जमुई में पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा से रैली को संबोधित करने की शुरुआत की, बिहार के पुराने दिनों की याद दिलाते हुए राजद पर जमकर बोला हमला

डेस्क : लोकसभा चुनाव के एलान के बाद आज गुरुवार पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार दौरे पर जमुई पहुंचे। जहां से उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित कर बिहार में चुनावी अभियान का आगाज किया। 

गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमुई में इसी मैदान से चुनावी अभियान का आगाज किया था। पिछली बार लोजपा के टिकट पर चिराग पासवान उम्मीदवार थे। इस बार उनके बहनोई अरुण भारती चुनावी मैदान में हैं।

पीएम मोदी ने बिहार की धरती जमुई से लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया। उन्होंने रैली को संबोधित करने की शुरुआत भोजपुरी भाषा से की। जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि आप देखिए एक तरफ एनडीए सरकार है जो नए उद्योग लगाने की बात करती है, दूसरी ओर ये लोग हैं जिनकी पहचान अपहरण रही है। पीएम ने कहा कि एनडीए सरकार गरीबों की उनकी जमीन का प्रॉपर्टी कार्ड दे रही। आरजेडी के लोग गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। आरजेडी के समय जंगलराज में बेटियों को सड़कों से उठा लिया जाता था।

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको सवाल पूछना चाहता हूं, ये चुनाव सभा है या विजय सभा है। आपने आज कमाल करके रख दिया। आज जमुई की इस खूबसूरत धरती पर उमड़ा ये जनसैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है।

आगे उन्होंने कहा कि से बीजेपी और एनडीए के पक्ष में उठी ये हुंकार बिहार के साथ ही पूरे देश में गूंज रही है। मैं जब भी आपके बीच आया हूं, आपने मुझे भरपूर प्यार दिया है। अपनापन दिया है। आज इस मंच से एक कमी हम सब को महसूस हो रही है। हमारे लिए यह पहला ऐसा चुनाव है, जब बिहार के बेटे दलितों, वंचितों के प्रिय और मेरे परम मित्र पद्म विभूषण से सम्मानित रामविलास जी हमारे बीच नहीं हैं। मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को मेरा छोटा भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे के उस भर्ती घोटाले को भी याद किया, जिसमें लालू प्रसाद के रेलमंत्री रहते रेलवे में नौकरी के बदले लोगों की जमीन रजिस्ट्री करवा ली गईं थी। रेलवे के लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर पीएम मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो और तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद पर तीखा तंज किया।

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को एक बात हमेशा हमेशा याद रखनी होगी। बिहार का कोई भी नौजवान इस बात को चाहे भी तो भूल नहीं सकता। रेलवे में भर्ती के नाम पर जो लोग गरीब युवाओं से जमीन लिखवा लें वे राज्य के युवाओं का कभी भला नहीं कर सकते हैं। नीतीश कुमार भी कभी देश के रेलमंत्री थे लेकिन आज तक उनके खिलाफ कोई शिकायत सामने नहीं आई। लेकिन इन लोगों ने गरीबों की जमीन तक छीन ली।

बिहार के इन दो पूर्व उपमुख्यमंत्री को मिली Y+ की सुरक्षा, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। बिहार के 2 पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और तारकिशोर प्रसाद की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। दोनों नेताओं को Y+ की सुरक्षा दी गयी है। इसे लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

गृह विभाग ने बिहार के DGP को दोनों पूर्व उपमुख्यमंत्री को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है। गृह विभाग के आदेश में कहा गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान किए जाने वाले दौरों और वर्तमान खतरे से जुड़ी आकलन रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार के द्वारा दोनों नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। 

बताते चले कि तेजस्वी यादव को पूर्व में उपमुख्यमंत्री के पद पर रहने के दौरान जेड प्लस की सुरक्षा मिली हुई थी। जिसे 31 जनवरी 2024 को हटा लिया गया था। इसके बाद उन्हें मंत्रियों को दी जाने वाली सुरक्षा उपलब्ध करायी जा रही थी। वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद को 2023 की जुलाई में अग्निपथ आंदोलन के दौरान वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया था किंतु उन्होंने उसे वापस कर दिया था। फिलहाल, उन्हें विधायकों को उपलब्ध होने वाली सुरक्षा हासिल है।

