ग्राम दरियापुर में अज्ञात चोरों ने दो लाख रूपए मूल्य की तीन भैंसों को किया चोरी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दरियापुर में अज्ञात चोरों ने दो लाख रूपए मूल्य की तीन भैंसों को किया चोरी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दरियापुर निवासी जीतेंद्र कुमार पुत्र परिक्रमा दीन ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, बीती बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने उसके दरवाजे के बाहर बंधी हुई तीन भैंसों को चोरी कर लिया।

पीड़ित जीतेंद्र कुमार ने बताया कि लगभग ₹200000 मूल्य की भैंसों को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, चोरी की सूचना मिली है मौके की जांच की गई है, चोरी गई भैंसों का पता लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। एक अन्य घटना क्षेत्र के ग्राम रौशीपुर निवासी विनोद कुमार पुत्र मोहनलाल जो सड़क के किनारे झोंपड़ी डालकर रह रहा था।

बीती देर रात अज्ञात चार चोरों ने उसके जमकर लाठी डंडों से मारा-पीटा और फरार हो गए। विनोद ने बताया कि उक्त चोर उसके झोंपड़ी के बाहर बंधीं पांच भैंसों को चोरी का प्रयास कर रहे थे परंतु जग जाने पर चोरों ने उसे मारा पीटा है।

छात्र का शव न मिलने परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय शारदा नहर में बुधवार को एक 11 वर्षीय छात्र के डूब जाने के बाद बृहस्पतिवार को भी परिजनों के द्वारा लापता छात्र की तलाश के लिए नहर के किनारे किनारे काफी दूर तक छात्र की तलाश की गई व गोताखोरों द्वारा बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया गया परंतु सफलता नहीं मिल सकी।

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। ज्ञातव्य है कि नगर के मोहल्ला शेख टोला निवासी 11 वर्षीय छात्र अरशान अपने मामा के लड़के के साथ साइकिल से नहर पर टहलने आया था जहां पर उसके पैर में गोबर लग जाने से उसे धोते समय फिसल जाने से नहर में डूब गया था। बृहस्पतिवार को भी परिजनों के द्वारा स्थानीय गोताखोरों की सहायता से नहर में एवं नहर के किनारे किनारे काफी दूर तक बच्चे की तलाश की गई परंतु सफलता नहीं मिल सकी। ज्ञातव्य है कि हर वर्ष उक्त शारदा नहर में आधा दर्जन से अधिक लोगों के डूबने की घटनाएं घटती है स्थानीय नागरिक हसीन अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, रजी अहमद, मोहम्मद शाहिद, राम सिंह, स्वामी दयाल आदि ने आबादी के निकट नहर के किनारे किनारे जाल लगाए जाने की मांग की है जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुधाकर मिश्रा ने ब्लॉक अध्यक्ष पद से दिया त्यागपत्र

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कांग्रेस में चल रही उथल-पुथल के चलते ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुधाकर मिश्रा ने ब्लॉक अध्यक्ष पद से दिया त्यागपत्र।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष सुधाकर मिश्र ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी को त्यागपत्र देते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस के सिपाही के रूप में कई वर्षों तक काम किया अब वर्तमान समय में संगठन का कार्य देख पाने में अपने को अक्षम बताते हुए उन्होंने अपने अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया। इस संबंध में सुधाकर मिश्रा ने बताया कि उनके साथ उनके समर्थक भी कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे हैं।

80 आशाओं को प्रशिक्षण देकर संचारी रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रशिक्षित किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बृहस्पतिवार को विगत 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले संचारी रोग एवं दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए 80 आशाओं को प्रशिक्षण देकर संचारी रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। डब्लू एचओ के ब्लॉक मॉनिटर राम सुमिरन वर्मा ने इस मौके पर उपस्थित आशाओं को संचारी रोग अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, गांव के लोगों की बैठक कर मच्छरों की समस्या को समाप्त करने के लिए साफ सफाई व गांव में गंदा पानी ना जमा होने देने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करें।

