*विपक्षी दलों के अभी भी मेल नहीं खा रहे सुर-ताल, बिहार में 40 के 40 सीट पर एनडीए की होगी जीत : राजीव रंजन*

डेस्क : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए आज अधिसूचना जारी हो जायेगी। इसके साथ ही नामांकन का दौर भी शुरु हो जायेगा। चुनाव को लेकर जहां एनडीए में सीट का बंटवारा हो चुका है। वहीं महागठबंधन में अभी तक सीट बंटवारे को लेकर उहापोह की स्थिति है। 

इधर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं होने पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने तेज कसा है। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है, लेकिन विपक्षी दलों के सुर-ताल अभी भी मेल नहीं खा रहे हैं। इनके गठबंधन की हर पार्टी अभी भी दूसरे को लंघी मारने में लगी हुई है। उम्मीदवार ढूंढ़ना तो दूर अभी तक इनमें सीट बंटवारे को लेकर भी बात नहीं बन पायी है। यह दिखाता है कि न तो इनमें आपसी सहयोग है और न ही विश्वास। 

राजीव रंजन ने आगे कहा है कि दूसरी तरफ एनडीए हर मामले में विपक्ष से दो कदम आगे दिख रहा है। जनता भी एनडीए के साथ खड़ी है। बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत तय हो चुकी है। वहीं, विपक्षी दलों को एक-एक वोट के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। एनडीए को ढंग से चुनौती देने वाले उम्मीदवार तक विपक्षी गठबंधन को नहीं मिल पा रहे हैं।

प्रमोद भगत कुमार बने भारतीय जागृति मिशन के वैशाली प्रखंड उपाध्यक्ष, मिशन के संस्थापक और अध्यक्ष ने दी बधाई

वैशाली : वैशाली : भारतीय जागृति मिशन व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ललन साह के संस्तुति पर प्रमोद भगत को प्रखंड उपाध्यक्ष वैशाली के पद पर नियुक्त किया गयाl

प्रमोद भगत को इस पद पर मनोनित किए जाने पर भारतीय जागृति मिशन के संस्थापक सुरेश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, डॉक्टर रामबहादुर साह, पिंटू साह,प्रमोद भगत समेत मंडल के कई सदस्यों ने बढ़ाई दी हैl 

वहीं मिशन ने कहा है कि हम सभी आपसे यह आशा रखते है कि आप भारतीय जागृति मिशन के सिद्धांतो को जन-जन तक पहुंचाने में अपना योगदान करेंगे और एक सशक्त टीम का निर्माण करेंगे। 

वहीं प्रमोद भगत ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ललन साह सहित भारतीय जागृति मिशन के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए संस्था के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए तन मन से काम करने का संकल्प लिया हैl

चुनाव से ठीक पहले जदयू को बड़ा झटका : पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अली अशरफ फातमी ने पद और पार्टी से दिया इस्तीफा, राजद में जाने की चर्चा

डेस्क : एनडीए सीट बंटवारे के महज एक दिन के बाद ही आज जदयू को बड़ा झटका लगा है। दरभंगा से सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष अली अशरफ फातमी ने पार्टी के सभी पदों समेत प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। 

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को पत्र लिखकर सूचित किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं नैतिक मूल्यों की रक्षा हेतु जनता दल यूनाइटेड के सभी पदों और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। ठीक चुनाव से पहले अली अशरफ फातमी का इस्तीफा देना सीएम नीतीश के लिए बड़ा झटका है। 

सूत्रों के मुताबिक, एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर फातमी नाराज चल रहे थे और दरभंगा और मधुबनी की सीट बीजेपी को दिए जाने की वजह से उन्होंने जेडीयू को गुडबॉय बोल दिया है। ऐसी चर्चा है कि फातमी जल्द ही अपने अपने पुराने घर राजद में वापसी करेंगे और राजद के टिकट पर दरभंगा या मधुबनी से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। 

बता दें अली अशरफ फातमी चार बार राजद के टिकट लोकसभा सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव 1991 में पहली बार चुनाव जीता। फिर वे दरभंगा से वर्ष 1996, 1998 और 2004 में भी सांसद बने। 2004 से 2009 के बीच केंद्र की मनमोहन सिंह सरकार में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री भी रहे।

हालांकि वर्ष 2019 में अली अशरफ फातमी ने राजद का दामन छोड़ दिया और अपने समर्थकों के साथ जदयू में आ गए। नीतीश कुमार ने उन्हें जदयू में कई अहम पद दिए। फ़िलहाल अली अशरफ फातमी जदयू में महासचिव थे।

लेकिन लोकसभा चुनाव के पहले उन्होंने जदयू को झटका दिया और पार्टी से इस्तीफा दे दिया। ऐसे में दरभंगा इलाके के एक लोकप्रिय मुस्लिम चेहरे अली अशरफ फातमी के जदयू छोड़ने से यह मुस्लिम वोटरों पर भी बड़ा असर डाल सकता है।

एनडीए में सीटों का हुआ ऐसा बंटवारा, बिना प्रत्याशी के नाम के एलान के ही ये सांसद रेस से हो गए बाहर

डेस्क : बीते सोमवार को एनडीए के घटक दलों के बीच बिहार के 40 लोकसभा सीटों का बंटवारा हो गया। इसबार सीटों का बंटवारा ऐसा हुआ है कि गठबंधन में शामिल कई दलों के वर्तमान सांसदों का पार्टी द्वारा प्रत्याशी के नाम के एलान से पहले ही दोबारा लोकसभा जाने पर ग्रहण लग गया है। 

बिहार में 40 लोकसभा सीटों में 17 सीटों पर भाजपा, 16 सीटों पर जदयू, 5 सीटों पर लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास), एक सीट पर जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और एक सीट पर उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा चुनाव लड़ेगी। 

बीजेपी इसबार बिहार के औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजंगज, सारण, उजियारपुर,बेगुसराय, नवादा, पटनासाहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से बीजेपी अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।

वहीं जेडीयू वाल्मीकि नगर, सीतामढी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालन्दा, जहानाबाद और शिवहर सीट से अपने उम्मीदवार उतारेगी। 

चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रामविलास) को वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई लोकसभा सीटों दी गयी है। जहां से 2019 के लोकसभा चुनाव में एकीकृत लोजपा के उम्मीदवार जीते थे।

जबकि गया हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और काराकाट सीट राष्ट्रीय लोक मोर्चा के खाते में गई है। जबकि एनडीए में शामिल केन्द्रीय मंत्री पारस के नेतृत्व वाली लोजपा (राष्ट्रीय) को एक भी सीट नहीं दी गई है।  

एनडीए में सीटों की अदला-बदली से ये सांसद नाम के एलान से पहले रेस हुए बाहर

शिवहर से अभी बीजेपी की रमा देवी सांसद हैं। जबकि सीट की अदला-बदली में यह सीटे बीजेपी ने जदयू को दे दी है। ऐसे में रमा देवी इस सीट से रेस से बाहर हो गई है। 

वहीं नवादा सीट को बीजेपी ने अपने खाते में लिया है। यहां से लोजपा (राष्ट्रीय) से चंदन सिंह सांसद है। पारस की लोजपा को एक भी सीट नहीं मिलने के कारण ये भी रेस से बाहर हो गए है। 

भाजपा ने लोजपा से नवादा सीट ले ली हैं। नवादा से अभी लोजपा (राष्ट्रीय) से चंदन सिंह सांसद हैं।

हाजीपुर सीट लोजपा (रामविलास) के खाते में जाने के बाद अब यहां से चिराग पासवान से खुद चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। ऐसे में निवर्तमान सांसद व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस भी यहां एनडीए की ओर से रेस से बाहर हो गए है। 

गया सीट वर्तमान में जदूय के पास है। यहां से जदयू के विजय मांझी सांसद है। यह जीत हम के पास जाने से यह भी रेस से बाहर हो गए है। 

इसी तरह से काराकाट सीट जो वर्तमान में जदयू के पास है और महाबली सिंह यहां से सांसद है। यह सीट उपेन्द्र कुशवाहा को मिलने के कारण महाबली सिंह रेस से बाहर हो गए है।

हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर चाचा-भतीजा के बीच छिड़ी जंग में भतीजे चिराग की हुई जीत, जमुई के बदले इस सीट से ही लड़ेंगे चुनाव

डेस्क : हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर चाचा केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और भतीजा चिराग पासवान के बीच छिड़े जंग में आखिरकार चिराग पासवान ने बाजी मार ली है। एनडीए में सीट बंटवारे के बाद अब इस सीट से चिराग पासवान ने यहां से चुनाव लड़ने का आधिकारिक एलान कर दिया है। 

दरअसल बीते सोमवार को एनडीए के घटक दलों के बीच बिहार के 40 लोकसभा सीटों का बंटवारा हो गया। सबसे बड़ी बात यह रही कि एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (राष्ट्रीय) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के केन्द्रीय मंत्री होने के बावजूद उन्हें बिहार में एक भी सीट नहीं मिली। वहीं उनके भतीजे चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को पांच सीट मिली है।  

बता दें लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद पार्टी के विरासत को लेकर कलह शुरु हो गया था। रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस और उनके पुत्र चिराग पासवान दोनो द्वारा पार्टी पर अपना-अपना वर्चस्व का दावा किया जा रहा था। जिसका अंत पार्टी के विभाजन के बाद हुआ और पार्टी दो हिस्सों में बंट गई। 

पार्टी के विभाजन के बाद से ही दिवंगत रामविलास पासवान के दबदबे वाले सीट हाजीपुर को लेकर चाचा-भतीजा के बीच जंग शुरु हो गया था। हालांकि रामविलास पासवान ने वर्ष 2019 में अपने स्वास्थ्य कारणों के कारण लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान करते हुए इस सीट पर अपने भाई पशुपति कुमार पारस को खड़ा किया था और चुनाव में पारस जीत कर बाद में एनडीए सरकार में केन्द्रीय मंत्री भी बन गए। लेकिन रामविलास पासवान के निधन के बाद से ही उनके बेटे जमुई सांसद चिराग पासवान 2024 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से चुनाव लड़ने का दावा करते रहे थे। वहीं पारस भी अपनी इस सीट को छोड़ने को तैयार नहीं है। 

हालांकि चाचा-भतीजे की इस लड़ाई मे आखिरकार भतीजे चिराग की जीत हुई है। एनडीए में दोनो के शामिल होने के बाद भी चिराग की पार्टी को जहां हाजीपुर समेत 5 सीटे दी गई है। वहीं पारस की अगुवाई वाले लोजपा (राष्ट्रीय) को एक भी सीट नहीं मिली है। 

अब चिराग पासवान ने कहा है कि- 2024 का लोकसभा चुनाव हाजीपुर सीट से ही लडूंगा। एनडीए में सीट बंटवारे के बाद सोमवार को दिल्ली में पहली बार चिराग पासवान ने स्पष्ट किया कि वह हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को विशेष रूप से धन्यवाद दिया कि उन्होंने उनकी पार्टी की चिंता की और मान - सामान्य रखा।

बिहार में 20 सूत्री कमेटी का हुआ गठन : सीएम नीतीश कुमार होंगे अध्यक्ष, इन लोगों को मिला यह पद

डेस्क : बिहार की नई एनडीए सरकार द्वारा मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद राज्य सरकार ने राज्यस्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वन समिति अर्थात 20 सूत्री कमेटी का गठन कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समिति के अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कार्यकारी अध्यक्ष होंगे। इनके अलावा समिति में 13 अन्य सदस्य होंगे। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। शेष रिक्त पदों पर बाद में मनोनयन किया जाएगा। 

कमेटी में जदयू व भाजपा के नेताओं को समायोजित किया गया है। साथ ही विपक्षी खेमे से आकर सरकार को समर्थन देने वाले विधायकों को भी बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

जारी अधिसूचना के अनुसार प्रदेश जदयू अध्यक्ष व पूर्व विधायक उमेश कुशवाहा तथा भाजपा के महामंत्री ललन कुमार मंडल को उपाध्यक्ष बनाया गया है। भाजपा के दो अन्य महामंत्री राजेश वर्मा और जगन्नाथ ठाकुर के अलावा जदयू के वरिष्ठ नेता भारती मेहता व चंदन सिंह को भी कमेटी में सदस्य के रूप में नामित किया गया है। 

जबकि, हाल में राजद व कांग्रेस छोड़कर एनडीए के पाले में आए विधायकों में चेतन आनंद, नीलम देवी, प्रह्लाद यादव, मुरारी गौतम, संगीता कुमारी, सिद्धार्थ सौरभ और भरत बिंद को सदस्य बनाया गया है। अधिसूचना के अनुसार उपाध्यक्ष को राज्यमंत्री जबकि सदस्यों को उपमंत्री का दर्जा व सुविधाएं मिलेंगी।

लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रदेश में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था, चलाया जा रहा सघन जांच अभियान

डेस्क : देश में लोकसभा चुनाव-2024 की तिथि का एलान हो गया। बीते शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा इसका एलान किया गया। इसबार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है। वहीं चुनाव की तिथि का एलान होते ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

लोकसभा आम चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बीते शनिवार से ही राजधानी पटना सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम शुरु कर दिए गए। शहर के चौक-चौराहों पर जवानों को तैनात कर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए है। 

इस बाबत जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी ने राजधानी पटना सहित जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के साथ ही जांच अभियान शुरू करने का आदेश दिया है। चुनाव को देखते हुए शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह पुलिस की तैनाती कर दी गई है। शहर के आयकर गोलंबर, डाक बंगला रोड, राजा बाजार, बोरिंग रोड, गर्दनीबाग, अनीसाबाद गोलंबर, दीघा, पटना जंक्शन गोलंबर सहित अन्य स्थानों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

वहीं एसएसपी ने वाहनों की सघन तलाशी करने का आदेश पुलिस को दिया है ताकि पुलिस वाहनों से शराब, असलहा और नकद रुपये ले जाने वालों पर कार्रवाई की जा सके।

दूसरो जिलों से आने वाले वाहनों की सघन जांच करने के लिए जिले में 31 चेक पोस्ट बनाये गए हैं। विभिन्न थाना इलाकों में पुलिस फ्लैग मार्च करना शुरू कर दिया है। बेऊर थाना इलाके में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। नदी मार्ग से होने वाले शराब, असलहा की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की तलाशी शुरू कर दी गई है।

बिहार में आचार संहिता लागू, चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को 72 घंटे के अंदर झंडा, बैनर-पोस्टर हटाने समेत दिया इन बातों का नोटिस

डेस्क : देश में लोकसभा चुनाव-2024 की तिथि का एलान हो गया। बीते शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा इसका एलान किया गया। इसबार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है। 

वहीं चुनाव की तिथि का एलान होते ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने चुनाव की घोषणा के बाद कहा कि राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। अब सरकारी व निजी भवनों से 24 से 72 घंटे के बीच झंडा, बैनर-पोस्टर और होर्डिंग हटाए जाएंगे।

बिहार के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री श्रीनिवास ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पहले सभी राजनीतिक दलों को नोटिस दी गयी है कि वे इसे हटा लें। अन्यथा, प्रशासन द्वारा हटाए जाने पर संबंधित व्यक्ति या संगठन से इन्हें हटाए जाने पर होने वाले खर्च की वसूली भी की जाएगी। राष्ट्रीय औसत से अधिक मतदान को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर औसत मतदान प्रतिशत 67.4 प्रतिशत है जबकि बिहार में 57.3 प्रतिशत है। इसके लिए बूथों को चिन्हित कर वहां मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

लोकसभा चुनाव में शामिल होने वाले प्रत्याशियों को अपने आपराधिक केस की जानकारी सार्वजनिक करनी होगी। इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा ‘अपने उम्मीदवार को जाने’ (नो योर कैंडिडेट) की सुविधा वेबसाइट पर दी गयी है। प्रत्याशी को तीन बार न्यूजपेपर या टीवी में इसकी जानकारी सार्वजनिक करनी होगी। जबकि, उनसे संबंधित राजनीतिक दलों को भी तीन बार प्रत्याशी के विरुद्ध मामलों की जानकारी देनी होगी।

7 फेज में होगा लोकसभा चुनाव, जानिए आपके जिले में किस फेज में होगी वोटिंग

डेस्क : लोकसभा चुनाव 2024 का आज एलान हो गया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। इसबार लोकसभा चुनाव 7 चरण में संपन्न होगा। इस मौके पर इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार और डॉ. एस.एस संधू भी मौजूद थे। 

19 अप्रैल से इसकी शुरुआत होगी और 7 चरणों में 1 जून को वोटिंग का कार्य संपन्न होगा। पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवा चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवें चरण का मतदान 01 जून को होगा। वही 4 जून को काउंटिंग होगी। 

आइए जानते है बिहार के किन जिलों में किस चरण में होगी वोटिंग

पहले चरण 19 अप्रैल को औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई में चुनाव होगा। दूसरे चरण 26 अप्रैल को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका में चुनाव होगा। तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा। इस दिन झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया में वोट डाले जायेंगे। 

जबकि चौथे चरण 13 मई को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर और पांचवा चरण 20 मई को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर में चुनाव होगा। वही छठे चरण 25 मई को वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, महाराजगंज, सीवान में वोटिंग होगी। 

वहीं अंतिम सातवें चरण में 01जून को नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद में मतदान होगा। वही झारखंड में चौथे चरण में मतदान होगा।

बिहार मे कैबिनेट के विस्तार के बाद अब सभी मंत्रियों के बीच विभागों को हुआ बंटवारा, अधिसूचना जारी, जानिए पूरा डिटेल

डेस्क : बिहार में एनडीए की सरकार बनने के तकरीबन डेढ़ महीने बाद बीते शुक्रवार मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। जिसमें 21 नए मंत्रियों ने पद और गोपनियता की शपथ ली। वहीं कैबिनेट के विस्तार के बाद आज बिहार सरकार के सभी मंत्रियों के बीच विभागों को बंटवारा कर दिया गया है। बिहार सरकार के कैबिनेट विभाग की तरफ से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

जारी अधिसूचना के मुताबिक, सामान्य प्रशासन, गृह विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन के साथ ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हुए हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास रहेंगे। 

वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को वित्त और वाणिज्य कर विभाग वहीं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को पथ निर्माण, खान एवं भूतत्व, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, जबकि विजय कुमार चौधरी जल संसाधन और संसदीय कार्य विभाग के मंत्री बनाए गए हैं।

जेडीयू कोटे से मंत्री बने बिजेन्द्र प्रसाद यादव को ऊर्जा, योजना एवं विकास विभाग, प्रेम कुमार को सहकारिता, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास, संतोष कुमार सुमन को सूचना प्रौद्योगिकी, लघु जल संसाधन, आपदा प्रबंधन, सुमित कुमार सिंह को विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा, रेणु देवी को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, मंगल पांडेय को स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग की जिम्मेवारी दी गई है।

इसके साथ ही बीजेपी कोटो से मंत्री बने नीरज कुमार बबलू को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, नीतीश के करीबी कहे जाने वाले मंत्री अशोक चौधरी को ग्रामीण कार्य विभाग, लेसी सिंह को खाद्य उपभोक्ता भी संरक्षण विभाग, मदन सहनी को समाज कल्याण विभाग, नीतीश मिश्रा को उद्योग एवं पर्यटन विभाग, नितिन नवीन को नगर विकास आवास विभाग के साथ साथ विधि विभाग, दिलीप कुमार जायसवाल को राजस्व भूमि सुधार और महेश्वर हजारी को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का दायित्व दिया गया है।

वहीं नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनीं शीला कुमारी को परिवहन विभाग, सुनील कुमार को शिक्षा विभाग, जनक राम को अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, हरी सहनी को पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, कृष्णनंदन पासवान को गन्ना उद्योग विभाग, जयंत राज को भवन निर्माण विभाग, मोहम्मद जमा खान को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, रत्नेश सदा को मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, केदार प्रसाद गुप्ता को पंचायती राज विभाग, सुरेंद्र महतो खेल विभाग और संतोष कुमार सिंह श्रम संसाधन विभाग का मंत्री बनाया गया है।