रक्षा मंत्री ने कांग्रेस और सपा पर जमकर साधा निशाना
संभल।जनपद संभल की चंदौसी में सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे रक्षा मंत्री ने कांग्रेस और सपा पर जमकर साधा निशान, सपा बनेगी समाप्तवादी पार्टी कांग्रेस को आने वाले लोग पूछेंगे कौन कांग्रेस।
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ गए हैं सभी दल पूरी ताकत के साथ प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं और सभी दलों के स्टार प्रचारक भी अपने-अपने दलों के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए चुनावी मैदान में कूद चुके हैं आज इसी के तहत जनपद संभल की चंदौसी विधानसभा में आयोजित सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स सम्मेलन को संबोधित करने के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे और वहां पहुंचकर उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
समाजवादी पार्टी पर निशाना चाहते हुए कहा कि एक पार्टी सोमवार से लेकर रविवार तक प्रत्याशी ही बदलती रहती है साथ ही समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी वहीं कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आने वाले नौजवान पूछा करा करेंगे कि कौन कांग्रेस,कांग्रेस किसे कहते है।
रक्षामंत्री ने कहा कि मैं संभल के मुसलमान भाइयों से भी कहना चाहता हूं कि करिश्मा कर दीजिए इस बार और सरल सौम्य स्वभाव के परमेश्वर लाल सैनी को जीता दीजिए।













Apr 12 2024, 09:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.3k