अगले 2-4 दिनों में .....,सियासी हलचल के बीच चिराग का बड़ा बयान; हाजीपुर को लेकर दिया ये जवाब
बिहार: लोक जनशक्ति पार्टी( रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में बुधवार को दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. इसमें पार्टी के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई.

   
    बैठक में चिराग को उम्मीदवारों के नामों की सूची पर निर्णय लेने हेतु अधिकृत किया गया. जबकि हाजीपुर सीट पर चिराग के नाम पर संसदीय बोर्ड ने सहमति दी.

      
    चिराग ने कहा कि अगले 2-4 दिनों में प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बन जाएगी. हाजीपुर से मैं खुद लड़ूंगा.

     
     प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि पार्टी के महासचिव अब्दुल, खालिक, शशि शंकर पांडै, सत्यानंद शर्मा, रेणु कुशवाहा शाहनवाज अहमद कैफ़ी, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रणव कुमार, कमला कुमारी बैठक में उपस्थित थे.

          किस्मत वालों को मिलता हैं लोजपा का टिकट

    
      लोक जनशक्ति पार्टी का यह रिकॉर्ड डराने वाला हैं. इसके संस्थापक पासवान और उनके परिवार के सदस्यों को छोड़ कर किसी और को लगातार दो लोकसभा चुनाव लड़ने का अवसर अपवाद में ही मिला हैं. अपवाद भी एक ही हैं.

      
     खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में दो बार जीते चौधरी महबूब अली कैंसर तीसरी बार उम्मीदवार को लेकर उत्सुक हैं और उत्साहित भी. इसके अलावा पासवान परिवार से अलग के जितने उम्मीदवार लोकसभा जीते, उन्हें दोबारा अवसर नहीं मिला.
Bahubali Ashok Mehta: लोकसभा चुनाव .... शादी वाला दांव, बिहार के एक बाहुबली की 'वरमाला' का सियासी कनेक्शन जानिए
नवादा: बिहार के कुख्यात बाहुबली गैंगस्टर अशोक मेहता के दिल्ली की लड़की से शादी रचा ली हैं. मंगलवार की रात अशोक महतो को मंदिर में अनीता कुमार के साथ शादी की हैं. उनकी पत्नी लोकसभा चुनाव में मुंगेर सीट से राष्ट्रीय जनता दल की कैंडिडेट हो सकती हैं. मीडिया में  ऐसी चर्चा है कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सलाह पर अशोक महतो ने अनीता से शादी की, ताकि वे अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतार सके.      अशोक महतो की पत्नी ललन सिंह को चुनौती देने के लिए तैयार       मुंगेर लोकसभा सीट से अभी जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सांसद हैं. अब शादी के बाद अशोक मेहता ने घोषणा की थी कि वे जल्द ही शादी करेंगें और मंगलवार की देर रात अशोक महतो ने विवाह कर लिया. बताया गया कि मंगलवार की रात अचानक लगभग गाड़ियों के काफिले के साथ  अशोक महतो दूल्हा बनकर मां जगदम्बा के मंदिर में पहुंचे और शादी रचाई.वहीं उनकी पत्नी कुमारी अनिता के परिवार के सदस्य भी शामिल हुए. बताया जा रहा हैं कि 17 साल की सजा काटने और कानूनी बाध्यता के कारण अशोक महतो फिलहाल चुनाव नहीं लड् सकते हैं, ऐसे में महतो फिलहाल चुनाव नहीं लड़ सकते हैं, ऐसे में लालू यादव ने उनको शादी करा पत्नी को उम्मीदवार बनाने की सलाह दी, जिसके बाद आनन- फानन में लड़की ढूंढ़ा गया और मंगलवार रात शादी.       कौन है अशोक मेहता?      कुख्यात अपराधी रह चुके अशोक महतो मूल रूप से नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कोननपुर गांव के रहने वाले हैं. अशोक मेहतो पिछले वर्ष ही 17 वर्षों की सजा काटकर जेल से बाहर आए थे. उनपर नवादा जेल ब्रेक कांड और शेखपुरा के जेडीयू विधायक रणधीर कुमार सोनी पर जानलेवा हमला का आरोप था. इसके अलावा 2005 के सांसद राजा सिंह हत्था के लिए भी महतो गैंग को ही जिम्मेदार ठहराया गया था.दिल्ली की है कुमारी अनीता    स्वर्गीय हरिप्रसाद मेहता की पुत्री 46 वर्षीय कुमारी अनीता से नई दिल्ली के रहने वाली है. कुमारी अनीता ने लॉ की पढ़ाई की हैं. पहले कुछ वर्षो से वो दिल्ली में रहकर नौकरी करती थी. अब पति के कहने पर उनके राजनीति में कदम रखने की संभावना हैं.   वर्षों से वो दिल्ली में रहकर नौकरी करती थी. अब पति के कहने पर राजनीति में कदम रखने की संभावना हैं.        जगदंबा स्थान मंदिर में हुई शादी       पटना जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के कटोरा का मां जगदम्बा स्थान मंदिर के मंगलवार की देर रात अशोक महतो और कुमारी अनीता की शादी  हुई. बुधवार की 1:00 बजे अशोक महतो ने सात फेरा लेकर कुमारी अनीता की मांग में सिंदुर भर दिया हैं. 55 साल की उम्र में अशोक महतो ने अपनी जीवन साथी को चुना हैं.
6 महीने से चल रही जमीन कौ आधार से लिंक की प्रक्रिया, बावजूद 40% ही पूरी
बिहार: शहर और ग्रामीण क्षेत्र के जितने भी जमीन की प्लांट और मकान हैं. 6 महीने पूर्व से उसका कागजी मालिकाना हक रखने वाले व्यक्ति के आधार और मोबाइल नंबर से लिंक कराया जा रहा हैं. भूमि एवं राजस्व विभाग के निर्देश पर जमाबंदी को मोबाइल और आधार से जोड़ने के लिए अभियान को तेज करने के लिए जिला के सभी राजस्व अधिकारी एवं सीओ के समक्ष राजस्व समन्वय समिति के बैठक के दौरान वरीय पदाधिकारी ने निर्देश दिया था कि फरवरी माह के अंत तक 50 फीसदी जमाबंदी को आधार एवं मोबाइल से टैग कर दिया जाए.
    सख्त निर्देश के बावजूद अबतक करीब 40% ही कार्य हुआ हैं. यानी 15 लाख 21 हजार में लगभग 40 प्रतिशत लोगों का ही जमाबंदी आधार से लिंक हुआ हैं.

