*230 लीटर अवैध शराब के साथ 13 अभियुक्त गिरफ्तार*

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- अवैध शराब के बिरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने चार गांवों में छापा मारकर 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 230 लीटर अवैध शराब बरामद की तथा 4 कुंतल लहन नष्ट किया गया। पुलिस से पकडे गये सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

सकरन एसओ दिग्विजय पांडेय के निर्देश पर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के पलौली, मोहारी, भैंसी, भंगहा आदि गांवों मे छापा मारकर अवैध शराब के साथ रामकुमार, संजय, प्रकाश, रामजीवन, रामनाथ भार्गव, हरिकेशन, धर्मेन्द्र, टेनी, सुरेश, संतोष, विनोद आदि को गिरफ्तार किया है। पकडे गये अभियुक्तों के पास से 230 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस ने मौके से 4 कुंतल लहन को नष्ट किया।

पुलिस ने सभी अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई रमेश चन्द्र मुख्य आरक्षी हेमन्त शुक्ला, विकास कुमार,उमेश कुमार,आरक्षी मनोज कुमार पाल, शिवम पाण्डेय, लेखराज, अरूण कुमार,रोहित गुर्जर, गौरव कुमार, मनोज कुमार,होमगार्ड राजाराम सामिल थे।

*एस आर पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर के अग्रणी शिक्षण संस्थान एस आर पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह भारी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद मौजूद रहे। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि, शिक्षा एक ऐसा मार्ग है जिसके रास्ते पर चलकर हम प्रगति की ओर अग्रसर हो सकते हैं, शिक्षा एक अनमोल रत्न है जिसे कोई चोरी नहीं कर सकता।

इस मौके पर उन्होंने विद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को मेडल, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गाजर इंटर कॉलेज के प्रबंधक विजय सिंह वर्मा ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ आर एस ठाकुर पूर्व प्रोफेसर डी बी एस कॉलेज कानपुर, डॉक्टर इलियास अहमद ऑर्थो सर्जन, डॉ हासिम खान थे। कार्यक्रम में अपनी कक्षा तथा विद्यालय में प्रथम, द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र, मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय प्रबंधक प्रमोद मिश्रा ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी, इंद्र शरण मिश्रा, संतोष कश्यप, रामे बाजपेई नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, गणमान्य नागरिक छात्र छात्राओं सहित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।

*एक अवैध तमंचा और कारतूस के साथ एक शख्स गिरफ्तार*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- आगामी चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को कोतवाली पुलिस के द्वारा क्षेत्र के ग्राम चकजोशी मजरा नवीनगर निवासी खुदूश पुत्र मोहम्मद आमीन को एक अवैध तमंचा 12 बोर व कारतूस के साथ बंदी बनाया।

जानकारी के अनुसार शनिवार को कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र के ग्राम चकजोशी मजरा नबीनगर निवासी खुदूश पुत्र मोहम्मद आमीन को एक अदद तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ बंदी बनाया पुलिस ने धारा 25 (1-B) आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, बंदी बनाए गए अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है उक्त अभियुक्त के विरुद्ध पहले से डीपी एक्ट व दुष्कर्म के मुकदमें दर्ज हैं।

*होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- विकास खंड परसेंडी के ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र राजवंशी के निवास ग्राम इटारी में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवर्तमान भाजपा विधायक सुनील वर्मा ने कहा कि, होली का पर्व सभी गिले शिकवे मिटाकर एक दूसरे से गले मिलने का पर्व है उन्होंने इस मौके पर सभी को होली की बधाइयां देते हुए कहा कि, हम सब आपस में मिलकर होली का पर्व मनायें। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख के द्वारा आए हुए सभी लोगों को गुलाल लगाकर किया गया।

होली मिलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय वर्मा, सुरेश गुप्ता, मनोज कुमार त्रिवेदी, ओम प्रकाश शुक्ल प्रधान राही, मनजीत सिंह प्रधान, अनूप कुमार सिंह प्रधान, देवेंद्र सिंह प्रधान, संजय लोधी, प्रेमचंद लोधी, हरिवंश लोधी, रोशन लाल, मुन्ना पाल, फारूक अंसारी, इंद्रपाल पाल चौधरी सदस्य जिला पंचायत, सहित ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधान, बीडीसी, एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारियों ने होली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

*पांच दिवसीय होली मिलन कार्यक्रम का समापन, अंतिम दिन स्थानीय कलाकारों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- विकास खंड के ग्राम खैरुल्लापुर में होलिकोत्सव समिति खैरुल्लापुर के द्वारा चल रहे पांच दिवसीय होली मिलन कार्यक्रम के अंतिम दिन स्थानीय कलाकारों ने नाटक गंगा की सौगंध का मंचन कर अपने अभिनय से उपस्थित दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। नाटक गंगा की सौगंध में कलाकारों ने खूंखार जमीदार ठाकुर राणा सिंह और गरीब किसान उदय सिंह जिसे कर्ज न दे पाने पर ठाकुर राणा सिंह जान से मार देता है और इसी बीच किसान उदय सिंह का बेटा गंगा सिंह आ जाता है जो अपने पिता के शव के सामने ठाकुर को मारने की कसम खाता है और अंत में ठाकुर को मार कर अपने आप को कानून के हवाले कर देता है।

नाटक के मंचन में स्थानीय कलाकार रमेश चंद्र मौर्य ने गंगा की भूमिका, राणा ठाकुर की भूमिका दिलीप कुमार, डाकू शेर सिंह की भूमिका गया प्रसाद मौर्य, सेठ की भूमिका रजनीश कुमार वर्मा, मुनीम की भूमिका का मंचन रंजन कुमार वर्मा ने कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। आयोजकों ने अंतिम दिन सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर आनंद वर्मा, जयदयाल वर्मा, अनिरुद्ध कुमार वर्मा, हरिशंकर वर्मा, अनुज कुमार वर्मा सहित भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

*लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की कार्रवाई, अवैध शराब बनाने के आरोप में एक गिरफ्तार*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्र के ग्राम खालेपुरवा से पुलिस ने 210 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित एक को बनाया बंदी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह व पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान सूचना के आधार पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खालेपुरवा में मोहनलाल पुत्र गौरी शंकर निवासी ग्राम खाले पुरवा को अब शराब बनाते समय रंगे हाथ बनाया बंदी, पुलिस के अनुसार बंदी बनाए गए व्यक्ति के पास से 210 लीटर अपमिश्रित कच्ची अवैध शराब एवं शराब बनाने के उपकरण व भट्टी बरामद किया गया।

पुलिस ने शराब बनाने के लिए करीब 500 लीटर तैयार लहन को भी नष्ट कर दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, बंदी बनाए गए अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 (2) के तहत कार्यवाही कर न्यायालय भेजा जा रहा है उन्होंने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत पहले से भी कई अपराध दर्ज हैं।

*विद्यालयों और शैक्षिक संस्थानों में वार्षिक परीक्षा फल वितरण, 1 अप्रैल से होगी नए सत्र की शुरूआत*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- विद्यालयों और शैक्षिक संस्थानों में वार्षिक परीक्षा फल वितरण को लेकर शनिवार को उत्सव सा नज़ारा देखने में आया। बच्चों में सुबह से ही अपनी साल भर की मेहनत का नतीजा जानने को लेकर काफी उत्सुकता नजर आई। विभिन्न विधालयों में परीक्षा फल वितरण समारोह का आयोजन कर मेघावी छात्रों और अभिभावकों को फूल माला पहनाकर तथा बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में परीक्षा फल वितरण समारोह में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को माला पहनाकर और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संकुल शिक्षक अनवर अली ने अच्छे नंबर प्राप्त करने वाले बच्चों और अभिभावकों को बधाई दी तथा सभी उपस्थित अभिभावकों से अपील की ,कि सभी लोग अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक और संवेदनशील रहें।

जूनियर हाईस्कूल मानपुर, जूनियर हाईस्कूल गौरिया , डिंगुरापुर, प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद, नौव्वापुर, खानपुर सादात आदि में भी उत्सव कर के परीक्षा फल वितरण किया गया। पहली अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू हो रहा है।