इस मौके पर उन्होंने बीमारी के लक्षण उक्त लोगों की सूची बनाने, तेज बुखार से पीड़ित लोगों को उचित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने एवं कुष्ठ रोगियों चिन्हित करने और साथ में आभा आईडी भी बनाने के लिए प्रशिक्षित किया। आगामी 10 अप्रैल से संचारी रोगों के लिए चलाए जा रहे दस्तक अभियान के बारे में जागरुक करते हुए बताया कि, सभी आशाएं घर घर जाकर सभी व्यक्तियों से पूछताछ कर यदि कोई व्यक्ति बीमार है तो उसे चिन्हित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजें व कुष्ठ रोगों के लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए कुष्ठ रोगियों को चिन्हित करने के लिए प्रशिक्षित किया। इस मौके पर बीपीएम गौरव सक्सेना,बी सीपीएम मनोज वर्मा ने भी आशाओं को प्रशिक्षित किया।

भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचना है: मनोज त्रिवेदी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भारतीय जनता पार्टी मंडल परसेंडी की बैठक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परसेंडी में मुख्य अतिथि दिनेश तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न। बैठक को अजय गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, अजय भार्गव पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, अनूप श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष परसेंडी ने भी संबोधित किया।

बैठक का संचालन भाजपा नेता मनोज त्रिवेदी ने किया। मुख्य अतिथि दिनेश तिवारी ने समस्त पार्टी पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, पन्ना प्रमुख को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचना है व आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर चार सौ पार के साथ पुन: नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।

बैठक में प्रमुख रूप सेअजय भार्गव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, अजय गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, अजय विश्वकर्मा ब्लॉक प्रमुख खैराबाद, सुरेश गुप्ता जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ, अनूप श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष, राजेश गुप्ता, सुनील मिश्रा, सुनील शुक्ला, सुरेश मौर्य, रिचा सिंह सहित सभी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बैंक कर्मियों ने खाते से निकाले तीस हजार हंगामे के बाद पैसे लौटाये

शिवकुमार जायसवाल, सकरन (सीतापुर) कस्बा स्थित बैंक में पैसा निकालने आये ग्राहक को बगैर पैसा दिये उसके खाते से निकाले तीस हजार रुपए भारी हंगामें के बाद बैंक कर्मियों ने पैसा वापस किया । सकरन थाना क्षेत्र के शुक्लनपुरवा मजरा बरियारी गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल पुत्र करूणा शंकर बुधवार को सुबह दस बजे कस्बा स्थित आर्यावर्त बैंक को अपने खाते 612640100000268

से तीस हजार रुपए निकालने के लिए विड्राल भरकर शाखा प्रवंधक को दिया तो बैंक कर्मियों ने कैश न होने की बात कहकर विड्राल समेत पासबुक वापस कर दी ।

उसके बाद राजेन्द्र प्रसाद अपने घर चला गया दोपहर करीब तीन बजे उसके फोन पर तीस हजार रुपए उसके खाते से निकाले जाने का मैसेज आ गया मैसेज देख राजेन्द्र प्रसाद परेशान होकर दोबारा बैंक आया जहां अन्य ग्राहकों के साथ हंगामा शुरू कर दिया ग्राहकों द्वारा हंगामा होता देख बैंक कर्मी सहम गये काफी हंगामे के बाद बैंक कर्मियों द्वारा राजेन्द्र प्रसाद को तीस हजार रूपया नकद कैश दिया गया तब जाकर ग्राहकों द्वारा किया जा रहा हंगामा समाप्त हुआ । शाखा प्रबंधक अनुभव श्रीवास्तव ने बताया कि सरवर समस्या के चलते पैसा खाते से कट गया था जो ग्राहक को वापस कर दिया गया है ।

बच्चों की प्रथम शिक्षक होती है माँ

कृष्ण पाल (के ड़ी सिंह),पिसावा (सीतापुर) विकास खंड के सेजकला संकुल के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कुतुवापुर में शैक्षिक सत्र समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिषदीय बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ विभिन्न प्रस्तुतियां दी गयी ।

विकास खंड के सेजकला संकुल क्षेत्र के अंतर्गत परिषदीय विद्यालय कुतुवापुर में मंगलवार को शैक्षिक सत्र समापन का आयोजन किया गया। इस मौके पर नौनिहालों द्वारा लोकगीत व राष्ट्रभक्ति गीत गाए गए। इसी क्रम में बच्चों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजीव रावत द्वारा किया गया।

