*एस आर पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- नगर के अग्रणी शिक्षण संस्थान एस आर पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह भारी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद मौजूद रहे। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि, शिक्षा एक ऐसा मार्ग है जिसके रास्ते पर चलकर हम प्रगति की ओर अग्रसर हो सकते हैं, शिक्षा एक अनमोल रत्न है जिसे कोई चोरी नहीं कर सकता।
इस मौके पर उन्होंने विद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को मेडल, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गाजर इंटर कॉलेज के प्रबंधक विजय सिंह वर्मा ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ आर एस ठाकुर पूर्व प्रोफेसर डी बी एस कॉलेज कानपुर, डॉक्टर इलियास अहमद ऑर्थो सर्जन, डॉ हासिम खान थे। कार्यक्रम में अपनी कक्षा तथा विद्यालय में प्रथम, द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र, मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रबंधक प्रमोद मिश्रा ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी, इंद्र शरण मिश्रा, संतोष कश्यप, रामे बाजपेई नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, गणमान्य नागरिक छात्र छात्राओं सहित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।


 
						
















 
Mar 30 2024, 17:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k