कई माह से इंडिया मार्का हैंड पंप खराब होने के चलते बच्चों को पीने की पानी की किल्लत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के प्राथमिक विद्यालय नयागांव बेहटी जो कि एक मतदान केंद्र भी है विद्यालय में विगत कई माह से इंडिया मार्का हैंड पंप खराब होने के चलते बच्चों को पीने की पानी की उठानी पड़ रही है भारी परेशानी, यही नहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही कायाकल्प योजना के तहत भी विद्यालय में फर्नीचर के अभाव में बच्चे टाट पर बैठकर विद्या अध्ययन करते हैं।

विद्यालय की आधी बाउंड्री वॉल टूटी पड़ी है, विद्यालय के प्रधानाचार्य आकिल अहमद ने बताया कि बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिदिन 20 लीटर वाले पांच वाटर जग खरीद कर बच्चों को पेयजल उपलब्ध करा रहे हैं, पानी न होने के कारण सबसे अधिक परेशानी शौचालय जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ती है उन्होंने बताया कि, बाउंड्री वॉल ना होने एवं पेयजल समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।

दिलचस्प बात यह है कि उक्त विद्यालय मतदान केंद्र भी है और तहसील प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सभी बुनियादी सुविधाएं चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश के बाद भी उक्त मतदान केंद्र पर सबसे अधिक बुनियादी आवश्यकता पीने का पानी उपलब्ध नहीं है। नगर क्षेत्र का विद्यालय होने के कारण इस संबंध में जब अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अनिरुद्ध पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, 2 दिन के भीतर नल को रीबोर कराकर पेय जल व्यवस्था ठीक कर दी जाएगी।

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन बुधवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर प्रांगण में संपन्न।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान जितेंद्र उर्फ जीतू गोस्वामी थे। कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने सेवक सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने कार्यक्रम के बारे में सेवक सेविकाओं को स्वावलंबी व अपना काम स्वयं करने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, शिविर का उद्देश्य राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व का विकास करना है।

ग्राम प्रधान जीतू गोस्वामी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चलाए गए विशेष शिविर में समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य चलाए गए कार्यक्रमों की सराहना की। कार्यक्रम में शैल सिंह, नीता सिंह, रमेश चंद्र मिश्रा, आरुषी वर्मा, क्षमा अवस्थी, अंकित कुमार, रमाशंकर पांडे सहित बड़ी संख्या में सेवक सेविकाएं उपस्थित थीं।

खेलते समय छत से नीचे गिरकर मासूम की मौत

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) छत पर खेल रहा बच्चा नीचे गिरकर घायल हो गया इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी |सकरन थाना क्षेत्र के सुमरावां गांव निवासी जमील का पांच वर्षीय लडका मोहम्मद जावेद मंगलवार की साम छत पर पतंग उडा रहे अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था खेलते समय अचानक वह छत से नीचे गिर गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया परिजन उसे इलाज के लिए लखनऊ लिए जा रहे थे रास्ते में उसकी मौत हो गयी परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है |

शिक्षक संकुल कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय खैरूल्लापुर में शिक्षक संकुल कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें न्याय पंचायत जीतामऊ के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

कार्यशाला में नवीन शैक्षिक सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कार्य-योजना का निर्माण कर उसे विधालयों में लागू करने पर चर्चा की गई। इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व स्वयं मतदान करने तथा दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

संकुल शिक्षक अनवर अली ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, वर्तमान शैक्षिक सत्र पूरा हो रहा है और आगामी सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने में प्रधानाध्यापक, सहायक और अभिभावक सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है सभी घटक मिलकर विद्यालय को बेहतर बनाने केलिए मिलकर प्रयास करें। संकुल शिक्षक रामचन्द्र वर्मा ने साप्ताहिक ट्रैकर एवं निपुण तालिका में छात्रों की दक्षता का अंकन करने पर चर्चा करते हुए अपनी प्रस्तुति दी।