   
  वैशाली जाते के 16 अंचलों में 15 लाख 21 हजार जमाबंदी को मोबाइल व आधार से जोड़ने का लक्ष्य  रखा हैं. विभाग ने आधार कार्ड से जमाबंदी को लिंक करने का प्रथम लक्ष्य 31 दिसंबर तक ही रखा था. बावजूद डेड लाइन बीत जाने के बाद भी जिला लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाया.उसके बाद फरवरी माह तक 50 फीसदी लक्ष्य को पूरा करने के लिए डीएम के द्वारा आदेश दिया गया था. एडीएम ने बताया कि सभी को सख्त निर्देश दिया गया हैं की इसे प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करें.   

     
     हाई कोर्ट के निर्देशानुसार निबंधन विभाग भी रजिस्ट्री नियमों में बदलाव किया राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार के इस फैसले के बाद हाइकोर्ट के निर्देशानुसार निबंधन विभाग बिहार के इस फैसले के बाद हाई कोर्ट के निर्देशानुसार निबंधन विभाग भी रजिस्ट्री नियमों मे बदलाव किया हैं. अब कोई भी व्यक्ति मालिकाना किया हैं. अब कोई भी व्यक्ति मालिकाना हक रखने वाले व्यक्ति की सहमति के बगैर जमीन की न तो रजिस्ट्री करा सकता है और न ही अंचल स्तर पर इसका जमाबंदी ही कायम होगा. आने वाले समय में जमीन की खरीद बिक्री और जमाबंदी में तो फर्जीवाड़ा होता हैं. इस पर लगाम लगेगी. इसके लिए जमीन और मकान की रजिस्ट्री में पहले ही राज्य सरकार आधार और मोबाइल नंबर को अनिवार्य कर चुकी हैं. पिछले एक साल से जितने भी जमीन और मकान के दस्तावेज तैयार होता हैं. उसके आधार कार्ड आवश्यक है.

