चंदौली:निकाली गयी पोषण पखवाड़ा जागरूकता रैली, गर्भवती एवं बच्चों को पौष्टिक आहार के बाबत दी जा रही है जानकारी
अशोक कुमार जायसवाल , पीडीडीयू नगर में महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ पोषण पखवाड़े के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं ने नगर पालिका इंटर कॉलेज के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय से रैली निकलकर नगर भ्रमण करते हुये लोगों के बीच जागरूकता का सन्देश दिया। बता दें कि 9 से लेकर 23 मार्च तक पोषण पखवाड़ा जागरूकता रैली का अभियान केंद्र सरकार के निर्देश पर चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में यह रैली निकाली गई।
रैली के माध्यम से धात्री एवं गर्भवती महिलाओं तथा छोटे बच्चों के पोषण को लेकर पौष्टिक आहार लेने, समय-समय पर चिकित्सकीय परामर्श लेने तथा हरी पत्तेदार सब्जियां तथा अंकुरित आहार लेने,मोटे अनाज के फायदे व उसका सेवन करने तथा छोटे बच्चों के पोषण को लेकर आमजन को जागरूकता का संदेश दिया गया है। ऐसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन के साथ-साथ बच्चों व गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं स्वास्थ्य को लेकर कार्यक्रम आयोजन कर जागरूकता का संदेश दिया जाता है।
इस रैली में प्रधानाध्यापक मोहम्मद सलीम,मुख्य सेविका,संगीता खरवार,बरखा देवी,नीलम कनौजिया,कुसुम देवी,रोहित प्रवीण गुप्ता,शाहीन,सहाना बेगम,रुक्मिणी देवी सहित अन्य कार्यकत्री मौजूद रहीं।
Mar 20 2024, 17:37