होली का पर्व हमें आपसी गिले शिकवे मिटाकर एक दूसरे से गले मिलकर प्यार व एकता का संदेश देता है: विधायक अनिल वर्मा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। होली के पावन अवसर पर खैरुल्लापुर होलिकोत्सव समिति के द्वारा पांच दिवसीय होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ सपा विधायक अनिल वर्मा व प्रमोद वर्मा के द्वारा किया गया, इस अवसर पर बोलते हुए विधायक अनिल वर्मा ने कहा कि, होली का पर्व हमें आपसी गिले शिकवे मिटाकर एक दूसरे से गले मिलकर प्यार व एकता का संदेश देता है।
होली के अवसर पर हर वर्ष आयोजित होने वाले होली मिलन कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि, पांच दिवसीय होली मिलन कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति एक सराहनीय कदम है। इस मौके पर दोनों नेताओं का समिति के सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेंद्र पाल वर्मा, बृजेश वर्मा, अमरेंद्र वर्मा, जयदयाल वर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।



 
						



 
 

 





 






 
Mar 27 2024, 18:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k