नवोदय क्लासेस नाथनगर में शिक्षणरत 48 में से 27 बच्चों का चयन नवोदय प्रवेश परीक्षा में हुआ

रमेश दुबे, संत कबीर नगर जनपद के धनघटा विधानसभा क्षेत्र के नाथनगर में स्थित नवोदय क्लासेस में तैयारी कर रहे 48 में से 27 छात्र छात्राओं का जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ है । मैनेजिंग डायरेक्टर अखिलेश सर के निर्देशन में इस इंस्टिट्यूट में छात्र-छात्राओं को समय परक शिक्षा दी जाती है। छात्र-छात्राओं की लगातार मॉनिटरिंग की जाती है जिसकी देन है कि जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा में 48 छात्र-छात्राओं में से 27 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है।

इंस्टिट्यूट परिसर में छात्र-छात्राओं को अखिलेश सर तथा अन्य अध्यापकों द्वारा मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अखिलेश सर ने कहा कि उनकी कोचिंग से इतने बच्चों का एक साथ जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा में सफल होना बड़ी बात है। लगातार छात्रों को समय परक, विषय परक ,तथ्यपरक शिक्षा दी जाती है। उन्होंने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को उज्वल भविष्य की कामना की।

पिछले वित्तीय वर्ष में आरेडिका ने 1684 कोच बनाकर तोड़ा पिछले वर्ष का रिकॉर्ड

रायबरेली।आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली ने बीते वित्त वर्ष के दौरान 1684 कोचों का उत्पादन कर बीते वित्तीय वर्ष में रेलवे बोर्ड के द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्राप्त किया है। इन 1684 कोचों में विभिन्न प्रकार के कोच हैं जिसमें पहली बार निर्मित मेमू के 8 कोच, वातानुकूलित 3टीयर के 240 कोच, 2टीयर के 202 कोच, 3टीयर इकोनोमिक के 271 कोच, दीनदयालु के 332 कोच, पार्सलवैन, तेजस के 58 कोच, एसी चेअरकार, स्लीपर के 341 कोच, भारत गौरव आदि कोचों का निर्माण किया गया है, निर्मित कोचों में 953 एसी कोच तथा 731 नॉन एसी कोच है। कुल उत्पादित कोचों में से 57 प्रतिशत वातानुकूलित कोच हैं, जो निर्माण कार्य की दक्षता और गुणवत्ता को दशार्ता है। निर्माण कार्य के तहत प्रत्येक स्तर पर कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता को बनाए रखने में आरेडिका के विभिन्न विभागों का सामंजस्य रहा है।

पिछले वर्ष से छ: गुना अधिक हुआ निर्माण

वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान आरेडिका ने दीनदयालु के 332 कोचों का निर्माण किया है जो पिछले वर्ष 2022-23 में बने 46 कोच से लगभग 6 गुना से अधिक है। स्लीपर के 341 कोचों का निर्माण किया है जो पिछले वर्ष में बने 190 कोच से 1.5 गुना से अधिक है तथा तेजस के 58 कोचों का निर्माण किया है जो पिछले वर्ष में बने 30 कोच से 2 गुना है।

पहली बार आरेडिका में इस वर्ष अपने उत्पादन में वृद्धि कर एक नये चरण में प्रवेश किया। जिसमें 3-फेज मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (मेमू) का निर्माण कर उत्तर पूर्वी रेलवे के लिए भेजा गया इसमें जीपीएस एवं ऊर्जा दक्ष एलईडी वाले 6 टीसी एवं 2 डीएमसी कोच सहित कुल 8 कोच लगे हैं। 3-फेज मेमू में अत्याधुनिक मल्टीफंक्शन व्हीकल बस (एमवीबी) आधारित ट्रेन कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम (टीसीएमएस) है जो उन्नत नियंत्रण सुविधाएँ प्रदान करता है, यह 3-फेज मेमू ट्रेन 110 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति के लिए डिजाइन की गई है। टीसी कोचों में 84 यात्रियों के बैठने तथा 241 यात्रियों के खड़े होने एवं डीएमसी कोचों में 55 यात्रियों के बैठने तथा 171 यात्रियों के खड़े होने की व्यवस्था की गयी है

