Ayodhya

Mar 24 2024, 19:25

पुलिस ने रोकी किसानों की पंचायत, सरेठी में फोर्स तैनात

अयोध्या।अयोध्या विकास प्राधिकरण की एयरो सिटी योजना को लेकर विरोध कर रहे किसानों की पंचायत पर पुलिस का पहरा लग गया है। रविवार को सरेठी गांव के पंचायत भवन में पंचायत शुरू होने से पहले ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और होली व आचार संहिता का हवाला देकर पंचायत रोक दी। इसे लेकर किसानों का आक्रोश बढ़ गया है। अब उन्होंने सभी पांच गांवों में बैठकों का दौर शुरू कर दिया है।

मातृ भूमि मुक्ति मोर्चा संघर्ष समिति के अध्यक्ष सूर्यभान यादव ने रविवार को दोपहर बताया कि अब किसानों पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात में ही पुलिस रामदत्तपुर अटरावां के प्रधान प्रतिनिधि उदल यादव के घर पहुंच कर प्रधान को पूछ रही थी। पुलिस पहुंचने की जानकारी किसानों को हो गई।

रात में करीब एक धीरे-धीरे बड़ी संख्या किसान के के घर पहुंच गए।भीड़ देखकर पुलिस वाले बैरन वापस हो गए। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के रवैया को देखते हुए मातृभूमि बचाओ संघर्ष समिति ने कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किया और अब पंचायत भवन सरेठी के साथ ही सभी ग्राम पंचायत में बैठकों का दौर चल रहा है।

Ayodhya

Mar 24 2024, 19:24

अयोध्या मंडल के सभी अधिकारियो ने दी होली की सभी लोगों को बधाई

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल* ने मण्डल/जनपद वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये सभी को मिल जुलकर शांतिपूर्ण होलीकोत्सव मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रंगों का त्यौहार जीवन में खुशी एवं उल्लास लाता है।

आप सभी के जीवन में हमेशा खुशी एवं उल्लास रहे हमारी ऐसी कामना है।

पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने मण्डल के सभी जनपदों के जनसामान्य को पवित्र होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी है तथा होली पर्व को शांतिपूर्वक एवं भाईचारे के रूप में मनाने की अपील की है।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जनपदवासियों को होली की ढेर सारी बधाईयां देते हुये कहा कि परम्परागत ढंग से होली का पवित्र पर्व मनाये और रंगों की खुशी निरन्तरता अपने जीवन में बनायें।

होली ऐसा त्यौहार है जिसे बच्चें, बूढ़े एवं नवयुवक सभी बड़े उल्लास के साथ मनाते है। होली पर्व पर बिजली एवं पानी की आपूर्ति लगातार होती रहे ऐसे निर्देश विद्युत विभाग एवं जलकल को दिये गये है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने जनपद वासियों को होली पर्व पर ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुये शांति व्यवस्था बनाये रखने में आपकी सुरक्षा में तैनात पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों के सहयोग की अपील की है। उन्होंने किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की भी अपील की है। उन्होंने कहा पर्व को देखते हुये जनपद में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।

मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने जनसामान्य को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये सभी को आश्वासन दिया कि विकास की जो भी योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जायेगी उन्हें ग्रामीण क्षेत्र के पात्र अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में विकास अधिकारी समन्वित रूप से प्रयास करेंगे। होली की सभी को पुनः हार्दिक शुभकामनाएं।

उप निदेशक सूचना/ प्रभारी मीडिया सेंटर लोक भवन लखनऊ डा0 मुरली धर सिंह ने मण्डल एवं जनपद के सभी मीडिया बन्धुओं, साहित्यकारों, संत महंतों को पवित्र होली की शुभकामनाएं व बधाई दी है।

Ayodhya

Mar 24 2024, 19:23

रूदौली में टीम ने किया निरीक्षण

अयोध्या।होली अलर्ट, खाद्य सुरक्षा विभाग ने रुदौली भेलसर के राम नरेश होटल पर छापा मारा । बताया जाता है कि इस दौरान 30 किलो बेलो स्टैंडर्ड मिलावटी खोया मिला ।

