जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश
अयोध्या।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सम्बंध में विभिन्न प्रकार के कार्यो के ससमय एवं दक्षतापूर्वक निष्पादन हेतु निर्वाचन कार्यालय में सम्बद्व अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया गया है, जिसमें अतिरिक्त मजिस्टेªट अंशुमान सिंह मेनपावर मैनेजमेंट, टेªनिंग मैनेजमेंट, मैटीरियल मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट तथा जिला निर्वाचन अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समय-समय पर सौपे गये अन्य कार्य का भी निर्वहन करेंगे।
इसी क्रम में अपर उप जिलाधिकारी सदर अरविन्द कुमार को कम्प्यूटराइजेशन, साइबर सिक्योरिटी एण्ड आईटी, स्वीप, कानून व्यवस्था, वी0एम0, सिक्योरिटी प्लान, ईवीएम मैनेजमेंट, एम0सी0सी0,एक्सपेंडिचर मानीटरिंग तथा जिला निर्वाचन अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समय-समय पर सौपे गये अन्य कार्य देखेंगे तथा सहायक अभिलेख अधिकारी राम प्रसाद त्रिपाठी को बैलेट पेपर, पोस्टल बैलेट, ई0टी0पी0बी0एस0,मीडिया, कम्नीकेशन प्लान, इलेक्ट्राॅल रोल, कम्पलेन रिड्रेसशल एण्ड वोटर हेल्पलाइन आबर्जबर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समय-समय पर सौपे गये अन्य कार्य का भी निर्वहन करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरूद्व प्रताप सिंह ने दी है।
Mar 20 2024, 16:29