*चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद हरकत में अयोध्या जिला प्रशासन*
अयोध्या- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार के निर्देशन में आज चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद लोकसभा सामान्य निर्वाचन अयोध्या के समस्त सहायक व्यय प्रेषक, समस्त प्रभारी अधिकारी लेखा टीम, समस्त प्रभारी अधिकारी वीडियो अवलोकन टीम, समस्त प्रभारी अधिकारी, वीडियो निगरानी टीम, समस्त प्रभारी अधिकारी उड़न दस्ता टीम, समस्त प्रभारी अधिकारी स्थायी निगरानी टीम के प्रभारी अधिकारी एवं सहायकों की बैठक अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल की अध्यक्षता में जिला पंचायत के अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 श्रीमती ममता सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
सिंह ने व्यय से सम्बंधित सभी रूप/प्रारूप पत्रों/ऐप एवं निर्वाचन आयोग से प्राप्त व्यय से सम्बंधित तथा उड़न दस्ता निगरानी टीम, वीडियो टीम, लेखा टीम आदि से सम्बंधित बिन्दुओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। इनमें अन्य कोषाधिकारी वीरेश वर्मा एवं अनिल कुमार द्वारा जानकारी दी गयी तथा निर्वाचन आयोग व्यय प्रेषक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों/निर्वाचन आयोग के नवीनतम निर्देशों से अवगत कराया गया तथा सभी से कहा गया कि आप लोग अनुभवी है कोई भी जिज्ञासा हो तो उसकी जानकारी ले सकते है। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर एवं प्रभारी अधिकारी मीडिया प्रमाणन अनुवीक्षण समिति के कार्यो की भी जानकारी दी गयी। इसमे उपनिदेशक सूचना/सहप्रभारी एम0सी0एम0सी0 द्वारा भी व्यय में शामिल होने वाले सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विज्ञापन दर के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गयी तथा बताया गया कि इस समिति का कार्यालय कलेक्ट्रेट में होता है अधिसूचना जारी होने के बाद 24 घंटे सक्रिय रहती है तथा इसकी प्रत्येक दिन रिपोर्ट प्रभारी अधिकारी के हस्ताक्षर से प्रभारी अधिकारी व्यय को सम्बंधित लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार से सम्बंधित विधानसभावार सूचनायें दी जाती है तथा वहां पर टी0वी0, रेडियो, दूरभाष एवं अन्य इलेक्ट्रानिक, समाचार पत्रों की भी व्यवस्था की जाती है। आज के चुनाव की घोषणा जारी होने के बाद विगत लोकसभा चुनाव की तरह पांचवें चरण में होगा इसकी अधिसूचना 26 अप्रैल को जारी होगा तथा 20 मई को मतदान होगा इस बिंदुओं की भी जानकारी दी गयी।
इस बैठक में प्रभारियों सहित सहप्रभारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा समिति के सम्मानित सदस्यों ने भाग लिया तथा इस बैठक के अन्त में अपर जिलाधिकारी नगर एवं मुख्य कोषाधिकारी ने कहा कि किसी भी सदस्य को कोई समस्या होती है, जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकता है तथा सभी पार्टी के उम्मीदवारों को निष्पक्ष एवं शालीन आचरण अपनाना है जिससे कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 रिकार्ड मतदान के साथ बेहतर ढंग से सम्पन्न हो सकें तथा निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि शासकीय परिसर में कोई भी योजनाओं सम्बंधी होर्डिंग, कटआउट, स्टैण्डी लगी हुई हो तो उसको तत्काल सम्बंधित प्रचार एजेंसी एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारी तत्काल रूप से हटाना सुनिश्चित करें।
Mar 17 2024, 18:17