मनरेगा मजदूरों के मजदूरी मे हुआ इजाफा, बिहार के मनरेगा कामगारो को अब इतना मिलेगा पारिश्रमिक

डेस्क : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना के तहत मजदूरी दरों में इजाफा किया गया है। अलग-अलग राज्यों में मजदूरी दर में चार से 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

बिहार में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के तहत अब श्रमिकों को 245 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी मिलेगी। बढ़ी हुई यह दर एक अप्रैल, 2024 से लागू होगी। 

वर्तमान में राज्य में मनरेगा मजदूरों की प्रतिदिन की मजदूरी 228 रुपये है। इस तरह मनरेगा मजदूरी में 17 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है। भारत सरकार ने देशभर के लिए मनरेगा की मजदूरी बढ़ायी है। यह बढ़ोतरी विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हुई है। 

मालूम हो कि इस योजना में साल में अधिकतम 100 दिन एक श्रमिक को काम देने का प्रावधान है।

असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने किया ऐसा एलान, चुनाव में राजद-कांग्रेस की बढ़ सकती है परेशानी

डेस्क : बिहार की सियासत में मुस्लिम और यादव का अहम रोल रहता है। बिहार के कई ऐसे लोकसभा और विधान सभा क्षेत्र है जहां यह दोनो समुदाय किसी भी प्रत्याशी की जीत में अहम भूमिका अदा करता है। प्रदेश में लालू प्रसाद मुस्लिम के वोटों को साधने में अब तक लालू यादव सफल होते रहे हैं। उनका एम-वाई समीकरण यानी मुस्लिम-यादव गठजोड़ सियासी सफलता दिलाने में मुख्य सहायक रहा है। साथ ही कांग्रेस को भी मुस्लिमों का वोट साधने के लिए जाना जाता है। यहां तक कि लोकसभा चुनाव 2019 में एकमात्र सीट किशनगंज पर कांग्रेस को सफलता मिली थी जो मुस्लिम बहुल इलाका है। लेकिन इसबार दोनो पार्टियों के लिए मुस्लिम वोटरो को साधने में कठिनाई होने के आसार नजर आ रहे है। 

दरअसल असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी AIMIM अब बिहार में अपनी राजनीतिक पकड़ बनानी शुरु कर दी है। विधान सभा चुनाव में असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने सीमांचल इलाके में अपनी पकड़ दिखाई थी। इस इलाके से उसके पांच विधायक चुनकर आए थे। हालांकि बीते दिनों इनके चार विधायक पाला बदलते हुए राजद में शामिल हो गए। 

अब लोकसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने बिहार के 40 में तकरीबन 16 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करने का एलान कर बिहार में महागठबंधन के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी करनी शुरू कर दी हैं। ओवैसी की पार्टी ने आज गुरुवार को घोषणा की कि वे बिहार के सीमांचल के लोकसभा सीटों के अतिरिक्त राज्य की 5 और सीटो पर चुनाव लड़ेगी। AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने पटना में यह घोषणा की। 

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पहले भी 11 सीटो पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। अब नई घोषणा के तहत काराकाट, गोपालगंज, दरभंगा, पाटलिपुत्र और शिवहर से चुनाव लड़ेगी। साथ ही मधुबनी को लेकर भी उम्मीदवार उतारने पर विचार किया जा रहा है। 

कहा कि बिहार के अल्पसंख्यकों की हालत बेहद खराब है। यहां तक कि जाति गणना रिपोर्ट में भी यह निकलकर सामने आया था कि बिहार में दलितों से भी ज्यादा खराब स्थिति अल्पसंख्यकों की है। ऐसे में दलितों और अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करने और उन्हें अधिकार दिलाने के लिए उनकी पार्टी बिहार में ज्यादा से ज्यदा सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कुछ और सीटों को लेकर AIMIM बड़ी घोषणा करेगी। फ़िलहाल सीमांचल के अतिरिक्त काराकाट, गोपालगंज, दरभंगा, पाटलिपुत्र और शिवहर से उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया गया है।

नवादा संसदीय सीट से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर विवेक ठाकुर और महागठबंधन की ओर से श्रवण कुशवाहा ने भरा नामांकन पर्चा, दोनो ने जनता के साथ किए अपने

डेस्क : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन की आज प्रक्रिया खत्म हो गई। प्रथम चरण में बिहार के चार सीटों नवादा, गया, औरंगबाद और जमुई संसदीय क्षेत्र में चुनाव होने है। 

नामांकन के आज अंतिम दिन नवादा संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर से बीजेपी के विवेक ठाकुर ने अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, वारसलीगंज विधायक अरुणा देवी मौजूद रही। 

