*आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन सख्त, उतरवाई प्रचार सामग्री*

 देश में चुनाव आयोग ने आज आम चुनाव की घोषणा कर दी जिसके बाद देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई जिसके असर जनपद संभल की चंदौसी में भी देखने को मिला जहां पर लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया और शहर में लगी हुई प्रचार सामग्री को हटवाने में जुट गया।

इस मामले में जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी चंदौसी ने बताया कि जैसे आप जानते हैं कि आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है उसी के अनुपालन में यह प्रचार सामग्री हटवाई जा रही हैं।

संभल के चंदौसी में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री ने 36 बी रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज का किया शुभारंभ

संभल- चंदौसी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले लोगों की काफी समय से 36 बी फाटक के ऊपर ओवर ब्रिज की मांग थी जो अब जाकर पूरी होने जा रही है। चंदौसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक वह प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित 36 बी फाटक के ओवर ब्रिज का फीता काटकर व नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।

इस विषय में जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में लोगों की काफी समय से 36 बी फाटक के ऊपर ओवर ब्रिज की मांग थी जिसका आज शिलान्यास किया गया है।

संभल के चंदौसी में युवक ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे, लोग हुए अचंभित

संभल- जिले के चंदौसी तहसील क्षेत्र के ग्राम नबादा में सैकड़ो लोगों की भीड़ के सामने युवक ने एक साथ 100 नारियल हाथ से तोड़ डाले। हाथ के एक ही बार के प्रहार में हरे व दूधिया नारियल दो टुकड़े हो गए। नारियल फोड़ने के बाद युवक का हाथ लहूलुहान हो गया। यही नहीं युवक ने हाथ की छोटी ऊँगली से 30 किलो वजन उठा लिया। यूटूबर अपने वीडियो से जरिए युवक काफी मशहूर हो चुका है। यूट्यूब की तरफ से युवक को गोल्डन प्ले बटन दिया गया है। यूटुब की ओर से आये गोल्डन बटन का युवक ने अपने दादा से इनऑरगेशन कराया।

थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम नबादा का रहने बाला गनी पठान शारीरिक ताकत की मिसाल बन गया है। लोगों की भीड़ में गनी पठान ने जो कारनामे किए इससे सभी की आंखे खुली की खुली रह गई। 8 सालों से अभ्यास कर रहे गनी पठान ने लोगों की भीड़ के सामने दर्जनों हरे और दूधिया नारियलों को पानी के गोल गप्पों की तरह फोड़ डाला। चंद सैकेंड में एक-एक करके हर नारियल को गनी पठान ने चकनाचूर किया और अपनी ताकत दिखाते हुए 30 किलो वजन अपने हाथ की छोटी ऊँगली से अपने सिर से ऊपर उठा कर दिखाया।

इसी के साथ हैरतअंगेज कारनामे करने वाले युवक ने अपने हाथ के एक ही वार से ईंटो के ऊपर रखी सीमेंट की पट्टियों को चकनाचूर कर दिया। वही गनी पठान की युट्यूब पर इस तरह के वीडियो बहुत फेमस हो रहे हैं। जिसके बाद उनको युट्यूब ने गोल्डन प्ले बटन दिया है। गनी पठान ने तिरंगा के तले सभी नारियल फोड़े और कहा- मैं देश के लिए कुछ बड़ा करना चाहता हूँ,साथ ही गनी पठान ने कहा कि यह सब रातों रात नहीं बल्कि इसके पीछे आठ सालों की कड़ी मेहनत छुपी हुई है।

खेलो इंडिया में चयनित होने पर एसडीएम से मिले

सम्भल। शुक्रवार को छोटे भाई वरुण चौधरी तीरंदाजी खेल में नेशनल एवं वर्ल्ड कप ट्रायल खिलाड़ी देश में पांचवा स्थान एवं उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022-23 में खेलो इंडिया में चयनित होने वाला प्रथम खिलाड़ी के तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र सिंहपुर सानी ( संभल ) बनाने के मामले में एसडीएम से संभल से मिले।

खेल मैदान सिंहपुर सानी पहुंचकर किया उत्साहवर्द्धन

संभल।आज समस्त पदाधिकारियो के साथ खेल विभाग द्वारा तहसील स्तरीय खेलो में खेल मैदान सिंहपुर सानी ( संभल ) पहुुंचकर बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया ।

कामेन्द्र चौधरी युवा जिला अध्यक्ष संभल, मिंकू चौधरी जिला उपाध्यक्ष, महिपाल सिंह जिला प्रभारी संभल, भोले त्यागी, चौ. होमपाल सिंह, विनोद शर्मा, वरुण चौधरी, डॉ. राजू सैनी, आदि लोग उपस्थित रहे ।

