ग्राम लालपुर में जुआं खेलते हुए तीन लोगों को बनाया गया बंदी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र के ग्राम लालपुर में जुआं खेलते हुए तीन लोगों को बनाया गया बंदी। प्राप्त जानकारी के अनुसार को कोतवाली क्षेत्र के गांव लालपर स्थित नवीन मंडी की दीवार के पीछे कासिम के खेत में खुलेआम जुआं खेलते हुए पुलिस ने सूचना के आधार पर तीन लोगों को बनाया बंदी।

पुलिस ने ग्राम लालपुर निवासी सलीम, जमील व मोहन को हारजीत का दांव लगाते समय रंगे हाथ बंदी बनाया, पुलिस ने उनके पास से 3030 रुपए व ताश के पत्ते बरामद करने का दावा किया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, बंदी बनाए गए तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध सार्वजनिक जुआं अधिनियम की धारा 13 के तहत कार्रवाई की गई।

कोतवाली तालगांव पुलिस में चोरी की तीन मोटरसाइकिलों सहित दो लोगों को बनाया बंदी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव एवं त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को कोतवाली तालगांव पुलिस में चोरी की तीन मोटरसाइकिलों सहित दो लोगों को बनाया बंदी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तालगांव पुलिस ने क्षेत्र के मोहरैय्या पुल के निकट सूचना के आधार पर सोनू सिंह पुत्र हवलदार,.अकबर अली पुत्र दूबर निवासीगण ग्राम भुड़कुड़ी तालगांव को चोरी की तीन मोटरसाइकिलों सहित बंदी बनाया।

कोतवाली प्रभारी तालगांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, बंदी बनाए गए अभियुक्त एक शातिर अपराधी हैं उनके विरुद्ध धारा 411/413/414 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, उन्होंने बताया कि उक्त अभियुक्तो के द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर निरोधात्मक कार्यवाही की जायेगी।

अलविदा की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अलविदा की नमाज शुक्रवार को शांतिपूर्वक संपन्न। भारी पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बलों ने नगर में मार्च कर क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की।

अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा शांति बनाए रखने विशेष सतर्कता बरती गई नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने पैदल भ्रमण कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। कोतवाली मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बलों ने नगर के विभिन्न मार्गो पर पैदल गश्त की और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।

नगर की सभी मस्जिदों में अलविदा की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो गई।

नहर में डूबे अरशान का काफी तलाश के बाद मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय शारदा नहर में बुधवार को नगर के मोहल्ला शेख टोला निवासी 11 वर्षीय कक्षा 5 का छात्र अरशान पुत्र सईद नहर में पैर धोते समय फिसल जाने से नहर में डूब गया था।

तबसे लगातार परिजन शारदा नहर के किनारे किनारे नहर में डूबे अरशान की तलाश कर रहे थे, आज शुक्रवार को भी परिजन नहर के किनारे तलाश कर रहे थे तभी ग्राम लश्करपुर के निकट नहर में एक शव को बहते हुए देखकर परिजनों ने नहर में छलांग लगाई परंतु वह शव एक कुत्ते का था।

परिजन नहर में ही तैरते हुए आगे बढ़ रहे थे तभी नहर में लगी झाड़ियां में फंसे हुए अरसान का शव देखकर उसे बाहर निकाला गया और शव को लेकर लहरपुर अपने आवास पर पहुंच गए, अरशान का शव मिलने की सूचना पर भारी संख्या में लोग उनके आवास पर जमा हो गए और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।

परिजनों के द्वारा बिना पुलिस को सूचना दिए गमगीन माहौल में बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

एक प्लाई वुड फैक्ट्री के द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण की जांच ने नाम पर अधिकारियों ने की खानापूर्ति

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के भदफर मार्ग पर स्थित ग्राम रमना फार्म के निकट एक प्लाई वुड फैक्ट्री के द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण की जांच ने नाम पर अधिकारियों ने की खानापूर्ति।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम रमना फार्म स्थित मेसर्स एस आर बी बोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत की गई थी, शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मुख्य पर्यावरण अधिकारी वृत 5, डॉ राम करन ने टीम गठित कर सेंपलिंग के लिए भेजा था।

ज्ञातव्य है कि, बृहस्पतिवार को उक्त टीम पहुंचने से पहले ही फैक्ट्री का संचालन बंद कर दिया गया। प्रदूषण विभाग के हेड ऑफिस से आई टीम ने डेस्ट सैंपलर मशीनों को एक पब्लिक स्कूल और एक तान्या प्लाई एंड वुड फैक्ट्री के पास लगाकर देर रात तक प्रदूषण की सैंपलिंग की।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जब फैक्ट्री बंद थी तो केवल जांच के नाम पर खाना पूर्ति की गई है। इस संबंध में जब शुक्रवार को मुख्य पर्यावरण अधिकारी डॉ रामकरन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, जांच की गई है , सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम दरियापुर में अज्ञात चोरों ने दो लाख रूपए मूल्य की तीन भैंसों को किया चोरी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दरियापुर में अज्ञात चोरों ने दो लाख रूपए मूल्य की तीन भैंसों को किया चोरी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दरियापुर निवासी जीतेंद्र कुमार पुत्र परिक्रमा दीन ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, बीती बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने उसके दरवाजे के बाहर बंधी हुई तीन भैंसों को चोरी कर लिया।

पीड़ित जीतेंद्र कुमार ने बताया कि लगभग ₹200000 मूल्य की भैंसों को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, चोरी की सूचना मिली है मौके की जांच की गई है, चोरी गई भैंसों का पता लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। एक अन्य घटना क्षेत्र के ग्राम रौशीपुर निवासी विनोद कुमार पुत्र मोहनलाल जो सड़क के किनारे झोंपड़ी डालकर रह रहा था।

बीती देर रात अज्ञात चार चोरों ने उसके जमकर लाठी डंडों से मारा-पीटा और फरार हो गए। विनोद ने बताया कि उक्त चोर उसके झोंपड़ी के बाहर बंधीं पांच भैंसों को चोरी का प्रयास कर रहे थे परंतु जग जाने पर चोरों ने उसे मारा पीटा है।

छात्र का शव न मिलने परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय शारदा नहर में बुधवार को एक 11 वर्षीय छात्र के डूब जाने के बाद बृहस्पतिवार को भी परिजनों के द्वारा लापता छात्र की तलाश के लिए नहर के किनारे किनारे काफी दूर तक छात्र की तलाश की गई व गोताखोरों द्वारा बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया गया परंतु सफलता नहीं मिल सकी।

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। ज्ञातव्य है कि नगर के मोहल्ला शेख टोला निवासी 11 वर्षीय छात्र अरशान अपने मामा के लड़के के साथ साइकिल से नहर पर टहलने आया था जहां पर उसके पैर में गोबर लग जाने से उसे धोते समय फिसल जाने से नहर में डूब गया था। बृहस्पतिवार को भी परिजनों के द्वारा स्थानीय गोताखोरों की सहायता से नहर में एवं नहर के किनारे किनारे काफी दूर तक बच्चे की तलाश की गई परंतु सफलता नहीं मिल सकी। ज्ञातव्य है कि हर वर्ष उक्त शारदा नहर में आधा दर्जन से अधिक लोगों के डूबने की घटनाएं घटती है स्थानीय नागरिक हसीन अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, रजी अहमद, मोहम्मद शाहिद, राम सिंह, स्वामी दयाल आदि ने आबादी के निकट नहर के किनारे किनारे जाल लगाए जाने की मांग की है जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुधाकर मिश्रा ने ब्लॉक अध्यक्ष पद से दिया त्यागपत्र

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कांग्रेस में चल रही उथल-पुथल के चलते ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुधाकर मिश्रा ने ब्लॉक अध्यक्ष पद से दिया त्यागपत्र।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष सुधाकर मिश्र ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी को त्यागपत्र देते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस के सिपाही के रूप में कई वर्षों तक काम किया अब वर्तमान समय में संगठन का कार्य देख पाने में अपने को अक्षम बताते हुए उन्होंने अपने अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया। इस संबंध में सुधाकर मिश्रा ने बताया कि उनके साथ उनके समर्थक भी कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे हैं।

80 आशाओं को प्रशिक्षण देकर संचारी रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रशिक्षित किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बृहस्पतिवार को विगत 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले संचारी रोग एवं दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए 80 आशाओं को प्रशिक्षण देकर संचारी रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। डब्लू एचओ के ब्लॉक मॉनिटर राम सुमिरन वर्मा ने इस मौके पर उपस्थित आशाओं को संचारी रोग अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, गांव के लोगों की बैठक कर मच्छरों की समस्या को समाप्त करने के लिए साफ सफाई व गांव में गंदा पानी ना जमा होने देने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करें।

इस मौके पर उन्होंने बीमारी के लक्षण उक्त लोगों की सूची बनाने, तेज बुखार से पीड़ित लोगों को उचित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने एवं कुष्ठ रोगियों चिन्हित करने और साथ में आभा आईडी भी बनाने के लिए प्रशिक्षित किया। आगामी 10 अप्रैल से संचारी रोगों के लिए चलाए जा रहे दस्तक अभियान के बारे में जागरुक करते हुए बताया कि, सभी आशाएं घर घर जाकर सभी व्यक्तियों से पूछताछ कर यदि कोई व्यक्ति बीमार है तो उसे चिन्हित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजें व कुष्ठ रोगों के लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए कुष्ठ रोगियों को चिन्हित करने के लिए प्रशिक्षित किया। इस मौके पर बीपीएम गौरव सक्सेना,बी सीपीएम मनोज वर्मा ने भी आशाओं को प्रशिक्षित किया।

भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचना है: मनोज त्रिवेदी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भारतीय जनता पार्टी मंडल परसेंडी की बैठक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परसेंडी में मुख्य अतिथि दिनेश तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न। बैठक को अजय गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, अजय भार्गव पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, अनूप श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष परसेंडी ने भी संबोधित किया।

बैठक का संचालन भाजपा नेता मनोज त्रिवेदी ने किया। मुख्य अतिथि दिनेश तिवारी ने समस्त पार्टी पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, पन्ना प्रमुख को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचना है व आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर चार सौ पार के साथ पुन: नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।

बैठक में प्रमुख रूप सेअजय भार्गव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, अजय गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, अजय विश्वकर्मा ब्लॉक प्रमुख खैराबाद, सुरेश गुप्ता जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ, अनूप श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष, राजेश गुप्ता, सुनील मिश्रा, सुनील शुक्ला, सुरेश मौर्य, रिचा सिंह सहित सभी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।