इस मौके पर उन्होंने बच्चों को भविष्य में शिक्षा ग्रहण कर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा मा चाहे तो परिवार ही नही पूरे समाज व पीढ़ियों को भी सुधार सकती हैं।मां बच्चों की प्रथम शिक्षक होती हैं। अध्यापक महेंद्र कुमार ने राष्ट्र गौरव के बारे में प्रेरित किया। साथ ही छत्रपाल यादव ने बच्चों को भावभीनी विदाई दी।

कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापक गोपाल गुप्ता व सुभाष यादव द्वारा किया गया।इस मौके पर आंगनबाड़ी सर्वेश कुमारी, रेनू देवी, भोला भईया, नंदराम, विद्यासागर, निर्मला, रीना, कुसुम, नेतराम, कामिनी व छेदालाल उपस्थित रहे।

बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील प्रांगण में बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम न्यायाधिकारी कुणाल कुलभास्कर, उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम एवं सीतापुर बार अध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता, विश्वा के अध्यक्ष सुनील पांडे, महोली के हरकरण दीक्षित उपस्थित थे।

इस मौके पर बोलते हुए मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने उपस्थित अधिवक्ताओं से अधिक कार्य दिवस करने की अपील की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने उपस्थित अतिथियों एवं अधिवक्ताओं को अपने कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वाहन का आश्वासन देते हुए अधिवक्ता हित में काम करने का संकल्प लिया।

नव निर्वाचित पदाधिकारियों में आशुतोष सिंह अध्यक्ष, महामंत्री अपूर्व त्रिवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामधन गुप्ता, उपाध्यक्ष रवि वर्मा, ओमप्रकाश, दुर्गेश गिरी, श्रीमती हिमांशु, कोषाध्यक्ष इनामुल्लाह खान, संयुक्त मंत्री श्रवण कुमार जायसवाल, प्रेमचंद सिंह, जेड आर रहमानी रोहित पांडे थे। कार्यक्रम में भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

पैर धोते समय नहर में डूबा बालक

कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय शारदा नहर में बुधवार को एक 11 वर्षीय बालक पैर धोते समय फिसल जाने से नहर में डूबा। मचा हड़कंप, घटना की खबर पर भारी संख्या में लोग नहर पर जमा, मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक का पता लगाने के लिए गोताखोरों को नहर में उतारा, समाचार लिखे जाने तक बालक का कुछ भी पता नहीं चल सका था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को अरशान पुत्र सईद अली 11वर्ष अपने मामा के लड़के के साथ साइकिल से मोहल्ला शाहकुलीपुर के निकट शारदा नहर पर आया था, वहां पर पैर में गोबर लग जाने से नहर में उतरकर पैर धोने लगा, इसी बीच पैर फिसल जाने से नहर में डूब गया, साथ में आए लड़के ने घर जाकर घटना की जानकारी दी।

सूचना पाकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और बालक की तलाश की जाने लगी, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की सहायता से बालक को तलाश करने का प्रयास किया पर समाचार लिखे जाने तक बालक का कुछ भी पता नहीं चल सका था।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, स्थानीय गोताखोरों की सहायता से बालक की तलाश की जा रही है। परिजनों के अनुसार अरशान लहरपुर पब्लिक स्कूल के कक्षा 5 का छात्र था।

मायके गयी पत्नी की गैर मौजूदगी में पति ने की दूसरी शादी

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) मायके गयी पत्नी की गैर मौजूदगी में पति ने रचाई दूसरी शादी पत्नी द्वारा बिरोध करने पर मारा पीटा मामले में पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के कम्भरिया महरिया गांव निवासी कुसुमा देवी पत्नी अनिल कुमार विगत दिनो अपने मायके गयी हुयी थी उसकी गैर मौजूदगी में अनिल कुमार ने दूसरी महिला के साथ शादी कर ली मायके से वापस आकर जब कुसुमा देवी ने दूसरी शादी किए जाने का विरोध किया तो उसके पति अनिल कुमार ससुर परशुराम सास सीमा देवी व लक्ष्मी ने कुसुमा को मारा पीटा उसके बाद घर से निकाल दिया।

ससुराल से भगाये जाने के बाद सकरन थाने पहुंची कुसुमा देवी ने पति समेत चार लोगों के बिरूद्ध तहरीर दी है पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है |एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि महिला की तहरीर पर चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |