बगैर परमिट पेंड कटान में तीन लोगों पर केस दर्ज
![]()
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) बगैर परमिट के प्रतिबंधित पेंड कटान में वन विभाग ने तीन लोगों के बिरूद्ध दर्ज कराया मुकदमा े
सकरन थाना क्षेत्र के कम्भरिया महरिया गांव निवासी गयाप्रसाद की बाग में प्रतिबंधित प्रजाति जामुन के 108 पेंड शीशम 27 पेंड गूलर 3पेंड नीम 2 पेंड लगे थे जिनको सकरन थाना क्षेत्र के ईरापुर मजरा नकैला निवासी रामभूखन व मिश्रपुर गांव निवासी पिंकू ने खरीदा था ठेकेदारों ने बगैर परमिट बनवाये ही सभी 140 पेंडों को शुक्रवार की रात में कटवा लिया था।
जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के अधिकारियों से की गयी थी शिकायत पर मौके पर पहुंचे वन दरोगा नरेन्द्र पाल यादव ने जांच की जांच में 140 प्रतिबंधित पेंड कटे पाये गये जिनकी जडें मौके पर मौजूद थी वन दरोगा ने पेंड मालिक व ठेकेदारों के बिरूद्ध सकरन थाने पर तहरीर दी जिस पर पुलिस ने तीनों लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है । एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि वन दरोगा की तहरीर पर तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।












Apr 07 2024, 18:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k