवादन

नीतीश कुमार निश्चय रथ पर सवार होकर देवीसराय चौक के पास पहुँचे जहां उन्होंने रथ के छत पर सवार होकर मौजूद कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और नवादा की ओर प्रस्थान कर गए। इस दौरान उनके साथ मंत्री विजय चौधरी समेत अन्य मंत्री भी मौजूद रहें। 

सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम

मुख्यमंत्री के आगमन और चुनावी जनसभा को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेजाम रहें। पूरे रास्ते मे जगह जगह पुलिस के जवानों को लगाया गया था। वहीं सभा स्थल पर भी भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहें। वहीं जिले के आलाधिकारी भी खुद इसकी मॉनिटरिंग करते दिखे। 

दीपंकर भट्टाचार्य भी आ चूकें हैं नालन्दा

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद जिले में पहली बार बड़े स्तर के नेता चुनावी प्रचार को लेकर आ रहें हैं। इसके पूर्व भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य ने इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं को एक निजी सभागार में सम्बोधित किया था। 

नालन्दा में 1 जून को है चुनाव

नालंदा में लोकसभा का चुनाव सातवें चरण यानी 1 जून को होना है। 04 जून को परिणाम सामने आएंगे। नालंदा में एनडीए प्रत्याशी के रूप में तीन बार से नालंदा के सांसद रहे कौशलेंद्र कुमार जबकि इंडिया गठबंधन की ओर से पालीगंज के विधायक संदीप सौरभ मैदान में है। दोनों ही प्रत्याशी अपने अपने स्तर से चुनावी जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं।

नालंदा से राज

नालंदा के बड़ी दरगाह समेत जिले के विभिन्न मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई ईद की नमाज, मांगी गई अमन की दुआएं

नालंदा : जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के बड़ी दरगाह, शाही जामा मस्जिद समेत जिले के विभिन्न मस्जिदों में अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की गई। सबसे ज्यादा भीड़ बड़ी दरगाह में देखने को मिली। जहां बड़ी दरगाह के गद्दीनशीन पीर साहब ने आम लोगों के साथ ईद की नमाज अदा कर अल्लाह से देशवासियों के लिए दुआएं मांगी । 

इस मौके पर उन्होनें कहा कि रमजान का एक महीने उनके हिम्मत से जिस तरह अल्लाह से पूरा करवाया । आज के दिन उन्हें शुक्रिया अदा करने का दिन है। जिस तरह एक महीना गुजरा हम दुआ करते हैं कि वैसे ही एक साल भी गुजरे । बुरी चीजों से दूर रहे। 

कहा कि सभी के साथ अच्छा सलूक करे और सबसे बड़ी इबादत है लोगों के दिलो को खुश करना। सभी धर्म के लोगों का सम्मान करना अच्छे से मिलकर रहना अल्लाह ने फरमाया है कि आपसी भाईचारा , प्रेम और इंसानियत के रास्ते पर ही चल कर मुल्क की तरक्की हो सकती है।

नालंदा से राज

*नालंदा में बेखौफ बदमाशों का तांडव, खेत पटवन के लिए जा रहे किसान को गोलियों से भूना*

नालंदा : जिले से इस वक़्त की एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने खेत पटवन को लेकर खेत जा रहे किसान को बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया। जैसे ही गोलियों की आवाज़ ग्रामीणों को मिली आनन फ़ानन में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ़ पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान गोकुलपुर थाना क्षेत्र पकड़िया बीघा गांव निवासी विजय यादव के 35 वर्षीय पुत्र संतोष यादव के तौर पर किया गया है। परिजनों की मानें तो घटना सुनयोजित ढंग से की गई है। मृतक को 4 गोली बदमाशों ने घेरकर मारा है। फिल्हाल घटना का कारण पैसा लेनदेन को लेकर पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर बताया जाता है। लेकिन घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। गोकुलपुर थाना के ASI सुनील कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाज के लिए भेजा जहां घायल युवक को इलाज के क्रम में मृत घोषित कर दिया जिसके बाद अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है। नालंदा से राज
*ईंट पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, प्रेम-प्रसंग में घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका*