*निषाद समाज में मनाए जाने वाला नाथू बाबा पर्व का समापन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- होलिकोत्सव के बाद निषाद समाज के द्वारा मनाए जाने वाला नाथू बाबा का पर्व, पूजा अर्चना, हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। नगर क्षेत्र के मोहल्ला टांडा सालार स्थित सुल्तान तालाब पर नाथुबाबा में आस्था रखने वाले भारी संख्या में निषाद समाज के लोगों का जमावड़ा लगा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के द्वारा नाथू बाबा व निषाद महाराज का आह्वान किया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने बताया कि बलि देकर व अपनी जीभ का थोड़ा सा रक्त बहा देने से सभी की मनोकामना पूर्ण हो जाती हैं।

नाथू बाबा की पूजा सुल्तान तालाब पर हर वर्ष परंपरागत ढंग से आयोजित की जाती है। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं बच्चे प्रतिभाग कर नाथू बाबा, निषाद महाराज से अपनी-अपनी मनोकामना पूर्ण करने की कामना करते हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से लालू केवट, भगवान दिन केवट, अनुज केवट, अनूप केवट, पंकज केवट, अजय केवट, दिनेश केवट, अनिल केवट, गौरव केवट सहित भारी संख्या में निषाद समाज के लोग उपस्थित थे।

होली मिलन समारोह कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने भक्त पूरणमल नाटक का भावपूर्ण भव्य मंचन किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। होलिकोत्सव समिति खैरुल्लापुर के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय होली मिलन समारोह कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने भक्त पूरणमल नाटक का भावपूर्ण भव्य मंचन किया, जिसे देखकर उपस्थित दर्शक भाव विह्वल हो उठे, स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्त पूरणमल नाटक की सुंदर प्रस्तुतीकरण देखकर उपस्थित दर्शकों ने जमकर सराहना की।

भक्त पूरणमल नाटक में कलाकारों ने राजा के द्वारा अपनी रानी के कहने पर भक्त पूरणमल को मृत्युदंड देने और भगवान द्वारा अपने भक्त की रक्षा करने के नाटक का मंचन किया गया। स्थानीय कलाकारों में प्रमुख रूप से गया प्रसाद मौर्य, बृजेश कुमार वर्मा, सुरेंद्र कुमार, दीपक, अंगद आदि ने अपने अभिनय से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इस मौके पर विष्णु कुमार मौर्या, रामसागर वर्मा, अभिषेक वर्मा, अनिरुद्ध कुमार सिंह, राजेश कुमार वर्मा, मुन्नालाल मौर्य, धीरेंद्र कुमार वर्मा, अतुल वर्मा सहित भाई संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

संचारी रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से खुली नालियों को ढकने का करें काम

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड परसेंडी पर आगामी 1 अप्रैल से संचालित होने वाले संचारी रोग व दस्तक अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन एडीओ पंचायत हंसराज की अध्यक्षता में किया गया जिसमें विकास खंड के सचिवों ने प्रतिभाग किया।

बैठक में संचारी रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से, खुली नालियों को ढकने, नालियों तथा कचरो की सफाई, उथले हैंडपंपों का प्रयोग को रोकने के लिए उन्हें लाल रंग से चिन्हित करने, हैंडपंपों के पाइप को चारों ओर से कंक्रीट से बंद करने, हैंड पंपों के पास अपशिष्ट जल के निकालने हेतु शोक पिट का निर्माण, शुद्ध पेयजल की गुणवत्ता की जांच, आबादी में मिनी पब्लिक वाटर सप्लाई टैंक टाइप स्टैंड पोस्ट की मांगों के अनुसार स्थापना एवं अनुरक्षण जल भराव तथा वनस्पतियों की वृद्धि को रोकने के लिए सड़कों तथा फुटपाथ का निर्माण, सड़कों के किनारे वनस्पतियों को नियमित रूप से हटाने, संवेदनशील क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर खुले में शौच से मुक्त करना, संवेदनशील क्षेत्रों तथा शहरी मलिन बस्तियों में विभागीय गतिविधियों की प्रगति आख्या तैयार करना आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में पंचायत सचिवों के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग से संजय वर्मा पीएमडब्ल्यू , शाहनवाज खालिद बीएमसी कोर आदि उपस्थित थे।