तीन दिनों के भीतर आज दूसरी बार चुनावी दौरे पर बिहार आ रहे पीएम मोदी, नवादा में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिनों के भीतर आज रविवार को दूसरी बार चुनावी दौरे पर बिहार आ रहे हैं। पीएम अपने इस बिहार दौरे पर नवादा लोकसभा क्षेत्र के कुंतीनगर मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जहां वे बीजेपी प्रत्याशी नवादा विवेक ठाकुर चुनावी के लिए वोट मांगेगे।

गौरतलब है कि 4 अप्रैल को पीएम ने जमुई में लोजपा-आर के प्रत्याशी अरुण भारती के पक्ष में सभा को संबोधित किया था।

पीएम की इस सभा में एकबार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा सहित एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेता भी इस सभा में शामिल होंगे।

पार्टी नेताओं के अनुसार पीएम सबसे पहले गया पहुंचेंगे। गया एयरपोर्ट पर एनडीए के वरिष्ठ नेता उनकी आगवानी करेंगे। इसके बाद पीएम करीब 11 बजे गया से हेलिकॉप्टर से नवादा में सभास्थल पहुंचेंगे। एक घंटे के बाद वे गया के लिए रवाना होंगे। गया से आगे के लिए प्रस्थान करेंगे।

लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार का चुनावी प्रचार अभियान शुरु, जानिए पूरा डिटेल

डेस्क : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चुनावी प्रचार अभियान शुरू हो गया है। आज पीएम मोदी का नवादा में चुनावी दौरा होने जा रहा है। जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे और चुनावी सभा को संबोधित भी करेंगे।

बता दें बीते दिनों जमुई में पीएम के साथ चुनावी सभा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री आज रविवार को भी नवादा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में मंच साझा करेंगे।

इसके अलावा एनडीए की रणनीति के अनुसार बड़े नेताओं का अलग-अलग चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया है। इसके तहत मुख्यमंत्री 9 अप्रैल को गया में हम के संरक्षक जीतनराम मांझी और 11 अप्रैल को औरंगाबाद में भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के समर्थन में रोड शो और सभा करेंगे।

बड़ी खबर : लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बढ़ी परेशानी, एमपी- एमएलए कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी का वारंट

डेस्क : लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राजद के लिए एक परेशानी वाली खबर सामने आई है। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को लेकर गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। यह वारंट मध्यप्रदेश के ग्वालियर की एमपी- एमएलए कोर्ट ने जारी किया है। 

कोर्ट ने आर्म्स एक्ट के एक मामले में लालू की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। साल 1995 और 1997 में फर्जी अवैध फार्म संख्या-16 को तैयार कर हथियारों की सप्लाई के मामले में ग्वालियर की कोर्ट ने गिरफ्तारी का यह वारंट जारी किया है।

जानकारी के अनुसार 23 अगस्त, 1995 से लेकर 15 मई, 1997 के बीच यह फर्जीवाड़ा किया गया था। फर्जी कागजात के जरिए तीन फ़ॉर्म के नाम पर हथियार और गोलियों की खरीद की गई थी। 

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने लालू प्रसाद यादव समेत 23 लोगों को नामजद आरोपी बनाया था। 23 आरोपियों में से 6 के खिलाफ ट्रायल चल रहा है जबकि दो की मौत हो चुकी है। बाकी 14 आरोपी इस मामले में फरार चल रहे हैं।

पुलिस ने इस मामले में 1998 के जुलाई महीने में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया था। आरोप पत्र में लालू प्रसाद का नाम होने के कारण यह मामला ग्वालियर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पहुंच गया। सुनवाई के दौरान कोर्ट में उपस्थित नहीं होने के कारण अदालत ने लालू प्रसाद यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है।

