भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का हुआ मंचन
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला अंबर संराय स्थित प्रसिद्ध प्राचीन महावीरन हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा व रासलीला में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने शनिवार रात्रि बेला में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का मंचन करते हुए नरसी का भात का सजीव मंचन किया, जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु द्रवित हो उठे।
इस पावन अवसर पर कलाकारों ने भक्त नरसी मेहता पर भगवान श्री कृष्ण की कृपा की कथा का मंचन किया गया श्री रुद्र महायज्ञ में यज्ञाचार्य पंडित विपुल कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यज्ञ करने से जहां प्रभु की कृपा प्राप्त होती है वहीं यज्ञ से वातावरण पवित्र हो जाता है। श्री राम कथा में कथा व्यास पंडित अभिषेक शास्त्री वृंदावन धाम ने कहा कि भगवान तो कण-कण में व्याप्त है, उन्होंने अत्याचारी हिरण्यकश्यप की कथा का वर्णन करते हुए भक्त प्रहलाद की कथा का वर्णन किया, उन्होंने कहा कि प्रभु अपने भक्तों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
इस मौके पर आयोजक राम सुन्दर पांडे,यजमान ब्रजेश त्रिवेदी, कमलेश त्रिवेदी, संजय पांडेय,सुनीत पांडेय, निर्मल पाण्डेय, प्रमोद त्रिवेदी, धीरेश त्रिवेदी,अभिषेक पाण्डेय, एडवोकेट कृपाशंकर, पारस नाथ पाण्डेय,सचिन, कृष्ण कुमार पाण्डेय, मोहित पाण्डेय,घनश्याम अवस्थी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु, माताएं बहनें, बड़े बुजुर्ग व भक्त गण उपस्थित थे।




कमलेश मेहरोत्रा*


Mar 17 2024, 16:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k