आधा दर्जन निर्मित व अर्ध निर्मित असलहों के साथ एक गिरफ्तार
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे व्यापक चेकिंग अभियान के तहत, शुक्रवार को लहरपुर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी रामखेलावन पुत्र रघुनाथ निवासी ग्राम लोनियन पुरवा को आधा दर्जन निर्मित व अर्ध निर्मित असलहों के साथ बनाया बंदी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोनियन पुरवा मजरा कुटी सुपौली के गन्ने के खेत में अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए शातिर अपराधी रामखेलावन को बंदी बनाया, पुलिस ने उसके पास से पांच निर्मित असलहे एक तमंचा अर्ध निर्मित दो कारतूस एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए।
। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, शातिर अपराधी रामखेलावन जिसके पास से चार तमंचा 12 बोर, एक तमंचा 315 बोर एक तमंचा अर्ध निर्मित, जिंदा कारतूस 12 बोर एक व कारतूस 315 बोर एक, शस्त्र निर्माण करने के उपकरण बरामद किए गए हैं, उन्होंने बताया कि रामखेलावन एक शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न स्थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।








Mar 23 2024, 18:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k