वाई प्लस श्रेणी में करीब एक दर्जन सुरक्षाकर्मी होते हैं। इसमें दो से चार कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होते हैं।

*22 नेताओं के एकसाथ पार्टी से इस्तीफा देने पर बोले चिराग पासवान, 5 सीट पर 50 लोगों को समाहित करना मेरे लिए संभव नहीं*

डेस्क : बीते बुधवार को चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को बड़ा झटका लगा। पार्टी के कई पदाधिकारी समेत 22 बड़े नेताओं ने पार्टी से किनारा कर लिया है। राजधानी पटना के एक होटल में प्रेस-वार्ता कर इन नेताओं ने अपने फैसले का एलान किया है। वहीं इन सभी नेताओं ने चिराग पासवान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इनका कहना है की टिकट बंटवारे में वैसे लोगों को टिकट दिया जिनका पार्टी के विभाजन में हाथ था और चिराग का साथ छोड़कर चले गए थे। इधर इस प्रकरण पर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी से इस्तीफा देने वाले नेताओं से कहा है कि लोजपा (रा) मात्र 5 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है। ऐसे में केवल 5 को ही अवसर मिल सकता है। किसी भी दृष्टि से 50 लोगों को समाहित करना मेरे लिए संभव नहीं है। उन्हें मेरी भी मजबूरी समझनी चाहिए। चिराग पासवान ने कहा है कि टिकट नहीं मिलने पर हर दल में इस तरीके के आरोप लगाए जाते हैं। जब उनको सीटें नहीं मिलती या उनको लड़ने का मौका नहीं मिलता तो वे इस तरह की बातें करते हैं। ये सारी बातें आई, गई हो जाएगी जब 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने आएगा।
22 नेताओं के एकसाथ पार्टी से इस्तीफा देने पर बोले चिराग पासवान, 5 सीट पर 50 लोगों को समाहित करना मेरे लिए संभव नहीं

डेस्क : बीते बुधवार को चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को बड़ा झटका लगा। पार्टी के कई पदाधिकारी समेत 22 बड़े नेताओं ने पार्टी से किनारा कर लिया है। राजधानी पटना के एक होटल में प्रेस-वार्ता कर इन नेताओं ने अपने फैसले का एलान किया है। वहीं इन सभी नेताओं ने चिराग पासवान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इनका कहना है की टिकट बंटवारे में वैसे लोगों को टिकट दिया जिनका पार्टी के विभाजन में हाथ था और चिराग का साथ छोड़कर चले गए थे। 

इधर इस प्रकरण पर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी से इस्तीफा देने वाले नेताओं से कहा है कि लोजपा (रा) मात्र 5 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है। ऐसे में केवल 5 को ही अवसर मिल सकता है। किसी भी दृष्टि से 50 लोगों को समाहित करना मेरे लिए संभव नहीं है। उन्हें मेरी भी मजबूरी समझनी चाहिए। 

चिराग पासवान ने कहा है कि टिकट नहीं मिलने पर हर दल में इस तरीके के आरोप लगाए जाते हैं। जब उनको सीटें नहीं मिलती या उनको लड़ने का मौका नहीं मिलता तो वे इस तरह की बातें करते हैं। ये सारी बातें आई, गई हो जाएगी जब 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने आएगा।

*आज बिहार दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, जुमई से बिहार मं चुनावी अभियान की करेंगे शुरुआत*

डेस्क : लोकसभा चुनाव के एलान के बाद आज गुरुवार पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे है। जहां वे जमुई में चुनावी रैली को संबोधित कर बिहार में चुनावी अभियान का आगाज करेंगे। गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमुई में इसी मैदान से चुनावी अभियान का आगाज किया था। पिछली बार लोजपा के टिकट पर चिराग पासवान उम्मीदवार थे। इस बार उनके बहनोई अरुण भारती चुनावी मैदान में हैं। पीएम के इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान सहित एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। पार्टी नेताओं के अनुसार पीएम 11 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे हेलिकॉप्टर से लगभग 12 बजे जमुई के खैरा प्रखंड में बल्लोपुर सभास्थल पहुंचेंगे। जमुई में वे लगभग एक घंटे तक रहेंगे। एक बजे जमुई से देवघर के लिए वे रवाना हो जाएंगे। एनडीए के सभी घटक दलों ने पीएम की रैली को लेकर पूरी तैयारी की है।
लाखे-लाख नौकरी, रोजे-रोजे रोजगार- बढऽ हो नीतीश कुमार जदयू का इस थीम सांग का हुआ लोकार्पण, एलईडी प्रचार रथ को लोकसभा क्षेत्रों के लिए किया गया