शिक्षक जुबेर वारिस ने प्रिंट रिच सामग्री तथा गणित किट को कक्षा शिक्षण में प्रभावी ढंग से प्रयोग करने की प्रस्तुति दी। शिक्षक राजेश वर्मा तथा मोहम्मद आमिर ने कार्यशाला में टाइम स्टडी मोशन एवं सक्रिय समुदायिक सहभागिता आदि विषयों पर चर्चा की। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और अभिभावकों को अपने मत का प्रयोग अवश्य करने तथा इस राष्ट्रीय कार्य के लिए दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की गई।

बैठक में मौजूद शिक्षकों कर्मचारियों को शत प्रतिशत मतदान करने व दूसरों को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करने की शपथ शिक्षक अनवर अली ने दिलाई।

‌जिला बदर अपराधी तमंचे के साथ गिरफ्तार

शिवकुमार जायसवाल

सकरन(सीतापुर) पुलिस ने जिला बदर अपराधी को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा है |

एसओ दिग्विजय पांडेय के नेत्रत्व में पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र के भिठमनी गांव निवासी रत्नू को गिरफ्तार किया पकडे गये अभियुक्त के पास से एक अदद 315 बोर तमंचा मय कारतूश के बरामद हुआ अभियुक्त को न्यायालय द्वारा छह माह के लिए जिला बदर किया गया था उसके बाद भी जनपद में रह रहा था पुलिस ने पकडे गये अभियुक्त के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है |

दबंगों ने मुकदमे में सुलह ना करने पर जान से मारने की दी धमकी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत ग्राम रमुवापुर में दबंगों ने मुकदमे में सुलह ना करने पर जान से मारने की दी धमकी, पुलिस ने दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रमुवापुर निवासी दिनेश कुमार पुत्र देवकीनंदन ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के पाले उर्फ इस्लाम व राजू सिद्दीकी उसे गन्ना सेंटर भदफर के निकट सोमवार को मिले थे वहां उन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चल रहे मुकदमे में सुलह करने के लिए दबाव बनाया और कहा यदि तुम्हारा भाई संतराम मुकदमे में सुलह नहीं करता है तो उसे छेड़खानी में जेल भिजवा देंगे।

ज्ञातव्य है कि वर्ष 2022 में उक्त दबंगों ने उसके भाई संतराम को मारा पीटा था जिसका न्यायालय में मुकदमा चल रहा है।

नशा उन्मूलन व कुपोषण के बारे में सेवक सेविकाओं को किया जागरूक

कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी, नशा उन्मूलन व कुपोषण के बारे में सेवक सेविकाओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने नशा उन्मूलन के बारे में सेवक सेविकाओं को विस्तार से जानकारी दी ।

शिक्षक विनोद कुमार शुक्ला के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें सेवक सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। शिक्षक रमेश चंद्र मिश्रा ने उपस्थित सेवक सेविकाओं को कुपोषण के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि भोजन में हरी सब्जियों की प्रमुखता होनी चाहिए कुपोषण की समस्या अक्सर छोटे बच्चों में ज्यादा होती हैं इसलिए उन्हें पोषण युक्त भोजन देने के लिए जागरूक किया। अध्यापक अंकित कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित बच्चों को हम होंगे कामयाब, हिंदुस्तान हमारा है जैसे ओजपूर्ण गीत प्रस्तुत कर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया।

प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने इस अवसर पर नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में नीता सिंह, संजीत मिश्रा, रियाज अहमद, आरुषि वर्मा सहित सेवक सेविकाएं उपस्थित थे।

फूलों की होली के साथ श्री रामकथा का समापन

कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला अंबर संराय स्थित प्रसिद्ध प्राचीन महावीरन हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रही श्री राम कथा व रासलीला का समापन फूलों की होली के साथ संपन्न। रासलीला में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने सोमवार रात्रि बेला में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं में सुदामा की मित्रता का मंचन करते हुए लठ्ठमार होली एवं फूलों की होली का सजीव मंचन किया, जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे।

