बच्चों की प्रथम शिक्षक होती है माँ

कृष्ण पाल (के ड़ी सिंह),पिसावा (सीतापुर) विकास खंड के सेजकला संकुल के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कुतुवापुर में शैक्षिक सत्र समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिषदीय बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ विभिन्न प्रस्तुतियां दी गयी ।

विकास खंड के सेजकला संकुल क्षेत्र के अंतर्गत परिषदीय विद्यालय कुतुवापुर में मंगलवार को शैक्षिक सत्र समापन का आयोजन किया गया। इस मौके पर नौनिहालों द्वारा लोकगीत व राष्ट्रभक्ति गीत गाए गए। इसी क्रम में बच्चों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजीव रावत द्वारा किया गया।

इस मौके पर उन्होंने बच्चों को भविष्य में शिक्षा ग्रहण कर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा मा चाहे तो परिवार ही नही पूरे समाज व पीढ़ियों को भी सुधार सकती हैं।मां बच्चों की प्रथम शिक्षक होती हैं। अध्यापक महेंद्र कुमार ने राष्ट्र गौरव के बारे में प्रेरित किया। साथ ही छत्रपाल यादव ने बच्चों को भावभीनी विदाई दी।

कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापक गोपाल गुप्ता व सुभाष यादव द्वारा किया गया।इस मौके पर आंगनबाड़ी सर्वेश कुमारी, रेनू देवी, भोला भईया, नंदराम, विद्यासागर, निर्मला, रीना, कुसुम, नेतराम, कामिनी व छेदालाल उपस्थित रहे।

बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील प्रांगण में बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम न्यायाधिकारी कुणाल कुलभास्कर, उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम एवं सीतापुर बार अध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता, विश्वा के अध्यक्ष सुनील पांडे, महोली के हरकरण दीक्षित उपस्थित थे।

इस मौके पर बोलते हुए मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने उपस्थित अधिवक्ताओं से अधिक कार्य दिवस करने की अपील की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने उपस्थित अतिथियों एवं अधिवक्ताओं को अपने कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वाहन का आश्वासन देते हुए अधिवक्ता हित में काम करने का संकल्प लिया।

नव निर्वाचित पदाधिकारियों में आशुतोष सिंह अध्यक्ष, महामंत्री अपूर्व त्रिवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामधन गुप्ता, उपाध्यक्ष रवि वर्मा, ओमप्रकाश, दुर्गेश गिरी, श्रीमती हिमांशु, कोषाध्यक्ष इनामुल्लाह खान, संयुक्त मंत्री श्रवण कुमार जायसवाल, प्रेमचंद सिंह, जेड आर रहमानी रोहित पांडे थे। कार्यक्रम में भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

पैर धोते समय नहर में डूबा बालक

कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय शारदा नहर में बुधवार को एक 11 वर्षीय बालक पैर धोते समय फिसल जाने से नहर में डूबा। मचा हड़कंप, घटना की खबर पर भारी संख्या में लोग नहर पर जमा, मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक का पता लगाने के लिए गोताखोरों को नहर में उतारा, समाचार लिखे जाने तक बालक का कुछ भी पता नहीं चल सका था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को अरशान पुत्र सईद अली 11वर्ष अपने मामा के लड़के के साथ साइकिल से मोहल्ला शाहकुलीपुर के निकट शारदा नहर पर आया था, वहां पर पैर में गोबर लग जाने से नहर में उतरकर पैर धोने लगा, इसी बीच पैर फिसल जाने से नहर में डूब गया, साथ में आए लड़के ने घर जाकर घटना की जानकारी दी।

सूचना पाकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और बालक की तलाश की जाने लगी, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की सहायता से बालक को तलाश करने का प्रयास किया पर समाचार लिखे जाने तक बालक का कुछ भी पता नहीं चल सका था।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, स्थानीय गोताखोरों की सहायता से बालक की तलाश की जा रही है। परिजनों के अनुसार अरशान लहरपुर पब्लिक स्कूल के कक्षा 5 का छात्र था।