टीम ने खोया का सैंपल लिया । टीम ने सभी 30 किलो खोया को नष्ट कराया । यह होटल कोतवाली रुदौली के भेलसर के पास है । होली के मद्देनजर खाद्य विभाग अलर्ट है ।

Ayodhya

Mar 24 2024, 19:22

करेरू मिझौडा गांव में रौजागांव चीनी मिल के मुख्य गन्ना महाप्रबंधक दिनेश सिंह ने दी किसानों को जानकारी

अयोध्या।आज ग्राम करेरू मिझौरा में कृषक चन्द्र मणि तिवारी के द्वारा प्रजाति CO-0118 रकबा 0.200की बुआई सिंगल -रो 3 फिट पर बीज सोधन करके बुआई का निरीक्षण दिनेश सिंह ( CCM Sir ) द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर उन्होंने मौजुद किसानों को आवश्यक जानकारी दिया । इस अवसर पर गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत तमाम लोगों की मौजूदगी रही ।

Ayodhya

Mar 24 2024, 19:21

अयोध्या में होली का त्यौहार धूमधाम से शुरू

अयोध्या।होली के एक दिन पहले सर्राफा मंडल ने परंपरागत रूप से खेली होली, ऐतिहासिक चौक पर बच्चों ने खेली होली, आने-जाने वालों पर बच्चों ने फेंका रंग, बचते बचाते निकले राहगीर, होली खेलने के दौरान चौक में सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम, सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह शहर कोतवाल अश्वनी पांडे के नेतृत्व में सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम।

पिछले 50 वर्षों से सर्राफा मंडल परंपरागत खेल रहा है होली, होली और रमजान को लेकर जनपद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, आज रात 11:43 पर होगा होलिका दहन।

रामनगरी में शुरू हुई होली, भगवान राम के भव्य मंदिर में विराजमान होने का उत्साह आ रहा है होली में नजर, अयोध्या आए राम भक्तों पर किया गया फूलों की वर्षा, दी गई होली की बधाई, तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने जन्मभूमि पथ पर राम भक्तों पर किया पुष्प वर्षा, लगए जय श्री राम के नारे ,होली है होली है कि मची है धूम , राम भक्तों के साथ जगद्गुरु ने गया फगुआ, होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा, राम मंदिर में मची है होली राम मंदिर में, योगी जी खेले मोदी जी खेले अमित शाह बजाएं मजीरा अवध में होली खेले रघुवीरा जैसे फाग के गीत गाए गए।

Ayodhya

Mar 24 2024, 19:20

मुशायरे में राम पर पढ़ी गई रचनाएं/राम जैसे थे,मुझे वैसा बना दे जंगल शकील आजमी

अयोध्या।तुलसी उद्यान में आयोजित रामोत्सव के साहित्य संस्कृति मंच पर राष्ट्रीय मुशायरे "अदब ए राम" में देश के प्रख्यात शायरो के केंद्र में श्रीराम रहे। मुशायरे का आरम्भ शकील आजमी,अंजुम रहबर,मोहन दानिश सहित मंचस्थ शायरों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

मुशायरे का आगाज करते हुए चिराग शर्मा ने तुम्हे ये ग़म है कि चिट्ठियां नही आती,हमारी सोचो हमें हिचकियां नही आती पढ़कर मुशायरे का शुभारंभ किया।

इसके बाद श्वेता श्रीवास्तव अजल ने कहा कथ्य तो इतना है,सत्य तो इतना है,सब यहां है रामजी के,रामजी सभी के है, तो पांडाल तालियों से गूंज उठा।

दीक्षित दनकौरी ने तरन्नुम में पढ़ा ए गजल पास आ,तुझे गुनगुना लूं तो मुशायरे का माहौल बन गया इसके बाद उनकी गजल के शेर मैं सादा हूं,सज़ा संवरा नही हूं,पर इतना भी गया गुज़रा नही हूं पर श्रोताओं की जमकर दाद मिली।

