पत्नी के प्रेम में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने प्रेमी से करा दी हत्या,पुलिस ने इस हत्या से उठाया पर्दा,पत्नी के साथ प्रेमी गिरफ्तार

गाजियाबाद। दौलतपुरा में रहने वाले ई-रिक्शा चालक की पत्नी ने प्रेम संबंध में बाधक बनने पर प्रेमी से पति की हत्या करवा दी। शव को लावारिस हालत में ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में फेंक दिया गया। शक न हो, इसलिए महिला ने पति की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई। सिहानी गेट पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपित महिला को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार किया है।

एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि दौलतपुरा में ई-रिक्शा चालक मनोज रहता था, जो पत्नी राधा के साथ अक्सर मारपीट करता था। वहां किराए पर रहने वाला ट्रक चालक राजेश दोनों का बीच-बचाव करता था। इससे नजदीकियां बढ़ीं और राधा व राजेश के बीच प्रेम संबंध बन गए।

पति को हो गई थी जानकारी

इसकी जानकारी मनोज को हो गई, वह इसका विरोध करता था। प्रेम संबंध में बाधक बनने पर राधा ने प्रेमी राजेश के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत रुपये लेने के लिए उसने सात अप्रैल को मनोज को राजेश के पास लालकुआं भेजा।

ट्रक में छिपाकर लाया शव

जहां मनोज को राजेश ने अपने ट्रक में बैठाया और दादरी की ओर ले गया। रास्ते में उसे शराब पिलाई, नशे में होने पर पहले कपड़े फिर रस्से से गला दबाकर उसने मनोज की हत्या कर दी। शव को ट्रक के केबिन में ही छिपा दिया। इसके बाद ट्रक लेकर वह माल लोड करने के लिए दादरी गया।

एक्सप्रेस-वे की रेलिंग से फेंका शव

माल लोड करने के बाद आठ अप्रैल की सुबह साढ़े चार बजे वह ट्रक लेकर हरियाणा के झज्जर के लिए निकला। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर उसने जहां डासना की दूरी 17 किमी. होने का बोर्ड लगा था, वहां पर शव को एक्सप्रेस-वे की रेलिंग के पार फेंक दिया और ट्रक लेकर झज्जर चला गया।

हत्या के बाद राधा से पति की गुमशुदगी दर्ज कराने को कहा

हत्या की जानकारी उसने राधा को दी और पति की गुमशुदगी दर्ज कराने की सलाह दी, नौ अप्रैल को राधा ने सिहानी गेट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला की आठ अप्रैल को दादरी में एक व्यक्ति का शव मिला है, शव के फोटो मंगाकर अलीगढ़ के अतरौली में रहने वाले मनोज के पिता रामखिलाड़ी को दिखाए तो उन्होंने बेटे के रूप में उसे पहचाना।

उन्होंने अपनी पुत्रवधू और उसके प्रेमी के खिलाफ साजिश के तहत मनोज की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने बुधवार को दोनों को सिहानी गेट थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इसके बाद आरोपित राजेश की निशानदेही पर ट्रक के केबिन से मनोज का मोबाइल, पेनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, हत्या में इस्तेमाल रस्सा और शव छिपाने के लिए इस्तेमाल किया गया कंबल बरामद किया है, घटनास्थल से मृतक के जूते भी बरामद किए हैं।

तोता कर रहा था जीत हार का भविष्यवाणी,तोते के मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में एक तोते के मालिक को तब गिरफ्तार कर लिया गया जब वह तोता इस चुनाव को लेकर भविष्यवाणी कर रहा था। तमिलनाडु के कोड्डालोर में एक ये तोता ज्योतिषी की तरह कार्ड के जरिए लोगों का भविष्य बता रहा था।यहां एक नेता ने लोकसभा चुनाव को लेकर तोते से अपना भविष्य पूछा। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद तोते का मालिक मुश्किल में पड़ गया तोते ने तमिलनाडु की कुड्डालोर लोकसभा सीट से पीएमके उम्मीदवार थंकर बच्चन की जीत की भविष्यवाणी की। जिसके बाद तोते के मालिक को पक्षी को कैद में रखने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। 

यह था पूरा मामला 

मामले के अनुसार कुड्डालोर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पीएमके प्रत्याशी थंगर बच्चन चुनाव लड़ रहे हैं। बच्चन ने दो दिन पहले तेन्नामबक्कम क्षेत्र में मंदिर में दर्शन किए और उसके बाद मंदिर के बाहर सड़क किनारे ज्योतिषी तोते से मिले और चुनाव में उनका भविष्य पूछा। तोते ने भविष्यवाणी की वे जीतेंगे।

कुड्डालोर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान

तमिलनाडु की कुड्डालोर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। कुड्डालोर लोकसभा पर नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और अब मतदान की तैयारी चल रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा-केंद्र और राज्य सरकार के बीच टकराव ठीक नही

नई दिल्ली। सूखा राहत फंड जारी ना करने को लेकर केंद्र और कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कर्नाटक सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं होनी चाहिए। इस मामले में कर्नाटक सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से दो हफ्ते में जवाब मांगा है।

पीठ कर्नाटक सरकार की उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें राज्य सरकार ने आरोप लगाया गया था कि केंद्र सरकार कुछ क्षेत्रों में सूखे की स्थिति से निपटने के लिए राज्य को वित्तीय 

सहायता नहीं दे रही है। कोर्ट ने मामले को दो सप्ताह के बाद सुनवाई के लिए पोस्ट किया गया है।

पीठ ने कही ये बात...

केंद्र की ओर से पेश हुए अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरामनी और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ को बताया कि वे इस मामले में निर्देश मांगेंगे। पीठ ने कहा, "हमने देखा है कि विभिन्न राज्य सरकारों को अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा है।"

इतने रुपये की मांगी गई सहायता

वकील डीएल चिदानंद के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है कि खरीफ 2023 सीज़न के लिए संचयी रूप से, 48 लाख हेक्टेयर से अधिक में कृषि और बागवानी फसल के नुकसान की सूचना मिली है, जिसमें 35,162 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान (खेती की लागत) है। वहीं, इसमें कहा गया है कि एनडीआरएफ के तहत भारत सरकार से मांगी गई सहायता 18,171.44 करोड़ रुपये है।

हेल्थ टिप्स:रातभर अलसी के बीज भिगोकर खाने से मिलेंगे कई तरह के फायदे


दिल्ली: - आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हेल्‍थ का ख्‍याल रखना बेहद जरूरी हो गया है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि जल्‍दबाजी में खान-पान की गलत आदतें सेहत को बहुत प्रभावित कर रही हैं। जिससे शरीर में कई तरह की बीमारियां घेर लेती है।लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आज भी कुछ ऐसे सुपरफूड्स हैं, जिन्‍हें थोड़ी मात्रा में अपनी डाइट में शामिल करके आप हेल्‍दी रह सकती हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही सुपरफूड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी सिर्फ 1 चम्‍मच लेने से आप न केवल खुद को हेल्‍दी रख सकती हैं बल्कि कई तरह की बीमारियां से भी खुद को सुरक्षित रख सकती हैं।

अलसी के बीज सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।अलसी के बीज पोषक तत्वों का पावरहाउस हैं। ये शरीर के लिए जरूरी कई विटामिन और मिनरल्स, डाइट्री फाइबर, ओमेगा-3,6 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इनमें प्रोटीन भी अधिक मात्रा में मौजूद होते हैं। यही कारण हैं, कि अलसी के बीज का सेवन न सिर्फ शरीर को जरूरी पोषण प्रदान करता है बल्कि इसके नियमित सेवन से सेहत को अद्भुत लाभ भी मिलते हैं। लेकिन हम में से ज्यादातर लोग यह नहीं जानते हैं कि अलसी के बीज पचने में भारी होते हैं, साथ इनमें कुछ एंटी-न्यूट्रिएंट्स भी होते हैं, जो अलसी में मौजूद पोषक तत्वों के अवशोषण में बाधा बनते हैं। यही कारण हैं कि कुछ लोग इन बीजों के सेवन के बाद पेट संबंधी समस्याओं का सामना करते हैं। साथ ही उन्हें अलसी के बीज का पूर्ण लाभ नहीं मिल पाता है। ऐसे में लोगों के मन में अक्सर यह सवाल आता है कि अलसी के बीज के स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने के लिए इनका सेवन कैसे करें?

चिकित्सक की मानें तो अलसी के बीज खाने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका हैं इन्हें भिगोकर खाना है। अगर आप रात में 1 चम्मच अलसी के बीज पानी में भिगोकर रख देते हैं और सुबह खाली पेट इनका सेवन करते हैं तो इससे आपको अधिकतम लाभ प्राप्त करने में मदद मिलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि पानी में अलसी के बीजों को भिगोने से इन में मौजूद एंटी-न्यूट्रिएंट्स नष्ट हो जाते हैं, साथ ही यह पचने में भी आसान हो जाते हैं। रात भर पानी में भिगोए अलसी के बीज खाने से सेहत को भी कई लाभ मिल सकते हैं, आइए जानते है अलसी के बीज खाने के फायदे।

अलसी के बीज भिगोकर खाने के फायदे- *

1. मेटाबॉलिज्म होता है बूस्ट

सुबह भीगे अलसी के बीज खाने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है। इसके अलावा भीगने के बाद इनका आकार भी बढ़ जाता है, जिससे यह आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराते हैं। इस तरह आपको वजन प्रबंधन में भी

2. आंत को रखे स्वस्थ

अलसी में मौजूद डाइट्री फाइबर, लिगनेन और ओमेगा 3 फैटी आंत स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छे होते हैं। यह आंत में सूजन कम करने, अच्छे बैक्टीरिया बढ़ाने और पेट संबंधी कई जैसे कब्ज, अपच, गैस आदि से बचाव में भी मदद करते हैं।

3. बालों को रखे हेल्दी

अगर आप बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं, तो सुबह अलसी के बीज खाने से आपको बालों को स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें बालों के लिए जरूरी विटामिन ई, ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन बी आदि प्रचुर मात्रा में होते हैं। साथ ही इनमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं, जो बालों की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं।

4. त्वचा में लाए ग्लो

अलसी के बीज त्वचा के टेक्सचर में सुधार करते हैं, इनमें मौजूद अल्फा लिनोलेनिक एसिड (एएलए) और एंटीऑक्सीडेंट मुंहासों, त्वचा की एलर्जी, फाइन लाइन्स, दाग-धब्बे और झुर्रियों से बचाते हैं और आपको एक स्वस्थ-दमकती त्वचा प्रदान करते हैं।

5. डायबिटीज रखे कंट्रोल

डाइट्री फाइबर की अच्छी मात्रा होने की वजह से यह ब्लड शुगर में स्पाइक रोकने और कंट्रोल रखने में भी मदद करते हैं। इसलिए डायबिटीज रोगियों को इनका सेवन करने की सलाह दी जाती है।

दिल्ली के सदर बाजार इलाके में बड़ा हादसा, घर में लगी आग, बाथरूम में फंसे गयी दो लड़कियां,मौत

नयी दिल्ली : दिल्ली के सदर बाजार इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां एक घर में भयंकर आग लग गई। इस आग की वजह से दो लड़कियों की जान चली गई है।

 पुलिस ने बताया है कि सदन बाजार थाने को फोन के जरिए सूचना मिली थी कि यहां घर संख्या C-363 में आग लग गई है।

इसके बाद दमकल विभाग की टीमें मौके पर आग बुझाने पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं।

पुलिस ने बताया कि पूरे फ्लोर पर धुआं फैल गया था। फायर टीम किसी तरह घर में घुसने में सफल हो सकी। घर के अंदर जाने के लिए फायर टीम ने मास्क का इस्तेमाल किया था। 

जिन दो लड़कियों की मौत हुई है उनके नाम गुलशना और अनन्या बताया जा रहा है। 14 साल की गुलशना और 12 साल की अनन्या के पिता का नाम सलीम है।

जानकारी के मुताबिक, दोनों ही नाबालिग लड़कियां पहले तले के बाथरूम में फंस गई थीं। उन दोनों को वहां से निकाल कर जीवन माला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

 क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और आगे की जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि आग पर काबू पा लिया गया है।

इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि फायर ब्रिगेड की टीम इस आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। वीडियो में सीढ़ी के सहारे फायर कर्मचारी मकान के ऊपर पहुंचने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कई अन्य लोग भी वहां मौजूद नजर आ रहे हैं।

दुनिया का एक ऐसा इकलौता देश, जहां मुस्लिम तो है पर नही है एक भी मस्जिद


नयी दिल्ली: दुनिया में सबसे बड़ी आबादी ईसाई धर्म के अनुयायियों की है। फिर वो लोग हैं जो इस्लाम यानी मुस्लिम धर्म को मानते हैं। दुनिया के हर देश में आपको मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोग मिल जाएंगे।

इसके साथ ही आप मुस्लिम बस्तियों में मस्जिदें भी देख सकते हैं, जहां मुस्लिम धर्म के लोग दिन में पांच बार नमाज पढ़ने जाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां मुस्लिम रहते हैं लेकिन उनके नमाज पढ़ने के लिए कोई मस्जिद नहीं है। इतना ही नहीं इस देश में मस्जिद बनाने की इजाजत भी नहीं दी जाती है.

दरअसल, स्लोवाकिया दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां मुस्लिम होने के बावजूद एक भी मस्जिद नहीं है। 

आपको बता दें कि यहां रहने वाले मुस्लिम या तो तुर्क हैं या उगर। ये मुसलमान 17वीं सदी में यहां आकर बस गये थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2010 तक यहां मुसलमानों की आबादी महज पांच हजार के आसपास थी। देश यूरोपीय संघ का आखिरी सदस्य बन गया है. इस देश में मस्जिद बनाने को लेकर विवाद चल रहा है. साल 2000 में स्लोवाकिया की राजधानी में एक इस्लामिक सेंटर के निर्माण को लेकर विवाद हुआ था।

ब्रातिस्लावा के मेयर ने स्लोवाक इस्लामिक वक्फ फाउंडेशन के सभी प्रस्तावों को खारिज कर दिया। साल 2015 में यूरोप के लिए शरणार्थियों का पलायन एक बड़ा मुद्दा बना रहा। उस समय स्लोवाकिया ने 200 ईसाइयों को शरण दी, लेकिन मुस्लिम शरणार्थियों के आगमन पर प्रतिबंध लगा दिया। 

इस पर सफाई देते हुए स्लोवाकिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनके देश में मुसलमानों के लिए कोई पूजा स्थल नहीं है, जिसके कारण मुसलमानों को शरण देने से देश में कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं, हालांकि इस फैसले की यूरोपीय संघ ने भी आलोचना की थी। 

इतना ही नहीं, 30 नवंबर 2016 को स्लोवाकिया ने एक कानून पारित कर इस्लाम को आधिकारिक धर्म का दर्जा देने पर प्रतिबंध लगा दिया। यह देश इस्लाम को धर्म के रूप में स्वीकार नहीं करता। इतना ही नहीं, स्लोवाकिया यूरोपीय संघ का एकमात्र देश है जहां एक भी मस्जिद नहीं है। इतना ही नहीं, स्लोवाकिया ने ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए सख्त कानून भी लागू किया है। इस देश में आप सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किसी से बात नहीं कर सकते और ना ही शोर मचा सकते हैं। ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करती है और उनसे भारी जुर्माना वसूला जाता है।

केजरीवाल को झटका, आप के एकलौते लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू भाजपा में शामिल, एक विधायक ने भी छोड़ा पार्टी

नई दिल्ली। दिल्ली के गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तगड़ा झटका लगा है। बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के एकलौते लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा नेता विनोद तावड़े ने रिंकू को भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई। सुशील के साथ ही जालंधर ईस्ट से आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगूराल भी बीजेपी में शामिल हुए।

रिंकू ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में जो विकास के वादे उन्होंने किए थे, उन्हें पूरा करने में पंजाब सरकार ने सहयोग नहीं किया।