महागठबंधन में शामिल हुए मुकेश सहनी, राजद ने अपने कोटे से दी यह तीन सीट

डेस्क : वीआईपी नेता मुकेश सहनी महागठबंधन में शामिल हो गए है। उन्होंने एक बार फिर राजद के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। वहीं महागठबंधन में शामिल होने के बाद लोकसभा चुनाव में राजद ने अपने कोटे से वीआईपी को तीन सीटे दी है।  

आज शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजदूगी में मुकेश सहनी महागठबंधन शामिल हुए। फिर दोनो ने साझा प्रेस-वार्ता की। इस दौरान तेजस्वी ने राजद कोटे से लोकसभा चुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी को तीन लोकसभा की सीटें देने का एलान किया। गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीट पर वीआईपी उम्मीदवार उतारेगी। 

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मुकेश सहनी मेरे बड़े भाई हैं। उन्होंने बहुत मेहनत की। लोगों की समस्याओं को उठाने का प्रयास किया। जिस तरह से भाजपा ने उनके दल को तोड़ने की घोषणा की, उसे सब ने देखा। मुझे खुशी है कि मुकेश सहनी अब महागठबंधन के साथ हैं। महागठबंधन के सभी सहयोगी हमारे गठबंधन में उनका स्वागत करते हैं। मुकेश सहनी ने भारतीय लोकतंत्र के पक्ष में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।' 

तेजस्वी ने आगे कहा, 'पूरे देश में चुनाव का दौर चल रहा है। 400 सीटों का दावा करने वालों को बिहार धूल चटा देगा। यहां आश्चर्यजनक नतीजे आने वाले हैं। हम प्रगतिशील हैं और हमारे पास बिहार के विकास के लिए एक दृष्टिकोण और एक रोडमैप है। हम देख रहे हैं कि कैसे संविधान को दबाया जा रहा है। अगर संविधान से समझौता किया गया तो लोकतंत्र को नुकसान होगा। वे देश में तानाशाही लागू करना चाहते हैं।'

वहीं मुकेश सहनी ने कहा कि आज हमलोग इंडी गठबंधन के साथ आए हैं। हमलोग लालू प्रसाद की विचारधारा पर चलने वाले लोग हैं। आपने देखा कि किस तरह से भाजपा ने हमारे विधायकों को खरीद लिया। हमारे सहयोग से सरकार बनाई और हमें ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद हमलोग गांव-गांव घूमे जनता के बीच गए। मुकेश सहनी ने निषाद समाज को आरक्षण देने की बात कही। मैं कर्पूरी ठाकुर और लालूजी के रास्तों पर चलने के लिए इंडी गठबंधन में आया हूं। हमलोग 40 की 40 सीटों पर जीतेंगे।

*बड़ी खबर : जदयू नेता व बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी कांग्रेस में हुए शामिल, समस्तीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा

डेस्क : लोकसभा चुनाव के सरगर्मी के बीच बिहार के राजनीति में इनदिनों बड़ा उलट-फेर देखने को मिला रहा है। कई बड़े नेताओं के बेटे-बेटियों द्वारा राजनीति में इंट्री हो रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि पार्टी ज्वाइन करते ही उन्हें लोकसभा का टिकट भी मिल जा रहा है। 

पिछले दिनों जदयू के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी ने लोजपा (रामविलास) में शामिल हुई थी। वहीं उन्हें समस्तीपुर से लोकसभा प्रत्याशी भी बनाया गया है। अब इस कड़ी में जदयू के ही एक बड़े नेता व बिहार सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी का नाम भी शामिल हो गया है। 

मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे ने सन्नी हजारी आज शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होकर नई सियासी पारी शुरूआत की है। वहीं इनके कांग्रेस में शामिल होते ही यह चर्चा जोरो पर है कि सन्नी हजारी कांग्रेस की टिकट पर समस्तीपुर से चुनाव लड़ सकते है। 