डेस्क : लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए जदयू के थीम गीत ‘लाखे-लाख नौकरी, रोजे-रोजे रोजगार-खुशहाल अंगना, जगमग है दुआर-किया जन-जन का सपना साकार-तभी संग-संग बोलता है बिहार परिवार, बढऽ बढऽ हो बढऽ हो बढऽ नीतीश कुमार, लड़ऽ लड़ऽ हो लड़ऽ हो लड़ऽ नीतीश कुमार’ का लोकार्पण किया गया।

वहीं इस मौके पर एलईडी प्रचार रथ को विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस प्रचार रथ के मध्यम से प्रदेश के गांव-कस्बों, गली-मोहल्लों में नीतीश सरकार की उपलब्धियों और जन हितैषी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

गीत का लोकार्पण करते हुए जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए जिन मुद्दों और उपलब्धियों को आधार बनाकर जनता के बीच जाएगा, उसकी पहली झलक इस थीम गीत के जरिए प्रदर्शित की गई है। उन्होंने कहा कि नए दौर में चुनाव प्रचार का माध्यम भले ही आधुनिक हुआ हो लेकिन अपनी बातों को जनता तक पहुंचाने में आकर्षक गीतों की भूमिका सबसे प्रभावी है।

पूर्व मंत्री संजय कुमार झा ने मौके पर कहा कि बिहार के ही युवाओं के द्वारा उक्त गीत बनाये गये हैं। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 18 सालों में बिहार के विकास के लिए किये गये काम को दिखाने की कोशिश की गयी है। 

मौके पर मंत्री अशोक चौधरी, सांसद अनिल हेगड़े समेत रंजू गीता, संजय कुमार सिंह ‘गांधी जी’, ललन सर्राफ, रवींद्र प्रसाद सिंह, मनीष कुमार, नवीन आर्या, भारती मेहता, अशरफ हुसैन, धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी, नीतीश पटेल, आनंद मोहन, स्वेता विश्वास, राहुल खण्डेलवाल, मुकेश सिंह आदि मौजूद थे।

पीएम मोदी ने वीसी के माध्यम से बिहार के बीजेपी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं और बुथ अध्यक्षों के साथ भोजपुरी में की बात, दिया यह टास्क

डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के सभी बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ वर्चुअल वार्ता की। इस दौरान पीएम ने उनसे चुनाव से संबंधित फीडबैक लिया और सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने को कहा। 

पीएम मोदी ने भोजपुरी में लोगों का हाल-चाल पूछने के साथ ही अपना संवाद शुरू करने वाले पीएम ने कहा कि बिहार के लोगों ने एनडीए को मजबूत करने का मन बना लिया है। हर चुनाव में हमारा लक्ष्य बूथ जीतना होता है। इसलिए ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ यह हम सबका संकल्प है।

पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि राज्य के लोगों को जंगलराज व नीतीश राज का फर्क बताएं। विशेषकर नए वोटर जिनका उस समय जन्म नहीं हुआ होगा, उन्हें बताए कि जंगलराज में क्या-क्या होता था। किस तरह महिलाएं घरों से बाहर नहीं निकलती थीं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के साढ़े तीन करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आये हैं। हजारों करोड़ की सड़क परियोजनाएं चल रही हैं। पिछली बार से कम से कम 10 फीसदी अधिक वोट प्राप्त हो, इस पर काम करें। ईवीएम में कितने नंबर पर एनडीए के उम्मीदवार हैं, यह वोटरों को बताएं। अगले तीन-चार दिनों में टिफिन बैठक करें। साथ में खाना खाएं। नई ताकत मिलेगी।

औरंगाबाद जिले के रफीगंज की संगीता प्रसाद से बातचीत में पीएम ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो काम हुआ है, उसे लोगों को बताएं। पिछले 10 वर्ष में देश ने कैसे विकास किया है, यह भी बताएं। उनसे भ्रष्टाचार व परिवारवाद के नुकसान की भी चर्चा करें।