इस दौरान पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी मौजूद रहे। सुशील कुमार रिंकू ‘आप’ के एकमात्र लोकसभा सांसद हैं, ऐसे में इसे आम आदमी पार्टी के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

सुशील कुमार रिंकू ने ऐसे समय में बीजेपी ज्वाइन की है, जब ‘आप’ ने जालंधर से उन्हें टिकट देने की घोषणा कर दी थी। सांसद रिंकू और विधायक शीतल अंगूराल दोनों ही बुधवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पर मौजूद रहे। 

सुशील कुमार रिंकू पहले कांग्रेस में भी रह चुके हैं। सांसद बनने से पहले वह जालंधर पश्चिम सीट से विधानसभा चुनाव भी जीत चुके हैं।

आम आदमी पार्टी ने उन्हें 2023 में जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया था। यहां से जीत दर्ज करने के बाद वह पिछले एक साल से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

बताते चलें कि, दिल्ली में समझौते के बावजूद पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं शीतल अंगुराल ने साल 2022 विधानसभा चुनाव में सुशील कुमार रिंकू को हराया था।

शीतल अंगुराल के हाथों मिली इस हार के बाद रिंकू ‘आप’ में शामिल हो गए थे। शीतल अंगुराल जालंधर पश्चिम सीट से विधानसभा चुनाव जीते हैं।

इससे पहले मंगलवार को लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने बीजेपी ज्वाइन की थी। बिट्टू का कहना था कि वह पंजाब और केंद्र के बीच के खाई को पाटना चाहते हैं, इसलिए बीजेपी में आए हैं।

बता दें कि, ‘आप’ के इन दोनों नेताओं ने ऐसे समय भाजपा में जाने का फैसला किया है जब कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया है। वह फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं।

पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं, जहां आप और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है। आप ने अब तक 8 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं, जिनमें रिंकू का नाम भी शामिल था।

ब्रेन सर्जरी के बाद सद्गुरु जग्गी वासुदेव को अस्पताल से मिली छुट्टी, शुभचिंतकों का जताया आभार

दिल्ली : आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव को ब्रेन सर्जरी के बाद बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की संयुक्त प्रबंध निदेशक डॉ. संगीता रेड्डी ने कहा, "डॉक्टरों ने उनकी रिकवरी और ईलाज पर संतोष जाहिर की है।

मौसम विभाग की और से दी गई जानकारी के अनुसार आज से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, अगले 5 दिन तक दिल्ली समेत इन जगहों पर अलर्ट


नयी दिल्ली : मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ पहुंच गया है जिसके असर से बारिश देखने को मिलेगी. इसके अलावा, 29 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जो बारिश की गतिविधियों में तीव्रता लेकर आएगा. देशभर के राज्यों में मौसम करवट लेने वाला है।

आज यानी 27 मार्च को देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. अगले पांच दिनों तक देश के अधिकतर राज्यों में गरज के साथ बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ पहुंच गया है जिसके असर से बारिश देखने को मिलेगी. इसके अलावा, 29 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जो बारिश की गतिविधियों में तीव्रता लेकर आएगा.

नई दिल्ली के मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 27 मार्च को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, नई दिल्ली में आज गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. 

मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में 28 और 29 मार्च को भी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. 30 मार्च को नई दिल्ली में दिल्ली में बादलों का डेरा रहेगा.  

27 मार्च को इन इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 27 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, हिमाचल प्रदेश, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के सुदूर इलाकों में भी बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 

दिल्ली में आज बादलों का डेरा, पहाड़ों पर होगी भारी बारिश!