मायके गयी पत्नी की गैर मौजूदगी में पति ने की दूसरी शादी

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) मायके गयी पत्नी की गैर मौजूदगी में पति ने रचाई दूसरी शादी पत्नी द्वारा बिरोध करने पर मारा पीटा मामले में पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के कम्भरिया महरिया गांव निवासी कुसुमा देवी पत्नी अनिल कुमार विगत दिनो अपने मायके गयी हुयी थी उसकी गैर मौजूदगी में अनिल कुमार ने दूसरी महिला के साथ शादी कर ली मायके से वापस आकर जब कुसुमा देवी ने दूसरी शादी किए जाने का विरोध किया तो उसके पति अनिल कुमार ससुर परशुराम सास सीमा देवी व लक्ष्मी ने कुसुमा को मारा पीटा उसके बाद घर से निकाल दिया।

ससुराल से भगाये जाने के बाद सकरन थाने पहुंची कुसुमा देवी ने पति समेत चार लोगों के बिरूद्ध तहरीर दी है पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है |एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि महिला की तहरीर पर चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

खाना बना रही महिला से छेड़छाड़ केस दर्ज

शिवकुमार जायसवाल ,सकरन (सीतापुर) घर के भीतार खाना बना रही महिला से छेड़छाड़ महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 30 वर्षीय महिला घर में खाना बना रही थी तब तक घर के भीतर घुसे गांव के ही निवासी सर्वेश ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।

महिला द्वारा शोर मचाने पर आरोपी गालियां देते हुए मौके से फरार हो गया महिला ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है पुलिस ने आरोपी के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि आरोपी के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

पुलिस ने असलहो के साथ दो लोगों को किया गिरफतार

कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। आगामी चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत सोमवार को कोतवाली पुलिस ने ग्राम कुटी सुपौली में चौका नदी के पास एक खेत से भारी संख्या में बने अध बने असलहों व शस्त्र बनाने की फैक्ट्री के साथ 2 लोगों को बनाया बंदी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह व पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम कुटी सुपौली में चौका नदी के पास राजेंद्र के खेत से अवैध असलहा निर्माण करते हुए शातिर बदमाश सोने लाल पुत्र राम जीवन निवासी ग्राम लोनियान पुरवा मजरा कुटी सुपौली व जगजीवन पुत्र महावीर निवासी ग्राम मंझरी करिंदा को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की।

पुलिस ने दावा किया है कि, एक अदद 12 बोर बंदूक चालू हालत में व एक अदद तमंचा 12 बोर चालू हालत में (अध्दी), 2 अदद तमंचा 12 बोर चालू हालत में, एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर चालू हालत में, 4 अदद बाड़ी तमंचा अधबनी, 4 अदद नाल लोह 12 बोर, 1 खोखा कारतूस 315 बोर, एक मिस कारतूस 12 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर व एक अदद बोरा तमंचे के हिस्से पुर्जे व तमंचा के उपकरण व अन्य सामग्री बरामद हुआ हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर धारा 3/5/25 व 25 (1-B) आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, अभियुक्त सोने लाल काफी शातिर किस्म के अपराधी है जिस पर जनपद में व जनपद देवरिया 5 मुकदमे पहले से ही दर्ज है।

अभियुक्त जगजीवन पर लहरपुर थाने में एक मुकदमा दर्ज है, दोनों अभियुक्तों को न्यायालय भेजा जा रहा है।

नवीन शैक्षिक सत्र के पहले दिन क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में भारी उत्साह नजर आया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नवीन शैक्षिक सत्र के पहले दिन क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में भारी उत्साह नजर आया।

स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ रैली निकाल कर किया गया व नवीन नामांकन कराने वाले बच्चों को माला पहनाकर स्वागत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।इस मौके पर अध्ययनरत छात्रों को पाठ्य-पुस्तकें भी वितरित की गई। अधिकांश विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम देखी गई।

प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में संकुल शिक्षक अनवर अली ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो रैली का शुभारंभ किया। रैली में बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया और हाथों में रंग बिरंगे झण्डे लेकर नारे लगाते हुए गांव का भ्रमण कर बच्चों को स्कूल भेजे जाने के लिए जागरूक किया।

प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में नवीन शैक्षिक सत्र के पहले दिन 6 बच्चों का नामांकन किया गया व सबसे पहले नामांकन कराने वाले बच्चों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। प्राथमिक विद्यालय न्यामूपुर एवं अकबर पुर में छात्रों को पुस्तकें वितरित की गई।

