NANDANDUMRI

Mar 18 2024, 18:17

निमियाघाट पुलिस ने 14 गौवंशीय पशु को किया बरामद, मवेशियों को भेजा गौशाला,
डुमरी:निमियाघाट पुलिस ने सोमवार की सुबह जीटी रोड हेठनगर के समीप मवेशियों से लदा एक पिकअप वैन पकड़ा।मौके से चालक,खलासी और तस्कर वैन छोड़कर भागने में सफल रहा।पकड़े गये वैन से पुलिस ने कुल 14 गौवंशीय पशु जिसमें 11 बैल और 3 गाय को बरामद किया।बाद में पुलिस ने बरामद सभी मवेशियों को मधुबन गौशाला को सुपुर्द कर दिया।इस संबंध में बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि बिना नंबर प्लेट की एक वैन में मवेशियों को लाद कर तस्करी के लिए बिहार से बंगाल की ओर ले जाया जा रहा है।सूचना पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।जिसमें पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, पुअनि सत्येन्द्र कुमार और आरक्षी शामिल थे। सूचना पर टीम द्वारा जब उक्त वैन को निमियाघाट थाना के समीप रोकने का प्रयास किया तो चालक वैन को तेज गति से भगाने लगा।अपने पीछे पुलिस को आता देख चालक,खलासी और बैठे तस्कर वैन को हेठनगर के समीप सड़क पर खड़ा कर फरार हो गया। वैन की जब तलाशी ली गयी तो उसमें 14 मवेशी पाया गया।इस संबंध में पुलिस ने वैन के चालक, खलासी,मालिक और अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फोटो:&&-( मवेशियों की)

NANDANDUMRI

Mar 18 2024, 15:39

झारखंड कॉलेज में कमांडो प्रवीण तेवतिया के आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजन ,
डुमरी:झारखंड कॉलेज डुमरी के बिनोद बिहारी महतो सभागार में सोमवार को 26/11/2008 को मुम्बई के होटल ताज में हुए आतंकी हमले में बुरी तरह घायल होकर भी मिशन को अंजाम देने वाले कमांडो सैनिक प्रवीण तेवतिया के आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।उनके साथ राज्य पतंजलि योग अध्यक्ष श्रीरामजीवन पांडेय और जिला पतंजलि योग अध्यक्ष नवीन सिंह तथा कॉलेज के सचिव प्रो बालेन्दु शेखर त्रिपाठी पतंजलि स्टोर,इसरी के संचालक प्रदीप कुमार एवं उनकी पत्नी सुनीता बरनवाल शामिल थे।कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों को बुके और शॉल देकर किया गया।प्रारंभ में पतंजलि योग समिति के जिला और राज्य अध्यक्ष ,सचिव ने प्रवीण तेवतिया के जीवन की विभिन्न उपलब्धियों को बताया जबकि मुख्य अतिथि प्रवीण तेवतिया ने उक्त आतंकी घटना की आपबीती सुनाई साथ ही बताया कि कैसे उन्होंने मुंबई ताज होटल में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में अपने एक कान,फेफड़ा खोकर भी अपने मिशन को अंजाम दिया।जब इलाज के क्रम में डॉक्टरों ने उन्हें अनफिट घोषित किया और बहुत कम दिन जीना होगा ऐसा कहा जिसे उन्होंने चुनौती के रूप में लिया और शुरू हुई एक सैनिक का आयरन मैन बनने का सिलसिला और उन्होंने ऐसे ऐसे असंभव कार्य करके दिखाया कि कल्पना चिकित्सक नहीं किये थे।उन्होंने सभी छात्रों को सकारात्मक सोच के साथ जीवन जीने की सलाह दी ताकि जीवन में कोई काम असंभव नहीं रहे।कहा कि कम्फर्ट जोन में जीने की आदत छोड़ना होगा और उससे बाहर आकर काम करना होगा तभी जीवन में कुछ पाया जा सकता है।मंच संचालन प्रो राजेश प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार सिन्हा ने की।कार्यक्रम का आयोजन झारखंड कॉलेज डुमरी और पतंजलि परिवार इसर डुमरी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित था।इस दौरान डॉ मुनिलाल ठाकुर,डॉ सुजीत माथुर,प्रो घनश्याम यादव,डॉ बद्री नारायण प्रसाद,प्रो मनोज सिंह,प्रो शंकर ठाकुर,प्रो तालेश्वर नायक,प्रो उमाशंकर राय,प्रो मनोज तिवारी,डॉ अमिता मिश्रा,कैलाश चौधरी,रवि कुमार सिन्हा,सुमित कुमार आदि सहित एनसीसी के कैडेट्स व छात्र छात्राएं उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( कार्यक्रम में शामिल सैनिक का स्वागत करते एवं उपस्थित अतिथिगण)

