*लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक*
अयोध्या- लोकसभा सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये जनपद अयोध्या में स्वीप के कार्यक्रमों के समयबद्व एवं सुचारू संचालन हेतु मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (स्वीप) ऋषिराज की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में विकास, एन0जी0ओ0, शिक्षा, खाद्य एवं रसद आदि विभाग के सम्बंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विद्यालय के बच्चों के माध्यम से सभी अभिभावकों को वचन पत्र प्रेषित कराकर मतदान हेतु प्रेरित किया जाए और परिवार के सभी मतदाताओं द्वारा अनिवार्य रूप से मतदान करने का वचन लिया जाय। इसी तरह स्वीप स्लोगन के लिए भी विद्यालयों में प्रतियोगिता कराने का निर्देश दिया गया। शिक्षक अभिभावक गोष्ठियों के माध्यम से अभिभावकों को मतदान हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया कि जनपद में 60 प्रतिशत तक मतदान वाले बूथों की कुल संख्या 1145 है। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इन बूथों पर विशेष ध्यान दिया जाना है, जिससे इनका मतदान प्रतिशत बढ़ जाय। कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों की सूची जनपद के स्वीप व्हाटसअप गु्रप पर डाल दी जाय जिससे सम्बंधित अधिकारियों द्वारा इन बूथों का चिन्हांकन करके उनके सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही की जा सकें। जनपद की सभी मंडियों में पब्लिक एडेªस सिस्टम के लाउडस्पीकरों के माध्यम से मतदान हेतु नियमित रूप से अपील का प्रसारण कराया जाय। जनपद में नगर निगम, अयोध्या धाम सहित अन्य सभी स्थानों पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम के लाउडस्पीकरों के माध्यम से मतदान हेतु अपील प्रसारित कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में निर्देशित किया गया कि मतदान तक जनपद के सभी रेस्टोरेंट एवं मिठाई की दुकानों से बिकने वाली प्रत्येक पैकिंग पर मतदान हेतु जागरूकता वाले स्टीकर अवश्य लगवाये जाय। व्यापार कर विभाग के माध्यम से मतदान तक जनपद के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से निर्गत होने वाली प्रत्येक टैक्स इनवाइस पर मतदाता जागरूकता सम्बंधी मुहर लगवाने का निर्देश दिया गया तथा सभी से मतदाता स्वीप अभियान को सफल बनाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपील की गयी। इस बैठक में सम्बंधित विभागों के प्रतिनिधि/गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा जिला विकास अधिकारी उपेन्द्र पाल सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि/सहायक उपस्थित थे।
Mar 23 2024, 19:58