पर्चा दाखिल करने के बाद विवेक ठाकुर काफी कॉन्फिडेंट दिखे और जीत को लेकर वह आश्वस्त दिखे। उन्होंने कहा कि नया नवादा और विकसित नवादा बनाने को लेकर आज नामांकन के जरिए नींव रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो सपना है कि 2027 के बाद भारत को विकसित देश बनाना है उसी में नवादा की भी भागीदारी रहेगी। नवादा को भी विकसित नवादा बनाना है। 

विवेक ठाकुर ने कहा कि एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स में नवादा का भी नाम रहा है और यह काफी दुर्भाग्य है कि आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी आज भी नवादा को एस्पिरेशनल डिस्टिक में रखा गया है। एस्पिरेशनल डिस्टिक के धब्बे को हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूत बनकर वह आए हैं और आने वाले समय में इस धब्बे को वह हटाएंगे।इसलिए वो जिले को विकसित जिला बनाएंगे यही उनकी प्राथमिकता है। 

महागठबंधन उम्मीदवार राजद के श्रवण कुशवाहा ने भी आज नवादा संसदीय सीट से नामांकन किया। सबसे बड़ी बात यह रही कि श्रवण कुशवाहा के नामांकन में उनके साथ वर्षों जेल में सजाकर काटकर आए कुख्यात अशोक महतो के साथ राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव सहित कई अन्य राजद नेता मौजूद रहे। 

श्रवण कुशवाहा के नामांकन के इनकी जीत के प्रति भरोसा जताते हुए राजद नेता शक्ति यादव ने कहा ने यह चुनाव आमलोगों से जुड़ा मुद्दा बनाम मोदी है। एक ओर आम लोगों से जुड़े मुद्दे हैं। महंगाई, बेरोजगारी और किसानों का मुद्दा है। दूसरी और मोदी हैं। इस बार मुद्दा बनाम मोदी की लड़ाई में मोदी की हार होगी। 

उन्होंने कहा कि नवादा के चुनाव में आम लोगों में बाहरी उम्मीदवारों के खिलाफ रोष है। पिछले चुनावों में लगातार बाहरी उम्मीदवार यहां से जीतते रहे और क्षेत्र के मुद्दे गौण रहे। इस बार के चुनाव में स्थानीय उम्मीदवार की मांग पूरी हुई है। राजद से श्रवण कुशवाहा आम लोगों की मांग पर स्थानीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे हैं। शक्ति सिंह यादव ने कहा देश के पीएम नरेंद्र मोदी को उखाड़ कर फेंकना है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर ताबड़तोड़ हमला किया।

लोकसभा चुनाव : प्रथम चरण के चुनाव के नामांकन का आज अंतिम दिन, दूसरे चरण के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ शुरु होगी नामांकन प्रक्रिया

डेस्क : लोकसभा चुनाव के पहले चरण की चार सीटों औरंगाबाद, गया, नवादा व जमुई निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन 28 मार्च तक है। पहले चरण के नामांकन पत्रों की जांच 30 मार्च को होगी। नाम वापसी 2 अप्रैल तक होगी। इस चरण की सीटों के चुनाव के लिए 19 अप्रैल को होगा। आज गुरुवार को सभी दलों एवं संभावित प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने पर जोर रहेगा।

गया (सुरक्षित) संसदीय सीट के लिए एनडीए गठबंधन के घटक दल हम के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी आज गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं अन्य दलों के प्रत्याशी भी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। 

निर्वाचन विभाग के अनुसार जमुई (सुरक्षित) में कोई नामांकन नहीं हुआ है। 25 मार्च को नामांकन दाखिल करने के तीसरे दिन नवादा में राजद प्रत्याशी श्रवण कुमार उर्फ श्रवण कुशवाहा ने नामांकन किया। गया (सुरक्षित) में निर्दलीय प्रत्याशी चंदन कुमार और रानू कुमार चौधरी ने नामांकन किया। औरंगाबाद में भाजपा प्रत्याशी सहित छह उम्मीदवारों ने नामांकन किया। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में निर्दलीय धीरेंद्र कुमार, वलीउल्लाह खान, बिनोद कुमार चौधरी व सुरेश राम, शोषित समाज दल के राजबल्लभ सिंह, भाजपा के सुशील सिंह शामिल है।

वहीं दूसरे चरण की पांच लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर एवं बांका के चुनाव के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही इन सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस चरण की सभी सीटें सामान्य श्रेणी की हैं। दूसरे चरण के लिए चार अप्रैल तक नामांकन होगा जबकि पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं, 8 अप्रैल तक नामांकन वापस ले सकेंगे। मतदान 25 अप्रैल को होगा।

