जल पुलिस के स्थानीय कार्यों से लोगो ने की तारीफ
अयोध्या।रामनगरी में रविवार को मासूम बच्चे के डूबने के हादसे के बाद एक और बड़ा हादसा पुलिस कें जवानो की तत्परता से टल गया। दोपहर सरयू स्नान कर रहे दो युवकों को भी जल पुलिस द्वारा बचा लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार सुमित कुमार पुत्र सूर्य बक्स, गांव तेरहूंत थाना हलियापुर सुल्तानपुर और अमित पुत्र सुभाष सिंह ओलानगंज जौनपुर सरयू स्नान कर रहे थे ।
बताया जाता है कि स्नान के दौरान गहराई में चले जाने पर डूबने लगे। दोनों की गोहार पर जल पुलिस के जवानों और गोताखोरों ने साहसिक कार्य करते हुए दोनों युवकों को बचाया। रेसक्यू टीम में जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानंद यादव, कांस्टेबल अखिलेश यादव, कांस्टेबल मुन्ना यादव, कांस्टेबल लालमणि, गोताखोर लालजी मांझी, अर्जुन मांझी, पिंटू मांझी, डब्लू मांझी आदि शामिल रहे।
Mar 18 2024, 19:29