इस पावन अवसर पर कलाकारों ने मित्र सुदामा और भगवान श्री कृष्ण की मित्रता की कथा का भी मंचन किया व कलाकारों ने प्रसिद्ध लट्ठमार होली और फूलों की होली का सजीव प्रदर्शन किया जिसे देखकर श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए।

श्री राम कथा में कथा व्यास पंडित गिरजेश शुक्ला ने श्री राम कथा की महिमा का वर्णन करते हुए लक्ष्मण मुर्छा और पवनसुत हनुमान के द्वारा संजीवनी वटी लाने का वर्णन करते हुए कथा को विश्राम दिया, उन्होंने कहा कि इस कालि काल में श्री राम कथा एवं श्री राम नाम का सुमिरन समस्त दुखों को हरने वाला है।इस मौके पर आयोजक रामसुंदर पाण्डेय,यजमान ब्रजेश त्रिवेदी,निर्मल पाण्डेय, कमलेश त्रिवेदी, प्रधान अनूप पाण्डेय, कौशल किशोर पाण्डेय , धीरेश त्रिवेदी, प्रमोद त्रिवेदी,संजय पांडेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय,कमलेश, मुन्ना पाण्डेय, गोपीनाथ, शिवम पाण्डेय, गुड्डू पांडे, सचिन पांडे, ललित पाण्डेय,सुनीत पांडे,अंकुर पाण्डेय, राजेश,संदीप,अभिषेक पाण्डेय,ओमप्रकाश पांडे, पप्पू ,रानू,प्रखर सहित भारी संख्या में माताएं बहनें भाई बड़े बुजुर्ग व भक्तगण उपस्थित थे।

विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक संपन्न

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय तहसील सभागार में सोमवार को उप जिला अधिकारी आकांक्षा गौतम की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक संपन्न, बैठक को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

आप सभी लोग आदर्श आचार संहिता का पालन करें और अपने कार्यकतार्ओं को भी इस संबंध में निर्देशित करें, इस मौके पर उन्होंने आदर्श आचार संहिता के प्रमुख बिंदुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि कोई भी व्यक्ति 50000 से अधिक नगद धनराशि लेकर ना चले, जो भी मतदाता 18 वर्ष की आयु पर पूरी कर चुके हैं और किन्हीं कारणों से मतदाता बनने में छूट गए हैं वह अभी भी फार्म 6 भर कर मतदाता बन सकते हैं, ऐसे छूटे हुए मतदाताओं की जानकारी कर उन्हें मतदाता बनवाने में सहयोग करें।

इस मौके पर प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष रामे बाजपेई एडवोकेट, अपना दल यस के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल, समाजवादी पार्टी के भागीरथ मौर्य, बहुजन समाज पार्टी से मो आरिफ , अतिकुर रहमान व मोहम्मद वसीम कांग्रेस पार्टी से उपस्थित थे।

कन्या भोज एवं एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला अंबरसंराय में चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ श्री राम कथा एवं रासलीला में श्री रुद्र महायज्ञ की पूणार्हुति के अवसर पर कन्या भोज एवं एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। श्री रुद्र महायज्ञ पर यज्ञाचार्य पंडित विपुल कृष्ण शास्त्री ने यज्ञ की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि यज्ञ सामूहिकता का प्रतीक है, यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है एवं यज्ञ में मंत्रों के उच्चारण से उसका प्रभाव समस्त क्षेत्र पर पड़ता है यज्ञ के धुएं से प्रदूषित वायु शुद्ध हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं, महिलाओं व बच्चों ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर आहुतियां डाली। श्री राम कथा में कथा व्यास पंडितों महिंद्राचार्य पांडे ने श्री हनुमान चरित्र और सुदामा चरित्र का सुंदर वर्णन किया उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता एक अनुकरणीय उदाहरण है। रविवार रात्रि बेला में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का भव्य मंचन किया और भगवान श्री कृष्ण के प्रति भक्त मीरा की भक्ति का मंचन किया जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित थे।