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़ाया कदम

आरेडिका ने भारतीय रेल के साथ-साथ मोजाम्बिक रेलवे के लिए भी 11 कोचों का उत्पादन करके अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने कदम को आगे बढ़ाया है। इन निर्माण कार्यों के कारण आरेडिका की कीर्ति विश्व पटल पर स्थापित हुई है। इस अवसर पर श्री मिश्रा ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और यूनियनों के प्रतिनिधियों, एवं संविदा कर्मचारियों को बधाई दी और आगे भी इसी तरह से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। आरेडिका में मेमू वन्देभारत ट्रेन सेट्स के उत्पादन का कार्य प्रगति पर है।

क्या बोले जिम्मेदार

आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा ने बताया कि उत्पादन का यह लक्ष्य आरेडिका के सभी प्रधान मुख्य विभागाध्यक्षों के नेतृत्व और टीम एमसीएफ के कोच उत्पादन के प्रति समर्पण की भावना से संभव हुआ है। इस वर्ष का उत्पादन पिछले वित्तीय वर्ष के उत्पादन 1461 से लगभग 15 प्रतिशत अधिक है।

परिश्रम ही सफलता की एकमात्र कुंजी : पं• विजय प्रकाश मिश्रा

रायबरेली । वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह समारोह पं• आर एस एम पब्लिक स्कूल व पं• रामशरण मिश्र इंटर कॉलेज मिश्रापुर , जगतपुर के परिसर में आयोजित किया गया । इसके साथ ही वर्ष भर में विभिन्न गतिविधियों में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया ।

प्रबंध निदेशक पं• विजय प्रकाश मिश्र ने कहा कि परिश्रम ही सफलता की एकमात्र कुँजी है और प्रत्येक छात्र - छात्रा के अंदर प्रतियोगिता की भावना होने से उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है ।

पं• आर एस एम पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या निशा सिंह ने बताया कि कक्षा 8 में अंशिका पांडे , कक्षा 7 में अर्पिता सिंह , कक्षा 6 में फलक बानो , कक्षा 5 में दिव्यांशी , कक्षा 4 में नैंसी पांडे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इन सभी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर तनवीर फातिमा , प्रीति शुक्ल , फरहान बानो , अदीपा , अमृता सिंह , सूर्यमणि त्रिपाठी , शिवचन्द्र तिवारी , दिलीप कुमार , राम शिरोमणि , रंजीत कुमार , दिलीप कुमार , राजेश यादव , रंजीत मौर्य , अनीता पांडे , अभिषेक मिश्र , निरुपमा समेत बड़ी संख्या में छात्र - छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे ।

रायबरेली : दो हफ्ते में एक ही गांव में सात लोगों की रहस्यमय मौत

रायबरेली। जनपद में एक ही परिवार के पांच व्यक्तियों सहित सात लोगों की रहस्यमय ढंग से मौत हो गई है। प्रशासन औऱ स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंचकर जांच कर रही है। पूरे गांव के लोगों की जांच की जा रही है।सलोन थाना क्षेत्र के ममुनी गांव के पूरे डंडी में पिछले दो हफ्ते में एक ही परिवार के पांच लोगों समेत सात लोगों की रहस्यमय बीमारी मौत हो गई है। मरने वाले मृतकों की उम्र 50 से 65 के बीच की है। अचानक हो रही मौतों से गांव में दहशत है। रविवार को ग्रामीणों की सूचना पर स्वास्थ विभाग की टीम ने गांव पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक सलोन क्षेत्र के ममुनी ग्राम सभा स्थित पूरे दांडी गांव निवासी वृद्ध जगदीश मौर्य की आठ मार्च को मौत हो गई थी। इसके बाद इसी परिवार के शिव बहादुर की 17 मार्च, ठाकुरदीन की 26 मार्च और राम नारायण की 28 मार्च और रामेश्वर की 30 मार्च को मौत हो चुकी है। मारने वाले सभी मृतक एक ही परिवार के पट्टीदार हैं।

