*विश्वेशनाथ मिश्रा सूडडू बनाए गए रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष, कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर*
अयोध्या- राष्ट्रीय लोकदल अयोध्या के वरिष्ठ नेता और चौधरी अजित सिंह से लेकर जयंत चौधरी के अत्यंत निकटतम प्रदेश महासचिव रहे विश्वेश नाथ मिश्र उर्फ सुडडू मिश्रा को उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा और क्रियाकलापों को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है । यह राष्ट्रीय लोकदल अयोध्या सहित पूरे जिले के लिए शान की बात है। सरकार में शामिल होने के तत्काल बाद सुडडू मिश्रा का उक्त मनोनयन पार्टी में बढ़ते उनके कद और सरकार में बढ़ रही हिस्सेदारी का प्रतीक माना जा रहा है।
ज्ञात रहे की श्री मिश्र जिले के एक उच्च शिक्षित परिवार से ताल्लुक रखते हैं और पिछले 25 - 30 वर्षों से लगातार किसानों की और पार्टी की सेवा कर रहे हैं । श्री मिश्रा का जनप्रतिनिधि के रूप में भी कार्यकाल ईमानदारी पूर्वक रहा है । राष्ट्रीय लोक दल का उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर श्री मिश्रा ने जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया है वहीं राष्ट्रीय महासचिव संगठन तिलोक त्यागी राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे प्रदेश अध्यक्ष राम आशीष राय और पार्टी के अन्य तमाम वरिष्ठ नेताओं के प्रति भी उन्होंने आभार व्यक्त किया है । श्री मिश्र ने बताया कि पार्टी ने जो अपेक्षा मुझे रखी है मैं उससे भी बढ़कर के काम करने का प्रयास करूंगा।
मिश्र के मनोनयन पर फैजाबाद अयोध्या ही नहीं प्रदेश के तमाम नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है और राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को एक किसान पृष्ठभूमि के पुराने कार्यकर्ता को प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त करके कार्यकर्ताओं में एवं संगठन में संचार भरने का कार्य किया है। अयोध्या जनपद समेत अन्य कई जनपदों से भी श्री मिश्रा को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।
Mar 16 2024, 19:14