Sambhal

Mar 22 2024, 14:46

माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री की बदायूं कांड पर राजनीति करने वाले विपक्ष के नेताओं को नसीहत

संभल । प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री की बदायूं कांड पर राजनीति करने वाले विपक्ष के नेताओं को नसीहत, पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना होनी चाहिए।

आपको बता दे कि पूरा मामला जनपद संभल की चंदौसी का है जहां पर प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने बदायूं में दो बच्चों की हत्या की दुखद घटना पर विपक्ष के नेताओं की बयान बाजी को शर्मनाक बताया ।

साथ ही उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक घटना के मामले में विपक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए बल्कि विपक्ष को पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करनी चाहिए।इस मामले में प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश की योगी सरकार पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए पूरी मदद करेगी कानून के दायरे में हर संभव कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Sambhal

Mar 22 2024, 10:48

संभल में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी पूर्ण,जनपद में बने कुल 1648 बूथ

संभल ।लोकसभा सीट पर सात मई को मतदान होगा। इसके लिए सभी प्रकार की तैयारी की जा रही है। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए चार आरओ समेत 26 स्टेटिक सर्विलांस टीम लगातार निगरानी करेंगी।

आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि संभल लोकसभा संसदीय सीट पर सात मई को मतदान होगा साथ ही उन्होंने कहा कि  जिले में संभल, गुन्नौर, चंदौसी, असमोली व आंशिक बिलारी विधानसभा क्षेत्र में है।उन्होंने बताया कि चुनाव की तैयारी पहले से की गई थी।

संभल लोकसभा सीट के लिए पांच आरओ व बदायूं लोकसभा सीट की गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक आरओ नियुक्त किया गया है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

जनपद में कुल 1648 बूथ  बनाए गए जिसमें से 500 से अधिक बूथों को क्रिटिकल की श्रेणी में रखे गए हैं जिन पर अतिरिक्त फ़ोर्स,माइक्रो ऑब्जर्वर व वीडियो ग्राफर की व्यवस्था है।

Sambhal

Mar 21 2024, 16:40

किसानों ने पदाधिकारियो के समक्ष अपनी समस्याएं रखी

संभल।आज बहाउद्दीनपुर संभल में मुनेश देवी वरिष्ठ कार्यकर्ता की बैठक पर भारतीय किसान यूनियन शंकर की एक समीक्षा बैठक की गई ।

ग्राम वासियों ने सभी पदाधिकारियो का फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं क्षेत्र के किसानों ने पदाधिकारियो के समक्ष अपनी समस्याएं रखी । पदाधिकारियो ने समस्याओं को सुनकर समाधान कराने का आश्वासन दिया ।बैठक में बोलते हुए कुलदीप शर्मा ने संगठन विस्तार की चर्चा भी की ।

बैठक में कामेन्द्र चौधरी युवा जिला अध्यक्ष, मिंकू चौधरी जिला उपाध्यक्ष, कुलदीप शर्मा जिला महामंत्री, सुखपाल गुर्जर, वरुण चौधरी, अमरीश प्रमोद पाल, सत्यवीर सैनी, राजाराम जाटव, यशोदा, सर्वेश, ममता, मुनेश देवी, निशा, आदि उपस्थित रहे ।

Sambhal

Mar 20 2024, 15:35

संभल में बन रहे ऑर्गेनिक गुलाल अन्य प्रदेशों में भी फैला रहे अपनी महक

संभल।जनपद संभल में बन रहे ऑर्गेनिक गुलाल अन्य प्रदेशों में भी फैला रहे अपनी महक,बढ़ रही भगवा रंग के गुलाल की मांग।

रंगों का त्योहार है होली, होली का त्यौहार नजदीक आते ही हाथरस के रंगों की बात लोगों की जुबान पर आ जाती है, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में संभल भी इससे पीछे नहीं है, पिछले 40 वर्षों से संभल में रंग तैयार हो रहा है और यह रंग भारत देश के 6 राज्यों में जाता है, पहले उत्तर प्रदेश क्या अन्य राज्यों के लोग भी रंग लेने के लिए हाथरस जाते थे लेकिन अब संभल के रंगों की डिमांड उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी होती है।

इस विषय में रंग निर्माता कंपनी के मालिक हर्ष गुप्ता ने बताया कि यहां वर्तमान समय में 13 प्रकार के गुलाल बनाने का काम होता है, लेकिन इससे पहले चार से पांच प्रकार के गुलाल बनते थे समय के साथ-साथ अन्य रंगों के गुलाल भी बनने लगे और इसकी महक उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों सहित कई राज्यों में महकने लगी।

संभल में तैयार होने वाले ऐसे ही मार्केट में बिक्री के लिए नहीं भेजे जाते हैं बल्कि गुलाल से स्किन को कोई हानि न पहुंचे इसके लिए पहले दिल्ली लैब में टेस्ट कराए जाते हैं और उसके बाद मार्केट में जाते हैं। लैब में टेस्ट होने के बाद इसे ऑर्गेनिक हर्बल गुलाल कहा जाता है।

साथ ही उन्होंने बताया कि इस वर्ष राम जी की पहली होली है इसलिए इस वर्ष भगवा रंग और गुलाल की मांग ज्यादा बढ़ रही है।

Sambhal

Mar 18 2024, 14:56

शिक्षक की हत्या के विरोध में जनपद संभल में अध्यापकों ने किया उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार

संभल : आपको बता दे पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर का है जहां पर वाराणसी के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को पहुंचाने के लिए एक ट्रक के माध्यम से मुजफ्फरनगर पहुंचे थे जिसमें उनके साथ एक पुलिसकर्मी भी मौजूद था उक्त पुलिसकर्मी ने शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की तंबाकू न देने के विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी। जब इस बात की जानकारी प्रदेश के अन्य जनपदों में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रहे हैं शिक्षकों को हुई तो उन्होंने उनकी हत्या का विरोध करते हुए उत्तर पुस्तिकाओं के कार्य का बहिष्कार कर दिया।