NANDANDUMRI

Mar 16 2024, 19:25

अवैध ग पशु तस्करी के विरूद्ध डुमरी पुलिस ने 11 गोवंशीय किया ज़ब्त,
डुमरी:अवैध गोवंशीय पशु तस्करी के विरूद्ध गिरिडीह पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के आदेशानुसार एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद के नेतृत्व में डुमरी एवं निमियांघाट थाना के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर 15/16 मार्च की दरमियानी रात्रि में डुमरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत चिरैया मोड़ पुल के पास गोवंशीय पशु लदा दो पिक-अप गाड़ी वाहन संख्या जेएच 10बीपी 0824 एवं वाहन संख्या जेएच 09 एके 8751 को पकड़ा गया।जहां पहले वैन में क्रुरता पूर्वक 02 गाय एवं 09 बैल कुल 11 गोवंशीय पशु को लदा था जबकि दूसरे वाहन में क्रुरता पूर्वक 01 गाय एवं 06 बैल कुल 08 गोवंशीय पशु को लादा था।उक्त दोनों पिकअप वाहन में लदे कुल 19 गोवंशीय पशु को कसाई खाना में जाने से मुक्त कराया गया है।इस संबंध में पिकअप वाहन के चालक,मालिक,खलासी,पशु तस्करी में शामिल लोगों के विरूद्ध काण्ड अंकित किया गया।वहीं इस दौरान गिरफ्तार रियाज अंसारी पिता आजाद अंसारी ग्राम चालमो बरहमसिया थाना डुमरी,मनान अंसारी पिता स्व पांचु मियाँ ग्राम चालमो बरहमसिया थाना डुमरी,मंसूर अंसारी पिता मनान अंसारी ग्राम चालमो बरहमसिया थाना डुमरी,सदीक अंसारी पिता स्व चिड़ा मिया सा चालमो बरहमसिया थाना डुमरी को शनिवार को जेल भेज दिया गया।वहीं सभी पशुओं को मधुबन गौशाला भेज दिया गया। छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन निमियांघाट थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह एएसआई परमेश्वर टोप्पो डुमरी थाना एवं डुमरी थाना एवं निमियाँघाट थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। फोटो:&&&;( जब्त वाहन)

NANDANDUMRI

Mar 15 2024, 19:44

शिक्षक टेकोचंद महतो की असमय निधन,
डुमरी:प्रखंड के टिंगराखुर्द पंचायत के कुम्हैनीडीह निवासी सह शिक्षक टेकोचंद महतो की असमय निधन की खबर पाकर आजसू डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी शोकाकुल परिवार से मिल सांत्वना दी। आजसू नेत्री ने कहा कि अपनी नौकरी से पूर्व दिवंगत आजसू पार्टी से जुड़ कर सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी निभाते थे,उनका आकस्मिक निधन बहुत ही दुखदायी है।इस दौरान जिप सदस्य वैजनाथ महतो प्रशिक्षित अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष डीलचंद महतो वैजनाथ महतो,कामेश्वर महतो,रोहित कुमार,सुरेश कुमार,रजनीकांत कुमार,बालेश्वर महतो आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&;( शोकाकुल परिवार एवं मृतक का फाइल फोटो)

NANDANDUMRI

Mar 15 2024, 19:42

झारखंड कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन  को लेकर बैठक,



डुमरी:झारखंड कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में शुक्रवार को प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की एक आवश्यक बैठक हुई।बैठक में मुख्य रूप से नैक मूल्यांकन की तैयारी की समीक्षा की गई‌।एवं जो कार्य लंबित हैं उसे इसी माह तक पूर्ण कर लिये जाने का निर्णय लिया गया।प्राचार्य ने बताया कि अगले महीने कॉलेज में एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करवाया जा रहा है जिसमे देश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थान के फैकल्टी आयेंगे स्थानीय समाजसेवी शिक्षाविद की भी सहभागिता होगी।ज्ञातव्य हो कि कॉलेज को नैक द्वारा प्रथम चक्र के मूल्यांकन में बी प्लस ग्रेड प्रदान किया गया था जिसे इस बार द्वितीय चक्र मे पुनः दोहराने
का लक्ष्य रखा गया है।साथ ही कॉलेज के छात्र संगठन का निबंधन रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल द्वारा रिसर्च फंड हेतु प्रोजेक्ट बनाकर फंड उगाही हेतु सीएसआईआर से संपर्क करने की जिम्मेवारी सेल कोर्डिनेटर डा अमिता मिश्रा को दी गई।वहीं नैक
कोर्डिनेटर डा सुजीत माथुर ने नैक तैयारी हेतु किए जा रहे प्रयास को संतोषजनक बताया और समर्पन भाव से किये जा रहे कार्य की सराहना की।बैठक में मुख्य रूप से नैक कॉर्डिनेटर सुजीत माकुर,प्रो म‌नोज सिंह, प्रो तालेश्वर नायक,प्रो उमाशंकर राय,डॉ अमिता मिश्रा,
प्रो शंकर ठाकुर,प्रो राजेश प्रसाद प्रो मनोज तिवारी, कैलाश प्रसाद चौधरी,रवि कुमार सिन्हा,रामेश्वर महतो, निरंजना गुप्ता, राजेन्द्र कुमार,सुमित कुमार आदि उपस्थित थे।
फोटो:&&&&;( बैठक में शामिल प्राध्यापक)