शारिक कैफी ने शेर उसकी टीस नही जाती है सारी उम्र,पहला धोखा पहला धोखा होता है ।

अच्छे चेहरे अच्छे चेहरे होते है,उनके भी एक अपनावाला होता है,सुनाकर सभी को मंच के साथ जोड़ लिया।

संचालन कर रहे शायर अजहर इकबाल के हर शेर पर लोगो ने खूब वाह वाह किया अपने खास अंदाज में उर्दू और हिंदी के समन्वय के लिए प्रख्यात शायर ने कहा दया अगर लिखने बैठूं, होते है अनुवादित राम,रावण को भी नमन किया ऐसे थे मर्यादित राम से उन्होंने मुशायरे की परिकल्पना को साकार किया। इसके बाद पढ़ा जब भी उनकी गली में भ्रमण होता है,उनके ही दरवाजे पर आत्मसमर्पण होता है। हर युग में जन्म लेते है राम,पैदा हर युग में रावण होता है।

मुंबई से आए गीतकार शकील आजमी ने कहा मैं हूं इंसान तो होने का पता दे जंगल, राम जैसे थे मुझे वैसा बना दे जंगल।

वाल्मिकी बने कोई मेरे लवकुश के लिए,मेरे बच्चो को जीने कि अदा दे जंगल। ऊंचाइयों पर पहुंच चुके इस मुशायरे में मदन मोहन दानिश ने कहा ठहराव में और रवानी में राम है,गोया हमारी प्यास में और पानी में राम है। रावण की झूठी ज़िद में,अहंकार में नही,मंदोदरी की आत्मग्लानि में राम है।

मासूम गाजियाबादी ने भगवान श्रीराम के हवाले से शेर पढ़ा पहले ही तेरे नाम का सदका निकाल कर,तब रखा हैं चिराग हवाओ में निकाल कर। इसके बाद आयी शायरा अंजुम रहबर ने तरन्नुम में सुनाया वो सरयू के धाम वाले है, वो छबीले से श्याम वाले है,सबके दिल में जो बसते है,सब उन्हें सियाराम कहते है।

इसके बाद फहमी बदायूंनी ने अपने गजल के शेर सुनाते हुए कहा जिनसे आगे निकल नही सकता,उनके पीछे चल नही सकता।उसकी तस्वीर चिपका दो छत पर,अब मैं करवट बदल नही सकता।

अध्यक्षता कर रहे फरहत अहसास ने अपनी ग़ज़ल के कुछ शेर राम पर पढ़ते हुए कहा तुलसी के जो राम है,हमारे भी राम है। उनकी तरह हमारे भी सहारे राम है।सारे सफल हमारे,उन्ही के बहाव पर है,दरिया भी राम ही है,किनारे भी राम ही है।

कार्यक्रम के अंत में अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के सीईओ, नगर आयुक्त और अंतरराष्ट्रीय रामायण एवम वैदिक शोध संस्थान के निदेशक संतोष कुमार सिंह ने सभी शायरों को शॉल और स्मृति चिन्ह प्रदान करके उनका सम्मान किया। इस अवसर पर सलाहकार कबीर एकादमी, संस्कृति विभाग आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी डा.रानी अवस्थी एक्स,उद्घोषक देश दीपक मिश्र,कवि आलोक श्रीवास्तव,रामायण धर द्विवेदी,समेत साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।

Ayodhya

Mar 23 2024, 19:59

*अयोध्या के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित*

अयोध्या- रामखेलावन जगन्नाथ पीजी कॉलेज सरैया छातिरवा अयोध्या के राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई का कार्य किया।

इस अवसर पर कार्यकाल अधिकारी मोहम्मद अरमान के नेतृत्व में स्वच्छता रैली निकालकर ग्रामीण लोगों को जागरूक किया गया । शिविर के दूसरे पहर में महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर आशीष वर्मा ने स्वच्छता के बारे में छात्र/छात्राओं से संवाद शेयर किया और छात्राओं को स्वच्छता के बारे में अच्छे टिप्स लागू करने को कहा । इस अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षा एवं शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण लोग उपस्थित रहे