जूनियर हाईस्कूल गौरिया, जूनियर हाईस्कूल मानपुर, जूनियर हाईस्कूल डिंगुरापुर , प्राथमिक विद्यालय नौव्वापुर, प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद तथा गनेश पुर आदि में भी स्कूल चलो रैली निकाली गई और अभिभावकों से सम्पर्क कर बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया।

जियाउद्दीन अंसारी के आवास पर रोजा इफ्तार का आयोजन, भारी संख्या में रोजेदारों ने लिया भाग

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला कटरा में जियाउद्दीन अंसारी के आवास पर रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में रोजदारों ने भाग लिया। हाफिज मोहम्मद आफताब ने दुआ कराई ह्ण रोजा इफ्तार में मौजूद रोजदारों को संबोधित करते हुए हाफिज मोहम्मद आफताब ने कहा कि रमजान का मुबारक महीना बहुत ही बरकतों और रहमतों वाला है ।

इस महीने में एक-एक पल बहुत अहमियत रखता है हर मोमिन को चाहिए कि इस माह में ज्यादा से ज्यादा नेक अमल करके अल्लाह पाक को राजी करे, उन्होंने कहा कि रमजान का महीना नसीबों से मिलता है इसमें एक नेकी का बदला अल्लाह पाक सत्तर दर्जे बढ़ा देता है ह्ण रोजा इफ्तार में रजीउद्दीन अंसारी व सद्दाम अंसारी ने रोजदारों का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर हाजी रईस अहमद,हाजी साबिर अली एडवोकेट,जेड आर रहमानी एडवोकेट, आरिफ कमाल , इकरामुल हसन, नफीस अहमद , छोट्टन खान, आमिर जमाल,मोहम्मद अकरम , अब्दुल रशीद , पप्पू खान, सभासद मोबिन ,मुन्ना अंसारी सहित भारी संख्या में रोजदार मौजूद थे।

बालाजी ब्रिक फील्ड पर रंगोत्सव के पावन पर्व पर एक विशाल होली मिलन समारोह का किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम गूरेपारा में बालाजी ब्रिक फील्ड पर रंगोत्सव के पावन पर्व पर एक विशाल होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन, जिसमें भारी संख्या में क्षेत्रवासियों ने प्रतिभाग कर एक दूसरे से गले मिलकर होली की बधाइयां दीं। होली मिलन के आयोजक पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने उपस्थित जनसमुदाय को अबीर गुलाल लगाया और गले मिलकर होली की बधाइयां दीं, इस मौके पर उन्होंने कहा कि होली का पर्व सब कुछ भूलकर प्यार और एकता का संदेश देता है। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर होली त्योहार के गीतों का गान किया गया। तथा राधा कृष्ण के द्वारा फूलो की होली खेली गई। कार्यक्रम में हजारों की सँख्या में क्षेत्रीय लोगों ने पहुँच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

जिसमे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सदस्य क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत, सभासद, सहित भाजपा के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लाक प्रमुख उमा शंकर वर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, प्रधान राम लखन वर्मा, महेश वर्मा,विशाल कपूर, रमनिकेत सिंह तोमर, जय सिंह, महेंद्र अवस्थी, अरूण सिंह आचार्य, पंकज शुक्ला, मनीष शुक्ला, भगवान दीन त्रिवेदी, विवेक शुक्ला, सलिल श्रीवास्तव, गोविंद गोपाल सिंह, आकाश सिंह, अभिनव त्रिवेदी, बलराम मिश्रा, ओमकार वर्मा, विपिन तिवारी, कन्हैया मिश्रा, प्रखर रस्तोगी, सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

नवयुवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रावल अदेसर निवासी 23 वर्षीय नवयुवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सावित्री देवी पत्नी प्रमोद कुमार निवासिनी ग्राम रावल अदेसर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसका पुत्र अनीत कुमार 23 वर्ष विगत बुधवार को अपनी ससुराल ग्राम नौरंगपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर अपनी पत्नी शशि को विदा कराने, जाने की बात कह कर घर से निकला था तब से आज तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है।

सावित्री देवी के अनुसार बहु शशि से बात करने में पता चला कि अनीत ससुराल अभी तक पहुंचा ही नहीं है उसने बताया कि, सब जगह प्रयास करने के बाद भी अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि सूचना मिली है, अपराध दर्ज कर लापता युवक की तलाश की जा रही है।