जयमाला के दौरान शराब के नशे में दूल्हे ने दुल्हन को गोद में उठाया, बवाल

संभल । संभल के ऐचोडा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव में जयमाला के दौरान दूल्हे द्वारा शराब के नशे में स्टेज पर दुल्हन को गोद में उठा लिए जाने से वह नाराज हो गई। इतना ही नहीं वह दुल्हन को गोद में ही उठाकर स्टेज से नीचे ले जाने लगा, जिसका स्वजन ने विरोध किया। आरोप है कि इस पर दूल्हे ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। इसी बात से नाराज होकर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं अभद्रता से आहत होकर दुल्हन चक्कर खाकर गिर गई, जिससे गुस्साए स्वजन ने दूल्हे की पिटाई कर दी। इसी बीच सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और दुल्हन के पिता की तहरीर पर दूल्हे और उसके पिता को हिरासत में ले लिया। अब दोनों पक्ष समझौते का प्रयास किया जा रहा है।

थाना ऐचोडा कंबोह क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी का रिश्ता पड़ोस के एक गांव निवासी युवक के साथ किया था। बुधवार को लड़के पक्ष के लोग बरात लेकर लड़की के गांव पहुंचे तो लड़की पक्ष के लोगों ने उनका स्वागत किया। खाना खाकर बैंड बाजे के साथ बरात की चढ़त हुई, जिसके बाद जयमाला का कार्यक्रम शुरू हुआ। लड़की पक्ष का आरोप है कि दूल्हे ने जयमाला डालने को स्टेज पर चढ़ते समय दुल्हन का हाथ पकड़कर उसे दबा दिया, लेकिन दुल्हन उसकी इस हरकत को सहन कर गई। परन्तु हद तब हो गई जब दुल्हन स्टेज पर दूल्हे को जयमाला डाल रही थी और वहां दूल्हे ने शराब के नशे में दुल्हन को गोद में उठाकर अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं गोद में ही दुल्हन को लेकर स्टेज से नीचे लाने की कोशिश करने लगा। उसकी इस हरकत को देखकर लड़की पक्ष के लोग भड़क गए कुछ महिलाएं स्टेज पर दुल्हन को लाने के लिए चढ़ी तो दुल्हे ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता शुरू कर दी।

दूल्हे की अभद्रता से गुस्साई दुल्हन ने गले से जयमाला निकालकर दूल्हें पर फेंक दी और शादी से इंकार करते अपने घर के अंदर जाने लगी, लेकिन तभी चक्कर आने से वह नीचे गिर गई, जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई एक घंटे के बाद कुछ माहौल ठंडा हुआ तो आगे रस्मों को पूरा करने को कहा, लेकिन दुल्हन ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। देर रात तक दोनों पक्षों में समझौते को पंचायत चली, लेकिन दुल्हन शादी को तैयार नहीं हुई। बाद में दुल्हन के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे और उसके पिता को हिरासत में लिया। अब दोनों पक्ष की ओर से समझौते का प्रयास किया जा रहा है।

पब्लिक स्कूल से सीता रोड सड़क तक 110 मीटर लंबी लिंक रोड का निर्माण कार्य विधायक निधि से किया जाएगा

सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी में सीता आश्रम स्थित आर आर के पब्लिक स्कूल से सीता रोड सड़क तक 110 मीटर लंबी लिंक रोड का निर्माण कार्य विधायक निधि से किया जाएगा जिसका शिलान्यास स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने फीता काटकर  किया। उन्होंने बताया कि इस रोड पर विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों और नागरिकों को आने जाने में परेशानी उठानी पडती थी जिसके निवारण के लिये आप सभी के सहयोग से यह सड़क विधायक निधि से बनेगी।वहां के निवासियों में हर्ष की लहर दिखाई दी और आर आर के विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का बुके और फूलमालाओं से स्वागत किया और मिठाई वितरण किया गया।

आज के इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री पति रामपाल सिह,प्रधानाचार्य डॉ संजय कुमार पाण्डे, उप प्रधानाचार्य डॉ अर्चना शर्मा,नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल,विनोद कुमार बिन्नी,राज कुमार यादव,सभासद सचिन्द्र यादव,अनुज उपाध्याय,सतीश अरोरा,मनोज कठेरिया, आकाश अग्रवाल, अभिनव शर्मा, डॉ टी एस पाल, मनोज दिवाकर,तरुण नीरज,हरेंद्र कोहली,चंद्रसेन दिवाकर, शुभम अग्रवाल,नरेंद्र आचार्य,राजू सिंह,शीमा शर्मा, उमा श्रीवास्तव, शीनू गुप्ता,शीला सागर,अरविन्द गुप्ता,योगेश गोल्डन,अर्चित अग्रवाल,प्रेमपाल सिंह,अर्पित वार्ष्णेय, गौरव गोयल,क्रांति कुमार,रिषभ रस्तौगी, निशान्त शर्मा,अरुण शर्मा ,आर आर के विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा ।