Ayodhya

Mar 23 2024, 19:58

*अवध विवि में डाॅ. राममनोहर लोहिया की जयंती मनाई गई*

अयोध्या- डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में डाॅ0 लोहिया की जयंती पर परिसर स्थित लोहिया वाटिका में लोहिया जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देशन में शनिवार को कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. आशुतोष सिन्हा, प्रो. विनोद श्रीवास्तव, दिलीप पाल, आशीष प्रजापति, अनिल कुमार, शैलेश मिश्रा सहित अन्य ने डाॅ. लोहिया की प्रतिमा माल्यार्पण किया। वहीं दूसरी ओर डॉ. लोहिया जयंती की पूर्व संध्या पर अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ‘वर्तमान आर्थिक परिदृश्य एवं डॉ. लोहिया के विचारों की प्रासंगिकता’ विषय पर ‘लोहिया स्मृति व्याख्यान’ एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं डॉ. लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता प्रो. शक्ति कुमार, चेयरमैन, सेंटर फॉर इकोनॉमिक स्टडीज एण्ड प्लानिंग, जवाहरलाल नेहरू, विश्वविद्यालय, नई दिल्ली रहे। उन्होंने ‘लोहिया स्मृति व्याख्यान’ देते हुए भारत के वर्तमान आर्थिक परिदृश्य का विस्तृत विश्लेषण किया और बताया कि प्रति व्यक्ति आय एवं एच.डीआई. के आधार पर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए लोहिया जी के सिद्धांतों पर चलना होगा। उन्होंने बताया कि भारत की जी.डी.पी. में तो वृद्धि हुई है। लेकिन आकार के आधार पर विश्व की पाँचवी अर्थव्यवस्था है। परंतु भारत की प्रति व्यक्ति आय काफी कम है और मानव विकास सूचकांक भी काफी नीचे है जो आर्थिक दृष्टि से बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। स्थिति को सुधारने के लिए पूंजीगत व्यय को बढ़ाना होगा जो सरकार सेंटरिक योजना द्वारा संभव होगा न की प्राइवेट सेंटरिक योजना द्वारा होगा। कार्यक्रम में प्रो0 शक्ति ने कहा कि पिछले कई दशकों से ऐसा न करने एवं अनावश्यक निजीकरण के कारण राष्ट्र की आर्थिक स्थिति पर खराब असर पड़ा है।

भारत में विकेंद्रित योजना के द्वारा ही आर्थिक असमानता को दूर किया जा सकता है। गरीबी रेखा की बात करते हुए उन्होंने बताया कि अब अमीरी रेखा पर चर्चा करने की जरूरत है, ताकि राष्ट्रीय आय का समान वितरण सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि भूमि सुधार के क्षेत्र में अभी भी कार्य करने की जरूरत है। अपने व्याख्यान में प्रो. कुमार ने डॉ. लोहिया के विचार पर आधारित जाति, वर्ग, आदि सात तरह की समानता पर बल देने की बात कहीं । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. आशुतोष सिन्हा ने भारत में आर्थिक विषमता के निरंतर बढ़ने को राष्ट्र के लिए मुख्य चुनौती बताया। उन्होंने बताया कि भारत में समावेशी एवं सतत विकास बिना डॉ. लोहिया के समाजवाद को अपनाए संभव नहीं होगा। राष्ट्रीय आय संवृद्धि दर बढ़ने से ही सही मायनों मे विकास नहीं होगा, जब तक की आय का वितरण समान नहीं होगा। लोहियाजी का समाजवाद का सिद्धांत यह स्पष्ट करता है की पूंजीवाद और साम्यवाद दोनों ही विषमताओं को बढ़ाने का कार्य करते हैं एवं दोनों व्यवस्थाओं में जनसंख्या एवं समाज का एक बहुत बड़ा हिस्सा अपने श्रम के अनुरूप प्रतिफल नहीं प्राप्त करता है। इससे राष्ट्र की आय एवं संसाधनों पर कुछ ही लोगों का कब्जा बना रहता है। प्रो0 सिन्हा ने लोहिया की चैखंभा व्यवस्था की चर्चा करते हुए बताया कि विषमता को दूर करने के लिए विकेन्द्रीकरण एवं केन्द्रीकरण के बीच में सामंजस्य स्थापित करना होगा।