  
    व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार  करने का निर्देश जागरूकता के अभाव में किसान जमीन के दस्तावेज का आधार सीडिंग का काम नहीं कर रहे हैं. इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया है. जल्द ही लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा. विनोद कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, वैशाली.

       
     एक साथ तीन सुविधाएं लागू जमाबंदी से और मोबाइल से लिंक करने के लिए राजस्व और भूमि सुधार विभाग की ओर से एक साथ तीन सुविधाएं लागू की हैं.इसमें राजस्व कर्मचारी मोबाईल एप जमाबंदी को हिंदी, उर्दू और मैथिली समेत सहित 22 भाषाओं में देखें जाने की सुविधा और सभी जमाबंदियों की स्वैच्छिक आधार पर मोबाईल और आधार नंबर सीडिंग अभियान शामिल हैं.


   31 दिसंबर तक विभाग ने हेडलाइन तय किया था मिली सूचना के मुताबिक कुछ डेडलाइन बढ़ा दी हैं. सभी किसानों को अपनी जमीन की जमाबंदी आधार कार्ड से लिंक करना आवश्यक हैं. आधार लिंक के लिए अपने क्षेत्र के हल्का कर्मचारी से संपर्क कर उन्हें लगान की रसीद, जमाबंदी, रैयत के आधार कार्ड की  की छाया प्रति और जमाबंदी रैयत के मोबाइल नंबर  आवश्यक हैं. इसका कार्य एप के माध्यम से ही किया जा रहा हैं.
Bihar Board 12 th Result 2024: होली से पहले और 21 तारीख के बाद जारी हो सकते हैं 12 वीं के परिणाम
बिहार: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड( BSEB) की ओर से आयोजित कक्षा 12 वीं यानी इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा हैं. हालांकि अभी तक परिणाम जारी होने की तारीख की घोषणा नहीं की गई हैं. परिणाम घोषित होने के बाद छात्र बिहार 12वीं के नतीजे अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं. रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करना होगा.

  
   एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड(बीएसईबी) संभवतः 21 मार्च के बाद और होली से पहले कक्षा 12वीं के परिणाम जारी करेगा.

  
    आपको बता दें , रंगों से खेलने वाली होली सोमवार, 25 मार्च 2024 को मनाई जाएगी और होलिका दहन रविवार, 24 मार्च 2024 को होगी. ऐसे में अगर परिणाम 21 तारीख के बाद जारी होता हैं, तो रिजल्ट घोषित होने की तारीख 22,23 और 24 मार्च हो सकती हैं. आपको बता दें कि पिछले साल कक्षा 12 वीं के परिणाम की घोषणा 21 मार्च को की गई थी. जिसके तीनों स्ट्रीम ( साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स) का पास प्रतिशत 88.75% था.

   
     बता दें, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 1 फरवरी से 15 फरवरी, 2024 तक कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थी. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था पहली शिफ्ट की परीक्षा, सुबह  9:30 बजे से 13.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गई  थी. आपको बता दें, बिहार बोर्ड ने 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए लगभग 25,000 शिक्षकों को ड्यूटी पर लगाया गया हैं. कॉपियों की मूल्यांकन  प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में पूरी हुई थी, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो.

    
    बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम अधिकारिक वेबसाइट biharonline.bihar.gov.in के अलावा livehindustan.com पर चेक किया जा सकता हैं. इसके लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. रजिस्ट्रेशन करने के लिए लाइव हिन्दुस्तान के बेवसाइट लिंक livehindustan.com पर जाना होगा.

      इसी के साथ बता दें , बीएसईबी  टॉपर्स की लिस्ट को फाइनल करने से पहले तीनों स्ट्रीम( साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) के टॉपर्स का इंटरव्यू रिजल्ट जारी होने से पहले लेता हैं. जिसमें उनके विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं, इसी के साथ उनकी राइटिंग को चेक किया जाता हैं, उनका वेरिफिकेशन किया जाता हैं.
Bihar Board 12 th Result 2024: होली से पहले और 21 तारीख के बाद जारी हो सकते हैं 12 वीं के परिणाम
बिहार: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड( BSEB) की ओर से आयोजित कक्षा 12 वीं यानी इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा हैं. हालांकि अभी तक परिणाम जारी होने की तारीख की घोषणा नहीं की गई हैं. परिणाम घोषित होने के बाद छात्र बिहार 12वीं के नतीजे अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं. रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करना होगा.

  
   एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड(बीएसईबी) संभवतः 21 मार्च के बाद और होली से पहले कक्षा 12वीं के परिणाम जारी करेगा.

  
    आपको बता दें , रंगों से खेलने वाली होली सोमवार, 25 मार्च 2024 को मनाई जाएगी और होलिका दहन रविवार, 24 मार्च 2024 को होगी. ऐसे में अगर परिणाम 21 तारीख के बाद जारी होता हैं, तो रिजल्ट घोषित होने की तारीख 22,23 और 24 मार्च हो सकती हैं. आपको बता दें कि पिछले साल कक्षा 12 वीं के परिणाम की घोषणा 21 मार्च को की गई थी. जिसके तीनों स्ट्रीम ( साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स) का पास प्रतिशत 88.75% था.

   
     बता दें, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 1 फरवरी से 15 फरवरी, 2024 तक कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थी. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था पहली शिफ्ट की परीक्षा, सुबह  9:30 बजे से 13.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गई  थी. आपको बता दें, बिहार बोर्ड ने 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए लगभग 25,000 शिक्षकों को ड्यूटी पर लगाया गया हैं. कॉपियों की मूल्यांकन  प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में पूरी हुई थी, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो.

    
    बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम अधिकारिक वेबसाइट biharonline.bihar.gov.in के अलावा livehindustan.com पर चेक किया जा सकता हैं. इसके लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. रजिस्ट्रेशन करने के लिए लाइव हिन्दुस्तान के बेवसाइट लिंक livehindustan.com पर जाना होगा.

      इसी के साथ बता दें , बीएसईबी  टॉपर्स की लिस्ट को फाइनल करने से पहले तीनों स्ट्रीम( साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) के टॉपर्स का इंटरव्यू रिजल्ट जारी होने से पहले लेता हैं. जिसमें उनके विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं, इसी के साथ उनकी राइटिंग को चेक किया जाता हैं, उनका वेरिफिकेशन किया जाता हैं.
हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान, मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे सकते हैं पशुपति पारस
बिहार: एनडीए में बिहार की लोकसभा सीटों के बंटवारे के बाद लोजपा(आर) के प्रमुख चिराग पासवान ने साफ किया है कि वह लोकसभा का चुनाव वह हाजीपुर सीट से ही लड़ेंगें. वह वर्तमान में जमुई के सांसद हैं. उधर, एनडीए में तवज्जों नहीं मिलने के बाद रालोजपा के प्रमुख पशुपति कुमार पारस एक-दो दिनों के भीतर केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं. चिराग ने सोमवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि वह हाजीपुर से चुनाव लडेंगें. उन्होंने प्रधानमंत्री को विशेष रूप से यह कहते हुए धन्यवाद दिया कि उन्होंने हमारी पार्टी की चिंता की और मान सम्मान रखा. चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा का भी आभार हैं कि सभी ने सहजता से सीट बंटवारे का फैसला लिया. कहां, एनडीए को 400 से अधिक सीटें लोकसभा चुनाव में दिलाने के लिए हमसभी एक साथ आए हैं.


उधर, केन्द्रीय मंत्रि पशुपति कुमार पारस अपने पद से इस्तीफा देने का एलान अगले एक- दो दिनों में कर सकते हैं. उनकी पार्टी रालोजपा को लोकसभा चुनाव में एनडीए के तहत कोई सीटें नहीं मिलने के बाद वह इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. उन्होंने सोमवार को दिल्ली में अपने आवास पर पार्टी के नेताओं के साथ विचार-विर्मश किया. बताया जा रहा हैं कि मंगलवार को वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं. इसके बाद उनके पटना आने की भी संभावना हैं. यह भी बताया जा रहा हैं कि वह अपने आगे की रणनीति का एलान पटना में ही कर सकते हैं.

  
एनडीए के घटक दलों के बीच सोमवार को सीटों का बंटवारा हो गया. एनडीए के शीर्ष नेताओं के मंथन के बाद दिल्ली भाजपा मुख्यालय में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा सीटों के बंटवारे की औपचारिक घोषणा की गई. इसके तहत भाजपा 17 सीट, जदयू 16 सीट तो चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोजपा(आर) पांच सीट पर चुनाव लड़ेंगी. दो अन्य सहयोगी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक-एक सीट मिली हैं. सीटों के नाम भी घोषित कर दिए गए हैं. एनडीए में केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस की रालोसपा और मुकेश सहनी की वीआईपी को जगह नहीं मिली हैं.

भाजपा को मिली सीटें

     पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगुसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम लोकसभा सीट (सुरक्षित) भाजपा को मिली हैं.

जदयू के हिस्से में आई सीटें

    जदयू को वाल्मीकि नगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज(सुरक्षित), सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद और शिवहर सीट मिली हैं. इसके अलावा लोजपा( रामविलास) के हिस्से में वैशाली, हाजीपुर(सुरक्षित), समस्तीपुर(सुरक्षित) खगड़िया और जमुई(सुरक्षित) की सीटें गई हैं. हम को गया(सुरक्षित) और रालोमो को काराकाट की सीटें दी गई हैं.

   कई सीटों की हुई अदला- बदली

      एनडीए सीटों के बंटवारे के बीच कई सीटों की अदला- बदला भी हुई हैं. भाजपा ने शिवहर सीट जदयू के लिए छोड़ दी हैं. शिवहर से अभी रमा देवी सांसद हैं. जबकि भाजपा ने लोजपा से नवादा सीट ले ली हैं. नवादा से अभी चंदन सिंह सांसद हैं. जदयू के अभी 16 सांसद हैं लेकिन पार्टी पिछली बार 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. अपनी दो सीटिंग सीटें काराकाट और गया को जदयू ने अपने सहयोगी दलों को दे दी हैं. काराकट से महाबली सिंह और गया से विजय मांझी सांसद हैं. काराकट रालोमो तो गया हम पार्टी के खातें मे गई हैं.
महिला लड़ाकों को रास आया वैशाली लोकसभा सीट, किशोरी सिन्हा- लवली आन्द- वीणा देवी ने जीत दर्ज की
बिहार: लोकतंत्र की जननी वैशाली आधुनिक समय के निर्वाचन प्रणाली में महिला जनप्रतिनिधियों के लिए  मुफीद साबित हो रही हैं. परिसीमन के बाद 1977 में अस्तित्व में आए इस संसदीय क्षेत्र में अब तक तेरह चुनाव हो चुके हैं. इनमें से महिला उम्मीदवारों के हाथ चार बार बाजी लगी हैं. तीन बार तो महिलाओं के बीच ही सीधा मुकाबला हुआ हैं.पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रघुवंश प्रसाद को सबसे ज्यादा पांच बार इस क्षेत्र का संसद में प्रतिनिधित्व का मौका मिला, जबकि दो बार किशोरी सिन्हा सांसद पहुंची.

     
    पिछली तीन चुनावों में दो बार लोजपा तो एक बार राजद को जीत मिली. 2009 में रघुवंश प्रसाद सिंह ने बाहुबली और जदयू प्रत्याशी विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को 22308 मतों से हराया था. सिंह को 283454(45.53 प्रतिशत) वोट मिले थे. वहीं शुक्ला को 262049, 41.96 प्रतिशत मतदाताओं का विश्वास मिल सका था. 2009 में जीत  का आंकड़ा 99267 मतों तक जा पहुंचा. इस बार राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह 206183 मत पाकर लोजपा प्रत्याशी और बाहुबली रामकिशोर सिंह 305450 के हाथों सीट गवां बैठे.

   
वर्ष 2019 में एक बार फिर से रघुवंश प्रसाद सिंह संसद तक पहुंचने में नाकाम रहे. लोजपा की महिला प्रत्याशी वीणा देवी ने 568215 मत पाकर 234584 वोटों से उन्हें परास्त कर दिया. इन चुनावों में सिंह को वीणा देवी को मिलें 52.87 प्रतिशत मतों के मुकाबले महज 31.04 प्रतिशत वोटों से संतोष करना पड़ा.

     
  केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया हैं. सात चरणों में संपन्न होने वाले और चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी.और अंतिम सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा. पहले चरण का नोटिफिकेशन 20 मार्च को जारी होगा. पहले चरण का नोटिफिकेशन 20 मार्च को जारी होगा. चुनाव खत्म होने के बाद चार जून को मतगणना होंगी और उसके बाद परिणामों का एलान किया जायगा.

बिहार बोर्ड टॉपर्स के चल रहे इंटरव्यू, जल्द रिजल्ट की तैयारी कर रहा बोर्ड
बिहार: बिहार बोर्ड  जल्द से जल्द इंटर के नतीजे जारी करने की तैयारी कर रहा हैं. दरअसल बिहार बोर्ड अभी 12 वीं के स्टूडेंट्स के इंटरव्यू ले रहा हैं, इसलिए जैसे ही इंटरव्यू समाप्त होंगें, नतीजे जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी. टॉपर्स के इंटरव्यू दो से तीन दिन तक चलते हैं, इसके अलावा बिहार बोर्ड ने नतीजे के लिए सभी तैयारी कर ली है. बस नतीजे को जारी किए जा सकते हैं. लेकिन अधिकारिक तौर पर इस बारे में अभी कोई जानकारी अभी दी नहीं गई हैं. नतीजे biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर जारी होंगें. इसके साथ नतीजे livehindustan.com पर भी चेक किए जा सकेंगें. दरअसल बिहार बोर्ड ने टॉपर के इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर दी हैं. टॉपर का इंटरव्यू 11 से शुरू किया जा सकता हैं, इसके बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारी जोरों पर शुरू कर देगा.

     इस तरीके से चेक किए जा सकेंगें बिहार बोर्ड के रिजल्ट जारी करने की तैयारी जोरों पर शुरू कर देगा.

    
    इस तरीके से चेक किए जा सकेंगें बिहार बोर्ड के रिजल्ट सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट biharonline.bihar.gov.in पर जाएं होमपेज पर Inter Result टैब पर क्लिक करना  होगा.  रिजल्ट पेज खुलने पर मांगी गई डिटेल्स जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि जैसे विवरण भरकर सब्मिट कर दें रिजल्ट सामने आ जाएगा. बिहार बोर्ड के अनुसार वर्ष 2024 में 16 लाख 94 हजार 564 परीक्षार्थी शामिल होंगें. जबकि वर्ष 2023 में 19 लाख 10 हजार 657 परीक्षार्थियों में परीक्षा फॉर्म भरा था. बिहार बोर्ड की माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 15 से 25 फरवरी 2024 तक आयोजित की गयी. वहीं इंटर की परीक्षा 1 से 12 फरवरी तक चली. इसके अलावा इंटर की परीक्षा 1 से 12 फरवरी 2024 तक चली. इसके अलावा इंटर परीक्षा में 13,04,352 स्टूडेंट्स ने भाग लिया हैं.
नीतीश सरकार का मास्टर स्ट्रोक! राज्य कर्मचारी का महंगाई भत्ता इतने प्रतिशत बढ़ा.
बिहार:  भागलपुर और राजगीर में सरकार नए हवाई अड्डे बनाएगी. भागलपुर में वर्तमान हवाई अड्डे को स्थानांतरित कर छह हजार फीट की लंबाई का रन-वे और एक टर्मिनल भवन बनेगा. इसी प्रकार राजगीर में भी छह हजार फीट की लंबाई का रन-वे होगा. इसके लिए जमीन चिह्नित कर निर्माण की सैद्धांतिक राज्य मंत्रिमंडल ने दी हैं. राज्य के प्रमुख शहरों के आसपास नए सैटेलाइट टाउनशिप, ग्रीन फील्ड टाउनशिप विकसित किए जाएंगे. इस आशय का प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल ने स्वीकृत किया हैं.

         
    शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इन प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई . मंत्रिमंडल ने राज्य कर्मियों के महंगाई भत्ता में चार प्रतिशत वृद्धि करने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया हैं. आज भी बैठक में कुल 108 प्रस्ताव स्वीकृत किए गए.

   
      मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया कि मंत्रिमंडल ने सप्तम केंद्रीय पुनरीक्षित वेतन पेंशन प्राप्त कर रहे सरकारी सेवक और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ता में एक जनवरी 2024 के प्रभाव से चार प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव स्वीकृत किया हैं. इन्हें अब तक 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता था. अब 50 प्रतिशत भत्ता मिलेगा.

    
      इसके अलावा षष्ठम केंद्रीय वेतनमान में वेतन और पेंशन प्राप्त कर रहे सेवकों और पेंशनरों का भत्ता  एक जुलाई 23 के प्रभाव से 221 प्रतिशत के स्थान पर 230 प्रतिशत करने का प्रस्ताव, पंचम केंद्रीय वेतनमान प्राप्त कर रहे सेवकों और पेंशनरों को पहली जुलाई 2023 के प्रभाव से 412 के स्थान पर 427 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया हैं.

      
    उपभोक्ताओं के विद्युत अनुदान को 15345 करोड़ मंत्रिमंडल ने वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत विभिन्न श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को निर्धारित अनुदान देने के लिए मंत्रिमंडल ने अप्रैल 2024 से मार्च 2025 की अवधि के लिए 15345 करोड़ रूपये रिजर्व बैंक के माध्यम से एनटीपीसी को देने का प्रस्ताव स्वीकृत किया हैं. प्रत्येक महीने इस मद में 1278.08 करोड़ रूपये खर्च होंगें.

   
      पटना के राजेन्द्र नगर स्थित मोइनुलहक स्टेडियम के पुर्ननिर्माण के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड( बीसीसीआइ) को दीर्घकालिक लीज पर देने का प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल में स्वीकृत किया हैं. इसके अलावा प्रदेश के नौ प्रमंडलों में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप खेल संरचनाओं के निर्माण का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया हैं. हर जिले में आम्रपाली प्रशिक्षण केन्द्र, एथलीटों के लिए छात्रवृति कला संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन और विकास के लिए सभी जिलों में आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र खोलने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ हैं

     
    प्रशिक्षण केन्द्र खोलने के लिए वर्ष 2024-25 में 1086.60 करोड़ और 2025 में 934.30 करोड़ रूपये खर्च होंगें. प्रदेश के विभिन्न आयु वर्ग के एथलीटों के लिए दीर्घकालिक एथलीट विकास कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन के लिए बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना 2024 स्वीकृत. योजना पर सरकार हर वर्ष 30 करोड़ रूपये खर्च करेगी. मंत्रिमंडल ने अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए 84 पुलिस आउट पोस्ट और 24 रेल पुलिस पोस्ट को थानों में उत्क्रमित करने का प्रस्ताव किया हैं.