अज़ान को लाउडस्पीकर पर पढ़े जाने की अनुमति प्रदान करने के लिए मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

सम्भल । रहमतों, बरकतों, इबादतों वाला माह-ए-रमजान इंशाअल्लाह आज से शुरू । ऐसे में रोज़ेदारों के रोज़ा इफ्तार की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी 08- लोकसभा क्षेत्र संभल मो. फ़िरोज़ खान हिन्दुस्तानी के नेतृत्व में मऊ भूड़ की जामा मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ मो. इरफ़ान साहब, मो.राशिद खान सदस्य जिला पंचायत, इंजी. शाहरोज़ आलम, मो. अतीक खान, मो. असद खान हिन्दुस्तानी, एडवोकेट फैसल खान, एडवोकेट आकिल खान आदि भारत के संविधान में अपनी पूर्ण निष्ठा रखने वाले दर्ज़नों क्षेत्रवासियों ने सम्पूर्ण भारतवर्ष में पांच वक़्त होने वाली अज़ान को लाउडस्पीकर पर पढ़े जाने की अनुमति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को संबोधित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन श्रीमान उपजिलाधिकारी के द्वारा प्रेषित किया।

देश निर्माण में महिलाओं और युवाओं का विशेष योगदान : अतुल

संभल।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह याद दिलाता है कि लैंगिक समानता हासिल करना एक सतत प्रक्रिया है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए पुरुषों और महिलाओं दोनों को मिलकर काम करना होगा। तभी हम एक ऐसा समाज बना पाएंगे जहां महिलाओं और पुरुषों को समान अवसर और सम्मान प्राप्त हो अधिवक्ता परिषद ब्रज जिला इकाई संभल द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक,संभल अतुलजी देश निर्माण में महिलाओं की और भागेदारी बढ़ाने पर जोर दिया 

    

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के हल्लू सराय,संभल स्थित जिला कार्यालय पर अधिवक्ता परिषद ब्रज की संभल इकाई द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विचार गोष्टी एवं सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक अतुल जी ने कहा कि सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए काफ़ी प्रयास किये यहीं कारण है कि देश की बेटियां हवाई जहाज तक उड़ा रही है। विज्ञान और तकनीक के मामलों मे महिलायें अभूतपूर्व योगदान दें रही है । उन्होंने महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध को रोकने, उनकी शिक्षा,और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया अधिवक्ता परिषद ब्रज के जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के प्रयासों ने महिलाओं को सशक्त बनाया है शिक्षित महिला आत्मनिर्भर होने के साथ साथ परिवार की जिम्मेदारी बखूबी उठा रही है ।

अधिवताक्ताओं को मिले आयुष्मान कार्ड की सुविधा का लाभ 

न्यायालय में महिला न्यायधीशों व अधिवक्ताओं की बढ़ती सख्या महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को रोकने मे निश्चित ही सफल होगी उन्होंने अधिवक्ताओं को आयुष्मान कार्ड से जोड़ने की भी मांग की इस अवसर पर महिला अधिवक्ता कमलेश रानी,रजनी शर्मा,नीलम वार्ष्णेय आदिको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष नरेश शुक्ला,नागेंद्र राघव, अखिलेश यादव,देवेश कुमार,टैक्स संयोजक ईश्वर चंद सैनी, जिला कोषाध्यक्ष सोनू कुमार गुप्ता, स्वाध्याय मण्डल प्रमुख प्रदीप कुमार गुप्ता,पारस वार्ष्णेय,देवेंद्र कुमार सागर, प्रशांत गुप्ता,प्रणवदीप उर्फ़ वासु आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे अध्यक्षता देवेंद्र वार्ष्णेय व संचालन जिला महामंत्री सचिन गोयल एडवोकेट ने किया।

भाजपा का मिलन समारोह आयोजित, बसपा,सपा और कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल

संभल।जनपद संभल की चंदौसी में भाजपा का मिलन समारोह आयोजित, बसपा,सपा और कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल।

 जैसे-जैसे लोकसभा का चुनाव करीब आ रहा है अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है जनपद संभल की चंदौसी में आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक मिलन समारोह आयोजित किया गया।


जिसमें बसपा,सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी पार्टियों को छोड़कर आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।

भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग भी दिखाई दिए यह कार्यक्रम संभल लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी के कार्यालय पर आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ दिखाई थी अन्य दलों के कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी में आता देखकर उनमें काफी खुशी दिखाई दी।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश भारद्वाज ने कहा कि समाजवादी पार्टी में सम्मान न मिलने के कारण और भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर आज उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है वही बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले बॉबी जाटव ने कहा कि उनके साथ काफी संख्या में बसपा कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में आए हैं क्योंकि वह भाजपा और मोदी जी की नीतियों से प्रभावित है इस अवसर पर संभल लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी ने कहा कि लोगों ने तय कर लिया है कि मोदी जी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाना है।