जनपद संभल की चंदौसी के एसएम इंटर कॉलेज में बने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्र पर भी शिक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं के कार्य का बहिष्कार करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की वहीं में तक शिक्षक के परिजनों के लिए सरकार से एक करोड रुपए,एक मकान और एक परिजन को सरकारी नौकरी की मांग भी की और दोषी को सस्पेंड ना करते हुए बल्कि उसकी बर्खास्त की की मांग भी की।

Sambhal

Mar 17 2024, 17:57

लोकसभा प्रत्याशी के कार्यालय का माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री ने फीता काटकर किया उदघाटन

सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी विधानसभा में लोकसभा प्रत्याशी के कार्यालय का माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री ने फीता काटकर किया उदघाटन। चुनाव आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा करते ही सभी चुनावी दल अपनी तैयारियों में जुट गए है।

इसी के तहत जनपद संभल की चंदौसी में आज भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी के चंदौसी विधानसभा के कार्यालय का उदघाटन प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने फीता काटकर किया इससे पूर्व कार्यालय पर हवन का भी आयोजन किया गया।

मीडिया से वार्ता करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि आज संभल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय का उदघाटन फीता काटकर किया गया साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटों पर जीतका दावा भी किया।

Sambhal

Mar 16 2024, 19:35

*आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन सख्त, उतरवाई प्रचार सामग्री*

 देश में चुनाव आयोग ने आज आम चुनाव की घोषणा कर दी जिसके बाद देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई जिसके असर जनपद संभल की चंदौसी में भी देखने को मिला जहां पर लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया और शहर में लगी हुई प्रचार सामग्री को हटवाने में जुट गया।

इस मामले में जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी चंदौसी ने बताया कि जैसे आप जानते हैं कि आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है उसी के अनुपालन में यह प्रचार सामग्री हटवाई जा रही हैं।

Sambhal

Mar 16 2024, 15:31

संभल के चंदौसी में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री ने 36 बी रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज का किया शुभारंभ

संभल- चंदौसी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले लोगों की काफी समय से 36 बी फाटक के ऊपर ओवर ब्रिज की मांग थी जो अब जाकर पूरी होने जा रही है। चंदौसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक वह प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित 36 बी फाटक के ओवर ब्रिज का फीता काटकर व नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।

इस विषय में जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में लोगों की काफी समय से 36 बी फाटक के ऊपर ओवर ब्रिज की मांग थी जिसका आज शिलान्यास किया गया है।

Sambhal

Mar 16 2024, 15:16

संभल के चंदौसी में युवक ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे, लोग हुए अचंभित

संभल- जिले के चंदौसी तहसील क्षेत्र के ग्राम नबादा में सैकड़ो लोगों की भीड़ के सामने युवक ने एक साथ 100 नारियल हाथ से तोड़ डाले। हाथ के एक ही बार के प्रहार में हरे व दूधिया नारियल दो टुकड़े हो गए। नारियल फोड़ने के बाद युवक का हाथ लहूलुहान हो गया। यही नहीं युवक ने हाथ की छोटी ऊँगली से 30 किलो वजन उठा लिया। यूटूबर अपने वीडियो से जरिए युवक काफी मशहूर हो चुका है। यूट्यूब की तरफ से युवक को गोल्डन प्ले बटन दिया गया है। यूटुब की ओर से आये गोल्डन बटन का युवक ने अपने दादा से इनऑरगेशन कराया।

थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम नबादा का रहने बाला गनी पठान शारीरिक ताकत की मिसाल बन गया है। लोगों की भीड़ में गनी पठान ने जो कारनामे किए इससे सभी की आंखे खुली की खुली रह गई। 8 सालों से अभ्यास कर रहे गनी पठान ने लोगों की भीड़ के सामने दर्जनों हरे और दूधिया नारियलों को पानी के गोल गप्पों की तरह फोड़ डाला। चंद सैकेंड में एक-एक करके हर नारियल को गनी पठान ने चकनाचूर किया और अपनी ताकत दिखाते हुए 30 किलो वजन अपने हाथ की छोटी ऊँगली से अपने सिर से ऊपर उठा कर दिखाया।

इसी के साथ हैरतअंगेज कारनामे करने वाले युवक ने अपने हाथ के एक ही वार से ईंटो के ऊपर रखी सीमेंट की पट्टियों को चकनाचूर कर दिया। वही गनी पठान की युट्यूब पर इस तरह के वीडियो बहुत फेमस हो रहे हैं। जिसके बाद उनको युट्यूब ने गोल्डन प्ले बटन दिया है। गनी पठान ने तिरंगा के तले सभी नारियल फोड़े और कहा- मैं देश के लिए कुछ बड़ा करना चाहता हूँ,साथ ही गनी पठान ने कहा कि यह सब रातों रात नहीं बल्कि इसके पीछे आठ सालों की कड़ी मेहनत छुपी हुई है।

Sambhal

Mar 15 2024, 21:51

खेलो इंडिया में चयनित होने पर एसडीएम से मिले

सम्भल। शुक्रवार को छोटे भाई वरुण चौधरी तीरंदाजी खेल में नेशनल एवं वर्ल्ड कप ट्रायल खिलाड़ी देश में पांचवा स्थान एवं उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022-23 में खेलो इंडिया में चयनित होने वाला प्रथम खिलाड़ी के तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र सिंहपुर सानी ( संभल ) बनाने के मामले में एसडीएम से संभल से मिले।