अयोध्या में केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय के नेतृत्व में हजारों भक्तो ने किया राममंदिर का दर्शन
अयोध्या।केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडे का अयोध्या आगमन हुआ । इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पांडेय ने अपने संसदीय क्षेत्र चंदौली से हजारों की संख्या में राम भक्तों को लेकर अयोध्या आकर राम लला का दर्शन पूजन किया । बताया जाता है कि करीब 153 बस से राम भक्त अयोध्या आए ।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडे ने लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत में एक ही गठबंधन है, वह गठबंधन है नरेंद्र मोदी जैसे तपस्वी नेता के संग जनता से सीधे लगाव का गठबंधन है । उन्होने कहा कि आज यह लगाव सभी माता बहन, भाई बंधु में बड़े बुजुर्गों में, छोटे बच्चों में सर्वत्र प्रतीत होता है।
आज सबके मन में यह विश्वास और यह आशा का गठबंधन है, ये महान नेता देश को विकसित बना सकते हैं, देश को दुनिया में गौरवपूर्ण स्थान दिला सकते हैं और हर गरीब से गरीब आदमी का कल्याण हो यह गठबंधन है । उन्होने कहा कि जो गठबंधन बना है वह आज तक एक संयुक्त कार्यक्रम नहीं कर सका तो यह कैसा गठबंधन है ।
अयोध्या के दिव्य भव्य मंदिर और वैभव पर मंत्री महेंद्र पांडे ने कहा कि अयोध्या आने पर भारत के सांस्कृतिक बहुत ही श्रेष्ठ जागरण का अनुभव होता है, राम लला की दिव्य आभा जैसे लगता है राम लला प्रत्यक्ष खड़े हैं, उनकी आंखें ऐसी हैं जैसे शुभ मंगल की कृपा बरसाती नजर आती हो, पूरी अयोध्या नगरी एक रंग में एक धार्मिक परिवेश में जैसा अवधपुरी का प्राचीन वर्णन है उस वर्णन में आधुनिक युग में बहुत ही सुंदर बहुत ही आनंद बहुत ही सदविचारों का अनुभव होता है।
Mar 17 2024, 18:09