पैर धोते समय नहर में डूबा बालक
![]()
कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय शारदा नहर में बुधवार को एक 11 वर्षीय बालक पैर धोते समय फिसल जाने से नहर में डूबा। मचा हड़कंप, घटना की खबर पर भारी संख्या में लोग नहर पर जमा, मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक का पता लगाने के लिए गोताखोरों को नहर में उतारा, समाचार लिखे जाने तक बालक का कुछ भी पता नहीं चल सका था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को अरशान पुत्र सईद अली 11वर्ष अपने मामा के लड़के के साथ साइकिल से मोहल्ला शाहकुलीपुर के निकट शारदा नहर पर आया था, वहां पर पैर में गोबर लग जाने से नहर में उतरकर पैर धोने लगा, इसी बीच पैर फिसल जाने से नहर में डूब गया, साथ में आए लड़के ने घर जाकर घटना की जानकारी दी।
सूचना पाकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और बालक की तलाश की जाने लगी, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की सहायता से बालक को तलाश करने का प्रयास किया पर समाचार लिखे जाने तक बालक का कुछ भी पता नहीं चल सका था।
कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, स्थानीय गोताखोरों की सहायता से बालक की तलाश की जा रही है। परिजनों के अनुसार अरशान लहरपुर पब्लिक स्कूल के कक्षा 5 का छात्र था।







Apr 03 2024, 17:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k