पूर्व विधायक स्वर्गीय परशुराम यादव की श्रद्धांजलि सभा में सरकार की कमियों को वक्ताओं ने गिनाया
बीकापुर अयोध्या। तहसील क्षेत्र के जाना बाजार राम जानकी मंदिर के पास पूर्व आयोजित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को देर शाम तक पूर्व विधायक स्वर्गीय परशुराम यादव की श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम चलता रहा है। पूर्व विधायक स्वर्गीय परशुराम यादव की पुत्री रोली यादव के आयोजन पर उक्त कार्यक्रम में जहां हजारों की संख्या में लोग एकत्र रहे। वहीं चुनाव की सर गर्मी के चलते लोकसभा प्रत्याशी लाल जी वर्मा ने पूर्व विधायक के साथ समाज के विकास के लिए किए गए कार्यों को बताते हुए अपनी यादों को ताजा करते हुए।
कहा की परशुराम यादव की कमी समाजवादी पार्टि उनके करीबी लोगों को जीवन भर अखरती रहेगी। कार्यक्रम का संचालन मायाराम यादव एवं अध्यक्षता पूर्व विधायक स्वर्गीय परशुराम यादव की पत्नी संतोष कुमारी ने किया है।उक्त कार्यक्रम में सपा के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व में कई आंदोलन साथ में करने को बताते हुए पूर्व विधायक स्व. परशुराम यादव की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा की यादों की सच्ची श्रद्धांजलि तभी मानी जाएगी। जब आप लोग लगकर लाल जी वर्मा को भारी मतों से जीता देंगे। उक्त श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश के सचिव जयशंकर पांडे ने स्वर्गीय श्री यादव की विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कम उम्र में ही गरीबों ,मज़दूरों, मजलूमों की लड़ाई का जज्बा लेकर समाज को दिशा देने का प्रयास किया था। लेकिन कम समय में साथ छूटने का दुख व्यक्त करते हुए क्षेत्र और समाज की लंबी क्षति होना कहा है।
मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए गुंडो की सरकार कहां है। जो लोग सरकार के साथ हैं। उन्हें साफ सुथरी छवि का और जो दूसरी पार्टी में है उन्हें भ्रष्टाचारियों गुंडा कहा जा रहा है। लोकतंत्र को बचाने के लिए लाल जी वर्मा को मतदान करने की सलाह देते हुए। सरकार द्वारा विपक्षियों को समाप्त करने के लिए देश के दो- दो मुख्यमंत्री को जेल में ठूस देना कहा है। मौजूदा सरकार में बेरोजगारों को नौकरी देने की जगह पेपर लीक करके पुनः पेपर करवाने के नाम पर लटका दिया जाता है। सरकार के चार सौ पर पर श्री पांडे ने कहा कि उनके आठ नेता टिकट मिलने के बाद चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की जनता के बीच यह सरकार कितनी मजबूत है।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अंबेडकर नगर जिला अध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने कहा व्यक्ति के चले जाने के बाद उसकी विचारधारा से लोग चलते हैं स्वर्गीय परशुराम यादव की विचारधारा पर चलकर लोकसभा के प्रत्याशी लाल जी वर्मा को चुनाव जीताने को सच्ची श्रद्धांजलि देना कहा है। उक्त कार्यक्रम की आयोजिका स्वर्गीय परशुराम यादव की पुत्री रोली यादव ने अपने पिता को याद करते हुए और उन्हें रुधे गले से श्रद्धांजलि सभा में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए प्रत्याशी लाल जी वर्मा को मतदान करने पर बल देते हुए। अपने द्वारा किए गए कार्यक्रम मैं किसी भी प्रकार की कमी पर अपनी बेटी और बहन मानकर क्षमा करने का निवेदन किया है। श्रद्धांजलि सभा को भारी गले से संबोधित करती होली यादव ने स्वर्गीय पिताजी के अधूरे कार्यों को पूरा करने का प्रयास करना बताती हुई कहा है कि गोसाईगंज विधानसभा के लिए जो अधूरे कार्य हैं।
उन्हें आप लोगों के द्वारा मौका देने पर पूरा करने का वादा करती हूं। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम जग निषाद ,जमुना वर्मा, राम अवध निषाद ,अतुल यादव, रविंद्र यादव ,गंगाराम यादव ,प्रेम नारायण यादव ,डॉक्टर एम० पी० यादव विजय बहादुर शर्मा, लियाकत, जे पी यादव, बलराम यादव, अर्जुन निषाद, राम सुंदर यादव ,प्रेम नारायण यादव ,जंग बहादुर ,इंद्रपाल यादव, आदि लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए सरकार के तानाशाही रवैया को प्रमुखता से लेते हुए मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है।
Mar 28 2024, 16:45