नौतन के धर्मेन्द्र पासवान से कहा कि आजादी के बाद के दशकों में बिहार के युवाओं को अवसर मिलता तो उनकी प्रतिभा देश-प्रदेश के विकास में काम आती। दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ। एनडीए राज में स्थिति बदल रही है। नवादा की पुनीता वर्णवाल से पीएम ने कहा कि केंद्रीय योजनाओं के लाभुकों से मिलें। जिनको नहीं मिला है, उन्हें बताएं कि भविष्य में लाभ मिलेगा। प्रचार से अधिक वोट बनाने पर काम करें।

शिक्षा विभाग के ACS के.के पाठक ने अब जारी किया ऐसा आदेश : आमजन खुश, शिक्षकों में मचा हड़कंप

डेस्क : बिहार कैडर के सबसे सख्त माने जाने वाले आईएएस अधिकारी के.के पाठक ने जबसे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बने है वे लगातार शिक्षा विभाग में सुधार की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि उनके आदेश से शिक्षक खासे परेशान है। अब के के पाठक ने एक ऐसा आदेश जारी किया जिससे जहां मनमानी करने वाले शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। वहीं आम लोग इस आदेश का स्वागत कर रहे है।

दरअसल अब के.के पाठक ने जो नया आदेश जारि किया है उसके अनुसार अब स्कूल में हाफ टाइम के बाद फरार होने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं अब सभी सरकारी स्कूलों में हर दिन में दो बार जांच की जाएगी। स्कूलों की जांच के लिए निरीक्षण पदाधिकारी तैनात किए गए हैं। वहीं अब शिक्षा विभाग के इस फरमान से स्कूल से फरार होने वाले शिक्षकों के पसीने छूट रहे हैं।

इधर नई जांच के आदेश से आम लोग काफी खुश हैं। बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि अब शिक्षकों की मनमानी पर ब्रेक लगेगी। पहले केवल सुबह में ही जांच होती थी ऐसे में शिक्षक हाफ टाइम तक ड्यूटी करने के बाद फरार हो जाते थे। हेडमास्टर के जिम्मे पूरा स्कूल रहता था। अब हेड मास्टर को भी परेशानी नहीं होगी। सभी विषयों की पढ़ाई हो पाएगी। पढ़ाई के प्रति एक दूसरे से प्रतिद्वंदिता बढ़ेगी और बेहतर पठान पाठन होगा। समय पर स्कूल खुलेगा और समय पर बंद होगा।

लोकसभा चुनाव 2024 : समस्तीपुर सीट से चिराग पासवान ने इस नये चेहरे शांभवी को प्रत्याशी बना एक तीर से किए दो शिकार, जानिए कैसे

डेस्क : बिहार में इसबार लोकसभा चुनाव में कई बड़ा उलट-फेर देखने को मिला है। जिसमें सबसे बड़ा उलट-फेर लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान की ओर से रहा है। पिता की बनाई पार्टी लोजपा के दो फाड़ होने के बाद और चाचा पारस से चल रहे खींचतान में आखिरकार वे बाजी मार ले गए। 

पार्टी के दो फाड़ होने के बाद भी संयम से एनडीए के साथ रहे चिराग पासवान ने आखिरकार बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की आशीर्वाद पा ही लिया। उन्होंने ऐसा कमाल कर दिया कि जहां पहले अपने पिता की परंपरागत सीट हाजीपुर को लेकर उनके चाचा पारस के ठने में ही उनकी जीत नहीं हुई बल्कि एनडीए सरकार में केन्द्रीय मंत्री रहने के बाद भी चाचा पारस को एक भी सीट नही मिल सकी और एकीकृत लोजपा के जितने भी सीट थे वे चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (आर) को मिल गई। 

इधर चाचा पारस को राजनीति के खेल मे मात देने के बाद अब चिराग पासवान ने एक और बड़ा दाव खेला है। उन्होंने समस्तीपुर सीट से वर्तमान सांसद चचरे भाई प्रिंस राज की कोशिश के बावजूद भी बीते समय में साथ छोड़ने की सजा देते हुए जहां उनका पत्ता साफ कर दिया है। वहीं यहां से एक ऐसी प्रत्याशी को टिकट दिया है। जिससे वे एक संकेत देना चाहते है कि वे युवा, पढ़े-लिखे और सभी जाति समुदाय और वर्ग की राजनीति करना चाहते है।