*होली के बाद काम पर लौटने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की, जानिए पूरा डिटेल*

डेस्क : होली पर्व पर परदेश से घर आए लोगों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। लंबी दूरी की नियमित ट्रेनों में एक हफ्ते तक टिकट वेटिंग है। इसे देखते हुए रेलवे ने देश के पटना, गया, राजगीर से कई स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। 28 मार्च को 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल जंक्शन से रात 10.20 बजे खुलेगी। 04049 राजगीर-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 28 मार्च को राजगीर से रात 8.00 बजे खुलेगी और पटना में रात 10.25 बजे रुकते हुए अगले दिन शाम 4.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 07228 हैदराबाद स्पेशल 28 को पटना से सुबह 05.00 बजे प्रस्थान करेगी। 08518 पटना-विशाखापट्टनम पटना से 28 मार्च को दोपहर 1.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। 04812 दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल दानापुर से शाम 6.45 बजे प्रस्थान करेगी। 09818 दानापुर-सोगरिया (कोटा) होली स्पेशल दानापुर से पूर्वाह्न 11.45 बजे खुलेगी। 02351 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट 29 को पटना से शाम 4.00 बजे प्रस्थान करेगी। 04065 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एसी पटना से शाम 5.45 बजे जाएगी। 06184 दानापुर-कोच्चुवेली स्पेशल 29 को दानापुर से रात 10.25 बजे खुलेगी। 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट 30 को पटना से रात 10.20 बजे आनंद विहार के लिए खुलेगी। 09344 पटना-डॉ.आंबेडकरनगर होली स्पेशल पटना से 30 को सुबह 06.00 बजे प्रस्थान करेगी।
भोजपुर में होली स्पेशल ट्रेन में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

डेस्क : बिहार के भोजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बीती देर रात बड़ा हादसा हुआ है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

दरअसल दानापुर-डीडीयू रेल खंड के आरा जंक्शन से कुछ दूर आगे कारीसाथ स्टेशन के समीप अचानक 01410 पटना-मुंबई होली स्पेशल में आग लग गई और देखते ही देखते 3 ऐसी बोगी आग की चपेट में आ गई। हालांकि किसी यात्री की जान जाने या जलने की सूचना नही है। मौके पर रेलवे के अधिकारी और पुलिसकर्मी पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किये लेकिन तब तक एक ऐसी बोगी और एक अन्य बोगी पूरी तरह जल चुका था।

आरा स्टेशन के स्टेशन मास्टर एनके राय ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत अधिकारियों की टीम वहां पहुंची और आग पर काबू पर पाई। ग्रामीणों का सहयोग भरपूर रहा जिससे कम समय और संसाधन के कमी में भी आग पर काबू पाया गया।आग लगने के कारण पर स्टेशन मास्टर ने कहा कि जांच की जा रही है लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।होली में ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम थी जिसके वजह से किसी यात्री की जान नही गई या कोई जला नही है। 

बताया जा रहा है कि होली स्पेशल ट्रेन मंगलवार की रात दानापुर से खुल मुंबई जा रही थी।आरा स्टेशन पर स्टॉपेज था करीब 1 बजे रात को आरा पहुँची ट्रेन जैसे ही आरा जंक्शन से खुली वैसी ही आग लग गई। कारीसाथ स्टेशन पहुँचने तक तीन बोगी पूरी तरह से आग के चपेट में आ गई थी।कारीसाथ स्टेशन के अधिकारी ट्रेन चला रहे गार्ड को सूचना दिए जिसके बाद ट्रेन को रोका गया और जल रही बोगियों को अलग कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया। 

जानकारी के मुताबिक जिस बोगी में आग लगी उसमें किसी यात्री का रिजर्वेशन नही था लेकिन कुछ लोकल यात्री सफर कर रहे थे जो आग लगते ही ट्रेन से कूद कर जान बचाए।

मनीष प्रसाद की रिपोर्ट

भाई का साथ छोड़ चाचा का साथ देना समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज को पड़ा भारी, फिर से टिकट पाने के लिए लगा रहे यह जुगाड़

डेस्क : एनडीए में शामिल लोजपा (राष्ट्रीय) के राष्ट्रीय अध्य़क्ष पशुपति कुमार पारस के केन्द्रीय मंत्री रहने के बावजूद सीट बंटवारे में उन्हें एक भी सीट नहीं मिली है। जबकि उनके प्रतिद्वंदी भतीजे चिराग पासवान को 5 सीट मिला है। इसमें वो सभी सीट शामिल है जिसपर वर्तमान जिसपर अबतक पारस की पार्टी लोजपा (राष्ट्रीय) का कब्जा है। 