खबर यह भी है कि सन्नी हजारी ने कांग्रेस की सदस्यता अपने पिता की मनाही के बाद ली है। यानी महेश्वर हजारी को बेटे का कांग्रेस में जाना पसंद नहीं था लेकिन सन्नी ने कांग्रेस ज्वाइन किया। वहीं कांग्रेस में शामिल होने के बाद सन्नी ने कहा है कि कॉंग्रेस पार्टी अगर भरोसा जताती है तो पार्टी को समस्तीपुर से जीत दिलाने का काम करेंगे। 

यदि सन्नी को कांग्रेस पार्टी यहां से अपना प्रत्याशी बनाती है तो समस्तीपुर सीट पर मुकाबला रोचक हो जायेगा। क्योंकि यहां से जदयू के दो मंत्रियों के बेटे-बेटी चुनावी मैदान में आमने-सामने होंगे।

पप्पू यादव के निर्दलिए प्रत्याशी के रुप में नामांकन करने पर बोली राजद प्रत्याशी बीमा भारती, उनसे नही है कोई चुनौती, जनता करेगी फैसला

डेस्क ; बिहार में महागठधंन मे सीटों का भले ही बंटवारा हो गया है। लेकिन कई सीटों पर महागठबंधन में शामिल घटक दलों के बीच खींचतान की स्थिति बनी हुई है। आलम यह है कि सीट तय होने के बाद भी कई घटक दलो के नेता कई सीटों पर अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे है और निर्दलिए मैदान में कूद रहे है। 

इसी में बिहार का पूर्णिया सीट भी शामिल है। पूर्णिया लोकसभा सीट पर सीटों के बंटवारे के पहले ही राजद द्वारा यहां से बीमा भारती को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया गया था। वहीं इस सीट से पिछले दिनों कांग्रेस में अपनी पार्टी जाप का विलय करने वाले पप्पू यादव भी चुनाव लड़ने के लिए अडे हुए थे। कांग्रेस और राजद से बार-बार आग्रह किये जाने के बाद भी उन्हें यह सीट नहीं मिली तो अंतत; बीते गुरुवार को उन्होंने निर्दलिए प्रत्याशी के तौर पर यहां से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। हालांकि उनपर कांग्रेस की ओर से नामांकन वापस लेने का दबाव डाला जा रहा है। 

इसी बीच पूर्णिया से राजद प्रत्याशी बीमा भारती का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पप्पू यादव उनके लिए कोई चुनौती नहीं है। वहीं पप्पू यादव पर तंज कसते हुए बीमा भारती ने कहा कि कांग्रेस पर जिस तरह पप्पू यादव अधिकार जाता रहे हैं तो फिर उन्हें टिकट लेकर चुनाव लड़ना चाहिए था। वह निर्दलीय चुनाव क्यों लड़ रहे हैं ? साथ ही बीमा भारती ने यह भी दावा किया है कि पप्पू यादव ने सिर्फ अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में किए हैं। उन्होंने अब तक कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण नहीं की है। 

बीमा भारती ने कहा कि, जनता के बीच जाकर जनता का स्नेह प्यार लेना चाहिए, किसी का जबरदस्ती झंडा लेकर कर आप चले जाएंगे तो झंडा का अपमान होगा। पप्पू यादव जनता में गलत संदेश भेज रहे हैं। पूर्णिया की जनता पप्पू यादव की असलियत समझ चुकी है। अब जनता फैसला करेगी।

मौसम का हाल : अप्रैल माह के शुरुआत में ही गर्मी का सितम जारी, प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 के पार

डेस्क : अप्रैल माह के शुरुआत में ही बिहार में गर्मी का सितम जारी है। राजधानी पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में तापमान में हर दिन बढ़ोत्तरी जारी है और लू चलने लगी है। आलम यह है कि कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार चल गया है। तपती धूप में घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। 

वहीं बिहार के मौसम में अगले तीन दिन बड़ा बदलाव होने का पूर्वानुमान है। कई जिलों में बारिश होने की भी संभावना है। पछुआ हवाएं अपनी रफ्तार थोड़ी कम करेंगी। इसका असर मौसम पर पड़ेगा, हालांकि तापमान में कोई बड़ी राहत नहीं होगी। 