दरअसल लोजपा (रामविलास) ने समस्तीपुर सीट से शांभवी चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। हालांकि यह नाम लोगों को लिए एकदम नया है। लेकिन इनकी पारिवारिक पृष्टिभूमि से पूरा बिहार परिचित है। 

कौन है शांभवी चौधरी

आइए आपको बताते है कि यह शांभवी चौधरी कौन है और इन्हे प्रत्याशी बनाकर चिराग पासवान ने कैसे एक तीर से दो शिकार किया है। 

महज 25 साल की शांभवी चौधरी बिहार के एक जानेमाने राजनीतिक घराने से है। इनके पिता अशोक चौधरी बिहार सरकार में मंत्री है और सीएम नीतीश कुमार के काफी करीबी है। वहीं इनके दादा दिवंगत महावीर चौधरी का बिहार के राजनीति में बड़ा नाम रहा है। महावीर चौधरी बिहार में जब कांग्रेस पार्टी की सरकार हुआ करती थी उसमें कई विभागों के मंत्री रह चुके थे। वैसे इनके पिता अशोक चौधरी भी लंबे समय तक कांग्रेस मे रहे और बिहार में जब महागठबंधन की सरकार थी तो उसमें भी मंत्री रहे थे। 

शांभवी ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पीजी की पढ़ाई की है, जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी के ही लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। वहीं इनकी शादी बिहार ही नहीं देश में चर्चित रहे पूर्व आईपीएस अधिकारी व महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल के बेटे सायण कुणाल से हुई हैं। सायण कुणाल एक बिजनेस मैन है और शांभवी अपने पति के विजनेश में भी सपोर्ट कर रही हैं।

चिराग पासवान ने शांभवी को समस्तीपुर से प्रत्याशी बनाकर जहां ये संदेश देने की कोशिश की है कि उनकी पार्टी युवा और पढ़े-लिखे लोगों को राजनीति में आगे बढ़ाना चाहती है। इसके साथ ही भाई प्रिंस राज के धोखे की सजा देने का बदला भी ले लिया है। वहीं अब अपनी छवि सिर्फ एक बड़े दलित नेता के तौर पर नहीं बल्कि सभी जाति और समुदाय के नेता के तौर पर अपनी छवि बनाना चाहते है। 

आपको बता दें कि शांभवी दलित है जबकि उनकी शादी सवर्ण यानि भूमिहार जाति में हुई है। 

बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी चिराग पासवान का यह दांव समस्तीपुर में कहां तक कामयाब होता है।

बिहार के सभी लोकसभा क्षेत्र में एनडीए के वरीय नेताओं की होगी चुनावी रैली, जमुई लोकसभा क्षेत्र से पीएम मोदी चुनावी अभियान की करेंगे शुरुआत

डेस्क : एनडीए द्वारा बिहार के सभी 40 सीटों का घटक दलों के बीच बंटवारा हो गया है। वहीं तकरीबन सभी दलों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान भी कर दिया गया है। अब बारी चुनावी सभा और रैली की है। 

बिहार के सभी लोकसभा क्षेत्र में एनडीए के वरीय नेताओं की चुनावी रैली होगी। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जमुई आ रहे हैं। इस रैली में एनडीए के अन्य वरीय नेता भी शामिल होंगे। पहले चरण के बाकी लोकसभा क्षेत्रों में भी एनडीए के वरीय नेताओं की रैली होगी। पीएम की रैली को लेकर सम्राट चौधरी ने रविवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रणनीति तय की और आवश्यक तैयारी करने को कहा।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम नीतीश कुमार, लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान, रालोमो सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा, हम के संरक्षक पूर्व सीएम जीतनराम मांझी सहित अन्य वरीय नेताओं की रैली होगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य नेताओं की भी चुनावी रैली होगी। 

इधर पीएम मोदी के बिहार आगमन और जमुई से चुनावी अभियान की शुरुआत करने को लेकर लोजपा (आर) के प्रमुख चिराग पासवान ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य और गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी मेरे राज्य में चुनावी अभियान की शुरुआत मेरी ही कर्मभूमि जमुई से करने जा रहे हैं। जमुई की समस्त जनता की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। 

गौरतलब है कि जमुई से चिराग पासवान ने पिछला दो लोकसभा चुनाव जीता है।