समस्तीपुर से लोजपा (राष्ट्रीय) के सांसद चिराग पासवान के चचरे भाई प्रिंस राज सांसद है। इधर चिराग पासवान ने यह साफ कर दिया है कि वे किसी भी बागी को टिकट नहीं देंगे। 

बता दें लोजपा के संस्थापक पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के कुछ दिनों बाद ही पार्टी में वर्चस्व को लेकर उनके बेटे और छोटे भाई पशुपति कुमार पारस के बीच जंग छिड़ गई थी। बाद में पारस ने पार्टी के सभी सांसदो के साथ लेकर अपनी अलग पार्टी बना ली थी और केन्द्र मे मंत्री भी बन गये। उस वक्त चिराग पासवान के चचरे भाई समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज ने भाई को छोड़ चाचा का साथ दिया था।

अब एनडीए में हुए सीट बंटवारे मे सस्तीपुर लोकसभा सीट भी चिराग के खाते में चल गई है। वही चिराग द्वारा बागी को टिकट नहीं देने के एलान से परेशान प्रिंस राज ने अब बड़ा दाव चला है। समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने अब बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की है। 

समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने इस मुलाकात की जानकारी खुद अपने एक्स एकाउंट पर दी है। जिसके बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि बीजेपी प्रिंस राज को चिराग की पार्टी से टिकट दिलाने की कोशिश कर सकती है और वो समस्तीपुर से एलजेपी(आर) के उम्मीदवार हो सकते हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए प्रिंस राज ने लिखा कि "भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रभारी बिहार प्रदेश आदरणीय श्री विनोद तावड़े जी से सौहार्दपूर्ण माहौल में मुलाकात किए एवं होली रंगोत्सव की बधाई एवं शुभकामना दिये"। 

वहीं, उनकी इस मुलाकात से ये तो साफ हो गया है कि प्रिंस राज इस कोशिश में लगे हैं कि बीजेपी के जरिए उनके बड़े भाई चिराग मान जाएं और उन्हें अपनी पार्टी से टिकट देने के लिए तैयार हो जाएं। 

हालांकि चिराग पासवान ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो किसी भी बागी को टिकट नहीं देंगे। ऐसे में अब देखना जरूरी हो गया है कि क्या तावड़े आगे चिराग से प्रिंस को लेकर बातचीत करेंगे।

लोकसभा चुनाव : मुंगेर सीट पर देखने को मिलेगी रोचक टक्कर, एक बार फिर ललन सिंह मारेंगे बाजी या अशोक महतो की पत्नी करेंगी उलट-फेर

डेस्क : लोकसभा चुनाव में इसबार फिर बिहार के मुंगेर सीट पर रोचक मुकाबला होने जा रहा है। दरअसल पिछले दिनों बिहार के बड़े बाहुबली कुख्यात अशोक महतो द्वारा खरमास में 62 साल की उम्र में शादी करने के बाद अपनी पत्नी के साथ राजद सुप्रीमो से मिलने पहुंचे थे। जिसके बाद यह चर्चा तेज हो गई थी उनकी राजनीति में फिर से इंट्री होने जा रही है। उनकी पत्नी कुमारी अनिका राजद से चुनाव लड़ेगी। आखिरकार हुआ भी यही। कुमारी अनिता मुंगेर से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ेगी।

मुंगेर सीट पर वर्तमान में जदयू का कब्जा है। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह इस सीट से सांसद है। वहीं एकबार फिर पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। यह दूसरी बार हुआ जब ललन सिंह का मुकाबला एकबार फिर एक बाहुबली की पत्नी के साथ होगा।

बता दें वर्ष 2019 के चुनाव में ललन के खिलाफ कांग्रेस से बिहार के बाहुबली छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी चुनाव लड़ी थी। जिसमे ललन सिंह की जीत हुई थी। वहीं एकबार इस सीट से ललन सिंह के खिलाफ एक बाहुबली की पत्नी ही चुनाव मैदान में है।