साफ आसमान में तेज पछुआ हवा चल रही है। इससे सुबह भी दोपहर वाला अहसास हो रहा है। वहीं गुरुवार यानी 4 अप्रैल को बक्सर में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया। पटना मौसम विभाग के अनुसार सात अप्रैल तक राज्य में उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह जारी रहेगा और तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। आज यानी शुक्रवार को राज्य के कुछ जिलों को छोड़कर ज्यादातर शहरों का तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहने का पूर्वानुमान है। 

वहीं दूसरी ओर आज दक्षिण सहित उत्तर बिहार के कई जिलों में भी तापमान में काफी बढ़ोतरी की संभावना है। दक्षिण बिहार के ज्यादातर जिलों का तापमान 40 डिग्री से ऊपर या उसके आसपास रहने वाला है। 7 और 8 अप्रैल को दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी और बादल छाए रहने के आसार हैं। हालांकि इससे तापमान में खासा अंतर नहीं होगा। आज शुक्रवार और कल शनिवार को हीट वेव से राहत की उम्मीद नहीं है।

इन 9 जिलों में पारा पहुंचा 40 के पार

प्रदेश के इन नौ जिलों में गुरुवार को तापमान 40 डिग्री के पार रहा। उष्ण लहर के साथ लू की स्थिति बनी रही। सबसे अधिक तापमान बक्सर में 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा। दूसरे नंबर पर शेखपुरा रहा जहां का तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। औरंगाबाद में 41.5, बांका में 41, खगड़िया में 40.8, गोपालगंज में 40.6, भोजपुर में 40.4, सीवान में 40.4 और नवादा में 40.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

लोकसभा चुनाव : राजद ने चुनाव को लेकर जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, जानिए कौन-कौन लोग है शामिल

पटना : लोकसभा चुनाव की सरगर्मी अब धीरे-धीरे चरम पर पहुंच रहा है। प्रथम चरण के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। 

सभी दलों द्वारा अपने-अपने स्टार चुनाव प्रचारकों की सूची भी जारी की जारी है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल ने चुनाव के लिए स्टार प्रचारक की सूची जारी कर दी है। राजद द्वारा जारी की प्रचारकों की सूची में 40 नेताओं के नाम शामिल है।  

इन्हें मिली जगह

राजद द्वारा जारी स्टार प्रचारको की जारी सूची में मुख्यम रुप से पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व सीएम रावड़ी देवी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, मीशा भारती, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जगदानंद सिंह, देवेंद्र यादव, उदय नारायण चौधरी, मनोज झा, कांति सिंह, श्याम रजक, फैयाज अहमद, मोहम्मद फारूक, अनीता देवी, सुनील कुमार सिंह, भाई वीरेंद्र, समीर कुमार महासेठ और शक्ति सिंह यादव के नाम शामिल है। 

पटना से मनीष प्रसाद

पार्टी के फैसले के खिलाफ जाकर पप्पू यादव के निर्दलिए चुनाव लड़ने पर भड़की कांग्रेस, दिया यह अल्टीमेटम

डेस्क : राजद से पूर्णिया सीट को बार-बार छोड़ने की गुहार काम नहीं आने के बाद आज आखिरकार अपने वायदे के मुताबिक पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने निर्देलीय प्रत्याशी के रुप में पूर्णिया लोकसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया। 

बता दें पिछले दिनों पप्पू यादव ने अपने पार्टी जाप का कांग्रेस में विलय कर दिया था। उसके बाद से वे कांग्रेस की टिकट पर यहां से चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन महागठबंधन में शामिल राजद ने यहां से बीमा भारती को अपना प्रत्याशी बना दिया। पप्पू यादव ने कई बार राजद सुप्रीमो से इस सीट को छोड़ने की गुहार लगाई थी। लेकिन बात नहीं बनी। 

