अयोध्या की सभी विधान सभाओं में वीडियो ग्राफी करने के दिए गए निर्देश
अयोध्या।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में संवेदनशील आयोजनो और बड़ी सार्वजनिक रैलियों की वीडियोग्राफी का व्यक्तिगत रूप से पर्यवेक्षण करने तथा जुलूस और रैली को रिकार्ड करने के लिए वीडियो निगरानी टीम का गठन के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये अन्य निर्देश के क्रम में प्रत्येक विधान सभा में वीडियो निगरानी टीम का गठन किया गया है।
271-विधानसभा-रूदौली में वंश भूषण सिंह सहायक विकास अधिकारी कृषि रूदौली, रवीश कुमार मिश्रा सहायक विकास अधिकारी (स0क0) रूदौली, जयचन्द्र वर्मा सहायक विकास अधिकारी को नामित अधिकारी बनाया गया है तथा इनके साथ वीडियोग्राफर नामित किये गये है। इसी क्रम में 273-विधानसभा-मिल्कीपुर (अ0जा0) में राम सुभाय सहायक विकास अधिकारी कृषि मिल्कीपुर, अजय कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी कृषि विकासखण्ड अमानीगंज, अवधेश वर्मा सहायक विकास अधिकारी सहकारिता विकासखण्ड हरिग्टनगंज को नामित अधिकारी बनाया गया है तथा इनके साथ वीडियो ग्राफर नामित किये गये है। 274-विधानसभा-बीकापुर में शिव बरन यादव सहायक विकास अधिकारी सहकारिता विकासखण्ड मिल्कीपुर, राम विचार वर्मा सहायक विकास अधिकारी बीकापुर व मनीष कुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी तारून को नामित अधिकारी बनाया गया है तथा इनके साथ वीडियोग्राफर नामित किये गये है।
275-विधानसभा-अयोध्या में अमित कुमार तिवारी अवर अभियन्ता सरयू नहर खण्ड अयोध्या विपिन सिंह अवर अभियन्ता नागर कार्य इकाई व समेन्द्र सिंह सहायक विकास अधिकारी कृषि मसौधा को नामित अधिकारी बनाया गया है तथा इनके साथ वीडियोग्राफर नामित किये गये है। इसी क्रम में 273-विधानसभा-मिल्कीपुर (अ0जा0) में राम सुभाय सहायक विकास अधिकारी कृषि मिल्कीपुर, अजय कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी कृषि विकासखण्ड अमानीगंज, अवधेश वर्मा सहायक विकास अधिकारी सहकारिता विकासखण्ड हरिग्टनगंज को नामित अधिकारी बनाया गया है तथा इनके साथ वीडियो ग्राफर नामित किये गये है। 274-विधानसभा-बीकापुर में शिव बरन यादव सहायक विकास अधिकारी सहकारिता विकासखण्ड मिल्कीपुर, राम विचार वर्मा सहायक विकास अधिकारी बीकापुर व मनीष कुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी तारून को नामित अधिकारी बनाया गया है तथा इनके साथ वीडियोग्राफर नामित किये गये है।
275-विधानसभा-अयोध्या में अमित कुमार तिवारी अवर अभियन्ता सरयू नहर खण्ड अयोध्या विपिन सिंह अवर अभियन्ता नागर कार्य इकाई व श्री समेन्द्र सिंह सहायक विकास अधिकारी कृषि मसौधा को नामित अधिकारी बनाया गया है तथा इनके साथ वीडियोग्राफर नामित किये गये है। 276-विधानसभा-गोशाईगंज मे मयाराम वर्मा सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी तारून, उमाशंकर सहायक विकास अधिकारी कृषि मयाबाजार व हिमांशु अवर अभियन्ता नलकूप निर्माण खण्ड को नामित अधिकारी बनाया गया है तथा इनके साथ वीडियोग्राफर नामित किये गये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि उपरोक्त नियुक्त वीडियो निगरानी टीम अपने-अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में संवेदनशील अयोजनो और बड़ी सार्वजनिक रैलियों की वीडियोग्राफी का व्यक्तिगत रूप से पर्यवेक्षण करने व जुलूस और रैली को रिकार्ड करने के साथ साथ अपने-अपने विधान सभा में व्यय से सम्बन्धित सभी घटनाओं और साक्ष्यों को दर्ज करने में सक्षम होगी। उक्त टीम द्वारा शूटिंग के प्रारम्भ में घटना का नाम और प्रकार, तारीख, स्थान और घटना का संचालन करने वाली पार्टी और अभ्यर्थी का नाम स्वर प्रणाली (वायस मोड) में रिकार्ड करेगी तथा वाहनो/घटनाओं/पोस्टरों/कट-आउट आदि का इस तरह से वीडियो लेगी कि प्रत्येक वाहन, उसका मेक और रजिस्ट्रेशन संख्या, फर्नीचर वस्तुएं, रोस्ट्रम का आकार, बैनर कट आउट इत्यादि के साक्ष्य स्पष्ट दिखायी दे, और उस पर व्यय की गणना की जा सके।
यदि ऐसे वाहन रैली-स्थल के बाहर पार्क किये गये हैं, जहाँ तक संभव हो वाहन के ड्राइवर का बयान भी रिकॉर्ड कर लें, जिससे यह सिद्ध हो सके कि उक्त वाहन का प्रयोग निर्वाचन के लिए ही किया गया था। घटना की शूटिंग के दौरान उक्त टीम द्वारा घटना में प्रयोग किये गये वाहनों, कुर्सियों, फर्नीचर/लाइट/लाउडस्पीकर इत्यादि की अनुमति संख्या और प्रकार, कार्यक्रम में प्रयुक्त/रोस्ट्रम/ बैनर/पोस्टर कट आउट इत्यादि के अनुमानित आकार का विवरण स्वर माध्यम से भी रिकॉर्ड करना होगा तथा भाषण व अन्य घटनाओं को भी रिकॉर्ड उक्त टीम के द्वारा किया जायेगा, जिससे पता लगाया जा सके कि कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हुआ है।
वीडियो निगरानी टीम द्वारा रिकॉर्डिंग के समय आयोग द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा पर क्यूशीट तैयार करेगी तथा वीडियोग्राफी की सी0डी0 के साथ सूचना वीडियो अवलोकन टीम/व्यय अनुवीक्षण हेतु स्थापित कन्ट्रोल रूम को को उपलब्ध करायेगी। नियुक्त वीडियो निगरानी टीम निर्वाचन की घोषणा की तिथि से कार्य करेगी तथा मतदान/पुनर्मतदान, की तारीख तक अपनी ड्यूटी जारी रखेगी। यह आदेश अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगा। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने दी है ।
Mar 22 2024, 18:45