NANDANDUMRI

Mar 14 2024, 20:44

इंडि गठबंधन में शामिल सभी दलों ने देश को लुटने को काम किया ,
डुमरी:भाजपा का लाभार्थी सम्पर्क,शक्तिवंदन व प्रबुध जनों के संग संवाद कार्यक्रम गुरुवार को इसरी बाजार में आयोजित किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में केन्दीय ग्रामीण विकास मंत्री सघ्वी निरंजन ज्योति उपस्थित थी.कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सबोधित करते हुए उन्होने कहा कि आज गठबंधन में शामिल सभी लोग परिवारवाद का चुनाव लड़ रही है, 2024 में सभी को नकार देना है गठबंधन में शामिल सभी ने देश और राज्य को लुटने को काम किया है.ये सभी आज मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है.उस व्यक्ति के खिलाफ जिसने शपथ लेते ही सबसे पहले कहा था कि मेरी सरकार गांव,गरीब,किसान,मजदुर के लिए समर्पित है.ये सिर्फ धोषणा ही नही थी इसे प्रधानमंत्री ने धराताल में उतराने का काम भी किया. प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए कई जनकल्याणकारी योजना चला कर उन्हे घर,गैस,राशन और काम दिया. आज जिस राज्य में भाजपा कि सरकार नही है वहा केन्द्र के पैसो में लूट मची है,आज पच्क्षिम बंगाल में 4 करोड़ फर्जी राशन कार्ड,25 लाख फर्जी जाॅब कार्ड पकड़ा गया।मोदी सरकार ने लूट के धंधे में शामिल लोगों पर नकेल कसने का काम किया है।जनता मोदी जी के साथ गठबंधन कर चुकी है।मनमोहन की सरकार में झारखंड के कोयला खदान भ्रष्टाचार की बली चढ़ गया।मौके पर भाजपा गिरिडीह जिलाध्यक्ष महादेव दुबे महामंत्री सुभाष सिन्हा कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव भाजपा नेता प्रदीप साहू,सुमीत सिंह,संजू कुमारी,प्रो. विनीता कुमारी प्रखंड के तीनों मंडलों के अध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( उपस्थित केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा कार्यकर्ता)

NANDANDUMRI

Mar 14 2024, 13:05

डुमरी पुलिस ने अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा

डुमरी:एसपी गिरिडीह को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को अवैध कोयला परिवहन की रोकथाम हेतु निर्देशानुसार चलाये जा रहे चेकिंग के दौरान 

जीटी रोड कुलगो टॉल प्लॉजा के निकट कोयला लदा ट्रक जेएच 10एवाई 6313 को एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद के नेतृत्व में निमियांघाट पुलिस के द्वारा पकड़ा गया।ट्रक के चालक द्वारा ट्रक में लोड कोयला से संबंधित जो कागजात उपलब्ध कराया गया उसे जिला खनन कार्यालय गिरिडीह से विधिवत जांच कराया गया।जांच के क्रम में कागजात फर्जी पाया गया।इस संबंध में खान निरीक्षक गिरिडीह के द्वारा अवैध कोयला परिवहन से संबंधित दिये गये आवेदन पर ट्रक के चालक,सह-चालक,मालिक तथा अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया।वहीं इस दौरान ट्रक के

चालक डबलू कुमार महतो (26) पिता प्राणनाथ महतो ग्राम गेन्द नावाडीह थाना तोपचांची जिला धनबाद एवं सह चालक आलोक कुमार (20) पिता लालमोहन राम ग्राम अटल बिगहा थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद (बिहार) को गिरफ्तार किया गया वहीं ट्रक में करीब 26 टन स्टीम कच्चा कोयला लोड

है।ट्रक पकड़ने हेतु गठित छापामारी टीम में इंस्पेक्टर

मनोज कुमार निमियांघाट थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन एवं डुमरी थाना एवं निमियांघाट थाना के सशस्त्र बल शामिल 

थे।