इसके अलावा इसी गांव से सटे पूरे जुड़ावन का पुरवा गांव में 19 मार्च को राम कुमार पासी और 22 मार्च को राज लाल पटेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। एक के बाद एक हो रही ताबड़तोड़ मौतों से ग्रामीणों को कोरोना काल की यादें ताजा कर दी है। वहीं दहशत के साये में ग्रामीण जीने को विवश हैं। ग्रामीणों की सूचना पर रविवार को स्वास्थ विभाग की सयुंक्त टीम ने गांव का दौरा किया। इसके बाद एहतियातन दवा का छिड़काव कराया गया है।

सत्यपाल विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ विभाग की टीम को सूचित कर रहस्यमय मौतों की जानकारी दी थी। दो हफ्ते में सात मौतों से गांव में खौफ का मंजर है। इस सम्बंध में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर भावेश कुमार का कहना है कि ग्रामीणों की सूचना पर स्वास्थ विभाग की टीम गांव गई हुई थी। सभी मृतक किसी ना किसी बीमारी से ग्रसित थे। उन्हें पांच मौतों की ही सूचना मिली थी। फिर भी गांव में लोगों की जांच कराई गई है। रिपोर्ट आने पर ही मौतों की वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा।

मंदिर परिसर में आयोजित हुई श्रीमद भागवत कथा

बछरावा।क्षेत्र के कुंदनगंज कस्बा स्थित त्रिमूर्ति माता मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया।

जनपद के प्रख्यात 10 वर्षीय बाल व्यास कृष्ण मोहन 'कान्हा जी' ने श्रीमद्भागवत कथा को मोक्षदायनी गंगा बताते हुए कहा श्रद्धा, भक्ति और ज्ञान रूपी कथा के माध्यम से ही मानव जीवन का कल्याण हो सकता हैं।

कथा के द्वितीय दिवस शुक्रवार को रात्रि कालीन बाल व्यास कान्हा जी ने राजा परीक्षित, कलियुग संवाद, अर्जुन सुभद्रा विवाह आदि की सारगर्भित संगीतमयीं कथा सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर किया। कथाक्रम के दौरान बाल व्यास के भजन- जीवन है तेरे हवाले मुरलिया वाले, मुक्ति का कोई जतन कर लें। भागवताचार्य के भजनों पर श्रद्धालुओं का मन मायूर झूमकर नाच उठा।

इन पंक्तियों के बीच -भागवत भगवान की है आरती, पापियों को पाप से है तारती। भगवान की आरती करके द्वितीय दिवस की कथा का समापन किया गया। लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कथा के यजमान सपत्नीक राज कुमार चौरसिया रहें।

इस अवसर पर राम शरण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, देवी प्रसाद यज्ञसैनी, गंगा प्रसाद चौरसिया, कमला कांत शुक्ला, रामू वैश्य, समर बहादुर सिंह, इंद्रेश चौरसिया, राजेश चौरसिया, विपिन मिश्रा, शिव शंकर यादव, प्रयाग नारायण त्रिपाठी, राजू साहू, हरिशंकर चौरसिया, सोनू साहू, संजीव गुप्ता आदि तमाम लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

*क्या आपके पास नहीं है मतदाता पहचान पत्र? वोटिंग के लिए ये 12 दस्तावेज भी हैं मान्य*

रायबरेली- जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा है कि जनपद में 20 मई को लोकसभा चुनाव होने हैं। चुनाव में मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसे लेकर चुनाव आयोग ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए है। उन्होंने कहा कि जिसके अनुसार यदि मतदाता के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है लेकिन मतदाता सूची में उसका नाम है तो वह अपनी पहचान दिखाने के लिए 12 वैकल्पिक पहचान दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगा।

आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यागजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी में से किसी एक दस्तावेज दिखाना पड़ेगा।

सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा ने परखी बेसिक स्कूलों में हो रही परीक्षाओं की हकीकत