लोहिया जी ने कुटीर एवं छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने एवं अनावश्यक औद्योगीकरण से बचने को कहा था, उसी को दृष्टिगत रखते हुए एम.एस.एम.ई. सेक्टर एवं श्रम प्रधान तकनीक वाले उद्योगों को प्रोत्साहन देने की जरूरत है जो बेरोजगारी एवं गरीबी उन्मूलन एवं पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से अनुकूल होगा एवं आर्थिक विषमता में कमी लाएगा। कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग की प्रो. मृदुल मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया एवं लोहियाजी के कार्य एवं विचारों से सभी लोगों को प्रेरणा लेने की बात करते हुए राष्ट्र की सेवा के लिए अपना योगदान देने की बात कही। इसी क्रम में प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. लोहिया के जीवन वृत पर प्रकाश डाला। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रिया कुमारी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विज्ञान संकायाध्यक्ष, प्रो. राजीव गौड़, डॉ. संजय चैधरी डॉ. सरिता द्विवेदी, डॉ. रचना, डॉ. अल्का श्रीवास्तव, आशीष प्रजापति, अनिल कुमार, डॉ. सुभाष, राम लखन, रिचा पाण्डे, कोमल पाल, विजय शुक्ला, कुशाग्र पाण्डे, हीरालाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Ayodhya

Mar 23 2024, 19:57

*लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक*

अयोध्या- लोकसभा सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये जनपद अयोध्या में स्वीप के कार्यक्रमों के समयबद्व एवं सुचारू संचालन हेतु मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (स्वीप) ऋषिराज की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में विकास, एन0जी0ओ0, शिक्षा, खाद्य एवं रसद आदि विभाग के सम्बंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विद्यालय के बच्चों के माध्यम से सभी अभिभावकों को वचन पत्र प्रेषित कराकर मतदान हेतु प्रेरित किया जाए और परिवार के सभी मतदाताओं द्वारा अनिवार्य रूप से मतदान करने का वचन लिया जाय। इसी तरह स्वीप स्लोगन के लिए भी विद्यालयों में प्रतियोगिता कराने का निर्देश दिया गया। शिक्षक अभिभावक गोष्ठियों के माध्यम से अभिभावकों को मतदान हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया कि जनपद में 60 प्रतिशत तक मतदान वाले बूथों की कुल संख्या 1145 है। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इन बूथों पर विशेष ध्यान दिया जाना है, जिससे इनका मतदान प्रतिशत बढ़ जाय। कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों की सूची जनपद के स्वीप व्हाटसअप गु्रप पर डाल दी जाय जिससे सम्बंधित अधिकारियों द्वारा इन बूथों का चिन्हांकन करके उनके सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही की जा सकें। जनपद की सभी मंडियों में पब्लिक एडेªस सिस्टम के लाउडस्पीकरों के माध्यम से मतदान हेतु नियमित रूप से अपील का प्रसारण कराया जाय। जनपद में नगर निगम, अयोध्या धाम सहित अन्य सभी स्थानों पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम के लाउडस्पीकरों के माध्यम से मतदान हेतु अपील प्रसारित कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में निर्देशित किया गया कि मतदान तक जनपद के सभी रेस्टोरेंट एवं मिठाई की दुकानों से बिकने वाली प्रत्येक पैकिंग पर मतदान हेतु जागरूकता वाले स्टीकर अवश्य लगवाये जाय। व्यापार कर विभाग के माध्यम से मतदान तक जनपद के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से निर्गत होने वाली प्रत्येक टैक्स इनवाइस पर मतदाता जागरूकता सम्बंधी मुहर लगवाने का निर्देश दिया गया तथा सभी से मतदाता स्वीप अभियान को सफल बनाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपील की गयी। इस बैठक में सम्बंधित विभागों के प्रतिनिधि/गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा जिला विकास अधिकारी उपेन्द्र पाल सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि/सहायक उपस्थित थे।