नालंदा : जिले में आज मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत यारपुर गांव के राइस मिल के समीप की है। मृतक की पहचान तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नैयमा गांव निवासी मुन्नी चौधरी के (25) वर्षीय पुत्र विपिन कुमार के रूप में की गई है। परिजन प्रेम प्रसंग में हत्या की बात बता रहे हैं । विपिन कुमार की भाभी उषा देवी ने बताया कि रात में उसके देवर ने बिना खाए बगल वाले घर में सोने चला गया मंगलवार की सुबह पता चला कि उनके देवर की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया है। उन्होंने बताया कि चचेरे भाई की पत्नी से उसका अफेयर चल रहा था। उन लोगों ने हीं उनके देवर की हत्या की है। युवक का सिर ईंट, पत्थर से कूचा हुआ है। पॉकेट से मोटरसाइकिल की चाबी बरामद की गई है। जबकि मोटरसाइकिल घर के पास ही खड़ी है। हत्या कहीं अन्यत्र जगह करके युवक के शव को यारपुर गांव के राईस मिल के सड़क किनारे फेंक दिया गया है। सुबह जब राहगीरों की नजर पड़ी तो घटना का खुलासा हुआ। वहीं इस मामले में हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। परिजनों के द्वारा प्रेम प्रसंग में हत्या की बात बताई जा रही है। नालंदा से राज
झोपड़ी हटाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी, वीडियो हुआ वायरल

नालंदा : जिले के सिलाव थाना क्षेत्र इलाके के कड़ाह गांव में झोपड़ी हटाने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। जिसमें कई लोग चोटिल हो गए। रोड़ेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

पीड़ित महिला का आरोप है कि डायन का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट किया गया । जब महिला के द्वारा विरोध किया गया तो बदमाशों के द्वारा उसके घर पर चढ़कर रोड़ेबाजी की गई।रोड़ेबाजी मे महिला के घर में रखे सामान को नुकसान पहुंचाया गया है। 

सिलाव थानाध्यक्ष इरफान खा ने बताया कि दो पक्षों के बीच झोपड़ी के हटाने के लेकर विवाद में मारपीट और रोड़ेबाजी की घटना घटी है। दोनों पक्षों की ओर से थाना में मामला दर्ज कराया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

नालंदा से राज

वेलकम टू वेडिंग के प्रमोशन के लिए बिहारशरीफ पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता कुमार चेतन

हिंदी मूवी वेलकम टू वेडिंग के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड अभिनेता कुमार चेतन रॉय बिहारशरीफ के कुमार सिनेमा पहुंचे । 

इस मौके पर उन्होंने जिलेवासियों को इस मूवी को देखने की अपील करते हुए कहा कि करीब 18 करोड़ की लागत से इस फिल्म को बिहार के ही रहने वाले आनंद राउत ने डायरेक्ट किया है। 

हिमाचल प्रदेश , मुंबई, समेत अन्य मनोहर लोकेशन पर शूट की गई है । मशहूर कॉमेडी राजपाल यादव कॉमेडी के साथ साथ भरपूर मनोरंजन की यह मूवी है। ढाई घंटे तक आप बिना बोर हुए परिवार के साथ सिनेमा घरों में देख सकते हैं।

इस फिल्म की अभिनेत्री राखी राउत और अभिनेता दर्शनजारी वाला हैं। उन्होंने बताया कि अर्जित सिंह के साथ उनकी अगली एलबम पोहू जल्द ही आने वाली है। 

इस मौके पर उनके साथ सेल्फी खिचाने के लिए लोगों में आपाधापी मची रही ।

कुएं में गिर कर डूबने से दो सगी बहनों की मौत, परिवार मे मचा कोहराम

नालंदा : जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के खाड़ गोरैया गांव में शनिवार को कुएं में गिरकर दो सगी बहनों की मौत हो गयी। मृतका राजेश कुमार की तीन वर्षीया पुत्री पल्लवी कुमारी और ग्यारह वर्षीया सलोनी कुमारी है। घटना के बाद परिवार मे कोहराम मचा हुआ है।

परिजनों ने बताया कि घर के बगल में एक कुआं है। कुएं की घेराबंदी नहीं की गयी है। छोटी बच्ची पल्लवी घर के पास खेल रही थी। खेलते -खेलते कुए के पास चली गई और उसमें गिर गई| अपनी छोटी बहन को गिरता देख सलोनी उसे बचाने के लिए कुएं में कूद गई। पानी ज्यादा रहने के कारण दोनों डूब गयी। 

काफी देर तक जब दोनों नजर नहीं आयी तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी| इसी दौरान ग्रामीणों ने कुएं में छहला रही दोनों की लाश देखी । आनन- फानन में दोनों को बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल ले जाया गया | यहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया| इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया | 

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेजा। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है| 

थानाध्यक्ष ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मामले की अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है|

नालंदा से राज

नालंदा के सोगरा स्कूल में दावते इफ्तार का हुआ आयोजन, हिंदू-मुस्लिम दोनों सम्प्रदाय के लोग एकसाथ हुए शामिल