रायबरेली।हरचंदपुर में लखनऊ मंडल के सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा श्याम किशोर तिवारी ने छात्रों को कुशल शिक्षक की भांति और शिक्षकों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया। वह गुरुवार को परिषदीय स्कूलों में चल रही वार्षिक परीक्षा का जायजा लेने आए थें। सिलसिले वार चार स्कूलों की जमीनी हकीकत जांची परखी गईं। सब कुछ ठीक-ठाक मिलने पर विद्यालय स्टाफ ने राहत की सांस ली।

एडी बेसिक शिक्षा सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय पूरे गुलाब सिंह पहुंचे। प्रधान अध्यापक मोनिका जायसवाल अवकाश पर थीं। कक्षा 3, 4, 5 के छात्र नैतिक शिक्षा का पेपर देते मिले। सहायक अध्यापक दीप्ति मौर्य, शिक्षामित्र उमा देवी मौजूद थीं। एडी ने कक्षा 3 में चार्ट पर लिखी कविता छात्रा अंजलि से सुनीं। कक्षा 4 में छात्रों से यातायात के नियम पूंछे गयें। छात्रों का सही जवाब, अन्य व्यवस्थाएं बेहतर मिलने पर प्रसन्नता जताई।

  प्राथमिक विद्यालय गुनावर में नैतिक शिक्षा कार्य अनुभव की परीक्षा चल रहीं थीं। एडी ने छात्रों सवाल किया कितने बच्चे अपने पिता के पैर छूकर आते हैं। जवाब में एक साथ तमाम छात्रों के हाथ उठ गयें। उन्होंने स्कूल की प्रधान अध्यापक आरती सिंह से कंपोजिट ग्रांड, पुराने छत्र-छात्राओं की जानकारी ली। 

कमरे की टूटी छत देख तुंरत मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए। सहायक अध्यापक प्रीतू सिंह, सविता देवी, शिक्षा मित्र मनीष मिश्रा मौजूद रहे।

  एडी श्याम किशोर तिवारी ने कंपोजिट विद्यालय सलीमपुर में परीक्षा, भवन का जायजा लेकर प्रधानाध्यापक छाया बाजपेई से एमडीएम आदि व्यवस्थाओं संबंधी सवाल किए।

 सहायक अध्यापक अशोक शुक्ला डाइट में विज्ञान का प्रशिक्षण प्राप्त करने गए थे। स्टाप के अन्य लोग मौजूद रहें। प्राथमिक विद्यालय मझिगवां हरदोई में कार्य अनुभव की परीक्षा दे रहे छात्र मिट्टी के खिलौने बनाते मिले। 

  विद्यालय परिसर में बनी जर्जर भवन को देख एडी ने प्रधानाध्यापक नीलम रावत से सवाल जवाब किया।

धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

रायबरेली।जगतपुर कस्बा स्थित पंडित जालिपा प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया ।जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं ने मौजूद लोगों का मनमोह लिया तथा मेधावी छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया।

बृहस्पतिवार को जगतपुर कस्बे के सलोंन रोड स्थित पंडित जालिपा प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्रीपत पीठ के पीठेश्वर गोविंद महाराज ने की।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोहा विद्यालय तथा विद्यालय में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर स सम्मानित किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र तिवारी ने बताया है कि हमारे विद्यालय में प्रत्येक वर्षों कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें कक्षा 6 से लेकर 12 तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर पुरस्कार वितरण किया जाता है तथा 6 से लेकर 12 तक प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान लाने वाले मेधावी छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें निशुल्क शिक्षा दी जाती है‌ तथा उन्हें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में नगद धनराशि भी दी जाती है।

विद्यालय के प्रबंधक दिनेश पांडे और सुरेश पांडे ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यालय परिवार की ओर से आभार प्रकट किया इस मौके पर एसबीआई बैंक के मैनेजर वीरेंद्र बहादुर सिंह प्रदीप सिंह राकेश सिंह राना अशोक त्रिवेदी, गुड्डू तिवारीआदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