   
   मंत्रिमंडल ने सामुदायिक चलंत शौचालयों एवं सीवेज के सेप्टिक मल के ट्रीटमेंट और 202 नालों ने बायोरेमेडिएशन ट्रीटमेंट के लिए मंत्रिमंडल ने 474.06 करोड़ रूपये स्वीकृत किए हैं. पटना में गंगाजल को पेयजल के रूप में सप्लाई करने के लिए 6513 करोड़ सरकार ने जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत पटना शहर को पेयजल के गंगा जल आपूर्ति योजना स्वीकृत की हैं. साथ ही इस योजना के कार्यान्वयन के 6513.16 करोड़ रूपये भी स्वीकृत किए हैं. पटना के अलावा औरंगाबाद, डिहरी, अरवल, सासाराम, जहानाबाद, भभुआ एवं मोहनिया शहरों को सतही जल का उपयोग करते हुए पेयजल के लिए उपलब्ध कराने के लिए मंत्रिमंडल ने 1546.51 करोड़ रूपये स्वीकृत किए हैं.

       
       निवेश से जुड़े कई प्रस्तावों को वित्तीय प्रोत्साहन मंत्रिमंडल ने उद्योग विभाग के प्रस्तावों  पर चर्चा के बाद बिहार निर्यात प्रोत्साहन, मेसर्स, वरूण बिवरेज बेगूसराय, श्रीनिवास एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीच्यूट अॉफ मेडिकल साइंसेज सारण को भी वित्तीय प्रोत्साहन देने का निर्णय लिया हैं. साथ ही बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन(वस्त्र व धर्म)  नीति 2022 में संशोधन का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया हैं.

   
   शिक्षा समेत अन्य विभागों में 21475 पद सृजित किए हैं. साथ ही अन्य संग्रहालयों के संचालन के लिए विभिन्न कोटि के 61 नए पद सृजित किए हैं. साथ ही अन्य संग्रहालयों के संचालन के लिए 34 अन्य पद भी सृजित किए गए हैं. बिहार विरासत विकास समिति के लिए स्थायी रूप से छह पद सृजित किए हैं. इनके अलावा शिक्षा विभाग में कक्षा एक से पांच के लिए 11039, कक्षा छह से आठ के लिए 5957 पद, कक्षा नौ से दस के लिए 4361 पद भी सृजित पदों के अलावा 19 पद और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अनुमंडलीय जन संपर्क कार्यालयों में आवश्यकता आधारित 10 पद सृजित का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया है.
विकसित बिहार का नीतीश सरकार का नया प्लान; बड़े शहरों के पास ग्रीन टाउनशिप में मिलेंगी ये सुविधाएं
बिहार:  बिहार के प्रमुख शहरों के निकट ग्रीन टाउनशीप विकसित होगी. गुरूवार को सीएम नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग में नगर विकास का आवास विभाग के अलावा जल संसाधन विभाग और खेल विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न टाउनशिप बसने से प्रमुख शहरों के आसपास का क्षेत्र और विकसित होगा तथा लोग इसका उपयोग कर सकेंगें. विकसित टाउनशिप में सड़क, पार्क, ड्रेनेज, शुद्ध पेयजल आदि कई बेहतर एवं सुनियोजित व्यवस्था रहेगी.



   मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में जनसंख्या वृद्धि और भूगर्भ जल के स्तर में गिरावट को देखते हुए जल-जीवन- हरियाली अभियान के अन्तर्गत विभिन्न नदियों के अधिशेष जल का बरसात के समय भंडारण कर उसे शुद्ध पेयजल के रूप में उपलब्ध कराए जाने की योजना पर काम किया जायगा. उन्होंने ने कहा कि अब बिहार में खेल विभाग का अलग से गठन किया गया है ताकि खेल और खिलाड़ियों को और प्रोत्साहित किया जा सके. बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव  ब्रजेश मेहरोत्रा आदि मौजूद थे.

    
  जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि नदी के जल को बाढ़ की अवधि ( जुलाई से अक्टूबर ) के बीच उद्भव किया जाएगा. साथ ही शेष 8 माह की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए भंडारित किया जाएगा.

 
    प्रमंडलीय मुख्यालय के निकट स्टेडियम बनेगा. खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉ बी राजेन्द्र ने प्रजेंटेशन से प्रमंडलीय मुख्यालय के आसपास एक खेल स्टेडियम  बनाए जाने, खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने तथा खेल को बढ़ावा देने संबंधित योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.