जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लिया जायजा
अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नितीश कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यालय अतिरिक्त मजिस्टेªट कक्ष, कलेक्टेªट परिसर अयोध्या में स्थापित कण्ट्रोल रूम तथा उप जिला मजिस्टेªट सदर के न्यायालय में स्थापित सिंगल विन्डो/अनुमति सेल का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कण्ट्रोल रूम एवं सिंगल विण्डो पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्वाचन के समस्त कार्यों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपने दायित्वों का पूर्ण मनोयोग से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए निर्वहन करने के निर्देश दिये। कण्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कन्ट्रोल रूम के संचालन हेतु शिफ्टवार अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्युटी लगायी गयी है जिसका दूरभाष नम्बर- 05278-297499 है
। उन्होंने बताया कि यामिनी रंजन, पी0ओ0 डूडा, हिमांशु श्रीवास्तव अहलमद, मुख्य राजस्व अधिकारी, कौशिल्या आपरेटर निर्वाचन कार्यालय प्रातः 6 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक, श्री अमित प्रताप सिंह जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, रितेश सोनकर संयुक्त कार्यालय कलेक्टेªट व विनोद आपरेटर निर्वाचन कार्यालय अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक, अजय कुमार त्रिपाठी जिला कार्यक्रम अधिकारी, आलोक क0सहायक, संयुक्त कार्यालय कलेक्टेªट व श्री राहुल गौड़ आपरेटर निर्वाचन कार्यालय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक शिफ्टवार ड्युटी लगायी है जो निर्वाचन सम्बंधी प्राप्त महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान प्रदान एवं निर्वाचन सम्बंधी प्राप्त आफलाइन/ऑनलाइन शिकायतों (सी-विजिल) का तत्काल निर्धारित समयावधि में निस्तारण कराये जाने हेतु संबंधित को प्रेषित करते हुये संबंधित से निस्तारण आख्या प्राप्त कर प्रभारी अधिकारी शिकायत के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ को प्रेषित करेंगे।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उप जिला मजिस्टेªट सदर के न्यायालय पर स्थापित सिंगल विन्डो/अनुमति सेल का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान उन्होंने बताया कि विभिन्न राजनैतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए विभिन्न प्रकार की अनुमति हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/निर्वाचन अधिकारी को आनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जाता है, जिसकी अनुमति रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा माननीय आयोग द्वारा जारी नियमों के अनुसार निर्गत की जाती है। इस हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों यथा-श्री आशुतोष मिश्रा, क्षेत्राधिकारी अयोध्या, भरत सिंह वर्मा सहायक अभियन्ता सिविल नगर निगम, स्वर्णिम राज उप सचिव विकास प्राधिकरण, अमरेन्द्र प्रताप सिंह सहायक अभियन्ता, जयन्तो नियोगी सीनियर मैनेजर महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट, अनिकेत कुमार सिंह कार्यालय संभागीय परिवहन अधिकारी, अफजल अबरार वैज्ञानिक सहायक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी कर अधिकारी जिला पंचायत, प्रदीप कुमार पांडेय अग्निशमन अधिकारी, नरेन्द्र यादव सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा, सूर्य प्रताप सिंह एसडीओ विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, हरिओम चौरसिया, आशुलिपिक उपजिलाधिकारी सदर, राजकुमार वर्मा पेशकार अतिरिक्त मजिस्टेªट अयोध्या, प्रदीप वर्मा सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय दुबौली विकासखण्ड मसौधा, श्री विपिन बिहारी अनुदेशक राजकीय पॉलीटेनिक अयोध्या, विनोद कुमार अनुदेशक राजकीय पॉलीटेक्निक अयोध्या, तहसील सोहावल, बीकापुर, मिल्कीपुर, रूदौली के नामित एक-एक कम्प्यूटर आपरेटर, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत की ड्यूटी लगायी गयी है, जो संबंधित विभाग से अनापत्ति/आख्या प्राप्त करने के पश्चात अनुमति निर्गत कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त समस्त नामित नोडल अधिकारी एवं कर्मचारी, अग्रिम आदेश तक उक्त एकल विंडो केंद्र पर समय से उपस्थित रहकर नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी नगर (9454416100) सहायक नोडल अधिकारी/उप जिलाधिकारी सदर (9454416103) के निर्देशन में कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0)/नोडल, व्यय अनुवीक्षण सेल महेन्द्र कुमार सिंह, उप जिला मजिस्ट्रेट, सदर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर राज कुमार पाण्डेय सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Mar 22 2024, 18:46