परिषदीय विद्यालयों में परीक्षाओं का हुआ आगाज,पहले दिन रही अफरा-तफरी

रायबरेली। जिले में बेसिक विद्यालयों की परीक्षाओ का आगाज बुधवार को हो गया।बेसिक स्कूलों के अध्यापकों की लापरवाही ने इस परीक्षा का मजाक बना दिया। अधिकतर स्कूलों में बच्चे झुंड में और इधर उधर घूमते नजर आए। कक्षा चार और पांच कई प्रश्न एक जैसे थे पांच में इतना अंतर था की उसमे एक प्रश्न अधिक था।इसके कारण विभाग ने दूसरे प्रश्न पत्र भिजवाए थे। नए प्रश्न पत्र देने के बावजूद कुछ अध्यापकों ने पूर्व के आए पेपर को ही बांट दिया जिससे कई जगह दिक्कत हुई बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप पर पेपर बदल कर परीक्षा कराई गई।

कई विद्यालयों में गणित के प्रश्न पत्र में कक्षा चार व कक्षा पांच के एक तरह के ही प्रश्न पत्र वितरण करके परीक्षा करा ली गई। ये परीक्षाएं बीती 20 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगी।।परिषदीय स्कूलों में बुधवार को वार्षिक परीक्षा के दौरान कक्षा 4 और 5 के परीक्षार्थियों के पेपर में प्रश्न एक जैसे ही थे। अंतर इतना था पांच के पेपर कुछ अधिक प्रश्न थे।

परिषदीय स्कूल में बुधवार की सुबह 9:15 बजे से 11:45 बजे तक गणित की परीक्षा आयोजित थीं। कंपोजिट विद्यालय हरचंदपुर के कक्षा 4 में सहायक अध्यापक मांडवी द्विवेदी, कक्षा 5 में सहायक अध्यापक रुपाली सोनी ने उत्तर पुस्तिका के साथ छात्रों में प्रश्न पत्र बांट दिए। बाद में प्रश्न पत्र में हुईं खामी उत्पन्न होने का पता चला। दोनों कक्षाओं के प्रश्न पत्र एक जैसे ही थे।

कक्षा चार में 30 के सापेक्ष 25 छात्र, कक्षा 5 में 36 के सापेक्ष 26 छात्र परीक्षा देने आए थे। विद्यालय की प्रभारी इंचार्ज जय देवी ने बताया दोनों कक्षाओं के प्रश्न पत्र एक समान निकलें हैं। इन्हीं प्रश्न पत्रों पर परीक्षा चल रही हैं। प्राथमिक विद्यालय पैड़ेपुर में परीक्षा चलतीं मिलीं।

कक्षा 4 में 29 और कक्षा 5 में 25 छात्र मौजूद थें। विद्यालय की प्रभारी इंचार्ज स्वाति का कहना है कक्षा 4, कक्षा 5 में गणित विषय का एक जैसा प्रश्न पत्र आया हैं। प्रश्न पत्र के आधार पर छात्र परीक्षा दे रहे हैं।

लिफाफे में दोनों प्रश्नपत्र सेम निकलने की जानकारी अधिकारियों दी गई हैं। कंपोजिट विद्यालय रूप खेड़ा कक्षा 5 तक इंग्लिश मीडियम हैं।

यहां पर कक्षा 4 और 5 में परीक्षार्थियों को हिंदी व अंग्रेजी में छपा गणित का प्रश्न पत्र बांटा गया था। विद्यालय के प्रभारी इंचार्ज अब्दुल हलीम ने बताया प्रश्न पत्र हिंदी, अंग्रेजी में आने की बात स्वीकार करते हैं। उनका कहना हैं पूरे पेपर नहीं आए थे। अध्यापकों द्वारा छात्रों को सब्जेक्ट पढ़ाया गया था। इस लिए ज्यादा दिक्कत नहीं आईं हैं।