राजद ने इस वजह से कुमारी अनिता को बनाया है प्रत्याशी

राजद ने इस सीट से आखिरकार अशोक महतो की पत्नी को प्रत्याशी क्यों चुना है। इसके पीछे वजह यह है कि मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में धानुक जाति के वोटरों की अच्छी खासी तादाद है। अशोक महतो कोइरी जाति से आते है और यही कारण कुख्यात अशोक महतो की पत्नी को चुना गया है। राजद को यकीन है कि धानुक और यादवों की जुगलबंदी से मुंगेर में नया समीकरण बन सकता है। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में मुंगेर लोकसभा सभा चुनाव में कुर्मी, धानुक के साथ एमवाई समीकरण अगर राजद की रथ पर सवार हो जाए तो राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को बड़ा खतरा हो सकता है। जातीय आंकड़ों पर नजर डाले तो मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में धानुक 1.40 लाख, कुर्मी 1.49 लाख, यादव 2.93 लाख। कुल जोड़ दें तो ये जिताऊ समीकरण की ओर जा सकता है। मसलन, लगभग 6 लाख के आधार वोट बैंक की किलेबंदी करने में अशोक महतो का पराक्रम काम कर गया तो ये जदयू उम्मीदवार ललन सिंह के लिए परेशानी खड़ा कर जाएगा।

ललन सिंह को मिल सकता है इसका लाभ

वही ललन सिंह के पक्ष में देखा जाए तो मुंगेर में भूमिहार के वोटरों की संख्या 2.42 लाख बताई जाती है। अगर अनिता देवी की उम्मीदवारी को 90 की दशक में लौटना मान लिया गया तो राजपूत 70 हजार, ब्राह्मण 50 हजार और कायस्थ का 10 हजार मत भी जंगल राज लौटने की आशंका के विरोध में सारे सवर्ण मत जदयू के पक्ष में जाएंगे। ये गोलबंदी ललन सिंह को जीत दिला सकती है।

ट्रेनिंग में शामिल नहीं होना शिक्षकों को पड़ा महंगा, अब होगी यह कार्रवाई

डेस्क : राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने शिक्षकों के लिए आज 25 मार्च से 6 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की है। वही इस प्रशिक्षण में शामिल नही होने वाले शिक्षकों को लेकर परिषद् द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है।  

प्रशिक्षण परिषद ने ऐसे शिक्षकों का जो प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए है उनका वेतन काटने का निर्देश जारी किया है। इस बावत परिषद् ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया है। 

दिए गए आदेश में कहा गया है कि 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में योगदान नहीं देने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की गयी है। राज्य के तमाम शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण 25 मार्च से छह दिनों के लिए शुरू किया गया था। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी थी। लेकिन कुछ ऐसे शिक्षक आवंटित प्रशिक्षण संस्थान में योगदान नहीं दिये।

उक्त शिक्षकों को चिन्हित कर एक सप्ताह का वेतन कटौती करने हेतु संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी/जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को अनुशंसा के साथ पत्र प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

लोकसभा चुनाव : जदयू ने पिछड़ा और अति पिछड़ा को दिया मौका, बीजेपी ने ज्यादा सवर्ण चेहरों पर जताया भरोसा

डेस्क : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे के बाद अब लोजपा (रामविलास) को छोड़कर सभी घटक दलों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है। 

बीते शनिवार को जहां जदयू ने अपने खाते में आए सभी 16 सीटों के प्रत्याशियों के नाम का एलान किया था। वहीं बीते रविवार को बीजेपी द्वारा भी बिहार के अपने सभी 17 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया गया।

इसबार दोनो दलों से कई वर्तमान सांसदो का पत्ता साफ हो गया है। कुछ सीटों के बंटवारे में अदला-बदली से वर्तमान सांसद बेटिकट हो गए है। तो कुछ को पार्टी ने बेटिकट करते हुए उनकी जगह नये चेहरों को टिकट दिया है। 

सबसे बड़ी बात यह है कि एनडीए के दोनो बड़े घटक दल दल अलग-अलग फार्मूले पर इस चुनाव मैदान में उतरने जा रहे है। जदयू ने जहां पिछड़ा व अतिपछड़ा पर ज्यादा भरोसा जताया है तो बीजेपी सवर्ण पर अधिक भरोसा की है।  

जदयू ने 16 में 11 पिछड़ा व अतिपिछड़ा को मौका दिया

जदयू के 16 उम्मीदवारों में छह पिछड़ा, पांच अतिपिछड़ा, एक महादलित, 3 सामान्य, एक मुस्लिम वर्ग से शामिल हैं। वहीं, दो महिलाओं को भी प्रत्याशीं बनाया गया है।

भाजपा ने 17 उम्मीदवारों में 10 सवर्ण चेहरा उतारा

भाजपा ने अपने 17 प्रत्याशियों में दस सवर्ण को टिकट दिया है। इनमें सबसे अधिक पांच राजपूत हैं। ये पांचों अभी सांसद हैं। दो भूमिहार और दो ब्राह्मण एक कायस्थ उम्मीदवार पर दांव लागाया है। वहीं चार पिछड़े, दो अतिपिछड़े और एक दलित को उम्मीदवार बनाया गया है।