इधर पूर्णिया लोकसभा सीट से पप्पू यादव द्वारा कांग्रेस पार्टी के फैसले के खिलाफ जाकर आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने के बाद पार्टी ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पप्पू यादव को चेतावनी देते हुए साफ कर दिया है कि उन्हें अपना नामांकन वापस लेना होगा।

पटना में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि पार्टी के किसी सदस्य को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने की अनुमति नहीं है। इसलिए अभी नामांकन वापसी का समय है। पप्पू यादव को अपना नॉमिनेशन वापस लेना होगा।

जमुई में सीएम नीतीश कुमार ने फिर लोगों को दिलाई राजद के शासन काल की याद, तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा-कुछ दिन साथ क्या रख लिया...

डेस्क : लोकसभा चुनाव के एलान के बाद आज गुरुवार पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार दौरे पर जमुई पहुंचे। जहां से उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित कर बिहार में चुनावी अभियान का आगाज किया। इस दौरान उनके साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत एनडीए के कई नेता मौजूद रहे। इस दौरान बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,सीएम नीतीश कुमार और एनडीए नेताओं ने इस बार जमुई लोकसभा सीट से चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती के समथर्न में जनसभा को संबोधित किया। 

वहीं इस रैली को संबोधित करते हुए मुख्मंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के तरफ इशारा करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर को आपने भारत रत्न दे दिया। हमलोग इसकी लगातार मांग करते रहे थे। आपने इस मांग को पूरा किया। इसके लिए मैं आपका अभिनंदन करता हूं। वर्ष 2005 से तो हमलोग मिलजुल कर काम किया है और कितना बढ़िया काम किया है।

नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 10 सालों से काबिज हंा और कितना कुछ काम कर रहे हैं। यह हर कोई जानता है। इन्होंने बिहार के लिए भी कितना काम करवाया है। सड़क का काम हो, स्वास्थ्य का काम हो, इन्होने हर काम में बिहार की मदद की है। हम लोग बिहार के लिए काम करते हैं और पीएम केंद्र के लिए काम करते हैं। हमलोग तो काम करने में विश्वास करते हैं। आपलोग एक-एक चीज देख लीजिए। सब लोग सुन लीजिए कि एक-एक काम हमलोग ही करते हैं। आप खुद जहां पर मौजूद हैं, उसके पीछे पुल है। देख लीजिए यह पुल कब बना था? हम ही लोग की सरकार में बना है।

नीतीश कुमार ने तेजस्वी का बिना नाम लिए हुए तंज किया कि बीच में उसको साथ मिला लिए और उसके साथ काम कर लिए उसे लगने लगा कि सारा काम उसी ने किया है। झूठमूठ का वह कहता फिरता है कि हमने ही सारा काम किया है। लेकिन वह काम भी हमारा था और हमने ही इसकी शुरुआत की थी। लेकिन हमने देखा कि यह लोग वहां भी गड़बड़ कर रहे थे तो हमने उनका साथ छोड़ दिया। अब सब मिलकर एनडीए के साथ हो गए हैं। अब हम इधर-उधर होने वाले नहीं हैं।  

नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी के शासनकाल को एकबार फिर याद दिलाते हुए कहा कि जब हम लोग सरकार में नहीं थे तो शाम होते ही बिहार में क्या कोई घर से बाहर नहीं निकल पाता था आज वह लोग बड़ा भारी-भारी और बड़ा-बड़ा मांग करता है। 15 साल तक इन लोगों को मौका मिला। तब क्यों नहीं कुछ कर लिया? उस दौरान बिहार में क्या हुआ? कुछ भी तो नहीं हुआ। लेकिन जब हमें मौका मिला तो हमने बिहार के विकास के लिए क्या कुछ किया यह हर कोई जानता है। पहले शाम में कोई नहीं निकलता था। आज कितना भी लेट हो जाए, लड़का-लड़की कोई भी हो, हर कोई बाहर निकलता है और बेफिक्र रहता है।