इस सम्बन्ध में जानकारी करने पर बीईओ अश्वनी कुमार गुप्ता ने दूरभाष पर बताया कक्षा 4 व 5 में गलत प्रश्न पत्र चले गए थे। प्रश्न पत्र कहां पर छपे इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। पेपर चेंज करवाकर परीक्षा कराई गयीं हैं।यही हाल शिवगढ़ जगतपुर और महराजगंज का रहा। डलमऊ के विद्यालयों में कितने बच्चे पंजीकृत हैं जब इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी नंदलाल से पूछा गया तो बताया कि अभी मुझे कोई जानकारी नहीं है।

प्राथमिक विद्यालय सलोंन में कुल 323 बच्चों का नामांकन बताया गया जिसमें 323 की सापेक्ष 295 कक्षा 1 से लेकर 5 तक के बच्चों ने परीक्षा दी।

शिवगढ़ के कंपोजिट विद्यालय चितवनिया में जहां अधिकतर छात्र भोजन कर रहे थे तो वही मात्र दो छात्र बेंच पर बैठकर परीक्षा दे रहे थे। प्राथमिक विद्यालय गढ़ी में विद्यालय में एक अध्यापिका मौजूद रही यहां परीक्षा देने के बजाये बच्चे घूमते नजर आए। कंपोजिट विद्यालय बाजिदपुर में झुंड में बैठकर बच्चे परीक्षा दे रहे थे।

महाराजगंज में छात्र संख्या से काफी कम होने के कारण कई विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों ने विद्यालय बोर्ड पर ही कक्षा चार के प्रश्न अंकित कर परीक्षा कराई। कक्षा चार के छात्र कक्षा पांच का प्रश्न पत्र पाकर पूरे समय परेशान रहे।खण्ड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव ने बताया गणित के कक्षा चार एवं कक्षा 5 के प्रश्न पत्र एक ही आ गए थे ।उन्होंने बताया सभी परिषदीय विद्यालयों को कक्षा चार के गणित प्रश्न पत्र बदलवाकर वितरित किए गए।

क्या बोले जिम्मेदार

इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की एक विद्यालय में गलती से पहले के प्रश्न पत्र बांट दिए थे।जिसे सही करा दिया गया है। बाकी कोई दिक्कत नही है पूरे जिले में अच्छी तरह से परीक्षा हो रही है।

तो अब इस तरह डरा कर बनाया साइबर क्राइम का शिकार ,हैलो तुम्हारा लड़का रेप कांड में अरेस्ट हुआ है बचाना है तो पैसे भेजो

रायबरेली। तुम्हारा लड़का रेप कांड में अरेस्ट हुआ है , यदि उसे बचाना चाहते हो तो तत्काल पौने तीन लाख रुपए भेज दो । फोन पर मिले इस संदेश ने पिता को हिला दिया और उसने हड़बड़ाहट में पौने तीन लाख रुपए बताए गए खाते में डाल दिया । उसके बाद जब उसने अपने बेटे से संपर्क किया , तब उसे पता चला कि वह साइबर क्राइम गिरोह का शिकार हो गया है ।

यह घटना ऊंचाहार क्षेत्र के गांव सादे की बाजार निवासी गणेश प्रसाद मिश्र के साथ हुई है । घटना सोमवार दोपहर की है । इनका बेटा कानपुर में पढ़ाई करता है । सोमवार की दोपहर इनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई । जिसमें कहा गया कि तुम्हारा लड़का एक रेप कांड में गिरफ्तार हुआ है , उसकी जिंदगी बर्बाद हो जायेगी । यदि उसे बचाना चाहते हो तो तत्काल एक बैंक खाते में पौने तीन लाख भेज दो। यह संदेश में मिलते ही पिता के होश उड़ गए ।

अपने बेटे को बचाने के लिए उन्होंने तुरंत रुपयों का इंतजाम किया और बताए गए बैंक खाते में कुल चार किस्तों में पौने तीन लाख रुपए डाल दिए । उसके बाद जब उन्होंने अपने बेटे से संपर्क किया तो उसने बताया कि उसके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ । तब पता चला की यह साइबर क्राइम गिरोह की करतूत थी । मामले का सच जानने के बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है ।