anand chaturvedi

Mar 30 2024, 22:18

झोला छाप डॉक्टर के ईलाज से गयी युवक की जान पुलिस ने लिया शव कब्जे में।
सौरिख कन्नौज झोला छाप डॉक्टर के ईलाज से हुई युवक की मौत। सौरिख कन्नौज झोला छाप डॉक्टर के उपचार के दौरान युवक हालात बिगड़ी सैफई जाते समय युवक ने रास्ते मे डैम तोड़ दिया मौत सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर करना निवासी मोहित उर्फ रघुराज पुत्र विजय प्रकाश उम्र 18 वर्ष गर्मी पढ़ने कारण मोहित के शरीर का तापमान बढ़ गया जिसके कारण परिजनग्राम तरीन्द निवासी झोला छाप डॉक्टर राजीव शाक्य के यहाँ उपचार के लिए लेकर पहुंचे जहां उक्त डॉक्टर ने बोतल चढ़ा कर दवा व इंजेक्शन लगाया जिसपर युवक की हालत बिगड़ गई जिसपर परिजन युवक को सैफई मिनी पीजीआई लेजाते समय रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया वही ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी ईलाज के दौरान कई लोगों को जान गंवानी पड़ी म्रतक के पिता विजय प्रकाश ने बताया कि उसके चार लड़के व एक लड़की है।म्रतक दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था।युवक की मौत होने से परिजनों का रो रो कर बुराहाल है।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवादिया।