आपसी विवाद में मारपीट तीन घायल सात के खिलाफ केस दर्ज

शिवकुमार जायसवाल, सकरन (सीतापुर) आपसी विवाद में दो पक्षों में हुयी मारपीट में तीन लोग घायल दोनो ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है |

सकरन थाना क्षेत्र के गजनीपुर बाजार गांव निवासी अशोक व संजय के बीच आपसी विवाद था जिसको लेकर दोनो पक्षों में गाली गलौज हो रहा था विवाद बढने पर दोनों ओर से लाठी डंडे चलने लगे मारपीट में संजय व दूसरे पक्ष के अशोक व उसके भतीजे कुलदीप को चोटे आयी है चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव कर दोनो पक्षों को शान्त कराया।

मामले में संजय ने अशोक,कुलदीप,नन्दू,पंकज तथा अशोक ने संजय,फूलसिंह,अमरेन्द्र के बिरूद्ध तहरीर दी है पुलिस ने दोनो ओर से मिली तहरीरों के आधार पर सात लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है । एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि दोनो ओर से मिली तहरीर के आधार पर सात लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

लहरपुर माइनर नहर के फट जाने से हुई किसानों की फसलों के हुए नुकसान

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र की ग्राम पंचायत गनेशपुर नेवादा में विगत रविवार को लहरपुर माइनर नहर के फट जाने से हुई किसानों की फसलों के हुए नुकसान को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर नुसरत अली ने जनसुनवाई के माध्यम से जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजकर किसानों की फसलों के नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

ज्ञातव्य कि शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि, विगत रविवार को लहरपुर माइनर नहर को ग्राम नेवादा के निकट किसी के द्वारा अपने पॉपुलर के पेड़ों की सिंचाई करने के लिए काटा गया था परंतु पानी के तेज बहाव के चलते नहर की उत्तरी मोटर लाइन पटरी लगभग 2 मी फट गई थी जिसके चलते किसान गोबरे, शमीम, मुस्लिम, अतीक, मोइन, मिस्त्री, बरकत, कल्लू, समीउल्लाह आदि किसानों की सरसों, मसूर, गेहूं की फसल पानी के भर जाने से नष्ट हो गई है। समाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर नुसरत अली ने जिलाधिकारी से समस्या को संज्ञान में लेकर किसानों की फसल के नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

20 वर्षीय नवयुवक की लहरपुर सीतापुर मार्ग पर हुई दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मतुवा सौरैया निवासी 20 वर्षीय नवयुवक की लहरपुर सीतापुर मार्ग पर हुई दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मतुवा सौरैया निवासी तेजी पुत्र भोला ने कोतवाली तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कराया कि उनका 20 वर्षीय पुत्र धर्मपाल सोमवार देर शाम ग्राम चिलमा से कसरैला होते हुए बाइक से अपने घर वापस आ रहा था।

तभी लहरपुर सीतापुर मार्ग पर ग्राम सिकंदरा के सामने उसे एक अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगों के  द्वारा इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। कोतवाली प्रभारी तालगांव  वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर  पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
नित्यक्रिया के लिए गयी किशोरी का रास्ता रोका केस दर्ज


शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) सहेलियों के साथ नित्यक्रिया के लिए गयी किशोरी को गांव के ही एक युवक ने रास्ता रोक कर पकडने की कोशिश की परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी अपनी सहेलियों के साथ मंगलवार की साम करीब सात बजे गांव के बाहर जंगल में नित्य क्रिया के लिए गयी थी जहां पहुंचे गांव के ही निवासी मेराज जंगल में छिप कर देख रहा था किशोरी जब वापस घर को आने लगी तो मेराज ने रास्ता रोक कर उसे पकडने की कोशिश की किशोरी द्वारा शोर मचाने पर युवक मौके से फरार हो गया किशोरी ने  घर आकर परिजनों से सारी बात बतायी तो परिजनों ने मेराज के बिरूद्ध सकरन थाने पर तहरीर दी है पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है |
एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया है |
होली का पर्व हमें आपसी गिले शिकवे मिटाकर एक दूसरे से गले मिलकर प्यार व एकता का संदेश देता है: विधायक अनिल वर्मा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। होली के पावन अवसर पर खैरुल्लापुर होलिकोत्सव समिति के द्वारा पांच दिवसीय होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ सपा विधायक अनिल वर्मा व प्रमोद वर्मा के द्वारा किया गया, इस अवसर पर बोलते हुए विधायक अनिल वर्मा ने कहा कि, होली का पर्व हमें आपसी गिले शिकवे मिटाकर एक दूसरे से गले मिलकर प्यार व एकता का संदेश देता है।

होली के अवसर पर हर वर्ष आयोजित होने वाले होली मिलन कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि, पांच दिवसीय होली मिलन कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति एक सराहनीय कदम है। इस मौके पर दोनों नेताओं का समिति के सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेंद्र पाल वर्मा, बृजेश वर्मा, अमरेंद्र वर्मा, जयदयाल वर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