नालंदा : मुक़द्दस रमजान के 24 वेन रोजा के मौके पर शहर के सोगरा स्कूल के प्रांगण में दावते इफ्तार का आयोजन किया गया| इस मौके पर हिंदू-मुस्लिम दोनों सम्प्रदाय के लोगों ने हिस्सा लेकर गंगा यमुना तहज़ीब को कायम रखा| 

 इस मौके पर बड़ी दरगाह के गद्दीनशीं पीर बाबा ने कहा कि रमजान के महीने मे रोजेदारों को इफ्तार देना 70 गुना सवाब माना जाता है| रोजेदारों को इफ्तार कराना काफी सवाब कमाने के बराबर होता है। रोजेदार खुदा के नेक बंदे होते है। रोजेदार अपने भूख व प्यास को बर्दाश्त कर खुदा की इबादत में मशगूल रहते है। रोजेदार की एहतराम करना एक बहुत बड़ा नेकी का कार्य होता है। 

उन्होंने ने कहा कि रमजान के महीने मे अल्लाह तआला नेकियों का बदला एक से सतर गुना बढ़ा देता है। गंगा यमुना तहज़ीब को बरकरार रखने के लिए दोनों समुदाय के लोगो ने आपस मे एकसाथ मिलकर यह इफ्तार आयोजित किया गया है | एक साथ बैठकर इफ्तार करने से प्यार मोहब्बत और भाई चारा बढ़ता है| 

इस मौके पर सुल्तान अंसारी,आफ़ताब आलम,शाहीना नाज़ ,मौलाना अरशद अली , कामेश्वर पाण्डेय , विपिन चंद्रवंशी , मुखतारुल हक़ , एस एम रिज़वान , मो० साकिर आलम के अलावा अन्य शामिल थे|

नालंदा से राज

सूबे के टॉप 50 में शामिल कुख्यात समेत तीन को पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा, शहरी इलाके में घटना घटना को दिया अंजाम

नालंदा : जिले की लहेरी थाना पुलिस ने सोनारपट्‌टी गली में 18 मार्च को जेवर कारखाना में हुई घटना में शामिल तीन बदमाशों को हथियार-कारतूस संग गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों में एक सूबे के टॉप 50 लिस्ट में शामिल कुख्यात भी शामिल है। बदमाशों के पास से दो कट्‌टा, दो कारतूस व दो मोबाइल बरामद हुआ। 

इस छापेमारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी अजहर उद्दीन, लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक, बिहार थाना के दारोगा मो. मुस्तफा, प्रशिक्षु दारोगा तौकीर खान, लहेरी के प्रशिक्षु दारोगा संतोष कुमार सिंह, सर्वेश कुमार, डीआईयू के पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।

कौन-कौन धराया 

नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर निवासी स्व. जयनाथ तिवारी का पुत्र कीरथ कुमार उर्फ अमित कुमार। यह वर्तमान में पटना के अगमकुआं बहादुरपुर हाउसिंग कॉलनी में रहता था। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिला के बागडुगरा निवासी स्व. जगदेव साव का पुत्र महेश साह। यह भी वर्तमान में पटना के बहादुरपुर में रहता था। पटना के मेहदीगंज थाना क्षेत्र के मंसाराम अखाड़ा निवासी मुन्नी यादव का पुत्र कुंदन कुमार उर्फ छोटू। यह सूबे के टॉप 50 कुख्यात में शामिल है। वर्तमान में यह लहेरी के मंगला स्थान स्थित अपने जीजा के घर रहता था।

पटना में गिरफ्तार एक बदमाश की निशानदेही पर धराया

सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि बदमाशों ने सरफराज उर्फ राजू के जेवर कारखाना में संचालक, कर्मी व उनके परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट का प्रयास किया था। सोना-चांदी बदमाश के हाथ नहीं लगा। 5 हजार नगदी लेकर फरार हुआ था। स्थानीय लोगों के खदेड़ने पर फायरिंग करते भागा था। पटना में गिरफ्तार एक कुख्यात से बदमाशों की पहचान की गई। जिसके बाद तीनों को बिहारशरीफ से पकड़ा गया। कुंदन उर्फ छोटू सूबे के टॉप 50 बदमाशों की सूची में शामिल है। इस पर हत्या, लूट का कई केस पटना के अलग-अलग थाना में दर्ज है। इसी तरह कीरथ पर भी लहेरी थाना में एक लूट का केस दर्ज है। घटना में शामिल एक अन्य बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

नालंदा से राज