वेस्टर्न डिस्टरबेंस से फिर बदलेगा मौसम! इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मैदानी इलाकों में होगा मौसम सुहावना मौसम।

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

28 मार्च को इन इलाकों में बारिश

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 28 मार्च को हिमाचल प्रदेश में तेज हवाओं के साथ गरज और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है. इसी के साथ, पंजाब, गंगीय पश्चिमी बंगाल में तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हरियाणा और चंडीगढ़ के सुदूर इलाकों में बिजली चमकने के साथ-साथ हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 

29 मार्च को इन इलाकों में बदलेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो 29 मार्च को हिमाचल प्रदेश में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेगी. इसी के साथ, उत्तराखंड में भी बिजली चमकने के साथ-साथ ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान के कुछ इलाकों में बिजली चमकने के साथ-साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो 29 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में भारी बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

आज का इतिहास : 27 मार्च 1977 को स्पेन में एक ही रनवे पर आए दो विमान और चली गयी 583 लोगों की जान


नयी दिल्ली : साल 1977 ये वो तारीख है जब दुनिया ने सबसे भीषण विमान हादसा देखा. स्पेन के टेनेराइफ के रनवे पर दो बोईंग 747 विमान आपस में भिड़ गए. इस हादसे में करीब 583 लोगों की जान चली गई.

एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि ये हादसा एक बड़े कम्युनिकेशन गैप के चलते हुआ था. जिन दो विमानों में टक्कर हुई थी उनमें एक था – KLM फ्लाइट 4805, जिसने एम्सटर्डम से उड़ान भरी थी, वहीं दूसरी थी Pan Am अमेरिकन फ्लाइट 1736, जो अमेरिका के लॉस एंजिलिस से आ रही थी. दोनों विमानों को एक ही एयरपोर्ट पर जाना था. लेकिन यात्री इलाके में एक छोटे विस्फोट होने के बाद वहां अफरातफरी फैल गई. जिसकी वजह से एयर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया. इस चलते दोनों विमान एक ही रनवे पर उतरे थे लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी।खराब मौसम के दौरान ही KLM के विमान ने टेकऑफ के लिए रन करना शुरू कर दिया. और अमेरिकी विमान से जा टकराया.

इतिहास के दूसरे अंश में बात 'थिएटर' की करेंगे. आज यानी कि 27 मार्च को दुनिया भर में 'रंगमंच दिवस,' मनाया जाता है. साल 1961 में इंटरनेशनल थिएटर इंस्टिट्यूट ने इस दिन को मनाने की शुरुआत थी. बता दें आज के दिन इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट एक कॉन्फ्रेंस करता है जिसे दुनियाभर के 50 भाषाओँ में अनुवाद कर अखबारों में छापा जाता है. 1962 में फ्रांस के जीन काक्टे ने पहला मैसेज दिया था. वहीं, 2002 में गिरीश कर्नाड ने यह मैसेज दिया.

इतिहास के तीसरे अंश में बात 'वियाग्रा' की करेंगे. 27 मार्च साल 1998 में अमेरिका में पुरुष नपुंसकता को दूर करने वाली फाइजर कंपनी की दवा वियाग्रा को मंजूरी मिली थी. बता दें साल 2012 में कंपनी ने सिर्फ वियाग्रा से 2 अरब अमेरिकी डॉलर कमाए.

देश-दुनिया में 27 मार्च का इतिहास

2008ः अंतरिक्ष यान एंडेवर पृथ्वी पर सफलतापूर्वक सुरक्षित लौटा.

2003ः रूस ने घातक टोपोल आरएस-12 एम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया.

1933ः जापान ने लीग ऑफ नेशंस (पहले विश्व युद्ध के बाद बनी संयुक्त राष्ट्र संघ जैसी संस्था) से खुद को अलग कर लिया.

1899ः इतालवी आविष्कारक जी मारकोनी ने फ्रांस और इंग्लैंड के बीच पहला इंटरनेशनल रेडियो प्रसारण किया.

1884ः बोस्टन से न्यूयॉर्क के बीच पहली बार फोन पर लंबी दूरी की बातचीत हुई.

1871ः पहला अंतरराष्ट्रीय रग्बी मैच स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया.

1855ः अब्राहम गेस्नर ने केरोसिन (मिट्टी के तेल) का पेटेंट कराया.

1841ः पहले स्टीम फायर इंजन का सफल परीक्षण न्यूयॉर्क में किया गया.

1721: स्पेन और फ्रांस ने मैड्रिड समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

1668ः इंग्लैंड के शासक चार्ल्स द्वितीय ने बॉम्बे ईस्ट इंडिया कंपनी को सौंपा था.