इंडि गठबंधन में शामिल सभी दलों ने देश को लुटने को काम किया ,
डुमरी:भाजपा का लाभार्थी सम्पर्क,शक्तिवंदन व प्रबुध जनों के संग संवाद कार्यक्रम गुरुवार को इसरी बाजार में आयोजित किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में केन्दीय ग्रामीण विकास मंत्री सघ्वी निरंजन ज्योति उपस्थित थी.कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सबोधित करते हुए उन्होने कहा कि आज गठबंधन में शामिल सभी लोग परिवारवाद का चुनाव लड़ रही है, 2024 में सभी को नकार देना है गठबंधन में शामिल सभी ने देश और राज्य को लुटने को काम किया
है.ये सभी आज मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है.उस व्यक्ति के खिलाफ जिसने शपथ लेते ही सबसे पहले कहा था कि मेरी सरकार गांव,गरीब,किसान,मजदुर के लिए समर्पित है.ये सिर्फ धोषणा ही नही थी इसे प्रधानमंत्री ने धराताल में उतराने का काम भी किया. प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए कई जनकल्याणकारी योजना चला कर उन्हे घर,गैस,राशन और काम दिया. आज जिस राज्य में भाजपा कि सरकार नही है वहा केन्द्र के पैसो में लूट मची है,आज पच्क्षिम बंगाल में 4 करोड़ फर्जी राशन कार्ड,25 लाख फर्जी जाॅब कार्ड पकड़ा गया।मोदी सरकार ने लूट के धंधे में शामिल लोगों पर नकेल कसने का काम किया है।जनता मोदी जी के साथ गठबंधन कर चुकी है।मनमोहन की सरकार में झारखंड के कोयला खदान भ्रष्टाचार की बली चढ़ गया।मौके पर भाजपा गिरिडीह जिलाध्यक्ष महादेव दुबे महामंत्री सुभाष सिन्हा कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव भाजपा नेता प्रदीप साहू,सुमीत सिंह,संजू कुमारी,प्रो. विनीता कुमारी प्रखंड के तीनों मंडलों के अध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। फोटो:&&&& उपस्थित केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा कार्यकर्ता)
Mar 16 2024, 19:25