*होली पर्व पर आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील*
अयोध्या- होली के त्यौहार को आपसी भाईचारा सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने हेतु व्यापक दिशा निर्देश जारी किये गये है। इसमें सम्बंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात रहे क्योंकि रमजान का महीना भी चल रहा है। सभी से सौहार्द की अपील करते हुए त्यौहार को मनायें। इस समय जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापक दिशा निर्देश जारी किये गये है। अधिकारी द्वय ने बताया कि होली का त्यौहार परम्परागत रूप से दिनांक 24 व 25 मार्च 2024 को मनाया जायेगा। होलिका दहन का कार्यकम दिनांक 24 मार्च 2024 की रात्रि में सम्पन्न किया जायेगा तथा रंगोत्सव का कार्यक्रम दिनांक 25 मार्च 2024 को मनाया जायेगा। इस वर्ष रमजान का महीना चन्द्र दर्शन के अनुसार दिनांक 12.03.2024 से प्रारम्भ हो चुका है और दिनांक 11/12 अप्रैल 2024 तक चलेगा। इस अवसर पर इस्लाम धर्मावलम्बियों द्वारा प्रतिदिन नियमित रूप से प्रातः शहरी व सायंकाल मस्जिदों में तराबी तथा रोजा अफ्तार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं तथा मुस्लिम सम्प्रदाय द्वारा मस्जिदों में बड़ी संख्या में 05 वक्त की नमाज अदा की जा रही है। उपरोक्त अवसर पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से अधिकारियों की मजिस्ट्रेट के रूप में पुलिस अधिकारीगण के साथ संयुक्त ड्यूटी निम्नानुसार लगायी गयी है। संबंधित अधिकारीगण दिनांक 24 मार्च 2024 से ही अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल के सहयोग से सुदृढ़ सुरक्षा/कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए होलिकादहन एवं रंगोत्सव कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के उत्तरदायी होंगे। साथ ही ड्यूटी क्षेत्र में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों की भी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। नगर क्षेत्र में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सलिल कुमार पटेल अपर जिला मजिस्ट्रेट (9454416100) व सुपर जोनल अधिकारी मधुवन कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर (9454401048) को बनाया गया है तथा नगर क्षेत्र में 02 जोन सर्किल नगर व सर्किल अयोध्या में जोनल मजिस्ट्रेट व जोनल पुलिस अधिकारी बनाये गये है इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी की तैनाती की गयी है।
इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट अनिरूद्व प्रताप सिंह अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन (9454416101) व सुपर जोनल अधिकारी अतुल कुमार सोनकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (9454401049) को बनाया गया है तथा ग्रामीण क्षेत्र में 04 जोन सर्किल सदर, सर्किल बीकापुर, सर्किल मिल्कीपुर व सर्किल रूदौली में जोनल मजिस्टेªट व जोनल पुलिस अधिकारी बनाये गये है। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी की तैनाती की गयी है। ड्यूटी लगे सभी राजपत्रित अधिकारी/मजिस्ट्रेट/थाना प्रभारी/चैकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर स्थिति पर विशेष में सतर्क दृष्टि रखते हुए सुदृढ़ सुरक्षा/कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे। समस्त क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारी/क्षेत्राधिकारी अपने अपने जोन/सेक्टर क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर स्थिति पर विशेष सतर्क दृष्टि रखते हुए सुदृढ़ सुरक्षा/शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न होने पाए एवं कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। क्षेत्र में पड़ने वाले धार्मिक स्थल/महापुरूषों की प्रतिमा की भी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर आवश्यक अधीनस्थ स्टॉफ व पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर एवं स्वयं भी निरन्तर भ्रमणशील रहकर स्थिति पर विशेष सतर्क दृष्टि रखते हुए सुदृढ़ सुरक्षा/कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे एवं अपने-अपने क्षेत्रों में सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु सभी से अपील करें।
Mar 23 2024, 19:57