Ayodhya

Mar 23 2024, 19:56

*होली पर्व पर आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील*

अयोध्या- होली के त्यौहार को आपसी भाईचारा सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने हेतु व्यापक दिशा निर्देश जारी किये गये है। इसमें सम्बंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात रहे क्योंकि रमजान का महीना भी चल रहा है। सभी से सौहार्द की अपील करते हुए त्यौहार को मनायें। इस समय जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापक दिशा निर्देश जारी किये गये है। अधिकारी द्वय ने बताया कि होली का त्यौहार परम्परागत रूप से दिनांक 24 व 25 मार्च 2024 को मनाया जायेगा। होलिका दहन का कार्यकम दिनांक 24 मार्च 2024 की रात्रि में सम्पन्न किया जायेगा तथा रंगोत्सव का कार्यक्रम दिनांक 25 मार्च 2024 को मनाया जायेगा। इस वर्ष रमजान का महीना चन्द्र दर्शन के अनुसार दिनांक 12.03.2024 से प्रारम्भ हो चुका है और दिनांक 11/12 अप्रैल 2024 तक चलेगा। इस अवसर पर इस्लाम धर्मावलम्बियों द्वारा प्रतिदिन नियमित रूप से प्रातः शहरी व सायंकाल मस्जिदों में तराबी तथा रोजा अफ्तार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं तथा मुस्लिम सम्प्रदाय द्वारा मस्जिदों में बड़ी संख्या में 05 वक्त की नमाज अदा की जा रही है। उपरोक्त अवसर पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से अधिकारियों की मजिस्ट्रेट के रूप में पुलिस अधिकारीगण के साथ संयुक्त ड्यूटी निम्नानुसार लगायी गयी है। संबंधित अधिकारीगण दिनांक 24 मार्च 2024 से ही अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल के सहयोग से सुदृढ़ सुरक्षा/कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए होलिकादहन एवं रंगोत्सव कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के उत्तरदायी होंगे। साथ ही ड्यूटी क्षेत्र में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों की भी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। नगर क्षेत्र में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सलिल कुमार पटेल अपर जिला मजिस्ट्रेट (9454416100) व सुपर जोनल अधिकारी मधुवन कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर (9454401048) को बनाया गया है तथा नगर क्षेत्र में 02 जोन सर्किल नगर व सर्किल अयोध्या में जोनल मजिस्ट्रेट व जोनल पुलिस अधिकारी बनाये गये है इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी की तैनाती की गयी है।

इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट अनिरूद्व प्रताप सिंह अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन (9454416101) व सुपर जोनल अधिकारी अतुल कुमार सोनकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (9454401049) को बनाया गया है तथा ग्रामीण क्षेत्र में 04 जोन सर्किल सदर, सर्किल बीकापुर, सर्किल मिल्कीपुर व सर्किल रूदौली में जोनल मजिस्टेªट व जोनल पुलिस अधिकारी बनाये गये है। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी की तैनाती की गयी है। ड्यूटी लगे सभी राजपत्रित अधिकारी/मजिस्ट्रेट/थाना प्रभारी/चैकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर स्थिति पर विशेष में सतर्क दृष्टि रखते हुए सुदृढ़ सुरक्षा/कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे। समस्त क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारी/क्षेत्राधिकारी अपने अपने जोन/सेक्टर क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर स्थिति पर विशेष सतर्क दृष्टि रखते हुए सुदृढ़ सुरक्षा/शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न होने पाए एवं कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। क्षेत्र में पड़ने वाले धार्मिक स्थल/महापुरूषों की प्रतिमा की भी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर आवश्यक अधीनस्थ स्टॉफ व पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर एवं स्वयं भी निरन्तर भ्रमणशील रहकर स्थिति पर विशेष सतर्क दृष्टि रखते हुए सुदृढ़ सुरक्षा/कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे एवं अपने-अपने क्षेत्रों में सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु सभी से अपील करें।