संदिध अवस्था में लटकता मिला विवाहिता का शव तीन पर केस दर्ज

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थित में लटकता पाया गया मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए मार कर लटकाये जाने का आरोप लगाते हुये तीन लोगों के बिरूद्ध तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के माहिलपुरवा मजरा गठिया कलां गांव निवासी मोनू की पत्नी रेशमा (25) का शव बुधवार को सुबह घर के भीतर कमरे में लटकता पाया गया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतका के पिता रामसिंह निवासी नेवादा थाना लहरपुर ने अपने दामाद मोनू तथा उसके पिता बाबू व माता के बिरूद्ध सकरन थाने पर तहरीर देकर दहेज के लिए मार कर लटकाये जाने का आरोप लगाया है पुलिस ने मामले में तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर शव का पंचायतनामा भरकर उसे पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है |

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के बिरूद्ध ंमुकदमा दर्ज कर लिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी |

होली भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु किया गया मंदिर का भव्य श्रृंगार

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के खतराना बाजार स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित होली भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु किया गया मंदिर का भव्य श्रृंगार।

हर वर्ष की बात इस वर्ष भी नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर में सुंदरकांड पाठ का सरस संगीतमय आयोजन किया गया उसके उपरांत आयोजित होली भजन संध्या में होली भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे।

इस अवसर पर उपस्थिति श्रद्धालुओं ने श्री राधा कृष्ण के भजनों का ऐसा समां बांधा कि उपस्थिति श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। भजन संध्या के उपरांत आयोजित महा आरती में भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं और बच्चों ने श्रद्धापूर्वक प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के अंत में आयोजक निरंकार मेहरोत्रा ने आगुंतक श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रसाद का वितरण किया।

नसरुल्ला के खेत में कट जाने से किसानों ने की खड़ी फसल पानी में डूबी, किसानों में रोष

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर नेवादा में लहरपुर माईनर नहर नसरुल्ला के खेत में कट जाने से किसानों ने की खड़ी फसल पानी में डूबी, किसानों में भारी रोष।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गनेशपुर नेवादा पुल से रघुनाथपुर जाने वाले मोटर मार्ग पर लहरपुर माइनर नहर की दाहिनी पटरी फट जाने से किसानों की मसूर व सरसों, गेहूं की फसल में पानी भर गया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम

नेवादा निवासी एक किसान ने अपने पॉपुलर के पेड़ों में पानी लगाने के लिए शनिवार रात नहर को थोड़ा काटा था परंतु पानी का बहाव अधिक होने से नहर काफी ज्यादा मात्रा फट गई और उसकी लापरवाही से ग्राम के एक दर्जन से अधिक किसानों की सरसों , मसूर व गेहूं की फसल पानी में डूब गई है ।

जिससे किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद गई है।गांव के किसान , अतीक की तीन बीघा गेहूं, मोईन की ढाई बीघा गेहूं, मिस्त्री के डेढ़ बीघा गेहूं ,गोबरे के तीन बीघा गेहूं की फसल ,लतीफ की दो बीघा, शमीम की लाही सात बीघा, बरकत की मसूरी दो बीघा, कल्लू ढाई बीघा गेहूं, समीउल्लाह की पांच बीघा लाही की कटी हुई फसल पानी में डूब गई किसानों ने फसल के नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

इस संबंध में अवर अभियंता लहरपुर माइनर शिव प्रताप ने बताया कि, नहर किसानों द्वारा काटी गई थी जिसे उनके द्वारा दुरुस्त भी कर दिया गया है, क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग विभाग द्वारा शीघ्र दुरस्त करवा कर आवागमन बहाल कर दिया जाएगा।

नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होली का पर्व धूमधाम हर्षो उल्लास के साथ संपन्न

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होली का पर्व धूमधाम हर्षो उल्लास के साथ संपन्न।

ज्ञातव्य है कि नगर क्षेत्र में होली का पर्व 2 दिन मनाया जाता है मंगलवार प्रातः से ही सड़कों पर होली खेलने वालों की भारी भीड़ होली गीत, भजन कीर्तन रंग, अबीर गुलाल उड़ाते नाचती गाती धमाल मचा रही थी।

रविवार को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका दहन का पर्व पुलिस की मौजूदगी में सकुशल संपन्न हो गया। होली के पर्व को लेकर शांत व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल जगह-जगह तैनात रहा इस मौके पर सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी।

राजा कोठी के निकट सड़क पर खड़ी ईंटो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से ई रिक्शा टकराया, चालक गम्भीर रूप से घायल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर-हरगांव मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के राजा कोठी के निकट सड़क पर खड़ी ईंटो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से ई रिक्शा टकराया, चालक गम्भीर रूप से घायल।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को लहरपुर-हरगांव मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के राजा कोठी के निकट हरगांव की तरफ से सवारियों से भरा एक ई रिक्शा जिसमें चालक सहित 6 लोग सवार थे, सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया, इस दुर्घटना में ई रिक्शा चालक विक्रम सिंह पुत्र गोकरण सिंह 50 वर्ष निवासी ग्राम केशरीगंज गम्भीर रूप से घायल हो गया, वहीं ई रिक्शा में सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक लेकर मौके से फरार हो गया।

विक्रम सिंह घायलावस्था में पैदल सरकारी अस्पताल पहुँचा गया जहाँ पर डॉक्टरों के द्वारा उसका ईलाज किया जा रहा है।